भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया का लगातार तूफानी दौरा जारी

अयोध्या।अयोध्या फैजाबाद लोकसभा 54 के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए अब जबरदस्त जनसंपर्क लगातार जारी है इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया का लगातार तूफानी दौरा जारी इसी क्रम में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में कई गांव में मुस्लिम क्षेत्रों में भ्रमण कर भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तो वही रुदौली विधानसभा क्षेत्र में भी कई गांव का भ्रमण कर मुस्लिम क्षेत्रों में बीजेपी की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया ने कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों में भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान कार्ड फ्री राशन फ्री शौचालय 24 घंटे बिजली कानून और व्यवस्था मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसे मुद्दे अल्पसंख्यकों को काफी फायदेमंद साबित हुए हैं।

अशफाक हुसैन जिया ने कहा कि अशफाक हुसैन जिया ने कहा किसी भी योजनाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं हुआ है यही कारण है कि मुस्लिम समाज आज भाजपा के प्रति आकर्षित हुआ है और हो रहा है रुदौली विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तारीख खान मंडल महामंत्री मोहम्मद खान मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद अर्सलान मंडल मंत्री तोहिद अहमद मंडल कर समिति सदस्य सहित सबीना खातून मंडल मंत्री हाजी अजीम कुरैशी मौजूद रहे ।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी

अयोध्या।सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में अयोध्या की छात्राओं ने बाजी मारी । इस अवसर पर कैंब्रियन स्कूल की कक्षा 12 की सौम्या शुक्ला को प्राप्त हुआ 98.4% अंक,एमआईएस स्कूल की आद्रिका श्रीहर्ष को मिला 97% अंक, जेबीए की आकर्षिता राज को मिला 96% अंक, एमआईएस स्कूल की निष्ठा यादव को 95%, श्रेया कुलपति व युवराज सिंह को मिला 94.8% अंक, शाश्वत गुप्ता को 94.4%, अक्षत जायसवाल को 93.6%, मृत्युंजय पटेल को 93%, आर्यत पटेल को 92.8%, समीक्षा सिंह को 91.4% साक्षी श्रीवास्तव को 90.6% कैंबरिएन स्कूल की अविका वर्मा को 91.4% अंक प्राप्त हुए ।

होटल में कमरा बुकिंग के नाम पर सेवानिवृत्त अधिकारी से हुई ठगी

अयोध्या।ऑनलाइन होटल और धर्मशाला के कमरे की बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा और ठगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला महाराष्ट्र निवासी शहरी नियोजन विभाग के पूर्व निदेशक राजन कोप के साथ ठगी का आया है। बताया जाता है कि पूर्व निदेशक से रामनगरी के जानकी महल ट्रस्ट में कमरा बुक करने के नाम पर छह हजार की ठगी हुई है।

पूर्व निदेशक राजन कोप ने बताया कि वह परिवार और शुभचिंतकों के एक दर्शन-पूजन के लिए विभिन्न धार्मिक स्थलों के लिए निकले हैं। जिसके चलते उन्होंने रविवार को पहली बार आवासीय व्यवस्था के लिए ऑनलाइन सर्च किया और मोबाइल पर वार्ता के बाद अयोध्या के जानकी महल ट्रस्ट में 10 कमरे बुक किए। जिसके एवज में उनसे छह हजार रूपये एडवांस जमा कराया गया। बाद में रसीद और कन्फर्मेशन के लिए संबंधित नंबर पर फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला।

इसके बाद टाउन प्लानर विभाग में तैनात अपने एक पूर्व परिचित को फोन किया तो ठगे जाने की जानकारी हुई। पता चला कि जानकी महल ट्रस्ट में ऑनलाइन कमरों की बुकिंग होती ही नहीं है।

नयामंदिर शीशमहल में मनाया गया भगवान का प्राकट्योत्सव

अयोध्या।सिद्धपीठ नया मंदिर शीशमहल में विराजमान भगवान श्रीसीताराम का वर्षगांठ महाेत्सव साेमवार काे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। महाेत्सव काे नया मंदिर शीशमहल के वर्तमान पीठाधीश्वर महंत रामलाेचन शरण शास्त्री उर्फ राजन बाबा ने अपना सानिध्य प्रदान किया।

