Prayagraj

May 13 2024, 19:39

धारा 366 आईपीसी फरार मुलजिम के परिवार दे रहे पीड़ित परिवार को धमकी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । सराय अकिल कोतवाली अंतर्गत ग्राम रकसराई निवासी रामप्रकाश सरोज पुत्र शिवमोहन सरोज ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को प्रार्थना पत्र देते हुए गुहार लगाया की उसकी पुत्री को ग्राम के ही हरिलाल पुत्र दुखुल ने दिनांक 6 मई 2024 को बहला फुसलाकर कही अज्ञात स्थान पर लेकर भाग गया।

जिसकी शिकायत सराय अकिल कोतवाली में किया गया और कोतवाली पुलिस ने मुकदमा भी पंजीकृत किया।

उक्त प्रकरण में कोई कार्यवाही न होने के कारण मुलजिम के परिवार के हौसले बुलंद है और गांव में घूम घूम कर पीड़ित परिवार को कुछ न कर पाने की धमकी दे रहे है जिसके कारण पीड़ित परिवार सहमा हुआ है।

Prayagraj

May 13 2024, 19:38

कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह से मिल कर दिया समर्थन

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारीयों की 13 मई को तत्कालीन बैठक बुलाई गई इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के निर्देशाअनुसार पार्टी के कार्यकर्ताओं से चुनावी प्रक्रिया को लेकर विचार विमर्श किया गया और हरिद्वार चलने की रणनीतियों पर चर्चा हुई ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों को का सम्मान करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुवर उज्जवल रमण सिंह को भा० कि० यू० ( भानू) की पार्टी द्वारा समर्थन देने का निर्णय लिया गया तथा 13 मई को कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के गेस्ट हाऊस पर जा कर मिले तथा पार्टी के निर्णय को साझा करते हुए अनौपचारिता को पूरा करते हुए खुशियों को जाहीर किया ।

इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव डां बीके सिंह जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह मंडल मीडिया प्रभारी कृष्ण राज सिंह जिला मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह प्रदेश सचिव लाल पुष्पराज सिंह मण्डल सचिव रामबाबू सिंह मंडल अध्यक्ष अंकुश शुक्ला क्रांति दल के जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी तथा पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा 13 , 14 , 15 जून को हरि द्वार चलने पर विचार विमर्श किया गया।

Prayagraj

May 13 2024, 19:36

देव घाट सब स्टेशन के बड़ोखर फीडर पर किया जा रहा खिलवाड़

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । कोरांव तहसील के अंतर्गत11 मई 2024 के रात 12 बजे के बाद यशशौ अनिल विश्वकर्मा जो कि लोकल होने के कारण बड़ोखर फीडर के उपभोक्ताओं के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ ।

उमस भरी गर्मी में आम जन मानस काफी परेशान हो गया है । फोन करने पर ना तो कोई फोन उठाने का काम करता है ना लगाने का चाहें बिजली से आग क्यों ना लग जाए करंट क्यों ना मार दे लेकिन लापरवाह यशशौ जो कि लगातार उमस भरी गर्मी में विद्युत की सप्लाई बंद कर देता है। अगर कोई फोन लगाकर बात कर पता लेना चहता है।

तो लोकल होने के कारण यशशौ के द्वारा धमकी भरी बात निकली है पावर हाउस के नम्बर पर फोन ना लगाया करो जेई साहब से बोल दिजिए की सी यु जी नंबर रख दे जो कि अपने आगे अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को बदनाम करने से नही आ रहा है बाज रात भर पावर हाउस के नम्बर को बिजी रखता है।

