अखिलेश की जनसभा को कामयाब बनाने के लिए जुटे सपाई मवई

अयोध्या।मवई चौराहा पर बुधवार को होने वाली अखिलेश की जनसभा मे भीड जुटाने से लेकर आने जाने वाले लोगो के लिए कोई असुविधा ना हो इसके लिए सपा संगठन व गठबंधन के नेताओ व कार्यकर्ताओ को जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने जिम्मेदारी दी है। इस बाबत बीकापुर विधानसभा के सपा से चुनाव लड चुके सपा नेता हाजी फिरोज खाँ उर्फ गब्बर ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की जनसभा मे ऐतिहासिक भीड होगी उसके लिए हम सब लोगो को मिलकर यह देखना है जनसभा मे शामिल हो रहे लोगो को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए हम सब सपाई पूरी तरह मुस्तैद है,भाजपा की जनविरोधी नीतियो से परेशान लोगो को हम सब के नेता अखिलेश यादव जी पर लोगो को भरोसा है इसलिए पूरे लोकसभा क्षेत्र से लोग अपने साधन से व अपनी सुविधा से स्वंय आयेगे। इस अवसर पर सपा नेता चौधरी शहरयार,एजाज खाँ, जय सिंह यादव, गुड्डू अंसारी, फरहान हुसेन खाँ, रिहान खाँ, समरपाल यादव,जगन्नाथ यादव,सरवन यादव,बिन्नू जयसवाल, अजय रावत आदि सपा नेता उपस्थित रहे।
उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे अयोध्या

अयोध्या।देश के विभिन्न राज्यपालों का राम लला का दर्शन करने के लिए अयोध्या दौरा जारी है । इसी कड़ी में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे अयोध्या । इस अवसर पर उन्हें सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य का क्षण है कि आज अयोध्या में आकर हर एक संस्था हर एक व्यक्ति को राम लला का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है, हर एक उत्तराखंडी हर एक भारतीय के लिए यह बहुत ही गौरव का विषय है, 500 साल के बाद राम लला का मंदिर बना है, हम सभी के लिए बहुत ही गर्व का विषय है,ऐसा लगता है कि हर एक उत्तराखंडी के लिए जहां से मैं आ रहा हूं वह दिन 22 जनवरी जब भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था हम सबके लिए हर्ष गर्व उत्साह और त्योहार का दिन था कि इतने इंतजार के बाद इतना भव्य दिव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है। अत्यंत खुशी है कि हम राम लला का दर्शन कर रहे हैं और उनका आशीर्वाद ले रहे हैं, हर एक उत्तराखंडी हर एक भारतीय और पूरी मानवता के लिए शुभ हो।
मंत्री संजय निषाद का कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत

अयोध्या।विधानसभा बीकापुर भरतकुण्ड सरोवर के बगल मैदान में आयोजित जनसभा में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री संजय निषाद ने जमकर योगी मोदी की तारीफ की। उन्होनें कहा कि राम राज्याभिषेक में भगवान राम की तरफ से निषाद राज को बुलाया गया था। पीएम मोदी तथा सीएम योगी ने निषादों को गले लगाया तो रामराज्य आने की शुरूवात हो गई। 70 सालों में दर्जनों प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आए लेकिन मोदी योगी ने ही निषादो को गले लगाया। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने निषाद के घर जाकर उसका हाल-चाल लिया। घर पर बनी चाय पिया। आज मोदी के नेतृत्व में इतिहास बड़ा हो रहा है हमारा सीना चौड़ा हो रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने निषादों को गरीबी में छोड़ दिया था। आज पीएम मोदी व सीएम योगी जय निषादराज का नारा लगाते हैं। निषादों की चिंता पीएम मोदी व सीएम योगी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिस प्रकार से महिलाओं तथा उच्च वर्ग के गरीबों को आरक्षण दिया गया है। उसी प्रकार से निषादों को आरक्षण दिया जाए इसकी पैरवी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सपा बसपा का बटन दबाना महापाप है। ये हत्यारी पार्टियां है पहले राम भक्तों पर गोलियां चलवाई। ये बहरूपिये है। इनसे सावधान व दूर रहने की जरूरत है। इससे पूर्व मंच पर पहुंचने पर निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, शम्भू निषाद, अनिल कुमार निषाद, रजपता निषाद, मनीराम निषाद, रामजीत निषाद, पतिराज निषाद, प्रेम कुमार मौर्या, धर्मराज वर्मा, राम लौट निषाद, रामकरन मौर्या, संजीव कुमार, ऋषिकेश वर्मा ने 51 किलो की माला पहना कर उनका स्वागत किया। जनसभा को विधायक अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष आशाराम निषाद, अवधेश पाण्डेय बादल, शोभनाथ वर्मा, दिनेश वर्मा , राघवेन्द्र पाण्डेय, ओमप्रकाश सिंह, राम कृष्ण तिवारी सहित अन्य नेताओं ने सम्बोधित किया।
मतदान के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश

अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद अयोध्या में 54-फैजाबाद लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान दिनांक: 20.05.2024 तथा 55-अम्बेडकरनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 276 गोसाईगंज विधानसभा जो जनपद अयोध्या के अंतर्गत आता है, में मतदान दिनांक 25.05.2024 को होना है। उक्त के दृष्टिगत जनपद अयोध्या में मतदान दिनांक: 20.05 2024 एवं 25.05.2024 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
यश विद्या मंदिर के बच्चों में बोर्ड परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

अयोध्या।यश विद्या मंदिर दर्शन नगर के बच्चों का बोर्ड परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा सुमति सिंह ने 95.5% अंक प्राप्त विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया नंदनी यादव 93%, मुस्कान गुप्ता 89%, सृष्टि गुप्ता 88.2% व दीप्ति मौर्य ने 87% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में प्रांजल पाण्डेय ने 97.2% अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया । साक्षी पटेल ने 94.4% सत्यांश राजभर 93.8% साक्षी वर्मा 93.2% व भव्या दुबे ने 93% प्रतिशत अंक प्राप्त किया इनके अतिरिक्त अन्य कई बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार द्वारा आज बच्चों को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर जे. बी. एन. एस. एस. डायरेक्टर श्रीमती मंजुला झुनझुनवाला असिस्टेंट डायरेक्टर अनुज श्रीवास्तव ,दीपक शर्मा ,प्रधानाचार्य श्रीमती सरिता त्रिपाठी कोऑर्डिनेटर गिरीश चंद्र वैश्य प्रसून श्रीवास्तव नीतू श्रीवास्तव व समस्त विद्यालय परिवार ने बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
इंडिया ठगबंधन का चक्रव्यूह तोड़कर सांसद लल्लू सिंह लगाने जा रहे हैट्रिक : सर्वजीत सिंह

रुदौली अयोध्या।विधानसभा रुदौली अंतर्गत ग्राम बरांवा, भर्रा, सरैया नए पुरवा, भौली, मखदूमी पूरे कैनी, मत्था नेवादा में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत सिंह ने जन चौपाल लगाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने चौपाल के माध्यम से जनता से संवाद भी किया।

जन चौपाल में श्री सिंह ने कहा विपक्षी पार्टियां छल प्रपंच व असभ्य भाषा का प्रयोग करने के साथ चुनाव मैदान है। भाजपा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों व बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिलने जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में है। हमारी सरकार ने सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के साथ कार्य करते हुए अपराध एवं भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया है जिससे विपक्षी पार्टियों में बौखलाहट है।

इस सरकार में बिचौलियों की भूमिका ही समाप्त हो गयी। योजनाओं में मिलने वाला लाभ अब सीधा लाभार्थी को मिलता है। सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से गरीबों को लाभांवित करने का काम किया है। विकास कार्यों व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की लम्बी लिस्ट जनता के समक्ष प्रस्तुत है।

उन्होंने कहा कि सरकार के विकास तथा योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभांवित हुआ है। सरकार किसानों के समग्र विकास के लिए संकल्पित है, नरेन्द्र मोदी देश के ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो सर्वाधिक बार अयोध्या आए है। यह उनके अयोध्या के प्रति उनकी आस्था को प्रदर्शित करता है। अयोध्या के विकास के लिए भी सरकार ने कोई कोर-कसर नही छोड़ी है। इस दौरान भाजपा नेता सुधीर सिंह "मुन्ना" सामाजिक कार्यकर्ता अमलेश वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, श्याम सिंह वर्मा, शिवकुमार रावत प्रधान, प्रधान प्रतिनिधि राम तेज रावत, पूर्णमासी रावत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सरकार की दूरदर्शी नीतियों के कारण समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिला योजनाओं का लाभ -सांसद लल्लू सिंह

अयोध्या।लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी लगातार जनसम्पर्क कर रहे है। सांसद लल्लू सिंह ने कचेहरी में अधिवक्ताओ के बीच, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अमानीगंज वार्ड के पठानटोलिया में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार की दूरदर्शी नीतियों के कारण समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिला है। युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिले है। किसान समृद्ध हुए है। श्रमिकों को सम्मान मिला है। भारत की पहचान आज दुनिया में एक सशक्त राष्ट्र के रुप में हो रही है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को वैश्विक मानकां के अनुसार सुविधाएं प्रदान की गई है।

विश्व पयर्टन के मानचित्र पर अयोध्या आ गई है। जिसका लाभ रोजगार सृजन के रूप में यहां रहने वाले लोगो को हो रहा है। सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य को ओर काफी तेजी से बढ़ रहे है।