सबसे पहले गर्भगृह में विराजमान श्रीसीताराम भगवान का सुबह विद्वान आचार्यों द्वारा पंचामृत, फलाें का रस एवं सुगंधित औषधियों से वैदिक मंत्रोच्चारण संग अभिषेक-पूजन किया गया। उसके बाद भगवान को नया वस्त्र धारण कराकर भव्य श्रृंगार हुआ। तदुपरांत विविध पकवानाें का भाेग लगाकर दिव्य आरती उतारी। तत्पश्चात साधु-संत और भक्तगणों ने भगवान श्रीसीताराम के वर्षगांठ महाेत्सव का प्रसाद ग्रहण किया।

महंत रामलाेचन शरण शास्त्री उर्फ राजन बाबा ने आए हुए संत-महंताें का स्वागत-सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही पुराना स्थान है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि पर मंदिर में विराजमान भगवान श्रीसीताराम का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसी तिथि पर मठ में भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी। तब से प्रति वर्ष ठाकुरजी का पाटाेत्सव मनाया जा रहा है। उसी परिप्रेक्ष्य में इस बार भी वर्षगांठ महाेत्सव मना, जिसमें रामनगरी के सभी संत-महंत सम्मिलित हुए। साथ ही भगवान के पाटाेत्सव का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, श्रीरामवल्लभाकुंज अधिकारी स्वामी राजकुमार दास, जगद्गुरु परमहंसाचार्य, खाकचौक श्रीमहंत बृजमोहन दास, रामहर्षण कुंज के महंत अयोध्या दास, जानकीकुंज महंत वीरेंद्र दास, महंत प्रियाप्रीतम शरण, महंत प्रियाशरण, महंत राकेश शरण, महंत रामप्रिया शरण, महंत रामप्रवेश दास, महंत लड्डू दास, नागा रामलखन दास, महंत किशाेरी शरण, महंत राममिलन दास, महंत गिरीश दास, महंत अवनीश दास, महंत रामनारायण दास, महंत अर्जुन दास, महंत अंजनी शरण, महंत सियाराम शरण, महंत अर्जुन दास, महंत रामानुज शरण, महंत पवनकुमार दास, महंत हरिचरण दास शास्त्री, महंत उत्तम दास, विद्याभूषण शरण, अंबरीश शरण, सुमित शरण, हिंदूमहासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय, हिंदूवादी नेता संतोष दूबे, रविशंकर पांडेय, चंद्रहास दीक्षित समेत मंदिर के शिष्य-परिकर, अनुयायी उपस्थित रहे।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया का लगातार तूफानी दौरा जारी

अयोध्या।अयोध्या फैजाबाद लोकसभा 54 के भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए अब जबरदस्त जनसंपर्क लगातार जारी है इसी क्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया का लगातार तूफानी दौरा जारी।

 इसी क्रम में बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में कई गांव में मुस्लिम क्षेत्रों में भ्रमण कर भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया तो वही रुदौली विधानसभा क्षेत्र में भी कई गांव का भ्रमण कर मुस्लिम क्षेत्रों में बीजेपी की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व लोकसभा प्रभारी अशफाक हुसैन जिया ने कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों में भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है ।

उन्होंने कहा केंद्र और राज्य सरकार की कई कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान कार्ड फ्री राशन फ्री शौचालय 24 घंटे बिजली कानून और व्यवस्था मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसे मुद्दे अल्पसंख्यकों को काफी फायदेमंद साबित हुए हैं अशफाक हुसैन जिया ने कहा कि अशफाक हुसैन जिया ने कहा किसी भी योजनाओं में किसी तरह का भेदभाव नहीं हुआ है यही कारण है कि मुस्लिम समाज आज भाजपा के प्रति आकर्षित हुआ है और हो रहा है रुदौली विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तारीख खान मंडल महामंत्री मोहम्मद खान मंडल उपाध्यक्ष मोहम्मद अर्सलान मंडल मंत्री तोहिद अहमद मंडल कर समिति सदस्य सहित सबीना खातून मंडल मंत्री हाजी अजीम कुरैशी मौजूद रहे ।

