Ayodhya

May 13 2024, 18:22

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या ।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव में मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करना होगा, परन्तु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।

यथा-आधार कार्ड, मनरेगा जाॅब कार्ड, बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र और यूनिक डिसएबिलिटी आईडी(यूडीआईडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार है।

यदि कोई मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदर्शित करता है, जो कि किसी अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। ऐसे एपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृत किये जायेंगे। बशर्ते निर्वाचक का नाम, जहां वह मतदान करने आया है, उस मतदेय स्थल से सम्बंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध होना चाहिए। फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण मतदाता की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हों, तब मतदाता को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्त किसी भी बात के होते हुये भी प्रवासी निर्वाचक, जो अपने पासपोर्ट में विवरणों के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 20 क के अधीन निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत है, उन्हें मतदान केन्द्र में उनके केवल मूल पासपोर्ट (तथा किसी अन्य पहचान दस्तावेज के आधार पर नहीं) के आधार पर ही पहचाना जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदाता सूचना पर्ची बी0एल0ओ0 के माध्यम से मतदान तिथि से कम से कम 05 दिन पूर्व वितरित हों, मतदाता सूचना पर्ची पर मतदेय स्थल, मतदान का दिनांक व समय आदि का उल्लेख रहता है। मतदान सूचना पर्ची को मतदाता के पहचान दस्तावेज के रूप में नही माना जायेगा। मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए मतदाता सूचना पर्ची के साथ वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई 01 साथ लाना अनिवार्य होगा। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है ।

Ayodhya

May 13 2024, 18:20

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन 15 को

अयोध्या।15 मई व 18 मई को अखिलेश यादव फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में करेंगे जनसभा, 15 मई को मवई के दुल्लापुर मैदान में करेंगे जनसभा, 18 मई को इनायतनगर के चौराहा नंबर पांच पर जनसभा करेंगे । इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में करेंगे जनसभा ।

इस अवसर पर प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र की महान जनता और देश की महान जनता को अखिलेश यादव संबोधित करेंगे कि जब हमारी सरकार बनेगी तो इस देश के किसानों के लिए नौजवानों के लिए दलितों के लिए पिछड़ी जाति के लिए अल्पसंख्यकों के लिए समाज के हर वर्गों के लिए इंडिया गवर्नमेंट बनने पर हमारी क्या-क्या योजनाएं हैं यह बताने के लिए 15 मई व 18 मई को अखिलेश यादव फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में होंगे ।

उन्होने कहा कि यह चुनाव देश को बचाने का चुनाव है,यह चुनाव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने का है, यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है, हमारी सरकार बनेगी तो हम जातीय जनगणना कराएंगे, जातीय जनगणना होने के बाद उन तमाम लोगों को जिसको आजादी के बाद पूरा सम्मान नहीं मिला था अधिकार नहीं मिला था इंडिया गठबंधन की सरकार में जातीय जनगणना कराकर समतामूलक सरकार की स्थापना होगी, डॉ राम मनोहर लोहिया, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, चौधरी चरण सिंह व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों का हिंदुस्तान होगा।प्रेसवार्ता के दौरान सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व राज्य मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन व सपा के अन्य नेता मौजूद रहे।

Ayodhya

May 13 2024, 18:18

सोहावल के कुडौली गांव में मंगलवार को होगी भाजपा सांसद लल्लू के समर्थन में बड़ी जनसभा

सोहावल अयोध्या।अयोध्या -54 फैजाबाद लोकसभा अंतर्गत बीकापुर विधान सभा क्षेत्र के विकास खंड सोहावल की ग्राम पंचायत कुडौली में भाजपा सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में बड़ी जनसभा का आयोजन किया जायेगा,भारी संख्या में भीड़ जुटाने के लिए आज ही से भाजपा कार्यकर्ता और पार्टी के पदाधिकारी जुट गए है,शाम 5 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।

बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा.अमित सिंह चौहान जो सांसद लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान के लिए भारी जनसमूह से करेंगे अपील,जनसभा के आयोजकों में शामिल युवा भाजपा करुणाकर पांडेय बब्बू, गुरू मौर्य भट्ठा मालिक, करन सिंह मजनावा, ठेकेदार पीडब्ल्यूडी हेमन्त मिश्रा, ठेकेदार पीडब्ल्यूडी अमरजीत पांडेय, ठेकेदार पीडब्ल्यूडी जुगवापुर ओम प्रकाश जायसवाल, ऐडवोकेट अरुणाकर पांडेय सोनू ने बताया कि कल शाम पांच बजे कुडौली गांव में होने वाली जनसभा की सभी तैयारियां आज शाम पूरी कर ली जाएगी।

