sultanpur

May 14 2024, 18:52

*मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् कलश सज्जा प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु किया गया जागरूक।*
सुलतानपुर 14 मई/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में स्वीप योजनान्तर्गत राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में छात्रों द्वारा कलश सज्जा के माध्यम से देश के युवा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सभी से अपील की गई कि अपने मत का प्रयोग स्वयं करे और दूसरों को भी अपने मत का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करें तथा मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें। इस अवसर पर सहायक अध्यापक निसार अहमद, सहायक अध्यापक पंकज कुमार, राघवेन्द्र पाण्डेय सहित आदि उपस्थित रहे।

sultanpur

May 14 2024, 18:21

*पारितोष गुप्ता नगर अध्यक्ष व आकाश जायसवाल बने जिला युवा अध्यक्ष।*
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सुलतानपुर।*

सुलतानपुर,जनपद में व्यापारियों के हितों के लिए सदैव अग्रसर रहने वाले अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपनी जिला युवा कार्यकारिणी, नगर युवा कार्यकारिणी, नगर अध्यक्ष व नगर महामंत्री का मनोनयन प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के दिशा निर्देशन में व क्षेत्र प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में पूर्ण हुआ। जिला अध्यक्ष विजय प्रधान की संतुती पर वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा ने पारितोष गुप्ता को नगर अध्यक्ष, दीपक जायसवाल को नगर महामंत्री, जिला युवा अध्यक्ष आकाश जायसवाल, जिला युवा महामंत्री अंकित अग्रहरि, नगर युवा अध्यक्ष आशुतोष झा, व नगर युवा महामंत्री रोहित चौरसिया को मनोनित किया गया। प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को संगठन के कार्यों की रूपरेखा से अवगत कराया। क्षेत्रिय प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुऐ सदैव व्यापारीयों के हितों हेतु तत्पर रहने की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने संगठन के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुऐ संगठन के बैनर तले जनपद के सभी व्यापारीयों के हित हेतु सदैव तत्पर रहने का वचन दिया।

sultanpur

May 14 2024, 16:29

*ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा सम्मेलन के माध्यम से युवाओं में भरा जोश,तीसरी बार मोदी सरकार*
सूबे के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा आज सुल्तानपुर जनपद पहुंचे। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद मेनका गांधी के समर्थन में उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित किया। संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मेनका गांधी पिछली बार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज करने जा रही हैं,वहीं उन्होंने ये भी दावा किया कि देश की जनता स्पष्ट संकेत दे रही है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। दरअसल कुड़वार बाजार स्थित विराट मैरिज लॉन में। आज सुल्तानपुर के भारतीय जनता मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें मंत्री अरविंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए लोगों से मेनका गांधी के पक्ष में मतदान का अनुरोध किया। वहीं मीडिया से रूबरू हुए अरविंद शर्मा ने कहा की मेनका गांधी की जीत निश्चित हुआ और पिछली बार से ज्यादा मार्जिन से वे जीत दर्ज करने जा रही हैं। वहीं 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नही रहेंगे राहुल गांधी के बयान पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पहले भी ये लोग कह चुके हैं, देश की जनता तय करेगी कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा और देश की जनता स्पष्ट संकेत दे रही है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।

sultanpur

May 14 2024, 15:13

*मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का प्रेक्षक ने किया निरीक्षण*
सुल्तानपुर 14 मई को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान कार्मिकों की द्वितीय चरण की दूसरे दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय अमहट में हुआ। इस प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम ,द्वितीय और मतदान अधिकारी तृतीय को प्रशिक्षित किया गया।प्रशिक्षण में evm व vvpat की बारीकियों को मास्टर ट्रेनर्स ने समझाया।उसके बाद मतदेय स्थल के प्रयोगार्थ सामग्री प्रपत्रों एव लिफाफों की वितरण सूची निर्वाचन सामग्री किट पीठासीन अधिकारियों दिया गया है।जिसमे मतदान के दिन काम आने वाले पत्राजात एव आवश्यक सामग्री है। 24 मई को पोलिंग पार्टीयों के रवानगी के समय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वी वी पैट दिया जाएगा। 25 मई को सकुशल शांति पूर्ण मतदान सम्पन्न होने के बाद इस किट को वापस जमा करना होगा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में प्रेक्षक सामान्य ,व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया।