जिला पंचायत सदस्य चन्द्र भान सिंह ने सांसद लल्लू सिंह की ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए तेज किया तूफानी दौरा

सोहावल अयोध्या: जिला पंचायत सदस्य चन्द्र भान सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील तिवारी शास्त्री और वरिष्ठ युवा भाजपा नेता मुनेंद्र प्रताप सिंह मोनू सिंह के साथ इलाके में तूफानी दौरा तेज कर दिया है । इसी कड़ी में उन्होंने सभी लोगो से सांसद लल्लू सिंह को ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील किया और कहा कि सांसद लल्लू सिंह की जीत प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी की जीत है ।

उन्होंने छेत्र के दर्जनों गांवों में तूफानी दौरा तेज करते हुए सभी लोगो से मतदान के दिन पहले भाजपा का चुनाव।चिन्ह कमल पर मोहर लगा करके सांसद लल्लू सिंह की जीत दिलाने की अपील किया।

इस अवसर पर उन्होंने देवई टंडवा इस्माइल नगर सिंहोरा सनाहा सिकंदरपुर पिलखावा आदि समेत कई अन्य गावों में जनसंपर्क किया । इसी दौरान पिंटू सिंह सोहावल दिलीप कोरी दुर्गेश विश्वकर्मा मुकेश सिंह ब्रिजेंद्र सिंह आदि समेत काफी संख्या में पन्ना प्रमुख और बूथ प्रमुख आदि मौजूद रहे ।

पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी ने का सोहावल में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान तेज

सोहावल अयोध्या।फैजाबाद अयोध्या लोकसभा उम्मीदवार लल्लू सिंह को मिल रहा है राष्ट्रीय लोकदल का भरपूर समर्थन प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा के आवास पर हुई जनचौपाल में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने मांग सहयोग।

संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने और अध्यक्षता अवध ज़ोन के अध्यक्ष चौ राम सिंह पटेल ने किया।सभा को संबोधित करते हुए खब्बू तिवारी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को बताया वहीं अयोध्या धाम के पौराणिक स्वरूप को भी वापस लाने का सरकार के प्रयासों को भी विस्तार से बताया।

प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वेश नाथ मिश्र सुडडू मिश्रा ने किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने को सरकार का ऐतिहासिक फैसला बताते हुए मोदी का हार्दिक अभिनन्दन भी किया। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी के निर्देश पर फैजाबाद अयोध्या सहित पूरे प्रदेश में रालोद नेता और कार्यकर्ता भाजपा उम्मीदवारों को जिताने में तन मन धन से प्रयास कर रहे हैं। श्री पटेल ने सभी साथियों और आए हुए लोगों से लल्लू सिंह जी को जिताने में पूरा सहयोग की अपील किया।

सुडडू मिश्रा ने बताया कि खब्बू तिवारी के कमान संभालने के बाद पूरे लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त उत्साह और माहौल बन गया है हम लोगों को इस माहौल को तूफान में बदल देना है।

उक्त जन चौपाल में रालोद नेता वीरेंद्र मिश्रा गुड्डू रालोद के रंजन मिश्रा गौतम तिवारी बृजेश मिश्र कुलभूषण मिश्रा संजय चौरसिया अमर नाथ पाण्डेय संजय मिश्रा ध्रुव शर्मा माता शरण शुक्ल प्रकाश पाण्डेय बद्री पांडे दुर्गेश शर्मा सूरज शर्मा अवधेश तिवारी गुड्डू मिश्रा बीडीसी प्रधान देवनाथ चौरसिया प्रबंधक सहदेव उपाध्याय अनिल पाण्डेय विधानसभा अध्यक्ष बद्रीनाथ मिश्रा जय नारायण तिवारी राम फेर पासी भवानी यादव ढोढे यादव मुन्ना फौजी कपिल मिश्रा करुणा शंकर त्रिपाठी अनिल पाण्डेय खम्हौरा बृजभूषण पांडे बीकापुर हेमंत मिश्रा मोनू तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत खिरौनी भूपेंद्र पांडे धर्म प्रकाश पाण्डेय जगन्नाथ पांडे सुरेन्द्र पांडे राकेश मिश्रा अर्जुन पांडे प्रताप तिवारी प्रताप नारायण शुक्ला पिंटू तिवारी राज बख्श मिश्रा विजयू मिश्रा डाक्टर मिश्रा जयी निषाद नान्मुन्ने निषाद दुर्योधन तिवारी आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

