kamlesh

May 13 2024, 12:18

कोतवाली तालगांव क्षेत्र में पेड़ गिरने से दो की मौत एक गंभीर रूप से घायल
लहरपुर सीतापुर कोतवाली तालगांव क्षेत्र में अचानक आए आंधी तूफान के कारण पेड़ गिरने से दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा तालगांव निवासी रामगोपाल पुत्र हरिद्वारी 48 वर्ष अपनी पान की गुमटी कोतवाली के पास में खोल कर बैठा था, तभी अचानक आए भीषण तूफान से पास में लगा पाकड़ का पेड़ उखड़ कर गुमटी पर जा गिरा और गुमटी में बैठे रामगोपाल व पड़ोस का इरशाद पुत्र इब्राहिम उम्र 28 वर्ष गुमटी के अंदर दब गए जिन्हें ग्रामीण व पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया और आनन फानन में दोनों को सीएचसी परसेंडी में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, परिजन इरशाद को घर ले आए जहां उसकी मौत हो गई । एक अन्य घटना कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ही ग्राम पखनिया पुर में घटित हुई जहां बाग में आम बीनते समय समय अचानक पेड़ की डाल टूट कर गिरने से सरिता 12 वर्ष पुत्री बृजेश की घटनास्थल पर मौत हो गई, सूचना पर पहुंचे लेखपाल राहुल यादव ने मौके की जांच कर कहा कि पीएम रिपोर्ट आने पर आपदा कोष से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

kamlesh

May 13 2024, 11:42

अचानक आए आंधी तूफान के चलते विभिन्न स्थानों पर दीवार गिरने से 10 घायल
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र में अचानक मौसम में आए बदलाव के चलते आई भीषण आंधी, तूफान, बारिश के चलते तीन स्थानों पर दीवार गिरने से 10 लोग घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बसैहया टोला निवासी अनिल के निवास पर पड़ोसी वशी की दीवार गिरने से खाना बना रही  उनकी पत्नी राधा 42 वर्ष, बहू सरिता पत्नी सुनील 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, ग्राम मल्लापुर में रेलिंग गिरने से अदनान 6 वर्ष पुत्र नसीम अहमद, महजबीन पुत्री नसीम अहमद 15 वर्ष, सना पुत्री नसीम 12 वर्ष, सकीना पत्नी शाबान अहमद 25 वर्ष घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अन्य घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखूपुर में घटित हुई जहां दीवार पर पेड़ गिरने से कल्लन 35 वर्ष पुत्र इस्लाम, शबाना 27 वर्ष पत्नी इमरान, अरकान 5 वर्ष पुत्र कल्लन, सलमा पत्नी कल्लन 35 वर्ष निवासी ग्राम शेखूपुर घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

kamlesh

May 12 2024, 15:56

आंखों में लगने वाली चोटों से बचाव के लिए आशाओं को किया गया प्रशिक्षित
लहरपुर सीतापुर लोगों को आंखों की बीमारियों से बचाने के लिए आँख अस्पताल व एच सी पी क्योर ब्लाइंडनेस के द्वारा आशाओं को दिया गया दो दिवसीय प्रशिक्षण। प्राप्त जानकारी के अनुसार एच सी पी क्योर ब्लाइंडनेस संस्था और सीतापुर आंख अस्पताल की तरफ से चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन सावित्री डेंटल क्लिनिक में किया गया। ग्रामीण अंचलों में लोगों को आंख की बीमारियों से बचाने के लिए मास्टर ट्रैनर बिमल पौड़ियाल के द्वारा 155 आशाओ को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में एशिया प्रोग्राम कॉर्डिनेटर पिंकी कटारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी अमृत अवस्थी, लहरपुर ब्लॉक सुपरवाइजर ब्रजेन्द्र, विज़न सेंटर इंचार्ज विवेक अवस्थी ने भी आशाओं को ग्रामीण अंचलों में अकस्मात आंख में लगने वाली चोटों से बचाव व इलाज के लिए प्रशिक्षित किया। इस मौके पर प्रमुख प्रशिक्षक विमल पौडियाल ने कहा कि माड़े की वजह से होने वाले अंधेपन का समाधान आशा बहुये ही कर सकती है क्योंकि चोट लगने के 24 घंटे के अंदर मरीज का इलाज हो जाये तो अल्सर होने की नौबत नहीं आएगी, लेकिन ज्यादातर लोग देरी से अस्पताल पहुंचते हैं इसलिए वे अंधे हो जाते है, आशाओं को ट्रेनिंग के साथ साथ आंख जाँच करने के उपकरण और दवायें भी दी गयी जिससे वह मरीजों का निशुल्क इलाज कर सकें उन्होंने बताया कि, अब तक 1 लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया जा चुका है और 50 हज़ार से अधिक मरीजों को अंधे होने से बचाया जा चुका है।

