Ayodhya

May 13 2024, 20:43

कृषि विश्वविद्यालय के छात्र का फांसी पर लटका मिला शव, आत्महत्या मानकर चल रही पुलिस

मिल्कीपुर अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरयू छात्रावास के कमरा नंबर 82 में अकेले रह कर एमएससी एग्रोनॉमी की पढ़ाई कर रहे 22 छात्र यशपाल सिंह का शव छत में लगे फैन हुक से गमछे के सहारे लटका मिला।

घटना की जानकारी बाद विश्वविद्यालय में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कुलपति ने पहले तो विश्वविद्यालय की जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाया और फिर एंबुलेंस बुलाकर काफी देर बाद कुमारगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज रतन सिंह एवं चौकी प्रभारी एनडीए उप निरीक्षक अरविंद पटेल के मौके पर पहुंचने के बाद युवक का शव फंदे से नीचे उतरवाया गया और इलाज के लिए विश्वविद्यालय परिसर स्थित हॉस्पिटल न ले जाकर 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया है पुलिस ने छात्र का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बरेली जनपद के अमानपुर भगवतीपुर का निवासी छात्र यशपाल सिंह पुत्र मलखान सिंह विश्वविद्यालय के सरयू हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर स्थित रूम नंबर 82 में अकेले रहकर एमएससी एग्रोनॉमी की पढ़ाई कर रहा था।

सोमवार को करीब 2:30 बजे सीड साइंस एंड टेक्नोलॉजी के दो दोस्त छात्र उससे मिलने उसके कमरे पर गए जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था दोनों दोस्तों ने कई बार आवाज दी लेकिन अंदर से कोई आहत नहीं मिली तब वह वापस लौट आए और अपने रूम पर खाना खाकर आराम किए पुनः करीब 4:30 बजे दोनों दोस्त छात्र शिव शंकर एवं संजीत यशपाल के रूम पर गए और कई बार आवाज लगे किंतु अंदर से कोई आवाज नहीं मिली इसके बाद दोनों दोस्तों ने हॉस्टल के कई छात्रों को मौके पर बुलाया और किसी तरह दरवाजा खुला जहां देखा कि यशपाल कमरे की छत में लगे फन हुक से गमछे के सहारे लटका हुआ है। इसके बाद दोनों छात्रों ने विश्वविद्यालय के सहायक समीर कुमार सिंह एवं चीफ वार्डन डॉक्टर शिवनाथ को सूचना दी। जानकारी पाकर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने काफी देर तक आपस में जानकारी किया और क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी।

छात्र यशपाल के दोस्तों का कहना है कि उसके गाइड ने उसे छात्र की तीन बार मास्टर रिसर्च थिसिस रिजेक्ट कर दिया था और उसे पेपर वर्क को लेकर काफी हैरान परेशान किया करते थे। जिससे आहत होकर यशपाल ने आत्महत्या कर ली है। छात्र की मौत को लेकर अब विश्वविद्यालय में चर्चाओं का माहौल पूरी तरह से गर्म हो गया है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के हॉस्टल रूम को सील कर दिया है और घटना की गहन छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है। वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय में चर्चा है कि विश्वविद्यालय के जिम्मेदार शिक्षक ने जातीय भावना से ग्रसित होकर छात्र यशपाल के साथ दुर्व्यवहार किया जिसका परिणाम रहा की यशपाल ने मौत को गले लगा लिया।

Ayodhya

May 13 2024, 20:22

फैजाबाद लोकसभा : भाजपा उतारेगी स्टार प्रचारकों की फौज,मुख्यमंत्री योगी की होंगी दो जनसभाएं

अयोध्या।संसदीय क्षेत्र फैजाबाद में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या जनपद को भगवामय करने की पूरी तैयारी कर ली है। मतदाताओं को भगवा रंग मे रंगने के लिए स्टार प्रचारकों को अब चुनाव को और गरम करने के लिए मैदान मे उतारा जा रहा है।

संसदीय क्षेत्र अयोध्या में चुनावी माहौल को गरमाने के लिए भारतीय जनता पार्टी जिन स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने जा रही है।