प्रतियोगिता में तृप्ति, शुभम एवं अर्पित अव्वल

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस 2024 की थीम "भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन" के साथ मिशन जीवन पर कार्य योजना को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

जिसमें "कम्पोस्टिंग/बायोगैस उत्पादन (अपशिष्ट से धन)" विषय पर आइडिएशन हैकथॉन, ऑन-द-स्पॉट पोस्टर प्रतियोगिता, क्विज़ और फोटोग्राफी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

इस प्रतियोगिता में कुल 34 प्रतिभागियों ने आइडिएशन हैकथॉन (4), ऑन-द-स्पॉट पोस्टर (7), क्विज़ (19) और फोटोग्राफी (4) में भाग लिया।

प्रतिभागियों ने अलग-अलग प्रतियोगिता मंच के माध्यम से कृषि अपशिष्ट को धन में बदलने के लिए स्मार्ट कंपोस्टिंग सिस्टम, बायोगैस उत्पादन, उपयोगी रसायनों को निकालने और घरेलू पर्यावरण-अनुकूल कंपोस्टिंग विधियों जैसे अपने विचारों को प्रस्तुत किया।

आइडिएशन हैकथॉन मैं प्रथम तृप्ति मिश्रा द्वितीय आशीष तिवारी तृतीय अनुश्री दोहरे, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम अर्पित मिश्रा द्वितीय हर्षित शुक्ला एवं शुभम पाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। वही फोटोग्राफी में प्रथम स्थान पर शुभम कुमार द्वितीय साहिल खान एवं तृतीय रूही हसीन को मिला। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ संजय पाठक के संयोजन में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. उलमन यश्मिता नितिन ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

अवध विवि व संघटक महाविद्यालयों के विभिन्न कोर्साें में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 15 जून तक

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर परिसर के विभिन्न कोर्साे में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई।

इसी के साथ विश्वविद्यालय के संघटक राजकीय महाविद्यालयों के समस्त कोर्सों व सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय, एमएड, बीपीएड व एमपीएड कोर्साे में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन कोर्सों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। वहीं आवासीय परिसर के विभिन्न कोर्सों में आवेदन-पत्रों के सापेक्ष काउंसिंलिंग प्रक्रिया 20 जून से विभागों में प्रारम्भ की जायेगी।

दूसरी ओर विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित व्यवसायिक कोर्साे में एलएलबी, एलएलएम, एमएड एवं फार्मेसी कोर्साे में प्रवेश परीक्षा का आयोजन 06 जुलाई से कराया जाना प्रस्तावित है। 15 जुलाई को प्रवेश परीक्षा परीणाम की घोषणा होगी ।