kamlesh

May 11 2024, 13:57

शत प्रतिशत मतदान हेतु निकाली गई जागरूकता रैली
लहरपुर सीतापुर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से, ओमकमल पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज लालपुर बाजार के छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली। विद्यालय प्रांगण से निकाली गई जागरूकता रैली को विद्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं मतदान अवश्य करें, पहले मतदान करें फिर जलपान करें जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर मतदान करें, मतदान करें के नारे लगाते हुए क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार, पुडरिया, समोलिया आदि ग्रामों का भ्रमण कर विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। विद्यालय प्रांगण में आयोजित संगोष्ठी में, विद्यालय के प्रधानाचार्य दिव्य कृष्ण मिश्रा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं अभिभावकों  और शिक्षकों को मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक किया और कहा कि, स्वयं तो मतदान करें ही और लोगों को भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करें, क्योंकि आपके मत से ही भारत एक सशक्त राष्ट्र बनेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से अवधेश अवस्थी, ललित अवस्थी, सच्चिदानंद मिश्रा, सारिक अंकित मिश्रा, सुनील शुक्ल, प्राची, विनीत, गरुड़ ध्वज मिश्रा, राजेश मिश्रा, बसंत मिश्रा, राजेश वर्मा, कृष्ण कुमार मिश्रा सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

kamlesh

May 11 2024, 13:35

बुलावा टोलियों ने गांव में घूम-घूम कर लोगों को मतदान करने के लिए किया जागरूक
लहरपुर सीतापुर आगामी सोमवार को होनेवाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में शनिवार को छात्रों और अभिभावकों ने बुलावा टोलियों के रूप में गांव में भ्रमण कर लोगों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर जो मतदाता रोजगार व किसी अन्य कारण वश गांव से बाहर है उन्हें मतदान करने के लिए फोन से बुलावा दिया गया तथा अपने मत का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। संकुल शिक्षक अनवर अली ने बुलावा टोली का नेतृत्व करते हुए ग्रामवासियों को आगामी सोमवार 13 मई को सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करने के लिए बुलावा दिया। बुलावा टोलियों ने गांव में घूम घूम कर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। बुलावा टोली में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, माता शिक्षक संघ की सदस्य, विधालय प्रबंधन समिति के सदस्य सम्मिलित हुए। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, उमेश चन्द्र वर्मा, अभिभावक मांठू ,सुनीता देवी,सोनू, लल्ली देवी प्रेमवती,गुलाबी, ज्ञानवती, दिलीप कुमार सहित भारी संख्या मेंग्रामीण उपस्थित थे।

kamlesh

May 10 2024, 16:59

सड़क के किनारे लगे एक दर्जन से अधिक घूरों में लगी अज्ञात कारणों से आग
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम बेनीसंराय में शुक्रवार को गांव में सड़क के किनारे लगे एक दर्जन से अधिक घूरों में आग लग जाने से मचा हड़कंप। फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बेनी सराय में शुक्रवार को दोपहर अचानक अज्ञात कारणों के चलते गांव की सड़क के किनारे लगे ग्रामीणों के घूरों में अचानक आग लग गई, तेज हवाओं के चलते सड़क के किनारे लगे घास फूस के जंगल और अगल-बगल लगे घूरों ने आग पकड़ ली, आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर जमा होकर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु असफल रहे, आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी, मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक राम सहाय, राम प्रसाद, कमलेश, जयपाल, नंद किशोर, बृजलाल, सुनील कुमार, वेदराम, विजय, विमलेश, ईश्वर दीन, सुभाष, रजनेश, राजकुमार व छोटन्नी के घूरे जल कर नष्ट हो गए।

