mirzapur

May 14 2024, 19:41

तो क्या हाथी के पैर में जंजीर बांध सकते हैं पुराने महावत *खुसूर-फुसुर*

मीरजापुर। बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण प्रत्याशी मनीष तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया है । बहुजन के कोर मतदाता और ब्राह्मण मतदाता के आधार पर मनीष तिवारी की हाथी मैदान में आगे बढ़ रही थी, कि समाजवादी पार्टी ने हाथी के पुराने महावत रमेश बिंद को अपना प्रत्याशी बना दिया । रमेश बिंद तीन बार बसपा की हाथी पर बैठकर विधानसभा की यात्रा कर चुके हैं। सपा के वरिष्ठ नेता परवेज खान हाथी पर बैठकर विधानसभा तो नहीं पहुंच पाए थे लेकिन नगर विधानसभा में जमकर धूम मचाया था । रमेश बिंद और परवेज खान की जुगलबंदी बसपा की हाथी के पैर में जंजीर बांधने का काम कर सकती है । यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि जिस समय रमेश बसपा के नेता हुआ करते थे उसे समय बसपा अपने चरम पर थी और आज बसपा के अधिकांश कद्दावर पदाधिकारी व नेता आज वे ही है जो रमेश के समय में या तो साथ-साथ काम किया था या अभी उभरते हुए नेता हुआ करते थे । लोगों का कहना है कि रमेश बिंद बसपा के पदाधिकारीयों और मतदाताओं में जमकर से सेंधमारी कर सकते हैं । दूसरी तरफ सपा का एक वर्ग नये सपाई रमेश बिंद से दूरी बना सकते हैं। सपा के जिस नेता को रमेश ने मझवा विधानसभा मे पटकनी दी थी उन्हें आज भी उस दर्द का एहसास होगा। नेता तो पार्टी बदलकर सपाई हो गया, लेकिन वो कार्यकर्ता जो उस समय सपा प्रत्याशी के लिए लड़ा था और आज भी उसका खामियाजा भुगत रहा है। बसपा के अघोषित नीति के तहत रमेश ने सवर्णों को जो गली दिया, अपमानित किया उसे अधिकांश सवर्ण भूले नहीं हैं। सपा के कोर वोटर रमेश को कितना पचा पाते है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। सपा का टिकट लेकर आते ही रमेश बिंद ने अपने आक्रामक तेवर का नमूना दिखा ही दिया। पत्रकारों के प्रश्नों का सीधा जवाब नहीं देना, जो एक सांसद कर ही नही सकता उसका भी घोषणा करने सहित सपा के स्थापित नेताओं को पीछे छोड़ देना आदि दिखाई पड़ा। एक पत्रकार मित्र ने कहा कि सपा में अब रमेश से कद्दावर नेता कोई है भी नहीं वो तीन बार का विधायक एक बार का सांसद है जबकि सपा में सभी रमेश से कमतर ही हैं।

mirzapur

May 14 2024, 19:40

हुजूर, कार्यकर्ता हूं आपका नौकर नहीं !

मीरजापुर। एक दल के कार्यकर्ता के नाक पर गुस्सा और झुंझलाहट रहता है । वे कब किसे क्या कहेंगे यह खुद भी नहीं जानते, उनके इस व्यवहार से उनके दल ही नहीं सहयोगी दल के भी नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता बल बचाते रहते हैं । कल आयोजित नामांकन जनसभा में नेताजी मंच पर आते ही सबसे पहले फरमान जारी किया कि जो लोग पेड़ के नीचे छांव मे है वे पंडाल में कुर्सी पर बैठने जांच । कड़कड़ाती धूप से बचने के लिए बहुत से लोग पेड़ की छांव में खड़े थे। उस भीड़ में सभी नेताजी के कार्यकर्ता ही नहीं थे बहुत से लोग आम जनता के भी खड़े थे जो प्रत्याशी के समर्थन में आए नेताओं के विचार को सुनने के लिए आए थे ,लेकिन नेताजी ने ऐसा हांका मारा जैसे सभी उनके बंधुआ मजदूर हों । सुनने मे आया कि उनके ही दल का एक कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गया तो उसे जलील करके उन्होंने मंच से उतार दिया। उनके शुभचिंतकों का कहना है कि कम से कम चुनाव भर शहद की तरह मीठे बोल तो बोलें ही वरना प्रत्याशी का नुकसान हो सकता है जो उनके सेहत के लिए भी लाभप्रद नहीं होगा।

