सरकार की दूरदर्शी नीतियों के कारण समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिला योजनाओं का लाभ -सांसद लल्लू सिंह
अयोध्या।लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी लगातार जनसम्पर्क कर रहे है। सांसद लल्लू सिंह ने कचेहरी में अधिवक्ताओ के बीच, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अमानीगंज वार्ड के पठानटोलिया में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार की दूरदर्शी नीतियों के कारण समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिला है। युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले है। किसान समृद्ध हुए है। श्रमिकों को सम्मान मिला है। भारत की पहचान आज दुनिया में एक सशक्त राष्ट्र के रुप में हो रही है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को वैश्विक मानकां के अनुसार सुविधाएं प्रदान की गई है।
विश्व पयर्टन के मानचित्र पर अयोध्या आ गई है। जिसका लाभ रोजगार सृजन के रूप में यहां रहने वाले लोगो को हो रहा है। सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य को ओर काफी तेजी से बढ़ रहे है।
कचेहरी में जनसम्पर्क के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस नाथ पांडे, महामंत्री विपिन मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा , बब्बन चौबे, रामकृष्ण तिवारी, नरसिंह नारायण उपाध्याय, अभय श्रीवास्तव , मुन्ना सिंह, के के पांडे, महेंद्र नाथ चौबे, अलख पांडे ,सुभाष चंद्र त्रिपाठी, वीरेंद्र मौर्य ,अभय, श्रीधर मिश्रा, पीयूष रंजन ,रोहित पांडे व जनसम्पर्क में दिनेश मौर्या, शशि प्रताप सिंह, तिलकराम मौर्या, पवन पाण्डेय, शीतला पाण्डेय, शिवकुमार, प्रतिमा शुक्ला, तिलकराम यादव, पुजारी यादव, सूरज गौतम, मुरारी सहाय सिन्हा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
May 14 2024, 19:11