उनमें पहला नाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है। लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। उनकी पहली जनसभा 14 मई को दरियाबाद व दूसरी 16 मई को मिल्कीपुर विधानसभा में होगी। इससे पहले पांच मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रोड शो कर चुनावी तापक्रम को गर्मी दी थी। उन्होंने राम नगरी से पूरे राष्ट्र को एक बड़ा संदेश दिया था।

अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो जनसभाएं कर भाजपा पूरे चुनाव को राम मंदिर व विकास के सांचे में फिट करने जा रही है। यह माना जा रहा है कि अयोध्या की दरियाबाद व मिल्कीपुर के इनायतनगर मे जो जनसभाएं होने जा रही हैं, वह अयोध्या को तो राममय करेगा ही, उसका खासा प्रभाव अगल बगल के अन्य जनपदों पर भी पड़ने जा रहा है, जहां अभी चुनाव होने हैं।

*जातीय समीकरणों को भी साध रही भाजपा*

भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर व विकास के मुद्दे पर ही काम नहीं कर रही है, अन्य दलों की तर्ज पर भाजपा जातीय समीकरणों को भी साध रही है। भाजपा ने कुर्मी मतदाताओं को साधने के लिए अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, निषाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद अन्य समाज को साधने के लिए संदीप सिंह, बृजलाल व चिराग पासवान जैसे नेताओं की जनसभा कराने की तैयारी की है।

*जनसभाओं के लिए भीड़ जुटाने की हो रही तैयारी*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा के लिए वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है, जिसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनसभा के पहले सम्पर्क व संवाद की शृंखला चलाकर बूथ स्तर पर जनता को जनसभा के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। अन्य नेताओं की जनसभा को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। जनसभा की तैयारियों को लेकर लगातार मॉनीटरिंग केन्द्रीय लोकसभा चुनाव कार्यालय से किया जा रहा है। भाजपा 10 वर्षों के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों व राम मंदिर निर्माण को पूरी तरह से भुनाना चाह रही है। मतदान से पहले भाजपा ऐसा माहौल तैयार करना चाह रही है कि अन्य दलों के मुद्दे कमजोर व फीके साबित हों और लोग भाजपा के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदान करें।

Ayodhya

May 13 2024, 19:01

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लिया जायजा

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 के अंतर्गत दिनांक 20 मई 2024 को 54-फैजाबाद लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए साकेत महाविद्यालय अयोध्या में संचालित पोलिंग पार्टियों के कार्मिकों के प्रथम दिवस के प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया ।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान की समस्त प्रक्रियाओं को संपन्न कराए जाने हेतु बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों एवं माननीय आयोग के निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जीवित बनाये रखने हेतु सबसे जरूरी है अधिक से अधिक मतदाताओं का मतदान प्रक्रिया में सहभागी बनना है। उन्होंने आयोग द्वारा प्रकाशित मतदाता सूची में नाम होने के उपरांत मतदाता वोटर कार्ड के अतिरिक्त 12 अन्य मान्य वैकल्पिक पहचान पत्रों को दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी प्रदान की।

उन्होंने कहा कि एम0पी0एस0 ऐप को पीठासीन अधिकारी इंस्टॉल कर लें और उसे संचालित करने एवम् मतदान प्रतिशत फीडिंग की अच्छी जानकारी कर प्राप्त कर लें तथा मतदान दिवस पर आयोग द्वारा निर्धारित अवधियों में समय पर मतदान प्रतिशत को सही से भरें। उन्होंने बताया कि मतदान दिनांक 20 मई 2024 को प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होगा उससे 90 मिनट पहले माॅक पोल की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी, ् आयोग के नियमानुसार माॅक पोल समय से प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें।