mirzapur

May 14 2024, 19:14

कामयाबी: अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ , एक गिरफ्तार

मीरजापुर। चुनार कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 1 शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार कर मौके से शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण, तमंचा बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को जरिए मुखबिर थाना क्षेत्रांतर्गत दुर्गा जी मोड़ जंगल में अवैध तमंचे के निर्माण की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थाना चुनार पुलिस टीम द्वारा दुर्गाजी मोड़ से सक्तेशगढ़ जाने वाले मार्ग के जंगल में बने एक कमरे से शनि सोनकर पुत्र मोहन सोनकर निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार को गिरफ्तार किया गया। मौके से शस्त्र निर्माण हेतु भठ्ठी, लोहे की आरी, पेचकस, हथौड़ी, छेनी, प्लास, लोहे की छोटी-बड़ी नाल 5 अदद, लोहे की पाइप 2 अदद, स्क्रू 20 अदद, स्प्रींग 3 अदद, सडसी, लोहे की फूकनी, लोहे का गुटका व टार्च सहित अन्य सामाग्री तथा शनि उपरोक्त के कब्जे से 3 अदद अवैध तमंचा 315 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर धारा-3/5/25(1ए) आयुध अधिनियम पंजीकृत कर पकड़े गए शनि को जेल भेजा गया है। गिरफ्तार शनि सोनकर द्वारा बताया गया कि अवैध तमंचा का निर्माण, मरम्मत एवं बिक्री का काम करता हूं। बनाये हुए तमंचों को 7-7 हजार रूपये में बेचकर प्राप्त धन का उपयोग अपनी भौतिक सुख-सुविधाओं के लिये करता हूं। पुलिस की माने तो पकड़े गए शनि पर कई मामले दर्ज हैं।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह थाना चुनार मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़, उप निरीक्षक हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चकगंभीरा शामिल रहे हैं।

mirzapur

May 14 2024, 19:13

चार दिन से लापता 7 वर्षीय बालिका की मिली लाश, फैला आक्रोश

मीरजापुर। चार दिन से लापता बच्ची का शव घर के पास मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। गायब बच्ची का शव मिलते ही हड़कंप मचने के साथ गांव में आक्रोश फ़ैल गया। हत्या कर शव फेंके जानें की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि चार दिनों से वह बच्ची घर से गायब थी। खोजबीन करने के बाद परिजनों ने थाने में मुकदमा दर्ज़ करने की तहरीर दी थी। परिजनो का आरोप है कि पुलिस मामले में कार्यवाही करने की बजाए हीलाहवाली करती रही है। परिजन बोले कि यदि समय रहते पुलिस ठोस कदम उठाती तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। घटना जिगना थाना क्षेत्र के मुराजपुर गांव की बताई जा रही है जहां पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है। जानकारी के अनुसार जिगना थाना क्षेत्र के मुराजपुर गांव निवासिनी विमला देवी की 7 वर्षीया बेटी आकांक्षा चार दिन पूर्व अचानक से गायब हो गई थी। परिजनों ने पहले तो सोचा कि वह पास-पड़ोस में कहीं खेल रही होगी, लेकिन काफी देर बाद भी जो वह घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन प्रारंभ हो गई। देर शाम होने के बाद भी जब कहीं आकांक्षा का कोई खोज खबर नहीं मिला तो हताश परेशान परिजनों ने ग्रामीणों के साथ जाकर जिगना थाना प्रभारी को बालिका के गुम होने की तहरीर दे दी थी। आरोप है की तहरीर लेने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धर कर बैठ गई थी। परिजन जहां लगातार चार दिनों से आने का चक्कर काट रहे थे वहीं मंगलवार को बालिका की लाश मिलने पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। परिजनों और ग्रामीणों ने बालिका की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। दूसरी ओर बालिका की हत्या के मामले में जांच करने पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी लालगंज शैलेंद्र त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की है। इस दौरान जिगना थाना प्रभारी की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करने के साथ ही परिजनो संग धरने पर बैठ गए थे। आक्रोशित ग्रामीण समझाने में जुटे सीओ लालगंज ने बालिका के हत्यारे की गिरफ्तारी की जहां दुहाई देते रहे हैं वहीं ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं थे। बाद में किसी प्रकार से मान-मनौव्वल पर आक्रोशित ग्रामीण मानने को तैयार हुए हैं। दूसरी ओर नाबालिक की हत्या के मामले में जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे पुलिस अधिक्षक अभिनन्दन ने मौका मुआयना पर पशकर मामले की पूरी जानकारी ली है। उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर जल्द से जल्द घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है।