कार्यक्रम में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू,भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी सहित क्षेत्र के तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे।

Ayodhya

May 13 2024, 18:17

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया का लगातार तूफानी दौरा जारी

अयोध्या।अयोध्या फैजाबाद लोकसभा 54 के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए अब जबरदस्त जनसंपर्क लगातार जारी है इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया का लगातार तूफानी दौरा जारी इसी क्रम में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में कई गांव में मुस्लिम क्षेत्रों में भ्रमण कर भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तो वही रुदौली विधानसभा क्षेत्र में भी कई गांव का भ्रमण कर मुस्लिम क्षेत्रों में बीजेपी की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया ने कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों में भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान कार्ड फ्री राशन फ्री शौचालय 24 घंटे बिजली कानून और व्यवस्था मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसे मुद्दे अल्पसंख्यकों को काफी फायदेमंद साबित हुए हैं।

अशफाक हुसैन जिया ने कहा कि अशफाक हुसैन जिया ने कहा किसी भी योजनाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं हुआ है यही कारण है कि मुस्लिम समाज आज भाजपा के प्रति आकर्षित हुआ है और हो रहा है रुदौली विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तारीख खान मंडल महामंत्री मोहम्मद खान मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद अर्सलान मंडल मंत्री तोहिद अहमद मंडल कर समिति सदस्य सहित सबीना खातून मंडल मंत्री हाजी अजीम कुरैशी मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 13 2024, 18:15

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी

अयोध्या।सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अयोध्या की छात्राओं ने बाजी मारी । इस अवसर पर कैंब्रियन स्कूल की कक्षा 12 की सौम्या शुक्ला को प्राप्त हुआ 98.4% अंक,एमआईएस स्कूल की आद्रिका श्रीहर्ष को मिला 97% अंक, जेबीए की आकर्षिता राज को मिला 96% अंक, एमआईएस स्कूल की निष्ठा यादव को 95%, श्रेया कुलपति व युवराज सिंह को मिला 94.8% अंक, शाश्वत गुप्ता को 94.4%, अक्षत जायसवाल को 93.6%, मृत्युंजय पटेल को 93%, आर्यत पटेल को 92.8%, समीक्षा सिंह को 91.4% साक्षी श्रीवास्तव को 90.6% कैंबरिएन स्कूल की अविका वर्मा को 91.4% अंक प्राप्त हुए ।

Ayodhya

May 13 2024, 18:14

होटल में कमरा बुकिंग के नाम पर सेवानिवृत्त अधिकारी से हुई ठगी

अयोध्या।ऑनलाइन होटल और धर्मशाला के कमरे की बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा और ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला महाराष्ट्र निवासी शहरी नियोजन विभाग के पूर्व निदेशक राजन कोप के साथ ठगी का आया है। बताया जाता है कि पूर्व निदेशक से रामनगरी के जानकी महल ट्रस्ट में कमरा बुक करने के नाम पर छह हजार की ठगी हुई है।

पूर्व निदेशक राजन कोप ने बताया कि वह परिवार और शुभचिंतकों के एक दर्शन-पूजन के लिए विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए निकले हैं। जिसके चलते उन्होंने रविवार को पहली बार आवासीय व्यवस्था के लिए ऑनलाइन सर्च किया और मोबाइल पर वार्ता के बाद अयोध्या के जानकी महल ट्रस्ट में 10 कमरे बुक किए। जिसके एवज में उनसे छह हजार रूपये एडवांस जमा कराया गया। बाद में रसीद और कन्फर्मेशन के लिए संबंधित नंबर पर फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला।

इसके बाद टाउन प्लानर विभाग में तैनात अपने एक पूर्व परिचित को फोन किया तो ठगे जाने की जानकारी हुई। पता चला कि जानकी महल ट्रस्ट में ऑनलाइन कमरों की बुकिंग होती ही नहीं है।