अगर लाईट कट जाने पर फोन करते हैं बड़ोखर के उपभोक्ता तो फोन नहीं उठाता है और सरकार के मंशा पर सीधे तौर पर एक साफ सुथरी छवि को बदनाम करने से नही आ रहा है बाज बड़ोखर फीडर सबसे बड़ा फिडर है जिससे कई गांव बड़े फीडर में लगता है जैसे जमुआ घुस अमिलिया गाड़ा पुर्वी डोल बरोहा भगवान पुर खेदुपुर बड़ोखर सेवई अल्लापुर भोगन चंदापुर अमिलिया चिराव मानपुर भवानी पुर दुबहा ईटरिहान जवाबनधह टुडियार दादर जो की सबसे बड़ा फिडर है जिससे उपभोक्ताओं को काफी यशशौ अनिल विश्वकर्मा के द्वारा सरकार के पैसे का शोषण किया जा रहा है जनता के बिच में दो यशशौ की डियुटी पर तैनात होने के बाद भी बड़ोखर फीडर बन्द रहता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासन लखनऊ के द्वारा किये गये आदेश पर पानी फेरने से नही आ रहा है बाज और उपभोक्ताओं को देता धमकी भरी बात की पावर हाउस पर फोन मत लगाओ काफी वर्षों से तैनात है यशशौ लोकल होने के बाद भी आज तक नही फेर बदल किया गया ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त यशशौ को तत्काल प्रभाव से देव घाट सब स्टेशन पर से दूसरे स्टेशन पर रखने का काम किया जाय जिससे बड़ोखर फीडर का आमजन मानस को बिजली की सप्लाई सही है मिल सकें जिसकी शिकायत फोन के जरिए और व्हाट्सएप के जरिए अवर अभियंता देव घाट सब स्टेशन व उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग कोरांव व अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग प्रथम मेजा रोड को सुचना दे दी गई है अगर नहीं हुआ सुधार तो बड़ोखर फीडर के उपभोक्ताओं के द्वारा लिखित शिकायत पत्र देकर हटवाने का काम किया जायेगा ताना साही से पेश आने वाले यशशौ के खिलाफ ।

Prayagraj

May 13 2024, 15:35

सेंट जॉन्स चर्च में मदर्स डे मनाया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। आज सेंट जॉन्स चर्च, डायोसेस ऑफ लखनऊ, प्रयागराज में मदर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रेसबाइटर इंचार्ज, रेवरेंड शशि प्रकाश ने सभी माताओं को शुभकामनाएं दी तथा परमेश्वर के वचन के द्वारा सभी को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर श्री अजय ग्रे, विमल प्रसाद, मार्था मैसी, मोनिशा ग्रे ने परमेश्वर का धन्यवाद किया कि उन्हें मां का सुख मिला एवं समस्त उपस्थित माताओं को गुलाब का फूल भेट कर उनके प्रेम एवं त्याग हेतु धन्यवाद दिया।इस अवसर पर अजय ग्रे, विमल प्रसाद, विक्टर नाथ, मार्था मैसी, रीचेल एलिस नाथ, विक्टर हेनरी, सिल्विया प्रसाद, सिल्विया एलिस, स्वाति प्रसाद, प्रवीण कुमार, मोनिशा ग्रे, मंजूषा, धीरज सिंह, रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Prayagraj

May 12 2024, 17:21

एआई, रोबोटिक्स के क्षेत्र में भारत को अग्रणी बनाने के लिए आगे आएं हमारे इंजीनियर : डॉ. राजेश्वर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,लखनऊ। बक्शी का तालाब स्थित आर आर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉडर्न टेक्नोलॉजी के वार्षिकोत्सव एवं मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सहभागिता की, कार्यक्रम के दौरान विधायक ने संस्थान के पांच मेधावी छात्रों को टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया।

संस्थान के छात्र - छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि युवाओं को अधिक बेहतर, संतुष्टिपूर्ण जीवन तथा लोकतांत्रिक विकास को गति देने की दिशा में अपना योगदान देना चाहिए। विधायक ने कहा कि छात्र छात्राओं के बीच जाना, उन्हें प्रेरित, प्रोत्साहित करना, उनका मार्गदर्शन करना मैं अपना प्रमुख उत्तरदायित्व समझता हूँ।

देश की प्रगति के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए सरोजनी नगर विधायक ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी बहुत ही भाग्यशाली है, उसके पास सभी संसाधन उपलब्ध हैं, 45 हजार से अधिक कॉलेज, 1000 हजार से अधिक विश्वविद्यालय हैं, भारत के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शिक्षा नेटवर्क है।