कचेहरी में जनसम्पर्क के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस नाथ पांडे, महामंत्री विपिन मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्रा , बब्बन चौबे, रामकृष्ण तिवारी, नरसिंह नारायण उपाध्याय, अभय श्रीवास्तव , मुन्ना सिंह, के के पांडे, महेंद्र नाथ चौबे, अलख पांडे ,सुभाष चंद्र त्रिपाठी, वीरेंद्र मौर्य ,अभय, श्रीधर मिश्रा, पीयूष रंजन ,रोहित पांडे व जनसम्पर्क में दिनेश मौर्या, शशि प्रताप सिंह, तिलकराम मौर्या, पवन पाण्डेय, शीतला पाण्डेय, शिवकुमार, प्रतिमा शुक्ला, तिलकराम यादव, पुजारी यादव, सूरज गौतम, मुरारी सहाय सिन्हा सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमानीगंज बाजार में करेंगे जनसभा

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा 17 मई को एक बजे मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज बाजार स्थित बीबीएस मेमोरियल हास्पिटल के पीछे मैदान में होगी। जिसमें बूथ स्तर की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।

मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जनसभा में मिल्कीपुर व रुदौली विधानसभा के बूथों की सहभागिता करने का प्रयास किया जा रहा है।

सभा को लेकर पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।

जिला अस्पताल के कॉर्डियोलॉजिस्ट ने दिया इस्तीफा

अयोध्या।जिला अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विनोद कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अस्पताल में एक मात्र एमडी, डीएम कार्डियोलॉजी थे। उनके इस्तीफे के बाद अस्पताल में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ का पद काफी दिनों से खाली पड़ा था। काफी पत्राचार के बाद करीब छह महीने पहले शासन ने अस्पताल में डॉ. विनोद सिंह को भेजा था, लेकिन उन्होंने शनिवार को ही अपना त्याग पत्र सीएमएस को भेज दिया। सूत्रों की मानें तो अस्पताल में 46 चिकित्सकों में से महज 23 चिकित्सक ही कार्यरत हैं।

लगातार चिकित्सकों पर बोझ बढ़ता जा रहा है। इसी कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया। सीएमएस डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि इस्तीफा मुझे मिला है। कोई कारण स्पष्ट नहीं है। डीजी हेल्थ को भेजा जाएगा।

भगवान् कृष्ण की बाल लीला को सुन भावविभोर हुए श्रोता


अमानीगंज के टंडवा गाँव में हो रही सप्त दिवसीय श्रीमदभागवत कथा

मिल्कीपुर अयोध्या।मिल्कीपुर तहसील के टंडवा गाँवमें आयोजित की जा रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। इसमें भगवान के जन्म लेने से लेकर कंस वध के प्रसंग का वर्णन किया गया।

कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाते कथाव्यास दशरथ गददी अयोध्या के कथावाचक देवेंद्र पाठक महराज ने कि कृष्ण के पैदा होने के बाद राजा कंस द्वारा उनकी मृत्यु कराने के लिए अपने राज्य की बलशाली राक्षसी पूतना को गोकुल धाम भेजते हैं। पूतना वेष बदलकर गोकुल धाम पहुंचती है और भगवान श्री कृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है, परंतु जैसे ही भगवान कृष्ण पूतना का दूध पीते हैं तो पूतना की मौत हो जाती है।

उसके बाद कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्ना करने के लिए पूजन का कार्यक्रम करने के की तैयारी करते हैं। भगवान कृष्ण द्वारा उनको भगवान इंद्र की पूजन करने से मना करते हुए गोवर्धन महाराज की पूजन करने की बात कहते हैं। भगवान कृष्ण की यह बात सुनकर राजा इंद्र क्रोधित हो जाते हैं और अपने क्रोध के चलते गोकुल धाम में भारी वर्षा करते हैं, जिसको देखकर समस्त ब्रजवासी परेशान हो जाते हैं।

भारी वर्षा को देख भगवान श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर पूरे नगरवासियों को पर्वत के नीचे बुला लेते हैं, जिससे हारकर इंद्र एक सप्ताह के बाद बारिश को बंद कर देते हैं, जिसके बाद ब्रज में भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन महाराज के जयकारे लगाने लगते हैं। पूजा आरती के बाद भगवान को छप्पन भोग लगाया गया, जिसका पंडाल में उपिस्थत श्रोताओं को वितरण किया गया।

जिले के युवा ब्यवसाई भूपेंद्र सिंह महेन्द्र सिंह तथा योगेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित कथा की मुख्य यजमान उनकी माता उमा सिंह है कथा के चतुर्थ दिवस रूदौली बिधायक रामचन्द्र यादव, हरिकेश शुक्ल भवानी फेर मिश्र रवि भरद्वाज विमलेश शुक्ल राजेश सिंह रणधीर सिंह विजय पांडेय संदीप आदि सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे।