Ayodhya

May 14 2024, 16:55

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमानीगंज बाजार में करेंगे जनसभा

अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा 17 मई को एक बजे मिल्कीपुर विधानसभा के अमानीगंज बाजार स्थित बीबीएस मेमोरियल हास्पिटल के पीछे मैदान में होगी। जिसमें बूथ स्तर की सहभागिता सुनिश्चित की गई है।

मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जनसभा में मिल्कीपुर व रुदौली विधानसभा के बूथों की सहभागिता करने का प्रयास किया जा रहा है।

सभा को लेकर पदाधिकारियों को विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।

Ayodhya

May 14 2024, 16:48

जिला अस्पताल के कॉर्डियोलॉजिस्ट ने दिया इस्तीफा

अयोध्या।जिला अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विनोद कुमार सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह अस्पताल में एक मात्र एमडी, डीएम कार्डियोलॉजी थे। उनके इस्तीफे के बाद अस्पताल में तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

जिला अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ का पद काफी दिनों से खाली पड़ा था। काफी पत्राचार के बाद करीब छह महीने पहले शासन ने अस्पताल में डॉ. विनोद सिंह को भेजा था, लेकिन उन्होंने शनिवार को ही अपना त्याग पत्र सीएमएस को भेज दिया। सूत्रों की मानें तो अस्पताल में 46 चिकित्सकों में से महज 23 चिकित्सक ही कार्यरत हैं।

लगातार चिकित्सकों पर बोझ बढ़ता जा रहा है। इसी कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया। सीएमएस डॉ. उत्तम कुमार ने बताया कि इस्तीफा मुझे मिला है। कोई कारण स्पष्ट नहीं है। डीजी हेल्थ को भेजा जाएगा।

Ayodhya

May 14 2024, 16:47

भगवान् कृष्ण की बाल लीला को सुन भावविभोर हुए श्रोता


अमानीगंज के टंडवा गाँव में हो रही सप्त दिवसीय श्रीमदभागवत कथा

मिल्कीपुर अयोध्या।मिल्कीपुर तहसील के टंडवा गाँवमें आयोजित की जा रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। इसमें भगवान के जन्म लेने से लेकर कंस वध के प्रसंग का वर्णन किया गया।

कथा में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रसंग सुनाते कथाव्यास दशरथ गददी अयोध्या के कथावाचक देवेंद्र पाठक महराज ने कि कृष्ण के पैदा होने के बाद राजा कंस द्वारा उनकी मृत्यु कराने के लिए अपने राज्य की बलशाली राक्षसी पूतना को गोकुल धाम भेजते हैं। पूतना वेष बदलकर गोकुल धाम पहुंचती है और भगवान श्री कृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है, परंतु जैसे ही भगवान कृष्ण पूतना का दूध पीते हैं तो पूतना की मौत हो जाती है।

उसके बाद कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्ना करने के लिए पूजन का कार्यक्रम करने के की तैयारी करते हैं। भगवान कृष्ण द्वारा उनको भगवान इंद्र की पूजन करने से मना करते हुए गोवर्धन महाराज की पूजन करने की बात कहते हैं। भगवान कृष्ण की यह बात सुनकर राजा इंद्र क्रोधित हो जाते हैं और अपने क्रोध के चलते गोकुल धाम में भारी वर्षा करते हैं, जिसको देखकर समस्त ब्रजवासी परेशान हो जाते हैं।

भारी वर्षा को देख भगवान श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर पूरे नगरवासियों को पर्वत के नीचे बुला लेते हैं, जिससे हारकर इंद्र एक सप्ताह के बाद बारिश को बंद कर देते हैं, जिसके बाद ब्रज में भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन महाराज के जयकारे लगाने लगते हैं। पूजा आरती के बाद भगवान को छप्पन भोग लगाया गया, जिसका पंडाल में उपिस्थत श्रोताओं को वितरण किया गया।

जिले के युवा ब्यवसाई भूपेंद्र सिंह महेन्द्र सिंह तथा योगेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित कथा की मुख्य यजमान उनकी माता उमा सिंह है कथा के चतुर्थ दिवस रूदौली बिधायक रामचन्द्र यादव, हरिकेश शुक्ल भवानी फेर मिश्र रवि भरद्वाज विमलेश शुक्ल राजेश सिंह रणधीर सिंह विजय पांडेय संदीप आदि सैकड़ों की संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे।

Ayodhya

May 14 2024, 16:46

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में दलित पिछड़ों का सम्मान ही नहीं बल्कि जीवन स्तर को भी बढ़ाया:करुणाकर पांडेय

