Jharkhand

May 13 2024, 10:19

Loksabha election update: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीटों पर वोट का अब तक का अपडेट

वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सहित मौजूदा सांसद गीता कोड़ा, बीडी राम सहित कुल 45 प्रत्याशी मैदान में हैं। सिंहभूम में कुल 14, खूंटी में सात, लोहरदगा में 15, पलामू में कुल नौ प्रत्याशी चुनावी रण में ताल ठोक रहे हैं।

झारखंड में लोकसभा की 14 सीटें हैं। आज जिन चार सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, ये सभी आरक्षित हैं। पलामू सीट अनुसूचित जाति और अन्य तीन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। इन सीटों पर इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशियों और भाजपा के बीच आमने-सामने की लड़ाई है। हालांकि लोहरदगा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला भी बन गया है। 'लाइव हिन्दुस्तान' आपको झारखंड चुनाव से जुड़े सभी अपडेट सबसे पहले देगा...

सुबह नौ बजे तक कितनी फीसदी वोटिंग?

पलामू- 11.47 प्रतिशत

लोहरदगा- 10.97 प्रतिशत

खूंटी- 12.20 प्रतिशत

सिंहभूम- 12.70 प्रतिशत 

9:30 AM- पलामू के दो मतदान केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

पलामू के उंटारी रोड प्रखंड के करकटा गांव में 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के निर्णय पर अडिग मतदाता सोमवार सुबह नौ बजे तक बूथ संख्या 181 व 182 पर वोटिंग करने नहीं पहुंचे। मतदान का बहिष्कार के कारण बूथ पर सन्नाटा पसरा है।  

9:10 AM- चाईबासा में ईवीएम में आई खराबी

चाईबासा के गैरेट इस्लामिया बालिका विद्यालय में सुबह 7 से 9 बजे तक केवल चार वोट डाले गए हैं। मतदान शुरू होने के कुछ देर बार ईवीएम में खराबी आ गई। उसे बदलने में दो घंटे का समय लगा। अभी तक 862 वोट में केवल 4 वोट डाले गए हैं।  

8:45 AM- नक्सल प्रभावित 

इलाकों में वोटरों की लंबी कतार

चाईबासा सदर प्रखंड के नक्सल प्रभावित जोजोहातु इलाके में वोटरों की लंबी कतार लगी है। भारी संख्या में पुरुष और महिला मतदाता पहुंचे हैं।

8:10 AM- नक्सलियों ने पेड़ काट कर रास्ता रोका

नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूम जिले के छोटानागरा थाना क्षेत्र के हतनाबुरु और सोनापी के बीच पेड़ काटकर रास्ता रोकने का प्रयास किया है। सुरक्षा बल मौके पर पहुंच रहे हैं। हालांकि वोटिंग बाधित होने की सूचना नहीं है। नक्सलियों ने वोटिंग बहिष्कार करने की अपील की है। 

7:50 AM- जोबा माझी बेटे के साथ मतदान केंद्र सिंहभूम

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने सोमवार को मतदान किया। जोबा माझी ने चक्रधरपुर स्थित कारमेल बालिक मध्य स्कूल के बूथ संख्या- 219 में अपने पुत्र उदय माझी के साथ जाकर अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। इससे पूर्व मतदान की प्रक्रिया पूरी की और वोट देने के बाद उंगली में स्याही लगाई। इस दौरान उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए वोट जरूर देने की अपील की।

Jharkhand

May 13 2024, 09:57

सिंहभूम लोकसभा सीट पर मतदान शुरु, 14 लाख 32 हजार 934 मतदाता हैं

सिंहभूम कुल....14 लाख 32 हजार 934 मतदाता हैं

पुरुष....7,05,167* *महिला....7,27,734* *थर्ड जेंडर.. 33

विधानसभा...सरायकेला,चाईबासा,मझगाँव जगन्नाथपुर,मनोहरपुर,चक्रधरपुर

भाजपा ...गीता कोड़ा प्रत्यासी

झामुमो ..जोबा माझी प्रत्याशी

सिंहभूम में 1716 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

14 प्रत्यासी प्रत्यासी मैदान मे खड़े हैं

Jharkhand

May 13 2024, 09:54

कड़ी सुरक्षा के बींच मतदान शुरु,लोगों में उत्साह



सरायकेला: जिला में विभिन्न बूथों में पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बल को भी टैग किया गया । आज 713 पोलिंग पार्टियां, 106 माइक्रो ऑब्जर्वर , 78 सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं इसके अतिरिक्त रिजर्व पर्सनल को भी रवाना किया गया। इसी तरह 713 मतदान केंद्र के लिए कुल 2852 मतदान कर्मी के उपस्थित में सुबह से मतदान शुरू हो गया । ग्रामीणों क्षेत्र में महिलाए पुरुष आपने मतदान केंद्र में पहुंच कर।आपने बारी की इंतजार में लंबी कतार बंद होकर उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे , कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान लिया जा रहा ।