आवासीय परिसर के स्नातक में फाइन आर्ट्स, सोशल वर्क, फिजिकल एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन स्पोर्ट्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस, बैचलर ऑफ फार्मेसी, बैचलर ऑफ लाॅ महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन मांगे गए है। वहीं परास्नातक आट्र्स कोर्सों में इकोनॉमिक्स एंड रूरल डेवलपमेंट, हिस्ट्री कल्चर एंड आर्कियोलॉजी, हिंदी, इंग्लिश, सिंधी, एप्लाइड साइकोलॉजी, फिलासफी एंड रिलीजन, स्ट्रैटेजिक स्टडीज, सोशियोलॉजी, ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, एडल्ट एंड कंटिन्यूइंग एजुकेशन, इंटरनेशनल रिलेशन, सोशल वर्क, फिजिकल एजुकेशन, मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन, फाइन आर्ट्स, लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस, ह्यूमन कांससनेस योगिक साइंस एंड थेरेपी, परफॉर्मिंग आर्ट्स, पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस कोर्साे में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन मांगे गए है। दूसरी ओर परास्नातक साइंस के तहत फिजिक्स (इलेक्ट्रॉनिक्स), इलेक्ट्रॉनिक्स, मैथमेटिक्स एंड स्टैटिसटिक्स, कंप्यूटर साइंस, माइक्रोबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, इन्वायरमेंट, बायोटेक्नोलॉजी, जियोलॉजी, जियोफिजिक्स, बायो-इनफॉर्मेटिक्स, जियोग्राफी, होम साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन फाइनेंस इन कंट्रोल, एग्रीकल्चर बिजनेस, हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, टूरिज्म मैनेजमेंट के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

परिसर के व्यवसायिक वोकेशनल कोर्साे में मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, फैशन डिजाइनिंग गारमेंट टेक्नोलाॅजी, परफॉर्मिंग आर्ट कोर्साे के साथ पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्साे में बायो-इनफॉर्मेटिक, इन्वायरमेंट मॉनिटरिंग एंड सिमुलेशन, डिजिटल सिस्टम डिजाइन एंड इंस्ट्रूमेंट, वीएलएसआई, फैशन डिजाइनिंग, योगा एंड अल्टरनेटिव थेरेपी, विमेन स्टडीज, आर्ट एजुकेशन, अवधी, भोजपुरी, हेल्थ एंड फिटनेस मैनेजमेंट, फ्रेंच, जर्मन, वेदिक मैथमेटिक्स, स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोर्स की प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू है। दूसरी ओर सर्टिफिकेट कोर्साे में गर्भ संस्कार, आर्ट्स एप्रिसिएशन, फर्मेंटेशन टेक्नोलॉजी, स्वायल एंड वॉटर टेस्टिंग, प्रोफिसिएंसी इंग्लिश कम्युनिकेशन में अभ्यर्थी प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवासीय प्रवेश समन्वयक प्रो0 शैलेन्द्र कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि आवासीय परिसर, सघटक व सम्बद्ध महाविद्यालयों के एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय के साथ एमएड, बीपीएड व एमपीएड प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। परास्नातक कोर्सो में प्रवेश हेतु स्नातक अंतिम वर्ष के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। वहीं परिसर के बीटेक के विभिन्न ब्रांचो व एमटेक, एमसीए, एमबीए में प्रवेश यूपीसीईटी के माध्यम से किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इन विषयों में अभ्यर्थी विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु आनलाइन कर सकते है। विभिन्न कोर्साे में प्रवेश हेतु आॅनलाइन आवेदन की सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है ।

रूदौली में तेज हुआ इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का चुनाव प्रचार

रुदौली अयोध्या।इण्डिया गठबंधन के समाजवादी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में माँ कमख्या नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में रुदौली विधान सभा क्षेत्र के नेता एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार ने जन चौपाल कर अवधेश प्रसाद के लिए वोट माँगा।

उन्होंने इस अवसर पर कहा की सपा प्रत्याशी के लिए रुदौली विधान सभा क्षेत्र में जनता में उत्साह है।जनता परिवर्तन चाहती है जो उसे अवधेश प्रसाद के रूप में दिख रहा है।जनता महंगाई ,बेरोज़गारी,शिक्षा के लिए किए गए झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी है।जनता अब धर्म व जात के बहकावे में आ कर भाजपा को वोट नहीं करेगी।वह अब भारत के सामविधान की रक्षा उसके विकास व ख़ुशहाली के नाम पर वोट करेगी जो उसे इण्डिया गठबंधन से मिलेगा ।

इस अवसर पर शिव मगन मौर्य,शुऐब खां,प्रदीप यादव,तनवीर,राम भवन यादव,केदार पाल,विकास पाल,अर्जुन कश्यप,मो इद्रीस,लईक खां आदि मौजूद रहे।