चाणक्य परिषद 18 मई को मृतक ब्राह्मण को न्याय के लिए आवास परसवा में करेगा ब्राह्मण महापंचायत
अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवम श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित कृपानिधान तिवारी की अध्यक्षता मे सम्पन्न 12मई की ऋषि होमियो हॉल अयोध्या में डॉक्टर आर डी पान्डेय के आवास पर संपन्न बैठक में लिया गया।
बैठक का संचालन परिषद के महामंत्री लखणधर त्रिपाठी ने किया। बैठक मे इनायत नगर थाने के परसवा गांव के 55 वर्षीय राम प्रकाश पान्डेय की हत्या गांव के पांच दंबग युवको द्वारा , घर में शराब पीने से मना करने पर शराब के नशे मे पीट पीट कर गंभीर रूप घायल कर दिया था। ब्राह्मण की 16 अप्रैल को इलाज के दौरान मौत हो गई। इनायत नगर थाने की पुलिस ने इस मामले को काफी दिनों तक दबाये रखा जब चाणक्य परिषद ने इस मामले को सी एम को ज्ञापन भेजकर मजबूती से उठाया तो दबाव के कारण इनायत नगर की पुलिस ने एफ आई आर तो दर्ज कर लिया।
परंतु अभियुक्तो से मिली भगत के कारण गिरफ्तारी महीनो बीत जाने के बाद नही कर रही है। और मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया है। अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक एवं श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं कृपानिधन तिवारी ने प्रदेश के मुख्य मन्त्री को ज्ञापन भेजकर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ सुरक्षा दिलाने की मांग किया था। अभी तक अभियुक्तो की गिरफ्तारीऔर पीडित परिवार की सुरक्षा नही दी गई।
जिससे पीड़ित परिवार में बचे एकमात्र पुत्र अनुपम पान्डेय अपने मौसी के घर सुल्तानपुर रहने को मजबूर है। उसको अभियुक्तो द्वारा बराबर धमकी दी जा रही है कि मुकदमे में सुलह कर लो नहीं तो तुम्हे जान से मार डालेंगे। इसकी सूचना पीड़ित मृतक के पुत्र द्वारा परिषद को दिया गया है। नाराज चाणक्य परिषद की बैठक मे निर्णय लिया गया कि अगर आगामी 18मई तक हत्यारो की गिरफ्तारी , मृतक के बेटे को आर्थिक मदद और सुरक्षा नही दी गई तो अखिल भारतीय चाणक्य परिषद एक विशाल ब्राह्मण महापंचायत मृतक के न्याय दिलाने हेतु गांव परसावां में करेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ।
May 12 2024, 19:07