अयोध्या।केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करके उनके जीवन स्तर में सुधार किया जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान दिखाई देने लगा है। उक्त विचार भाजपा नेता व पूर्व कार्यवाहक जिला पंचायत अध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने सोमवार की देर शाम पूरा ब्लॉक के मोहतशिमपुर में दलित व पिछड़ चौपाल में ब्यक्त किया।

उन्होंने विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में दलित व पिछड़ों के साथ बहुत अन्याय हुआ है। उन्होंने लखनऊ के गेस्ट हाउस की चर्चा पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ऊपर जिस प्रकार समाजवादियों ने प्राण घातक हमला किया था जो जग जाहिर है। उस समय भाजपा के नेताओं ने जान बचाया था। इससे साफ जाहिर होता है दलितों की असली हितैषी भारतीय जनता पार्टी ही है। इसलिए भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को भारी मतों से जीत कर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें।

चौपाल को संबोधित करते हुए कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि 500 वर्षों के कठिन तपस्या के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ और अयोध्या का चौमुखी विकास हुआ।

भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जहां देश में चौमुखी विकास किया और गरीबों के कल्याण के लिए तमाम जानकारी योजनाएं चलाई गई वहीं आज विदेश में भी भारत का सम्मान बड़ा है।चौपाल में बसपा छोड़कर महेश पासवान, संजय पासवान, विजय पासवान, लल्लू पासवान, लल्लू राम, पासवान, इंद्र लाल कोरी, राजीव कोरी,रामनरेश कोरी,राम कलप कोरी, सहित दर्जनों लोगों को भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने झंडा थमा कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य देवता प्रसाद पटेल व संचालन ग्राम प्रधान अनूप वर्मा ने किया।

इस दौरान अलावलपुर के प्रधान विमलेश राज, सुखराम पासवान पूर्व प्रधान शांतिपुर, इंद्र कुमार प्रियदर्शी,सुरेंद्र कुमार रावत, डॉ अविनाश सिंह, शोभाराम वर्मा सहित भारी संख्या में मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 14 2024, 16:45

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की जीत के लिए तेज किया प्रचार

अयोध्या।गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की विजय सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस और सपा के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से कौशलपुरी वार्ड का भ्रमण कर पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के लिए वोट मांगे। भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधान खोजनपुर शंकर जीत यादव तथा कांग्रेस सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में हुआ।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने लोगों से शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को वोट देने के अपील की।

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिकता और संविधान बदलने के नाम पर वोट मांग रही है जबकि गठबंधन प्रत्याशी क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांग रहे हैं आज पूरी लोकसभा में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में हवा चल रही है जो 20 मई को आंधी में परिवर्तित हो जाएगी।

पूर्व प्रधान खोजनपुर शंकर जीत यादव ने कहा आज समाज का हर वर्ग चाहे वह नौजवान ,बेरोजगार, किसान,ग्रहणी सभी भाजपा के नीतियों से त्रस्त हैं।

सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ने कहा पूरे जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता गठबंधन धर्म का पालन करते हुए समाजवादी प्रत्याशी के पक्ष में व्यापक प्रचार प्रसार कर रहा है।

भ्रमण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष वेद सिंह,कौशल पुरी वार्ड के पार्षद धर्मवीर कोरी, करण यादव मुन्नू,, हामिद जफर मीशम, पूर्व प्रधान सुरेंद्र यादव उर्फ चंगू, प्रधान समसद्दीपुर जगन्नाथ यादव, लक्ष्मी शंकर यादव, पूर्व सभासद जर्नादन मिश्रा, रामदास कौशल, समाजवादी मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष सनी मिर्जा, भगवान प्रसाद यादव उर्फ मुन्ना यादव, अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष विद्याभूषण पासी आदि सम्मिलित रहे।

Ayodhya

May 14 2024, 16:43

भाजपा सरकार में किसानों का जीवन स्तर उठा - लल्लू सिंह

सोहावल अयोध्या।भाजपा सरकार के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अथक प्रयत्न करके अयोध्या का चौमुखी विकास कराया है चाहे मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो अथवा एयरपोर्ट का, बाराबंकी से वाराणसी तक रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य हो अथवा फोर लेन का निर्माण सभी तरह के विकास कार्यों के के द्वारा भाजपा सरकारों ने आम जनमानस का दिल जीत लिया है।