साथ में जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी,जिला विकास अधिकारी,जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने भी प्रश्न उत्तर कर प्रतिभागियों से फीडबैक प्राप्त किया।ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी और ज़िला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कार्मिक व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया गया।,स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय,स्टेट मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह,स्टेट मास्टर ट्रेनर संतराम यादव द्वारा विभिन्न कक्षों में जाकर डेमो दिया गया। निज़ाम खान द्वारा कण्ट्रोल यूनिट की सीलिंग प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण/हैंड्सआन किया गया।द्वितीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन के प्रथम पाली में अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के वेतन अवरुद्ध किये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी अंकुर कौशिक ने दिए है।

sultanpur

May 14 2024, 12:19

*राहुल गांधी की सुनवाई आज टली,अगली सुनवाई 27 मई को होगी*
मानहानि के मामले में जमानत पर चल रहे राहुल गांधी पर अब 27 मई को सुनवाई होगी। सुल्तानपुर के दीवानी एमपी एमएलए कोर्ट में इसकी पत्रावली बयान मुलजिम में लगी हुई है। राहुल गांधी इस मामले में जमानत पर चल रहे हैं। हालांकि पिछली कई पेशी से वे अनुपस्थित चल रहे हैं। आज इस मामले में सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय में आज सुनवाई थी,लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट रिक्त होने के चलते अगली तारीख पड़ गई है। गौरतलब हो कि ये मामला सन 2018 का है , जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान तत्कालीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान दिया था। इसी बयान से आहत सुल्तानपुर के बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने यहां के दीवानी एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। जिसमे बीते नवंबर माह में कोर्ट ने राहुल गांधी को तलब किया था। बहरहाल इस मामले में बीते 20 फरवरी को राहुल गांधी सुल्तानपुर पहुंचे हुए थे और अपनी जमानत करवा ली है। इसी मामले में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट रिक्त होने के चलते अब 27 मई को सुनवाई होगी। बाहर राहुल गांधी भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व्यस्त हैं। लिहाजा उनके अधिवक्ता काशी प्रसाद शुक्ला ने भी कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिए है।

sultanpur

May 14 2024, 09:46

*नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल का चल रहा जनसंपर्क अभियान*
मोदी योगी के कार्यों के उपलब्धियों को बताते हुए सांसद मेनका संजय गांधी को वोट देने की मतदाताओं से कर रहे अपील *नगर के पचीसो वार्डो में नगर पालिका अध्यक्ष का चल रहा डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान* भगवान कुश की नगरी कहे जाने वाले सुल्तानपुर जनपद में लोक सभा का होने वाला यह चुनावी समर एक दम चरम पर हैं, आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में जहां सपा बसपा के उम्मीदवार अपने पार्टियों की नीतियों को बताकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे है। *तो वही सांसद मेनका संजय गांधी को भारी मतों से जिताने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल अपने पालिका के सभासदों और समर्थकों के साथ 25 वार्डो में जनसंपर्क कर मतदाताओं से सांसद मेनका गांधी को मतदान करने का अनुरोध कर रहे है* , वार्ड नंबर 1 से नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने जनसंपर्क अभियान की शुरवात की , जो विवेक नगर ,आदर्श नगर , निराला नगर , पलटन बाजार , सिरवारा , कृष्णा नगर , राईन नगर , सीताकुंड , विनोभापुरी गभड़िया जैसे सभी वार्डो में कार्यक्रमानुसार डोर टू डोर जन संपर्क कर, *मोदी योगी के द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियों को बताते हुए नगर के मतदाताओं से सांसद मेनका संजय गांधी को वोट देने का अनुरोध कर रहे है*। इस दौरान अध्यक्ष नगर पालिका ने मतदाताओं को समझाते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वाश के साथ काम करती चली आ रही है , *हर गरीब परिवार खुशहाल रहे जिसको मोदी सरकार ने पक्का घर , फ्री राशन , जल मिशन योजना के साथ हर घर में जल पहुंचाने का काम किया है , वही अध्यक्ष नगर पालिका ने कहा कि हमारी सांसद मां मेनका संजय गांधी ने भी अपने पांच वर्षो के कार्यकाल में जनपद का विकास किया है* , चाहे नगर की सड़को की चौड़ीकरण का काम हो , गुमटी पटरी दुकानदारों के लिए स्थाई वेंडिंग जोन स्थापित करने का काम हो , जनपद में नवोदय विद्यालय, फायर स्टेशन बनवाने का काम हो या फिर मेडिकल कालेज का निर्माण जैसे तमाम विकास के कार्य सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा किया गया है , वही उन्होंने आगे कहा कि कोरोना कॉल के दौर में भी , मां मेनका संजय गांधी जनपद वासियों के साथ खड़ी रही हैं । *उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 25 मई को जब आप अपने बूथ पर जाइयेगा तो एक बार मां मेनका संजय गांधी के पांच वर्षो के कार्यकाल के बारे में अवश्य सोच कर कमल के सामने वाले बटन को दबाकर मां मेनका गांधी को भारी मतों से जिताकर दूसरी बार भगवान कुश की नगरी सुल्तानपुर जनपद का दुबारा सांसद बनाइयेगा*। उन्होंने कहा कि आपका एक मतदान महत्वपूर्ण मतदान है पहले मतदान फिर जलपान कीजिएगा क्यों कि आप के एक मतदान से देश की दशा और दिशा बदल जायेगी ।

