अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने की समन्वय बैठक
![]()
अयोध्या।लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन ने की समन्वय बैठक ।बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यह 64वा फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र है जहां पर समन्वय बैठक की जा रही है ।
पूरे प्रदेश में एक बदलाव की लहर है, यह चुनाव जनता लड़ रही है, यह चुनाव इस देश को बचाने का चुनाव है,यह चुनाव इस देश के लोकतंत्र व संविधान बचाने का चुनाव है, लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रही है, गठबंधन इसमें अपनी भूमिका निभाते हुए इन सभी जो बदलाव का मूड बना सके उनको एक नेतृत्व दे रही है ।
कांग्रेस पार्टी अयोध्या के जिला सचिव शैलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि इस बार भाजपा को जड़ से उखाड़ कर फेंकेंगे और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। महंगाई की मार से जनता त्रस्त है। इस बार भाजपा को यही जनता प्रदेश और देश से बाहर का रास्ता दिखाएंगे।राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के बाद एक नई राजनीति की सोच आई है, एक जागरूकता आई है,बेरोजगारों में किसानों में एक बदलाव लेकर लोकतंत्र में विश्वास कर और लोकतंत्र को कायम रखने के लिए और संविधान जिसने हमें अधिकार दिए हैं इस देश के सरकार और शासन को उसका सही उपयोग 2024 के चुनाव में किया जाये ।
भाजपा के 400 के नारे पर अविनाश पांडे ने कहा कि यह नारा एक जुमले के रूप में है, 400 का नारा देकर भाजपा भारत का संविधान बदलना चाहती है । उन्होने कहा कि इस देश में एक धर्म एक जाति एक चुनाव एक पहनावा एक खानपान करना चाहते हैं जबकि हमारे देश में हमारी विविधता में मे ही विशेषता है, भाई चारा हमारे हमारी सबसे बड़ी पहचान है, इस देश का संविधान विश्व का सबसे सुंदर संविधान है, बैठक में कांग्रेस और सपा के लोग हुए शामिल।




May 12 2024, 19:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k