युवाओं को स्वास्थ तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि दुर्भाग्यवश आज भारत को मधुमेह राजधानी कहा जाने लगा है, देश में 10 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं, विधायक ने कहा युवाओं को स्पोर्ट्स को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, स्पोर्ट्स हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के साथ अनुशासित, दृढ संकल्पित बनने में भी सहायता करता है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने मुस्कान गुप्ता, स्नेहा राय, एकांश अग्निहोत्री, हर्ष अग्निहोत्री और सुंदरम सिंह को टैब प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान संस्थान के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल, सचिव चित्रान्शु अग्रवाल, निदेशक डॉ. सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, डीन दुर्गेश वर्मा, आरती जायसवाल, विवेक सिंह, चीफ प्रॉक्टर विजय बहादुर सिंह तथा वरिष्ठ पत्रकार विधि सिंह उपस्थित रहे।

Prayagraj

May 12 2024, 13:47

जनता से नहीं कानूनी दावपेंच से जीतना चाहतीं हैं भाजपा:उज्जवल रमण सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए ११ मई को कहा कि इंडिया गठबंधन को आपार जनसमर्थन मिलता देखकर भाजपाई बौखला कर कानूनी दांव पेच से पर्चा खारिज कराने के लिए लग गये लेकिन उसमें भी सफलता नहीं मिली।

उक्त बातें जिला कचेहरी में अधिवक्ताओं के बीच जन सम्पर्क करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि जिस किसान आंदोलन २०२० कोविड काल में मुकदमे का जिक्र किया भाजपा प्रत्याशी ने उसकी कोई भी जानकारी मुझे नहीं थीं पर्चा जांच के समय भाजपा प्रत्याशी के आरोप के बाद मुझे अपने ऊपर लिखे गए मुकदमे और धारा की जानकारी हुई।

उसकी कोई भी नोटिस सम्मन मुझे नहीं दिया गया और आज की तारीख तक कोई चार्जशीट कोर्ट में दाखिल नहीं किया गया ।समान्य तौर पर होता था कि किसी भी धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस लाइन लाया जाता हैं और सांयकाल को सभी को छोड़ दिया जाता हैं उसमें कोई व्यक्तिगत मुकदमा नहीं दर्ज होता हैं पर रातों रात मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज हो जाता हैं।उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा ताजुब की बात यह है कि मुकदमे की जानकारी मुझे नहीं उसकी जानकारी भाजपाइयों को कैसे हो गई यह उनकी मंशा दर्शाती हैं।

जनसम्पर्क में इफ्तिखार अहमद, विनोद चन्द्र दूबे, अंसुमन मिश्रा, विनय कुशवाहा,शेष उपाध्याय,कमला ओझा,राजकुमार शुक्ला, अखिलेश झा,राजेश्वर मिश्रा, राहुल शुक्ला, रविन्द्र यादव,रेहान अहमद,आदि लोग रहे।

Prayagraj

May 11 2024, 20:12

*प्रयागराज की जनता को लुभाने में कामयाब नही दिख रही भाजपा *विश्वनाथ प्रताप सिंह*

लोकसभा चुनाव जिस तरह से कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच सिमटता दिख रहा है , उसने भाजपा के लिए परेशानी खड़ी कर दी है । भाजपा की परेशानी की वजह संगम नगरी प्रयागराज में वर्चस्व बचाए रखना है । प्रयागराज में कई दिग्गज भाजपा नेताओं का लोकसभा चुनाव में टिकट काटने के बाद भाजपा प्रयागराज को बचाने के लिए पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी के सहारे है। इस चुनाव की बात करें तो सत्ता विरोधी लहर का लाभ इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) के खाते में जाता दिख रहा है। भाजपा का प्रयागराज में खासा प्रभाव है और इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) का जनाधार भी है। लेकिन चुनावी समीकरण भाजपा के हक में नही दिख रहा है। ऐसे में भाजपा के सामने प्रयागराज को बचाना चुनौती से कम नही है।