sultanpur

May 14 2024, 09:10

*राष्ट्रहित में मतदान करे युवा-शुभेन्द्र वीर*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा, इसी निमित्त आज ऋषिराज महाविद्यालय कटका में भी जागरूकता अभियान को ले कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया,, जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में जिले के छात्र नेता व अभाविप काशी प्रान्त के प्रान्त सहमंत्री शुभेन्द्र वीर व मुख्य अतिथि के रूप में तेजस्व पाण्डेय मंच पर उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता शुभेन्द्र ने कहा की युवा आने वाले भारत के भविष्य है इसलिए युवा शक्ति को सर्वप्रथम राष्ट्रहित में मतदान करना चाहिए अभाविप कहती है की युवा कल का नहीं अपितु आज का नागरिक है इसलिए युवाओं के ऊपर राष्ट्र को लेके सबसे ज्यादा जिम्मेदारी बनती है युवा शक्तियों को लोकतंत्र के इस महापर्व पर बढ़ चढ़कर मतदान करना चाहिए साथ-साथ अपने आस पड़ोस में भी राष्ट्रहित में मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करना चाहिए,अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व मुख्य अतिथि तेजस्व पाण्डेय ने बताया की अभाविप का प्रत्येक कार्यकर्त्ता जन जागरूकता में लगा हुआ है विद्यार्थी परिषद के पत्रक के माध्यम से सभी जिलेवाशियो से निवेदन किया जा रहा शत प्रतिशत मत दान अवश्य करे। लोकतंत्र के इस महापर्व पर वोट हम सभी का अधिकार है और इस महापर्व पर वोट अवश्य देना चाहिए जिससे एक सशक्त और मजबूत सरकार बना सके,महाविद्यालय के अध्यापक डॉ विनोद कुमार यादव ने कहा की वोट राष्ट्रहित में करे जिससे भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में रहे। इस मौके पर महाविद्यालय संस्थान से डॉ दीपक गौतम,बृजेश सिंह, रमेश कुमार, चंद्रेश कुमार उपस्थित रहे अभाविप से नगर मंत्री आदर्श, सुमित सिंह, सुनील पाल , आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।।

