*सपा-भाजपा ने जनपद के विकास को रोका : दौलत सिंह*
मिर्जापुर- मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना दल कमेरावादी पार्टी के उम्मीदवार दौलत सिंह एवं पार्टी पदाधिकारियों ने शनिवार को जनपद में भ्रमण जनसंवाद कार्यक्रम अन्तर्गत दर्जनों गांवों में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया। इस दौरान मझवां के गोतना, गोधना, रामापुर, महामलपुर, दामोदरपुर, कछवां बाजार, सीखड़ ब्लाक के डोमनपुर, नैपुरा, फुलहा, आनंदपुर, जमालपुर ब्लाक के
डेढौना, हरदी, औरैया, भगीरथपुर, जयपट्टी, भरतपुर, करजी, मडहुआ, ओडी, तियरा आदि दर्जनों गावों में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए।
इस दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह प्रत्याशी का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत कर समर्थन किया। जन संपर्क के दौरान दौलत सिंह पटेल ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा के करनी और कथनी में अंतर है, बार बार प्रत्याशी बदलने की बौखलाहट यह दर्शाता है कि यहां सपा भाजपा की बी पार्टी है। दोनों मिले हुए हैं। जनपद में किसानों को जो पानी से जूझना पड़ा है उसके जिम्मेदार यहीं दो पार्टियां है।भाजपा की सरकार में कितने किसानों ने किसान विरोधी नीतियों के चलते आत्महत्या कर लिया। सरकार ने किसानों का कर्ज नहीं माफ किया, सिर्फ उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया। इस सरकार में लगातार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होते रहे,युवा नौकरी के लिए यहां से वहां भटकते रहे लेकिन उन्हें नौकरी तक नहीं मिली।
जन संपर्क में श्याम बहादुर पटेल, विकास सिंह, मनीष धरकार,संजय कन्नौजिया, इम्तियाज, अजय राजपूत,संजय उपाध्याय,राजन सहनी,दीपक सिंह, पंकज पटेल,नीरज पटेल,राजू बिंद,इंद्रजीत बिंद, राजन गौड़,अर्जुन साहनी,सौरभ कुमार,करन कुमार, राजन यादव सहित पदाधिकारी सामिल रहे।
May 14 2024, 19:41