नैमिषारण्य में पिछली बार के मुकाबले घटा मतदान प्रतिशत पिछली बार से 2.25 प्रतिशत कम हुआ मतदान
ऋषि मुनियों की पावन तपोभूमि क्षेत्र नैमिषारण्य तीर्थ में  लोकसभा के चुनाव पर्व पर्व पर स्थानीय मतदाताओं में खासा उत्साह नहीं दिखा । नगर के आठ बूथों पर कुल 43.28 प्रतिशत ही मतदान हुआ । पिछली बार के मुकाबले यहां मतदान 2.25 प्रतिशत कम हुआ, वर्ष  2019 में यहां 45.53 प्रतिशत मतदान हुआ था । यहां कुल 6095 मतदाता पंजीकृत थे जिनमें से सिर्फ 2634 लोगो ने ही मत का प्रयोग किया । नैमिष में कुल 6 मतदान केंद्र बनाए गए थे । नैमिष में कुल 6 बूथ केंद्र बनाएं गए थे जिसमे बूथ संख्या 388 में कुल पंजीकृत 388 वोट में 149 वोट पड़े वहीं बूथ संख्या 389 में 997 में 358 वोट पड़े बूथ संख्या 390 पर 1162 में 455 पड़े बूथ संख्या 391 पर 994 में  553 वोट पड़े बूथ संख्या 392 पर 1305 में 548 मत पड़े बूथ संख्या 393 पर 1249 में 575 मत पड़े। यहां कुल पंजीकृत 3412 पुरूष मतदाताओं में 1569 वहीं कुल पंजीकृत 2685 महिला मतदाताओं में से 1071 ने मताधिकार का प्रयोग किया । नैमिष के बुजुर्ग साधु संतो ने बड़ी संख्या में मत का प्रयोग किया लेकिन नगर के लोग तपती दुपहरी में मतदान करने से कतराए देर शाम मतदान के लिए तेजी बढ़ी लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के जैसी लंबी लंबी कतारें यहाँ देखने को नहीं मिली ।


साधुसंतों ने जमकर किया मताधिकार का प्रयोग

हनुमान गढ़ी महंत बजरंग दास, पवन दास, कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री, सत्यनारायण मंदिर की रामानुजकुमारी माताजी, महंत संतोष दास खाकी, चक्रतीर्थ पुजारी राजनारायण पांडेय, ललिता देवी मंदिर पुजारी लाल बिहारी शास्त्री, सूत गद्दी महंत मनीष शास्त्री, आचार्य सर्वेश शुक्ल समेत पहला आश्रम, नारदानंद आश्रम, धोबी आश्रम आदि के साधु संतों ने वोट डाला । तपती दुपहरी में खाली रहे पोलिंग बूथ 

लोकसभा चुनावों पर गर्मी का असर दिखा। सभी बूथों पर सवेरे भीड़ रही, लेकिन तपती दुपहरी में अधिकांश बूथ सूने नजर आए। सवेरे 8 बजे से बूथों पर मतदाताओं की भीड़ बढऩी शुरू हो गई थी और 9 से 11 बजे के बीच लोगों ने लंबी कतारों में खड़े रहकर वोट दिया । जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे बूथों पर मतदाताओं की संख्या भी घटती गई। दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक अधिकांश बूथों पर एक्का-दुक्का लोग वोट देने पहुंचे ।