यह बातें सोहावल क्षेत्र के देवराकोत गांव में प्रगतिशील किसान संजीव सिंह के आवास पर आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कही, उन्होंने कहा तीसरी बार भाजपा सरकार बनते ही अयोध्या मैं विकास कार्यों की झड़ी लगा दी जाएगी, चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू ने कहा कि लल्लू सिंह सर्व सुलभ नेता है यह सदैव जनता के कामों के लिए उपलब्ध रहते हैं ऐसे प्रत्याशी को विजई बनाने पर ही आम जनमानस के कार्यों को बिना रुकावट पूर्ण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसान सम्मन निधि, विद्युत नलकूप वाले किसानों को निशुल्क सिंचाई की सुविधा देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों का दिल जीत लिया है जिससे किसानों का जीवन स्तर उठा है उन्होंने बताया कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनते ही किसानों व आम जनमानस को और भी सुविधा दी जाएंगे, इस मौके पर कार्यक्रम के आयोज संजीव कुमार सिंह भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले सीमा सिंह राज नारायण तिवारी विद्याधर तिवारी शिवकुमार चौबे वेद प्रकाश गुप्ता अशोक द्विवेदी अनिल सिंह सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

May 14 2024, 16:22

मृतक छात्र के परिजनों की तरफ से नामजद रिपोर्ट दर्ज

अयोध्या।आचार्य नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना में छात्र के बड़े भाई हरिवंश के तहरीर पर एसोसिएट प्रोफेसर विशुद्धानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस ने आत्महत्या प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है ।बताया जाता है कि इस दौरान कार्य से भी प्रोफेसर विसुद्धानंद कार्य से मुक्त गए है । यह घटना सरयू हॉस्टल के कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला था शव । बताया जाता है कि मृतक छात्र एमएससी एग्रोनॉमी एग्रीकल्चर सेकंड ईयर का था । मृतक छात्र यशपाल मौर्य बरेली का निवासी था । यह घटना कुमारगंज थाना क्षेत्र के कुमारगंज कृषिविश्व विद्यालय की है ।

Ayodhya

May 14 2024, 16:21

अयोध्या में व्यय प्रेक्षक ने लिया जायजा

अयोध्या। व्यय प्रेक्षक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 54 फैज़ाबाद द्वारा कलेक्ट्रट परिसर में स्थिति एम0 सी0एम0सी0 एवम कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया । इस अवसर पर उन्होंने मौजूद सभी कर्मियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

Ayodhya

May 14 2024, 16:20

रालोद मुखिया जयंत चौधरी का किया स्वागत

अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नामांकन में शामिल होनें के लिए लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बाबतपुर पहुंचने पर अपने नेता राष्ट्रीय लोकदल मुखिया चौधरी जयंत सिंह का स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर अयोध्या जनपद के जिला महासचिव संगठन प्रवक्ता राम शंकर वर्मा, युवा प्रदेश सचिव सुरजीत वर्मा, युवा नेता अजीत वर्मा, बबलू यादव के साथ मुलाकात कर स्वागत किया । इस अवसर पर चौधरी रामसिंह पटेल क्षेत्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र के नेतृत्व में काफी लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

May 14 2024, 16:19

कृषि विवि के आरोपी शिक्षक विशुद्धानंद निलंबित,छात्र आत्महत्या मामले में कुलपति की सख्त कार्रवाई, उच्च स्तरीय कमेटी कर रही जांच

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्ववि‌द्यालय में सोमवार को हुए छात्र आत्महत्या मामले में कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक विशुद्धानंद को निलंबित कर दिया है।

घटना के बाद कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने सोमवार की शाम को ही उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी थी जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई। मंगलवार की सुबह-सुबह कुलपति ने मृतक के परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया।सुबह नौ बजे कुलसचिव की अध्यक्षता वाली समिति ने कुलपति के साथ दो घंटे तक बैठक की और अपनी आख्या प्रस्तुत किया।

प्रथम जांच में ही दोषी पाए जाने के बाद आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया गया। विवि के कुलपति ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना के संबंध में स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के छात्र-छात्राओं के आई.डी नंबर के साथ व्यक्तिगत जानकारी समिति दर्ज करेगी।

पुख्ता सबूतों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कुलपति ने निष्पक्ष जांच के लिए कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक की अध्यक्षता में कुल 10 लोगों की उच्च स्तरीय समिति गठित की है। जिसमें निदेशक प्रशासन एवं परिवीक्षण डा. ए. के सिंह, कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. के. दिवेदी, वानिकी अधिष्ठाता डा. संजय पाठक, सामुदायिक विज्ञान अधिष्ठाता डा. साधना सिंह, सुरक्षा अधिकारी आर. के सिंह, डा. नवाज खान, डा. सी.एन राम, डा. नीरज यादव शामिल हैं।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि लगभग 11 बजे रात में कुलपति धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचे। एक घंटे तक बातचीत की और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था।