mirzapur

May 14 2024, 18:59

पड़ोसी ने समाचार पत्र विक्रेता और उसके छोटे भाई पर बोला हमला, दोनों घायल

मीरजापुर। देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडॉड (पिरपरवा) गांव में रास्ते में रुकावट होता देख मना करने पर उग्र हुए पड़ोसी ने समाचार पत्र विक्रेता विद्यासागर बिंद और उनके छोटे भाई को ईट पत्थर, लाठी डंडों से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया है। जिनका उपचार जिला मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद दो लोगों को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य फरार हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पिपराडॉड (पिरपरवा) गांव निवासी समाचार पत्र विक्रेता विद्यासागर बिंद के घर के बाहर जाने के लिए 2.5 फिट का एक मात्र रास्ता है उसी रास्ते में सोमवार 13 अप्रैल की रात 8:00 गांव के ही आंसू बिंद और तेजा बिंद ईंट की दीवार बनाना शुरू कर रास्ते रुकावट पैदा कर रहे थे। जिसका विरोध करते हुए विद्यासागर बिंद के छोटे भाई शिवसागर बिंद ने पहले से ही रास्ते के सकरा होने का हवाला दिया तो वह अशब्दों का प्रयोग करते हुए अपने परिवार के अन्य लोगों को इकट्ठा कर लाठी डंडे ईट पत्थर से मारना शुरू कर दिए। भाई कि चीख पुकार सुनकर बचाने के लिए दौड़े विद्यासागर को भी उन लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। आवाज सुनकर जुटे ग्रामीणों ने किसी प्रकार बीच बचाव कर दोनों भाईयों को परिजनों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना को लेकर समाचार पत्र विक्रेता विद्यासागर के परिजन दहशत में है वहीं परिजनों का आरोप है कि वर्ष 2013 में भी इन लोगों ने विद्यासागर जब समाचार पत्र का वितरण कर घर लौट रहे थे बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया था।

mirzapur

May 13 2024, 19:53

किराए का नहीं मिर्जापुर का सांसद चाहिए: दौलत सिंह

मिर्जापुर। मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल एवं पार्टी पदाधिकारियों ने सोमवार को जनपद में भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न ब्लाकों के दर्जनो गांवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया।

इस दौरान सझौली, कदवा, गौरा, बभनी, रानीपुर,चुनार, मड़िहान के अमोई, रिक्शा,पटेहरा,महमदवा

आदि दर्जनो गांवों में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।जन संपर्क के दौरान दौलत सिंह पटेल ने कहा कि जनता सपा,भाजपा,बसपा सभी को मौका दिया लेकिन सभी ने जनता के साथ धोखा किया। एक पार्टी ने भाजपा से किराए पर उम्मीदवार लेकर मिर्जापुर का प्रत्याशी बनाया है।जनपद का हर एक मतदाता जागरूक हो चुका है उसे किराए का सांसद नहीं चाहिए बल्कि मिर्जापुर का सांसद चाहिए जो जिले का विकास करें,युवाओं को रोजगार दे।