माॅक पोल के बाद सी0आर0सी0 करके निर्धारित समय पूर्वान्ह 7 बजे से वास्तविक मतदान प्रारम्भ कर दें। मतदान के दौरान मा0 आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें। उन्होंने बताया कि नियमानुसार पोलिंग एजेंट समय से नियुक्त कर लिए जाय। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टी की रवानगी जिस वाहन से होगी उसी वाहन से वापसी भी होगी। प्राइवेट वाहन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध है। मतदान दिवस पर किसी भी स्थिति में किसी भी व्यक्ति को बूथ के अंदर मोबाइल ले जाने की अनुमति प्रदान न की जाए। कोई भी मतदान कार्मिक या पीठासीन अधिकारी किसी भी स्थिति में कोई भी आतिथ्य स्वीकार न करे और कोई भी राजनैतिक चर्चा न करें।

सभी मतदान कार्मिक आयोग के अपेक्षा के अनुरूप मर्यादित आचरण व्यवहार करें और अपने मतदान केन्द्र पर अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करें। समस्त मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधायें उपलब्ध है तथा गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों पर पेयजल और ओ0आर0एस0 की भी व्यवस्था उपलब्ध होगी। सभी मतदान कार्मिक एवं पीठासीन अधिकारी मतदान दिवस को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराते हुए चुनाव प्रक्रिया को मा0 आयोग के निर्देशानुसार पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने प्रशिक्षण के दौरान बताते हुए कहा कि मतदेय स्थलों पर पोलिंग एजेंट की नियुक्ति समय पर हो जाये तथा उनके बैठने के लिए उपयुक्त स्थल प्रदान किया जाय। प्रशिक्षण के निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा साकेत महाविद्यालय में मतदान कार्यक्रमों के पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने हेतु बनाए गए मतदाता सुविधा केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स के साथ-साथ मजस्ट्रेट्स द्वारा पोलिंग पार्टियों के मतदान कार्मिकों को पोलिंग पार्टियों के रवानगी, मतदान दिवस पर मॉक पोल प्रारंभ करने से पूर्व, मॉक पोल के दौरान, मॉक पोल के उपरांत, वास्तविक मतदान प्रारंभ करने से पूर्व तथा मतदान प्रारंभ से मतदान समाप्ति तक व मतदान समाप्ति के उपरांत ईवीएम को सील करने तथा स्ट्रांग रूम तक ईवीएम को जमा करने आदि सहित मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं का माननीय आयोग के निर्देशानुसार चरणबद्घ तरीके प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक भी उपस्थित रहे ।

सोमवार को 271-रूदौली विधानसभा के मतदान कार्मिकों व पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक कराया गया। दोनों पालियां में कुल 413 पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दोनों पाली मिलाकर कुल 8 मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे ।

अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के अंतर्गत प्राथमिक की दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है एवं विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं ।

 

Ayodhya

May 13 2024, 18:34

परिवार पर्ची, वोटर पर्ची तथा योजनाओं के पत्रक लेकर हर घर-हर मतदाता से करें सम्पर्क : विजय प्रताप

अयोध्या।क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह व विधानसभा प्रवासी मधू शर्मा ने साथ महानगर के दीनदयाल वार्ड में पन्ना प्रमुख तथा बूथ समितियों के साथ बैठक की। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ग्राम सभा अंजना में जनचौपाल लगाया।

जानकी घाट में बूथ समिति व पन्ना प्रमुख के साथ बैठक की। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पूरा बाजार के खुनवावा, नारायण पुर तथा हरिनारायणपुर में जनचौपाल लगाया।पन्ना प्रमुख व बूथ समिति की बैठक में क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने कहा कि बूथ विजय ही चुनाव विजय का मूल मंत्र है। मतदान के दिन में बहुत कम दिन शेष है बूथ के सभी कार्यकर्ता व्यापक स्तर पर जनसम्पर्क में जुट जाएं।

परिवार पर्ची, वोटर पर्ची तथा सरकार की योजनाओं के पत्रक लेकर हर घर- हर मतदाता से सम्पर्क करें।ग्राम सभा नारायणपुर में आयोजित जनसभा में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में सभी को न्याय, सभी के लिए घर, जल, पढ़ाई, दवाई, सुरक्षा व सम्मान के साथ विकसित भारत की गारंटी दी है। संविधान की मजबूती, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मार्ग पर चलते हुए पिछड़ों और अनुसूचित जाति के आरक्षण की रक्षा भी मोदी जी की गारंटी है।