Jharkhand

May 13 2024, 09:54

कड़ी सुरक्षा के बींच मतदान शुरु,लोगों में उत्साह



सरायकेला: जिला में विभिन्न बूथों में पोलिंग पार्टी के साथ सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस बल को भी टैग किया गया । आज 713 पोलिंग पार्टियां, 106 माइक्रो ऑब्जर्वर , 78 सेक्टर मैजिस्ट्रेट एवं इसके अतिरिक्त रिजर्व पर्सनल को भी रवाना किया गया। इसी तरह 713 मतदान केंद्र के लिए कुल 2852 मतदान कर्मी के उपस्थित में सुबह से मतदान शुरू हो गया । ग्रामीणों क्षेत्र में महिलाए पुरुष आपने मतदान केंद्र में पहुंच कर।आपने बारी की इंतजार में लंबी कतार बंद होकर उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे , कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान लिया जा रहा ।

Jharkhand

May 13 2024, 08:17

बेंगलुरु की बेटी और हजारीबाग की बहू संस्कृति जायसवाल ने जीती मिसेज इंडिया का खिताब

हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2024, सीजन 13 की फाइनलिस्ट संस्कृति जायसवाल अपनी कई खूबियों के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। जब उन्होंने मिसेज इंडिया पेजेंट के फाइनल में प्रवेश किया तो उनकी 'कहानी' ने सबको प्रेरित किया। संस्कृति उम्र को महज एक संख्या मानते हुए कहती हैं कि सपनों के लिए समाप्ति की कोई तारीख नहीं होती है। वे जीवन में सहनशीलता और निडरता, दोनों को जरूरी मानती हैं। संस्कृति जायसवाल बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वे पत्नी, उद्यमी, सशक्तीकरण की प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने अपनी उद्यमिता की यात्रा खाद्य उद्योग से शुरू की, जहां कई चुनौतियों और बाधाओं का सामना किया। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पहचान बनाई और आज उनका उद्यम दिन में अनगिनत लोगों को सेवा प्रदान करता है।


संस्कृति के लिए सबसे बड़ी चुनौती तब पैदा हुई, जब उन्होंने महिलाओं की टीम बनाने की कोशिश की। उस दौरान सामाजिक व पारिवारिक कारणों से कई महिलाएं कार्यशाला में नहीं आईं। संस्कृति ने अपनी टीम को आत्मविश्वास दिया। संस्कृति ने पाया कि कई महिलाओं को विवाह के बाद आय के स्रोत के अभाव में विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर न होने से परिवार में कई तरह की चुनौतियां पैदा हो जाती हैं। वित्तीय असुरक्षा महिलाओं के आत्म-सम्मान को प्रभावित करती है। संस्कृति उन्हें विश्वास और हौसला देती हैं। वे बताती हैं कि इस स्थिति से निकलने का एकमात्र तरीका उन्हें आत्मविश्वास और सहयोग देना है, ताकि वे खुद को बेहतर बना सकें। वे कहती हैं, 'मैंने अपने जीवन में कई महिलाओं से प्रेरणा प्राप्त की है। समाज को महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए। मैं उन महिलाओं के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में सेवा करना चाहती हूं, जो आत्मसंदेह और आत्मविश्वास से जुड़ी लड़ाई लड़ रही हैं।'

Jharkhand

May 13 2024, 08:16

बेंगलुरु की बेटी और हजारीबाग की बहू संस्कृति जायसवाल ने जीती मिसेज इंडिया का खिताब

हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2024, सीजन 13 की फाइनलिस्ट संस्कृति जायसवाल अपनी कई खूबियों के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। जब उन्होंने मिसेज इंडिया पेजेंट के फाइनल में प्रवेश किया तो उनकी 'कहानी' ने सबको प्रेरित किया। संस्कृति उम्र को महज एक संख्या मानते हुए कहती हैं कि सपनों के लिए समाप्ति की कोई तारीख नहीं होती है। वे जीवन में सहनशीलता और निडरता, दोनों को जरूरी मानती हैं। संस्कृति जायसवाल बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वे पत्नी, उद्यमी, सशक्तीकरण की प्रवक्ता भी हैं। उन्होंने अपनी उद्यमिता की यात्रा खाद्य उद्योग से शुरू की, जहां कई चुनौतियों और बाधाओं का सामना किया। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पहचान बनाई और आज उनका उद्यम दिन में अनगिनत लोगों को सेवा प्रदान करता है।