प्रयागराज में पांचवें चरण में मतदान होना है । ऐसे में भाजपा प्रयागराज को बचाने के लिए बहुत फूंक - फूंक कर कदम रख रही है । भाजपा ने अपने कई दिग्गज नेताओं का साथ छोड़कर पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है वहीं रमेश सिंह पटेल बहुजन समाज पार्टी का दामन थामकर प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं । इस चुनाव में इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह को दो तरफ से फायदे दिख रहे हैं पहला सत्ता विरोधी लहर और दूसरा जातीय समीकरण को सजाते हुए टिकट वितरण । ऐसे में भाजपा प्रत्याशी प्रयागराज की जनता को लुभाने में कामयाब नही दिख रहे हैं।

Prayagraj

May 11 2024, 20:11

*सत्ता बदलने की आहट हुई तेज, अफ़सरों से लेकर मीडिया तक के बदले सुर*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद केन्द्र से BJP की विदाई लगभग तय हो चुकी है। वोट का प्रतिशत और BJP के कोर वोट बैंक की उदासीनता ने BJP की नींद उड़ा कर रख दी है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और BJP के सबसे सुरक्षित राज्य में देश में सबसे कम वोटिंग ने बता दिया है कि अब केंद्र में सत्ता परिवर्तन निश्चित है। अब यमुनापार क्षेत्र में लोगो में भारतीय जनता पार्टी से अब लोगो में भी नाखूसी देखी जा रही है और छेत्र में लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और अब

BJP के सत्ता से दूर होने की भनक पहले अधिकारियों को और अब मीडिया को भी लग चुकी है, यही कारण है कि अधिकारियों ने जहां BJP नेताओं से दूरी बनाना शुरू कर दी है, वहीं मीडिया का सुर भी अचानक से बदलता नज़र आ रहा है।

सत्ता परिवर्तन के जो इनपुट और अन्य ग्राउंड रिपोर्ट से सरकार के पास पहुँचे हैं, वे सब अधिकारियों के बीच चर्चा और चिंता दोनों का विषय बन गये हैं।

Prayagraj

May 10 2024, 19:34

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रमेश कुमार पटेल का जनसंपर्क जोरो पर

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी रमेश कुमार पटेल का चुनावी जनसंपर्क तेज हो गया है शुक्रवार को सुबह 8 बजे से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांव-गांव घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया तथा छोटे-छोटे नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया ।

गौहनियां चौराहे से शुरु होकर पावर, पंवरी आदि गांव में भ्रमण कर समर्थन इस दौरान हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिला इससे पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गौहनीया ,पावरी ,बजहिया, बेलसारा, सलैया, कुआ, कुई,बहेरी, गढ़वा, धरी,रामपुरा,पठानपुरा, जेठूपुर, कठौली,कंचानका सहित आसपास के क्षेत्र और लोगों से मिल कर संपर्क कर अपने समर्थन में वोट मांगा वरिष्ठ नेता समर जीत चौधरी ब्लॉक प्रमुख सहित कई समर्थक शामिल रहे।

Prayagraj

May 10 2024, 19:33

करछना स्टेट बैंक की शाखा भीरपुर में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ग्राहकों को पिलाया गया शरबत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । करछना तहसील के अंतर्गत भीरपुर में शुक्रवार को अक्षय तिथियां के शुभ अवसर पर स्टेट बैंक करछना शाखा के टाईनी ब्रांच भीरपुर घोडेडीह बैंक प्रभारी विशंभर नाथ तिवारी व उमेश कुमार द्वारा ग्राहकों को शरबत पिला कर इस तड़पती धूप में लोगों की प्यास को बुझाने का प्रयास किया गया।

ऐसा देखकर लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल रहा इस अवसर पर मकान मालिक गणेश कोलहा पप्पू टेलर दशरथ तिवारी राणा प्रताप सिंह तथा सभी बाजार के व्यापारी वर्ग भी शामिल रहे ।