मिर्जापुर की जनता का अपने सांसद से मोहभंग हो चुका है और अब वह सांसद से 10 साल का हिसाब लेने को तैयार है।जन संपर्क में जिलाध्यक्ष अपनादल कमेरा श्याम बहादुर पटेल, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष खालिद तिवारी,राजेश प्रधान मिर्ज़ापुर प्रभारी,तेज सिंह राणा, संजो कुमार, संजय कन्नौजिया,जगदीश तिवारी, प्रदीप उपाध्याय,आसिफ अंसारी, कैलाश बिंद,राधा रमन पटेल,शमशेर बहादुर, पंकज पटेल, मनीष कुमार, नीरज प्रजापति,जीत लाल सहित पदाधिकारी सामिल रहे।

mirzapur

May 12 2024, 18:47

भाजपा से उधार लिए प्रत्याशी को सपा ने बनाया उम्मीदवार: दौलत सिंह

मिर्जापुर। मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल एवं पार्टी पदाधिकारियों ने रविवार को जनपद में सघन भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न ब्लाकों के दर्जनो गांवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया।

इस दौरान नरायनपुर ब्लाक के रामपुर,पचेवरा,राजूपुर,बरेंव, मुसेपुर, बेला,सीखड़ ब्लाक के नंदूपुर,रुदौली अदलपुरा बाजार, बसारतपुर, जमालपुर ब्लाक में विसौराखुर्द, शिवपुर,दादो, मदापुर,पट्टी कला, अहरौरा आदि दर्जनो गांवों में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

जन संपर्क के दौरान दौलत सिंह पटेल ने कहा कि अबकी बार के चुनाव में इंडिया गठबंधन सपा के पास लड़ने लायक कोई प्रत्याशी ही नहीं बचा था इस लिए एक समाज को अपशब्द बोलने वाले बीजेपी से उधार लिए प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाकर यह साबित कर दिया कि उसे अच्छे प्रत्याशी नहीं पूजीवादी चाहिए।

कमेरा वादी जाति पाती पर नहीं विकास के नाम पर आपके समक्ष आया है।

दो दशक से मिर्जापुर में थमी विकास को पूरा करने आया हूं।पिछले दो कार्यकाल में केंद्र में मंत्री के बावजूद जनपद में युवाओं के लिए कोई उद्योग नहीं लगाया गया।भाजपा,बसपा,सपा ने यहां कोई विकास नहीं किया।जो एक बड़ी विफलता है।जन संपर्क में जिलाध्यक्ष अपनादल कमेरा श्याम बहादुर पटेल, एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष खालिद तिवारी,राजेश प्रधान मिर्ज़ापुर प्रभारी,तेजनारायण सिंह,अर्जुन साहनी,प्रदीप उपाध्याय, इंद्रजीत बिंद, राजू बिंद, पंकज पटेल,शरद सिंह,रिंकू पटेल,शमशेर बहादुर, राजन गौड़, राजन यादव,धर्मेंद मौर्या सहित पदाधिकारी शामिल रहे।

mirzapur

May 12 2024, 17:41

हिंदीश्री काव्य वाटिका काव्य संकलन का हुआ विमोचन

मिर्जापुर। हिंदी श्री काव्य वाटिका का विमोचन मिर्ज़ापुर के वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि गाजियाबाद के साहित्यकार डॉ. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव रहे। ऑनलाइन विमोचन समारोह में हिंदी श्री काव्य वाटिका के 27 रचनाकार, संपादक- आशा दिनकर (दिल्ली), उपसंपादक- वेद प्रकाश प्रजापति (प्रयागराज) सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का संचालन मिर्ज़ापुर की साहित्यकार सृष्टि राज ने किया।अपने वक्तव्य में भोलानाथ कुशवाहा ने कहा कि साहित्य का उद्देश्य ही लोकहित है और यह लंबी साधना से आता है। मुख्य अतिथि डॉ. मिथिलेश ने सभी रचनाकारों को बधाई देते हुए कहा कि 'हिंदी श्री काव्य वाटिका' एक उत्कृष्ट काव्य संकलन है। जिसमें आज का समय बोलता है। पुस्तक में शामिल सभी रचनाकारों ने अपनी कविताओं का पाठ किया। संपादक आशा दिनकर ने सभी रचनाकारों का आभार प्रकट किया।