जानकी घाट में बूथ समिति व पन्ना प्रमुख की बैठक में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि सरकार के पत्रक व मतदाता पर्ची को लेकर कार्यकर्ता हर घर की कुण्डी खटखटाएं। घर-घर संपर्क के दौरान सभी मतदाताओं को भाजपा के संकल्प पत्रों में लिखे मोदी की गारंटी के बारे में समझाएं और उनसे फीडबैक भी लें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि सभी घरों के दरवाजों पर भाजपा का स्टीकर लगाएं और मतदान का मार्जिन बढ़ाने पर भी फोकस करें।

खुनवावा में जनसभा के दौरान दिनेश मिश्र, शम्भूनाथ सिंह दीपू, दीपेन्द्र सिंह, देवता पटेल, राजेश पाठक, दीनदयाल वार्ड में पन्ना प्रमुखों की बैठक में आलोक द्विवेदी, सुबोध चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष त्रिपुरारी, अनुपम पांडेय, शकुंतला गौतम सहित बूथ समिति के पदाधिकारी , पन्ना प्रमुख उपस्थित रहे ।

Ayodhya

May 13 2024, 18:33

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद मंगलवार को भरतकुण्ड में करेंगे जनसभा को सम्बोधित

अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी की लोक सभा चुनाव को लेकर जनसभाएं प्रारम्भ हो रही है। मंगलवार को विधानसभा बीकापुर के भरतकुण्ड सरोवर के बगल मैदान में निषाद पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष संजय निषाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जनसभा दोपहर 2 बजे प्रारम्भ होगी।

मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद 14 मई को जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जनसभा को लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौप दी गई है। बैठक में बिन्दुवार तैयारियों की समीक्षा की गई है। जनसभा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होने वाली जनसभा की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए पार्टी पदाधिकारी को तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

Ayodhya

May 13 2024, 18:22

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या ।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव में मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।

यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार है।

यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। ऐसे एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे। बशर्ते निर्वाचक का नाम, जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदेय स्थल से सम्बंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हों, तब मतदाता को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त किसी भी बात के होते हुये भी प्रवासी निर्वाचक, जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20 क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत है, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट (तथा किसी अन्य पहचान दस्तावेज के आधार पर नहीं) के आधार पर ही पहचाना जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदाता सूचना पर्ची बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदान तिथि से कम से कम 05 दिन पूर्व वितरित हों, मतदाता सूचना पर्ची पर मतदेय स्थल, मतदान का दिनांक व समय आदि का उल्लेख रहता है। मतदान सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान दस्तावेज के रूप में नही माना जायेगा। मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मतदाता सूचना पर्ची के साथ वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई 01 साथ लाना अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है ।

Ayodhya

May 13 2024, 18:20

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन 15 को

अयोध्या।15 मई व 18 मई को अखिलेश यादव फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में करेंगे जनसभा, 15 मई को मवई के दुल्लापुर मैदान में करेंगे जनसभा, 18 मई को इनायतनगर के चौराहा नंबर पांच पर जनसभा करेंगे । इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में करेंगे जनसभा ।

इस अवसर पर प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र की महान जनता और देश की महान जनता को अखिलेश यादव संबोधित करेंगे कि जब हमारी सरकार बनेगी तो इस देश के किसानों के लिए नौजवानों के लिए दलितों के लिए पिछड़ी जाति के लिए अल्पसंख्यकों के लिए समाज के हर वर्गों के लिए इंडिया गवर्नमेंट बनने पर हमारी क्या-क्या योजनाएं हैं यह बताने के लिए 15 मई व 18 मई को अखिलेश यादव फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में होंगे ।