संस्कृति के लिए सबसे बड़ी चुनौती तब पैदा हुई, जब उन्होंने महिलाओं की टीम बनाने की कोशिश की। उस दौरान सामाजिक व पारिवारिक कारणों से कई महिलाएं कार्यशाला में नहीं आईं। संस्कृति ने अपनी टीम को आत्मविश्वास दिया। संस्कृति ने पाया कि कई महिलाओं को विवाह के बाद आय के स्रोत के अभाव में विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर न होने से परिवार में कई तरह की चुनौतियां पैदा हो जाती हैं। वित्तीय असुरक्षा महिलाओं के आत्म-सम्मान को प्रभावित करती है। संस्कृति उन्हें विश्वास और हौसला देती हैं। वे बताती हैं कि इस स्थिति से निकलने का एकमात्र तरीका उन्हें आत्मविश्वास और सहयोग देना है, ताकि वे खुद को बेहतर बना सकें। वे कहती हैं, 'मैंने अपने जीवन में कई महिलाओं से प्रेरणा प्राप्त की है। समाज को महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए। मैं उन महिलाओं के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में सेवा करना चाहती हूं, जो आत्मसंदेह और आत्मविश्वास से जुड़ी लड़ाई लड़ रही हैं।'

Jharkhand

May 13 2024, 08:10

गजब : बिजली उपभोक्ताओं के पैसे से विजली विभाग के आउट सोर्सिंग कर्मी खेला सट्टा, विभाग को लगाया,27 लाख का चूना,

पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ



धनबाद : मुगमा कंचनडीह स्थित बिजली सब स्टेशन में आइडिया इंफिनिटी सॉल्यूशन संस्था के कर्मी द्वारा 27 लाख गबन करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मुगमा बिजली विभाग सब स्टेशन में एटीपी मशीन संचालक कुमारधुबी निवासी विशाल कुमार को शिकायत के बाद निरसा पुलिस ने हिरासत लिया है. बताया जा रहा है कि विशाल निरसा के मुगमा सब स्टेशन में प्राइवेट संस्था के द्वारा एटीपी मशीन संचालक का काम करता था. जहां बिजली उपभोक्ताओं का पैसा जमा लेता था. इस दौरान विशाल ने मार्च माह के ग्राहकों के जमा 27 लाख गबन कर दिया. मामला उजागर तब हुआ जब एसडीओ ने अप्रैल माह का बैंक अकाउंट देखा. विशाल से पूछताछ में पता चला कि विशाल सभी पैसे आईपीएल के ऑनलाइन सट्टे में हार गया. यह सुनकर अधिकारियों के होश उड़ गए. जिसके बाद आइडिया इंफिनिटी सॉल्यूशन संस्था ने शिकायत निरसा थाना में किया. पुलिस ने विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. और बिजली विभाग के अधिकारी लगातार विशाल के घर पहुंच कर उसके परिजन से मामले के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि अगर विशाल ने एक माह के पैसे को गबन किया तब पैसे की मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी कहां थे ? जब विशाल प्रत्येक दिन बिजली उपभोक्ताओं से पैसे जमा लेता था तो उसके सुपरवाइजर हर दिन का हिसाब क्यों नहीं लेते थे. इस संबंध में मुगमा सब स्टेशन के एसडीओ महेश प्रसाद महतो ने कहा आइडिया इंफिनिटी सॉल्यूशन संस्था के एटीपी मशीन ऑपरेटर द्वारा ग्राहकों का पैसा गबन करने का मामला है. संस्था से बैंक स्टेटमेंट मांगा गया है. जिसके बाद पूरी राशि की जानकारी मिल जाएगी. पैसा वापस करने के लिए संस्था को 30 दिनों का समय दिया गया है. नहीं तो बिजली विभाग द्वारा संस्था के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया जाएगा.

Jharkhand

May 13 2024, 05:16

मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में कबाड़ी काटने के दौरान विस्फोट,तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत

झारखंड डेस्क

पलामूः जिला में मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में कबाड़ी काटने के दौरान विस्फोट की घटना हुई है। इस विस्फोट में तीन बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई कि। वहीं इस हादसे में दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं।जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा कि। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।

घटना रविवार की देर शाम मनातू थानाक्षेत्र के नौडीहा की है। बम विस्फोट की घटना इश्तेयाक अंसारी के घर पर हुआ। वो कबाड़ी का काम करता था। घटना में कबाड़ी कारोबारी इश्तेयाक का बेटा शहादत आलम, बेटी अफशाना खातून और रुकसाना खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है।