हिंदी श्री काव्य वाटिका में देश के विभिन्न क्षेत्रों से चुने हुए 27 रचनाकारों की कविताओं का संकलन है। इस पुस्तक में कविता झा, श्री जालिम प्रसाद, वेद प्रकाश प्रजापति (मुम्बई), आयुष्मती आयुष, डॉ जय प्रकाश प्रजापति, आकाश शर्मा आगरा, कु. सृष्टि राज, केदार नाथ सविता, डॉ. अमरेंद्र पौत्स्यायन, श्रीमती अनिता चौधरी, रितु खेतान, जय कुमार भारद्वाज, कर्मेश सिन्हा, प्रेम टण्डन, आरडी गौतम विनम्र, शैफालिका सिन्हा, प्रीति शर्मा, रामस्वरूप, गीता विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम प्रजापति, प्रमिला कौशिक, सोनल जी, गुजरात, सेवा सदन प्रसाद नवी मुम्बई, शिब्बू गाजीपुरी, अशोक कुमार ‘मयंक’, वेद प्रकाश वेद (प्रयाग), आशा दिनकर 'आस' की कविताएं शामिल हैं।

mirzapur

May 11 2024, 19:43

*निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित*

मिर्जापुर- सेलिब्रेटिंग गर्ल्स चाइल्ड के उपलक्ष केयर एंड क्योर फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शुगर बीपी हीमोग्लोबिन की जांच एवं निशुल्क चिकित्सकीय के परामर्श डॉक्टर राहुल सिंह द्वारा एवं आहार परामर्श डाइटिशियन ज्योति सिंह द्वारा दिया गया एवं निःशुल्क दवाइयां का वितरण भी किया गया। जिसमें आयरन कैल्शियम शुगर की दवाएं बीपी की दवाएं आदि सम्मिलित थी। यह आयोजन "सेलिब्रेटिंग गर्ल्स चाइल्ड" के उपलक्ष में किया गया क्योंकि फाउंडेशन के संरक्षक श्रीमान केपी सिंह एवं श्रीमती कुसुम लता के यहां पौत्री का आगमन 30 अप्रैल 2024 को हुआ है।

कार्यक्रम में फाउंडेशन की को-ऑर्डिनेटर स्वती मिश्रा सचिव राहुल अग्रहरि तथा अन्य सदस्य सीमा देवी स्मृति भावना रंजीत पाल निर्मला साहू एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। इस सेवा का लाभ लगभग 50 से अधिक मरीजों को मिला।

mirzapur

May 11 2024, 18:58

*सपा-भाजपा ने जनपद के विकास को रोका : दौलत सिंह*

मिर्जापुर- मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार दौलत सिंह एवं पार्टी पदाधिकारियों ने शनिवार को जनपद में भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत दर्जनों गांवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया। इस दौरान मझवां के गोतना, गोधना, रामापुर, महामलपुर, दामोदरपुर, कछवां बाजार, सीखड़ ब्लाक के डोमनपुर, नैपुरा, फुलहा, आनंदपुर, जमालपुर ब्लाक के

डेढौना, हरदी, औरैया, भगीरथपुर, जयपट्टी, भरतपुर, करजी, मडहुआ, ओडी, तियरा आदि दर्जनों गावों में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए।

इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह प्रत्याशी का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत कर समर्थन किया। जन संपर्क के दौरान दौलत सिंह पटेल ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा के करनी और कथनी में अंतर है, बार बार प्रत्याशी बदलने की बौखलाहट यह दर्शाता है कि यहां सपा भाजपा की बी पार्टी है। दोनों मिले हुए हैं। जनपद में किसानों को जो पानी से जूझना पड़ा है उसके जिम्मेदार यहीं दो पार्टियां है।भाजपा की सरकार में कितने किसानों ने किसान विरोधी नीतियों के चलते आत्महत्या कर लिया। सरकार ने किसानों का कर्ज नहीं माफ किया, सिर्फ उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया। इस सरकार में लगातार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होते रहे,युवा नौकरी के लिए यहां से वहां भटकते रहे लेकिन उन्हें नौकरी तक नहीं मिली।

जन संपर्क में श्याम बहादुर पटेल, विकास सिंह, मनीष धरकार,संजय कन्नौजिया, इम्तियाज, अजय राजपूत,संजय उपाध्याय,राजन सहनी,दीपक सिंह, पंकज पटेल,नीरज पटेल,राजू बिंद,इंद्रजीत बिंद, राजन गौड़,अर्जुन साहनी,सौरभ कुमार,करन कुमार, राजन यादव सहित पदाधिकारी सामिल रहे।