उन्होने कहा कि यह चुनाव देश को बचाने का चुनाव है,यह चुनाव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने का है, यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है, हमारी सरकार बनेगी तो हम जातीय जनगणना कराएंगे, जातीय जनगणना होने के बाद उन तमाम लोगों को जिसको आजादी के बाद पूरा सम्मान नहीं मिला था अधिकार नहीं मिला था इंडिया गठबंधन की सरकार में जातीय जनगणना कराकर समतामूलक सरकार की स्थापना होगी, डॉ राम मनोहर लोहिया, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, चौधरी चरण सिंह व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों का हिंदुस्तान होगा।प्रेसवार्ता के दौरान सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व राज्य मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन व सपा के अन्य नेता मौजूद रहे।

Ayodhya

May 13 2024, 18:18

सोहावल के कुडौली गांव में मंगलवार को होगी भाजपा सांसद लल्लू के समर्थन में बड़ी जनसभा

सोहावल अयोध्या।अयोध्या -54 फैजाबाद लोकसभा अंतर्गत बीकापुर विधान सभा क्षेत्र के विकास खंड सोहावल की ग्राम पंचायत कुडौली में भाजपा सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में बड़ी जनसभा का आयोजन किया जायेगा,भारी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए आज ही से भाजपा कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी जुट गए है,शाम 5 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा.अमित सिंह चौहान जो सांसद लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान के लिए भारी जनसमूह से करेंगे अपील,जनसभा के आयोजकों में शामिल युवा भाजपा करुणाकर पांडेय बब्बू, गुरू मौर्य भट्ठा मालिक, करन सिंह मजनावा, ठेकेदार पीडब्ल्यूडी हेमन्त मिश्रा, ठेकेदार पीडब्ल्यूडी अमरजीत पांडेय, ठेकेदार पीडब्ल्यूडी जुगवापुर ओम प्रकाश जायसवाल, ऐडवोकेट अरुणाकर पांडेय सोनू ने बताया कि कल शाम पांच बजे कुडौली गांव में होने वाली जनसभा की सभी तैयारियां आज शाम पूरी कर ली जाएगी।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी सहित क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे।

Ayodhya

May 13 2024, 18:17

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया का लगातार तूफानी दौरा जारी

अयोध्या।अयोध्या फैजाबाद लोकसभा 54 के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए अब जबरदस्त जनसंपर्क लगातार जारी है इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया का लगातार तूफानी दौरा जारी इसी क्रम में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में कई गांव में मुस्लिम क्षेत्रों में भ्रमण कर भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तो वही रुदौली विधानसभा क्षेत्र में भी कई गांव का भ्रमण कर मुस्लिम क्षेत्रों में बीजेपी की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया ने कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों में भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान कार्ड फ्री राशन फ्री शौचालय 24 घंटे बिजली कानून और व्यवस्था मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसे मुद्दे अल्पसंख्यकों को काफी फायदेमंद साबित हुए हैं।

अशफाक हुसैन जिया ने कहा कि अशफाक हुसैन जिया ने कहा किसी भी योजनाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं हुआ है यही कारण है कि मुस्लिम समाज आज भाजपा के प्रति आकर्षित हुआ है और हो रहा है रुदौली विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तारीख खान मंडल महामंत्री मोहम्मद खान मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद अर्सलान मंडल मंत्री तोहिद अहमद मंडल कर समिति सदस्य सहित सबीना खातून मंडल मंत्री हाजी अजीम कुरैशी मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 13 2024, 18:15

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी

अयोध्या।सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अयोध्या की छात्राओं ने बाजी मारी । इस अवसर पर कैंब्रियन स्कूल की कक्षा 12 की सौम्या शुक्ला को प्राप्त हुआ 98.4% अंक,एमआईएस स्कूल की आद्रिका श्रीहर्ष को मिला 97% अंक, जेबीए की आकर्षिता राज को मिला 96% अंक, एमआईएस स्कूल की निष्ठा यादव को 95%, श्रेया कुलपति व युवराज सिंह को मिला 94.8% अंक, शाश्वत गुप्ता को 94.4%, अक्षत जायसवाल को 93.6%, मृत्युंजय पटेल को 93%, आर्यत पटेल को 92.8%, समीक्षा सिंह को 91.4% साक्षी श्रीवास्तव को 90.6% कैंबरिएन स्कूल की अविका वर्मा को 91.4% अंक प्राप्त हुए ।