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कबाड़ी में विस्फोट की घटना हुई है, जानकारी लेने के लिए पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. इस मामले में आगे की छानबीन की जा रही कि। ग्रामीणों के अनुसार मनातू थाना क्षेत्र के रहेया नौडीहा में छोटू नामक व्यक्ति कबाड़ी का कारोबार करता है।रविवार को कबाड़ी समेटकर अपनी दुकान में एक स्क्रैप को काट रहा था, इसी क्रम में विस्फोट की घटना हुई है. एसपी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम की जांच से पता चल पाएगा कि विस्फोट की वजह क्या है।

इस धमाके में छोटू खान समेत तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मौके पर दो बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। मृतक सभी बच्चे छोटू खान के परिवार के सदस्य हैं।मृतकों में इश्तियाक अंसारी उर्फ छोटू, इश्तियाक अंसारी का बेटा मजीद अंसारी, शाहीद अंसारी, वारिश अंसारी के नाम शामिल है. जख्मी में मृतक इश्तियाक अंसारी का बेटा शहादत अंसारी, बेटी अफसाना और रुखसाना शामिल हैं।

Jharkhand

May 13 2024, 05:01

झारखंड के 4 लोकसभा क्षेत्र खूंटी,सिंह्भूम,लोहरदगा और पलामू के कूल 45 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा आज

झारखंड डेस्क

रांची। झारखंड में संगीनों के साये में आज पहले चरण की वोटिंग होगी। 14 लोकसभा में से पहले चरण में 4 सीटों पर आज वोट डाले जायेंगे। इस बार सभी 2427 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है। 

वहीं सुरक्षा के लिए 40 कंपनी केंद्रीय बल लगाया गया है।सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। पहले चरण की 4 सीटों के लिए 45 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 64 लाख 37 हजार 460 वोटर्स इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।

 चार लोकसभा की 519 बूथ पर वोटिंग होगी। सिंहभूम में 122, खूंटी में 210,लोहरदगा में 115 और पलामू में 72 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर सभी निर्वाचनकर्मी महिला होगी।

संगीनों के साये में चाईबासा में वोट डाले जायेंगे। 

घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हेलीकाप्टर से मतदान दलों को भेजा गया है। हैलिपैड से पांच सेना की हैलिकॉप्टर से मनोहरपुर, आनंदपुर,छोटानागरा, गुदड़ी आदि क्षेत्रों में 190 मतदान कर्मियों को भेजा गया है। कल मतदानकर्मियों को हैलिकॉप्टर, सड़क और रेल से पोलिंग बूथ तक भेजा गया है। 

वहीं खूंटी में भी आज वोट डाले जायेंगे। खूंटी में रांची जिले के दो विधानसभा मांडर और तमाड़ है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को भेजा जा रहा है।

चरण तरह पलामू लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2427 बूथ बनाये गये हैं जहां 2243034 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पलामू लोकसभा अंतर्गत छह विधानसभा डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल है। सभी विधानसभा में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 324 सहित लोहरदगा जिला के कुल 428 मतदान केंद्र के लिए मतदानकर्मियों को रवाना किया गया है। जिले में 524 मतदान केंद्र नक्सली प्रभावित हैं। यहां केंद्रीय रिजर्व बल के 168 बटालियन की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Jharkhand

May 12 2024, 19:57

ईडी ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को भेजा समन, 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया

डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविवार को कांग्रेस विधायक और झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी किया है। ईडी ने रांची स्थित ऑफिस में उन्हें 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि आलमगीर आलम के निजी सचिव के आवास परिसर से करोड़ों रुपये की बरामदगी के मामले में मंत्री को तलब किया गया है। आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकानों से 35 करोड रुपए मिले थे। संजीव लाल और जहांगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

पीए संजीव के घरेलू नौकर के घर मिले थे 37 करोड़

बता दें कि ईडी ने 6 मई को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू सहायक जहांगीर आलम के फ्लैट पर छापा मारा और 37 करोड़ रुपये से अधिक नकद रुपये बरामद किया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। यह नकदी बरामदगी जांच एजेंसी द्वारा रांची में कई स्थानों पर मारी गई छापेमारी का हिस्सा थी। बेहिसाब नकदी को गिनने के लिए कई गिनती मशीनें लाई गईं थी। इसके अलावा, एजेंसी के अधिकारियों ने जहांगीर आलम के फ्लैट से कुछ आभूषण भी बरामद किए थे।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही है जांच

70 वर्षीय कांग्रेस नेता आलमगीर आलम झारखंड में ग्रामीण विकास मंत्री हैं और राज्य विधानसभा में पाकुड़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह छापेमारी झारखंड ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र के राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही जांच के सिलसिले में थी, जिन्हें पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। यह विभाग में कुछ योजनाओं के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से जुड़ा है।