Ayodhya

May 13 2024, 18:12

नयामंदिर शीशमहल में मनाया गया भगवान का प्राकट्योत्सव

अयोध्या।सिद्धपीठ नया मंदिर शीशमहल में विराजमान भगवान श्रीसीताराम का वर्षगांठ महाेत्सव साेमवार काे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। महाेत्सव काे नया मंदिर शीशमहल के वर्तमान पीठाधीश्वर महंत रामलाेचन शरण शास्त्री उर्फ राजन बाबा ने अपना सानिध्य प्रदान किया।

सबसे पहले गर्भगृह में विराजमान श्रीसीताराम भगवान का सुबह विद्वान आचार्यों द्वारा पंचामृत, फलाें का रस एवं सुगंधित औषधियों से वैदिक मंत्रोच्चारण संग अभिषेक-पूजन किया गया। उसके बाद भगवान को नया वस्त्र धारण कराकर भव्य श्रृंगार हुआ। तदुपरांत विविध पकवानाें का भाेग लगाकर दिव्य आरती उतारी। तत्पश्चात साधु-संत और भक्तगणों ने भगवान श्रीसीताराम के वर्षगांठ महाेत्सव का प्रसाद ग्रहण किया।

महंत रामलाेचन शरण शास्त्री उर्फ राजन बाबा ने आए हुए संत-महंताें का स्वागत-सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही पुराना स्थान है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि पर मंदिर में विराजमान भगवान श्रीसीताराम का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसी तिथि पर मठ में भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी। तब से प्रति वर्ष ठाकुरजी का पाटाेत्सव मनाया जा रहा है। उसी परिप्रेक्ष्य में इस बार भी वर्षगांठ महाेत्सव मना, जिसमें रामनगरी के सभी संत-महंत सम्मिलित हुए। साथ ही भगवान के पाटाेत्सव का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, श्रीरामवल्लभाकुंज अधिकारी स्वामी राजकुमार दास, जगद्गुरु परमहंसाचार्य, खाकचौक श्रीमहंत बृजमोहन दास, रामहर्षण कुंज के महंत अयोध्या दास, जानकीकुंज महंत वीरेंद्र दास, महंत प्रियाप्रीतम शरण, महंत प्रियाशरण, महंत राकेश शरण, महंत रामप्रिया शरण, महंत रामप्रवेश दास, महंत लड्डू दास, नागा रामलखन दास, महंत किशाेरी शरण, महंत राममिलन दास, महंत गिरीश दास, महंत अवनीश दास, महंत रामनारायण दास, महंत अर्जुन दास, महंत अंजनी शरण, महंत सियाराम शरण, महंत अर्जुन दास, महंत रामानुज शरण, महंत पवनकुमार दास, महंत हरिचरण दास शास्त्री, महंत उत्तम दास, विद्याभूषण शरण, अंबरीश शरण, सुमित शरण, हिंदूमहासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय, हिंदूवादी नेता संतोष दूबे, रविशंकर पांडेय, चंद्रहास दीक्षित समेत मंदिर के शिष्य-परिकर, अनुयायी उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 13 2024, 18:10

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया का लगातार तूफानी दौरा जारी

अयोध्या।अयोध्या फैजाबाद लोकसभा 54 के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए अब जबरदस्त जनसंपर्क लगातार जारी है इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया का लगातार तूफानी दौरा जारी।

 इसी क्रम में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में कई गांव में मुस्लिम क्षेत्रों में भ्रमण कर भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तो वही रुदौली विधानसभा क्षेत्र में भी कई गांव का भ्रमण कर मुस्लिम क्षेत्रों में बीजेपी की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया ने कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों में भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है ।

उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान कार्ड फ्री राशन फ्री शौचालय 24 घंटे बिजली कानून और व्यवस्था मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसे मुद्दे अल्पसंख्यकों को काफी फायदेमंद साबित हुए हैं अशफाक हुसैन जिया ने कहा कि अशफाक हुसैन जिया ने कहा किसी भी योजनाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं हुआ है यही कारण है कि मुस्लिम समाज आज भाजपा के प्रति आकर्षित हुआ है और हो रहा है रुदौली विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तारीख खान मंडल महामंत्री मोहम्मद खान मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद अर्सलान मंडल मंत्री तोहिद अहमद मंडल कर समिति सदस्य सहित सबीना खातून मंडल मंत्री हाजी अजीम कुरैशी मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 12 2024, 19:26

