नयामंदिर शीशमहल में मनाया गया भगवान का प्राकट्योत्सव
अयोध्या।सिद्धपीठ नया मंदिर शीशमहल में विराजमान भगवान श्रीसीताराम का वर्षगांठ महाेत्सव साेमवार काे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। महाेत्सव काे नया मंदिर शीशमहल के वर्तमान पीठाधीश्वर महंत रामलाेचन शरण शास्त्री उर्फ राजन बाबा ने अपना सानिध्य प्रदान किया।
सबसे पहले गर्भगृह में विराजमान श्रीसीताराम भगवान का सुबह विद्वान आचार्यों द्वारा पंचामृत, फलाें का रस एवं सुगंधित औषधियों से वैदिक मंत्रोच्चारण संग अभिषेक-पूजन किया गया। उसके बाद भगवान को नया वस्त्र धारण कराकर भव्य श्रृंगार हुआ। तदुपरांत विविध पकवानाें का भाेग लगाकर दिव्य आरती उतारी। तत्पश्चात साधु-संत और भक्तगणों ने भगवान श्रीसीताराम के वर्षगांठ महाेत्सव का प्रसाद ग्रहण किया।
महंत रामलाेचन शरण शास्त्री उर्फ राजन बाबा ने आए हुए संत-महंताें का स्वागत-सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही पुराना स्थान है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वैशाख शुक्ल षष्ठी तिथि पर मंदिर में विराजमान भगवान श्रीसीताराम का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसी तिथि पर मठ में भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी। तब से प्रति वर्ष ठाकुरजी का पाटाेत्सव मनाया जा रहा है। उसी परिप्रेक्ष्य में इस बार भी वर्षगांठ महाेत्सव मना, जिसमें रामनगरी के सभी संत-महंत सम्मिलित हुए। साथ ही भगवान के पाटाेत्सव का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास, श्रीरामवल्लभाकुंज अधिकारी स्वामी राजकुमार दास, जगद्गुरु परमहंसाचार्य, खाकचौक श्रीमहंत बृजमोहन दास, रामहर्षण कुंज के महंत अयोध्या दास, जानकीकुंज महंत वीरेंद्र दास, महंत प्रियाप्रीतम शरण, महंत प्रियाशरण, महंत राकेश शरण, महंत रामप्रिया शरण, महंत रामप्रवेश दास, महंत लड्डू दास, नागा रामलखन दास, महंत किशाेरी शरण, महंत राममिलन दास, महंत गिरीश दास, महंत अवनीश दास, महंत रामनारायण दास, महंत अर्जुन दास, महंत अंजनी शरण, महंत सियाराम शरण, महंत अर्जुन दास, महंत रामानुज शरण, महंत पवनकुमार दास, महंत हरिचरण दास शास्त्री, महंत उत्तम दास, विद्याभूषण शरण, अंबरीश शरण, सुमित शरण, हिंदूमहासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय, हिंदूवादी नेता संतोष दूबे, रविशंकर पांडेय, चंद्रहास दीक्षित समेत मंदिर के शिष्य-परिकर, अनुयायी उपस्थित रहे।
May 13 2024, 18:14