kamlesh

May 10 2024, 13:45

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सजाए गए मतदान केंद्र
लहरपुर,सीतापुर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे  मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत  संगोष्ठी, रैली, आमंत्रणपत्र, बुलावा टोलियों के माध्यम से मतदाताओं को 13 मई को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं  दूसरी ओर मतदान केंद्रों को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए सजाया और संवारा जा रहा है। मतदान केन्द्रों के प्रवेश द्वारों ,प्रांगण और बूथ को चित्रों, रंग बिरंगी झालरों और फ्लेक्स आदि से सजाया गया है जिससे आकर्षित होकर वोटर मतदान केन्द्र पर आ कर अपने मत का प्रयोग अवश्य करे। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर को शुक्रवार को प्रवेश द्वार को आकर्षक ढंग से व प्रांगण को रंगीन झंडियों और झालरों से सजाया गया है मतदान केंद्र पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सर्वप्रथम सेल्फी लेने आए 85 वर्षीय मतदाता झगडू का माला पहनकर सम्मान किया गया, सेल्फी प्वाइंट स्थानीय मतदाताओं को खूब लुभा रही है और ग्रामवासी आकर बड़े शौक से अपनी सेल्फी ले रहे हैं। जूनियर हाईस्कूल दारानगर को खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने भव्य व आकर्षक ढंग के सजवा कर आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार करवाया। 

kamlesh

May 01 2024, 10:31

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
लहरपुर  सीतापुर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे   जन जागरूकता अभियान के क्रम में ब्लाक संसाधन केंद्र  पर मतदान संकल्प हस्ताक्षर पटल का शुभारंभ खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने पटल पर संदेश लिखकर एवं हस्ताक्षर करके  किया इस मौके पर भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
            हस्ताक्षर अभियान पटल का शुभारंभ करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी  सिमी निगार ने कहा कि, मतदान करना और दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करना एक राष्ट्रीय कार्य है, शिक्षक अपने विद्यालय के सेवित क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से चलाएं,जिससे आगामी लोकसभा चुनाव  13 मई को मतदान के दिन शत-प्रतिशत मतदाता वोट करने के लिए निकलें। इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, प्रत्येक चुनाव में मतदान करना हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे, इससे न सिर्फ लोकतंत्र मजबूत होता है बल्कि देश और समाज का बेहतर विकास भी होगा। इस मौके पर शिक्षक रामपाल, मोहम्मद असद सिद्दीकी,राम कैलाश रस्तोगी, नूर सबा, अल्पना वर्मा, महफूज़ खां, राजेश कुमार वर्मा, संदीप कुमार, रामचन्द्र वर्मा, रेखा देवी, राकेश कुमार, सौरभ शुक्ला, सुनील तिवारी, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।

kamlesh

May 01 2024, 09:49

चुनावी पाठशाला का शुभारंभ
लहरपुर सीतापुर बूथ स्तरीय चुनावी पाठशाला का आयोजन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राही में संपन्न।  चुनावी पाठशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि धनंजय सिंह खंड विकास अधिकारी परसेंडी एवं प्रीति तिवारी खंड विकास अधिकारी लहरपुर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण  व दीप प्रज्वलित कर किया।  खंड विकास अधिकारी परसेंडी ने चुनावी पाठशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदाताओं को चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करना है एवं लोकतंत्र को मजबूत करना है।  प्रीति तिवारी खंड विकास अधिकारी लहरपुर ने कई बार मतदान कर चुके मतदाताओं, एवं 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं का माला पहनाकर  एवं पुरस्कार देकर सम्मानित  किया। कार्यक्रम को भाजपा नेता मनोज कुमार त्रिवेदी ने  सभी को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, शिल्पा सिंह प्रधानाध्यापिका,  कीर्ति त्रिवेदी, पूजा रामपाल, पूनम बाजपेई, पुष्पा पांडे,कल्पना त्रिवेदी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, शिवानी मिश्रा,  हेमराज,  रामप्यारी, राजकुमारी, मीना, सरोज, फूला सहित अन्य महिलाएं  उपस्थित थीं।