sultanpur

May 14 2024, 08:19

*सपा,बसपा और कांग्रेस ने दलित समाज को हमेशा समझा है वोट बैंक-कांता कर्दम*
सुलतानपुर,कादीपुर में भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन कों बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद कांता कर्दम ने कहा भाजपा ही दलितों की हितैषी पार्टी है। भाजपा डॉ अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है। उन्होंने कहा 2017 से पहले यूपी में गुंडाराज व अराजकता का माहौल था।बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी।लोगों ने बेटियों को स्कूल जाना बंद कर दिया था। वही पीएम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को बढ़ाओ के नारे को साकार कर रहे हैं।उन्होंने कहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और सम्मान दोनों हमारे समाज को भरपूर मिल रहा है। अब तक सपा बसपा और कांग्रेस दलितों को वोट बैंक समझते थे।उनके हित में कोई भी काम और योजनाएं लागू नहीं की।उन्होंने समाज के लोगों से मेनका संजय गांधी को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद मेनका ने कहा बाबा साहब की वजह से हमारा संविधान दुनिया का सबसे अच्छा संविधान है। प्रधानमंत्री ने उनके जीवन से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है।श्रीमती ने बताया कि वहज्ञजब अटल जी के समय केंद्र में मंत्री थी तब उन्होंने मुझसे कहा पूरे देश को अंबेडकर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। मेरे मंत्रालय ने अंबेडकर नाम की फिल्म बनाकर देश के साथ- साथ विदेशों में भी दिखाई।और लोगों को अंबेडकर की शख्सियत के बारे में जानकारी हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने सम्मेलन के अध्यक्षता करते हुए सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा भाजपा ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है। सम्मेलन को राजेश गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सांसद मेनका गरीबों, दलितों व मजलूमों की आवाज हैं।वह गरीबों की मददगार बन कर आई हैं।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राव कोरी ने सभी का आभार प्रकट किया।संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार ने किया।इस मौके पर पूर्व विधायक रामचन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,जिला मंत्री राजित राम,विश्व प्रताप कोरी,गुलशन सोनकर,अवधेश सम्राट, कमलेश कोरी प्रधान, चन्दन सोनकर, लालता प्रसाद प्रधान प्रदीप रजक, फूलचंद गौतम, राहुल गौतम, आशाराम,कमलेश गौतम, बुद्धिराम,प्रिंस प्रताप सैनी समेत बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग मौजूद रहे।

sultanpur

May 13 2024, 19:28

*भाजपा ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाया है : डॉ आरए वर्मा*
*कादीपुर में भाजपा ने अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन किया आयोजित*

सुलतानपुर,कादीपुर में भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन कों बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद कांता कर्दम ने कहा भाजपा ही दलितों की हितैषी पार्टी है। भाजपा डॉ अंबेडकर के सपने को साकार कर रही है। उन्होंने कहा 2017 से पहले यूपी में गुंडाराज व अराजकता का माहौल था।बहन बेटियां सुरक्षित नहीं थी।लोगों ने बेटियों को स्कूल जाना बंद कर दिया था। वही पीएम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी को बढ़ाओ के नारे को साकार कर रहे हैं।उन्होंने कहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और सम्मान दोनों हमारे समाज को भरपूर मिल रहा है। अब तक सपा बसपा और कांग्रेस दलितों को वोट बैंक समझते थे।उनके हित में कोई भी काम और योजनाएं लागू नहीं की।उन्होंने समाज के लोगों से मेनका संजय गांधी को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए सांसद मेनका ने कहा बाबा साहब की वजह से हमारा संविधान दुनिया का सबसे अच्छा संविधान है। प्रधानमंत्री ने उनके जीवन से जुड़े पांच स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया है।श्रीमती ने बताया कि वहज्ञजब अटल जी के समय केंद्र में मंत्री थी तब उन्होंने मुझसे कहा पूरे देश को अंबेडकर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। मेरे मंत्रालय ने अंबेडकर नाम की फिल्म बनाकर देश के साथ- साथ विदेशों में भी दिखाई।और लोगों को अंबेडकर की शख्सियत के बारे में जानकारी हुई। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने सम्मेलन के अध्यक्षता करते हुए सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने कहा भाजपा ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम किया है।सम्मेलन को राजेश गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सांसद मेनका गरीबों, दलितों व मजलूमों की आवाज हैं। वह गरीबों की मददगार बन कर आई हैं।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राव कोरी ने सभी का आभार प्रकट किया।संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार ने किया।इस मौके पर पूर्व विधायक रामचन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,जिला मंत्री राजित राम,विश्व प्रताप कोरी,गुलशन सोनकर, अवधेश सम्राट,कमलेश कोरी प्रधान, चन्दन सोनकर, लालता प्रसाद प्रधान, प्रदीप रजक, फूलचंद गौतम, राहुल गौतम, आशाराम, कमलेश गौतम, बुद्धिराम, प्रिंस प्रताप सैनी समेत बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति के लोग मौजूद रहे।

