सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आगमन 15 को
अयोध्या।15 मई व 18 मई को अखिलेश यादव फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में करेंगे जनसभा, 15 मई को मवई के दुल्लापुर मैदान में करेंगे जनसभा, 18 मई को इनायतनगर के चौराहा नंबर पांच पर जनसभा करेंगे । इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में करेंगे जनसभा ।
इस अवसर पर प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र की महान जनता और देश की महान जनता को अखिलेश यादव संबोधित करेंगे कि जब हमारी सरकार बनेगी तो इस देश के किसानों के लिए नौजवानों के लिए दलितों के लिए पिछड़ी जाति के लिए अल्पसंख्यकों के लिए समाज के हर वर्गों के लिए इंडिया गवर्नमेंट बनने पर हमारी क्या-क्या योजनाएं हैं यह बताने के लिए 15 मई व 18 मई को अखिलेश यादव फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में होंगे ।
उन्होने कहा कि यह चुनाव देश को बचाने का चुनाव है,यह चुनाव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को बचाने का है, यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है, हमारी सरकार बनेगी तो हम जातीय जनगणना कराएंगे, जातीय जनगणना होने के बाद उन तमाम लोगों को जिसको आजादी के बाद पूरा सम्मान नहीं मिला था अधिकार नहीं मिला था इंडिया गठबंधन की सरकार में जातीय जनगणना कराकर समतामूलक सरकार की स्थापना होगी, डॉ राम मनोहर लोहिया, स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव, चौधरी चरण सिंह व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों का हिंदुस्तान होगा।प्रेसवार्ता के दौरान सपा के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व राज्य मंत्री तेज़ नारायन पांडेय पवन व सपा के अन्य नेता मौजूद रहे।
May 13 2024, 18:22