जिला पंचायत सदस्य चन्द्र भान सिंह ने सांसद लल्लू सिंह की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए तेज किया तूफानी दौरा

सोहावल अयोध्या: जिला पंचायत सदस्य चन्द्र भान सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री और वरिष्ठ युवा भाजपा नेता मुनेंद्र प्रताप सिंह मोनू सिंह के साथ इलाके में तूफानी दौरा तेज कर दिया है । इसी कड़ी में उन्होंने सभी लोगो से सांसद लल्लू सिंह को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील किया और कहा कि सांसद लल्लू सिंह की जीत प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की जीत है ।

उन्होंने छेत्र के दर्जनों गांवों में तूफानी दौरा तेज करते हुए सभी लोगो से मतदान के दिन पहले भाजपा का चुनाव।चिन्ह कमल पर मोहर लगा करके सांसद लल्लू सिंह की जीत दिलाने की अपील किया।

इस अवसर पर उन्होंने देवई टंडवा इस्माइल नगर सिंहोरा सनाहा सिकंदरपुर पिलखावा आदि समेत कई अन्य गावों में जनसंपर्क किया । इसी दौरान पिंटू सिंह सोहावल दिलीप कोरी दुर्गेश विश्वकर्मा मुकेश सिंह ब्रिजेंद्र सिंह आदि समेत काफी संख्या में पन्ना प्रमुख और बूथ प्रमुख आदि मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 12 2024, 19:11

पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी ने का सोहावल में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान तेज

सोहावल अयोध्या।फैजाबाद अयोध्या लोकसभा उम्मीदवार लल्लू सिंह को मिल रहा है राष्ट्रीय लोकदल का भरपूर समर्थन प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा के आवास पर हुई जनचौपाल में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने मांग सहयोग।

संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने और अध्यक्षता अवध ज़ोन के अध्यक्ष चौ राम सिंह पटेल ने किया।सभा को संबोधित करते हुए खब्बू तिवारी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को बताया वहीं अयोध्या धाम के पौराणिक स्वरूप को भी वापस लाने का सरकार के प्रयासों को भी विस्तार से बताया।

प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने को सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताते हुए मोदी का हार्दिक अभिनन्दन भी किया। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी के निर्देश पर फैजाबाद अयोध्या सहित पूरे प्रदेश में रालोद नेता और कार्यकर्ता भाजपा उम्मीदवारों को जिताने में तन मन धन से प्रयास कर रहे हैं। श्री पटेल ने सभी साथियों और आए हुए लोगों से लल्लू सिंह जी को जिताने में पूरा सहयोग की अपील किया।

सुडडू मिश्रा ने बताया कि खब्बू तिवारी के कमान संभालने के बाद पूरे लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त उत्साह और माहौल बन गया है हम लोगों को इस माहौल को तूफान में बदल देना है।

उक्त जन चौपाल में रालोद नेता वीरेंद्र मिश्रा गुड्डू रालोद के रंजन मिश्रा गौतम तिवारी बृजेश मिश्र कुलभूषण मिश्रा संजय चौरसिया अमर नाथ पाण्डेय संजय मिश्रा ध्रुव शर्मा माता शरण शुक्ल प्रकाश पाण्डेय बद्री पांडे दुर्गेश शर्मा सूरज शर्मा अवधेश तिवारी गुड्डू मिश्रा बीडीसी प्रधान देवनाथ चौरसिया प्रबंधक सहदेव उपाध्याय अनिल पाण्डेय विधानसभा अध्यक्ष बद्रीनाथ मिश्रा जय नारायण तिवारी राम फेर पासी भवानी यादव ढोढे यादव मुन्ना फौजी कपिल मिश्रा करुणा शंकर त्रिपाठी अनिल पाण्डेय खम्हौरा बृजभूषण पांडे बीकापुर हेमंत मिश्रा मोनू तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत खिरौनी भूपेंद्र पांडे धर्म प्रकाश पाण्डेय जगन्नाथ पांडे सुरेन्द्र पांडे राकेश मिश्रा अर्जुन पांडे प्रताप तिवारी प्रताप नारायण शुक्ला पिंटू तिवारी राज बख्श मिश्रा विजयू मिश्रा डाक्टर मिश्रा जयी निषाद नान्मुन्ने निषाद दुर्योधन तिवारी आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।