sultanpur

May 13 2024, 17:36

*सकुशल व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु मतदान कार्मिकों का पार्टीवार प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न*
सुलतानपुर 13 मई/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना के आदेश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लगे समस्त मतदान कार्मिकों का पार्टीवार प्रशिक्षण पी.एम. श्री केन्द्रीय विद्यालय अमहट सुलतानपुर में संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक दिवस यह प्रशिक्षण दो पालियों व 25 कमरों में संचालित किया जायेगा। प्रत्येक कक्ष में 10-10 पोलिंग पार्टी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। माननीय प्रेक्षक जगदीशपुर (अमेठी) डॉ0 एन0 युवराज द्वारा प्रशिक्षण कक्षों में भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सभी प्रशिक्षण कक्षों का निरीक्षण करते हुए प्रतिभागियों से सी.आर.सी.कब करेंगे, वीवीपैट का नाब परिवहन व वर्किंग के समय किस स्थिति में रहेगा, टेण्डर वोट कैसे पडे़गा, टेस्ट वोट में कौन सा अनुलग्नक भरायेंगे आदि पर प्रश्न-उत्तर करते हुए मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर तैयार हैंड आउट व पीपीटी का अध्ययन अनिवार्य रूप से कर लें और वीडियो जरूर देख लें। उन्होंने समस्त मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान जिस बिन्दु पर चर्चा कर दें, उससे संबंधित प्रश्न प्रतिभागियों से अवश्य पूछें। अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ल ने सभी कक्षों में जाकर प्रशिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया। जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा एम.पी.एस.एप पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट को मतदान दिवस में नियमित अंतराल पर प्रेषित करना है। सूचना अपडेट करने के लिए इसमें आडियो एलर्ट भी पीठासीन अधिकारी के मोबाइल पर आएगा। जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा. संतोष गुप्ता ने प्रतिभागियों को माकपोल के पश्चात कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर करना तथा वी.वी. पैट के ड्राप बाक्स में गिरी माकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करने की प्रक्रिया समझायी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी व जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने प्रशिक्षण व्यवस्था की मानीटरिंग करते हुए अपेक्षित सहयोग किया। स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के डेढ़ घण्टा पूर्व माकपोल प्रारंभ किया जाएगा। माकपोल के दौरान नोटा सहित सभी उम्मीदवारों को कम से कम एक-एक वोट अवश्य डाला जाएगा और कम से कम कुल पचास मतों का माकपोल अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। स्टेट मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने ई.वी.एम. व वी.वी. पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वी. वी. पैट से व वी. वी.पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट करेंगे। उन्होंने मतदान के दौरान आने वाले ईरर व उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। स्टेट मास्टर ट्रेनर संतराम यादव ने एजेंट बनाने के प्रारूप पर चर्चा की व ई.वी.एम.व वी.वी. पैट को सील करने की प्रक्रिया को समझाया तथा चैलेंज वोट, टेन्डर वोट, कम्पेनियन आदि पर भी विस्तार से चर्चा की। प्रशिक्षण की पूरी तैयारी व व्यवस्था को देख रहे डॉ. जनार्दन राय ने बताया कि प्रथम दिवस में दोनों पालियों में कुल 2000 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 70 अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण माँगा गया। पी.पी.टी. और वीडियो चलाने में विपिन कुमार यादव, वकील अहमद, इमरान, आसिफ जमाल, अनुपम द्विवेदी, मनदीप पाण्डेय , मृत्युंजय सिंह, विशेष श्रीवास्तव, विनोद सिंह ने सराहनीय योगदान दिया। प्रशिक्षकों में प्रदीप भार्गव, विनय प्रजापती, रवीन्द्र सिंह सर्वेश सिंह मुनीश, आलोक सिंह,शैलेष मौर्य, दिलीप शर्मा, शरद चतुर्वेदी, रवीन्द्र सिंह, रणबीर सिंह, डॉ0 हरिओम त्रिपाठी, शशांक सिंह, शैलेश मौर्य, जगन्नाथ रावत, भीम, कौशलेन्द्र महेंद्र, अनूप गुप्ता, केदारनाथ, सत्येन्द्र प्रताप, जलालुद्दीन, राम प्रतिज्ञा, रामपाल, शिवपूजन, सचिन नौटियाल, संजीव द्विवेदी, अजीत प्रताप, विनोद कुमार, राम किशुन, ओम प्रकाश, कृष्ण शंकर, वृजराज, जगराम, अखबार खां, रणधीर सिंह आदि ने जनपदीय मास्टर ट्रेनर के रुप में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।