अयोध्या की जीत का डंका पूरी दुनियां में बजेगा : जेपी श्रीवास्तव

अयोध्या।अयोध्या में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भाजपा ने चक्रव्यूह की रचना शुरू कर दी है। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भाजपाई अपने किले की मजबूती के लिए दिन रात एक करने में जुटे हैं।

पूरे जनपद में सघन जनसंपर्क के साथ-साथ बैठकों का दौर निरंतर शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव ने नगर के कई वार्डों में सघन जनसंपर्क एक बार फिर से कमल खिलाने की अपील की। उन्होंने दावा किया कि इस बार अयोध्या की जनता जीत के अंतर को इतना बड़ा कर देगी की दुनियां देखेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में हर तरफ माहौल सकारात्मक है। जनता केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से खुश है और यही कारण है कि इस बार भाजपा का दिया हुआ 400 पार का नारा फलीभूत होगा। उन्होंने अयोध्या विधानसभा के के कंधारी बाजार, सहादतगंज, साहबगंज, के अलावा मिल्कीपुर विधानसभा के पालपुर , करमनपुर,दुर्गन , ताजपुर, तुलसमपुर, पहाड़पुर , राजा की बाजार, खांडसा,पहाड़पुर, समेत खलिया इलाके में अपनी टीम के साथ सघन जनसंपर्क किया।

इनके साथ पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, सचिन सरीन, गोपाल जी श्रीवास्तव,रामसुफल, अरुण श्रीवास्तव, प्रतीक श्रीवास्तव, राजकुमार, प्रिंस, समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे ।

पौराणिक महत्व के क्षेत्रों का उनकी महिमा अनुरूप किया गया विकास : खब्बू तिवारी

अयोध्या।पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने विधानसभा गोसाईगंज तारून क्षेत्र के आधा दर्जन स्थानों पर जनसम्पर्क किया व चौपाल लगाया।

काकोली बिंदा दुबे का पूरा मैदान में, बालापुर चौराहे पर, दौदहा अंबेडकर पार्क मैदान, बरेहटा निषाद राज प्रतिमा के बगल मैदान, ओनी रतनाथपुर लाला के बगिया में, अचलपुर अष्टभुजी माता मंदिर, सिरसा नियाजपुर बनकठ चौपाल लगा कर लोगों से संवाद किया।

पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा पीएम मोदी के दो कार्यकाल में देश ने लोकतांत्रिक परम्पराओं के साथ देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया गया है। देश के पौराणिक महत्व के क्षेत्रों का उनकी महिमा अनुरूप विकास किया गया है। किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से किसानों को आर्थिक सबलता मिली है।

महिलाओं के उत्थान हेतु नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया गया है। गरीबों सर्वणों को आरक्षण दिया गया। तीन तलाक जैसी कुप्रथा को समाप्त किया गया है।

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को बिना भेदभाव दिया गया है। पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि देश ने विकसित भारत के लिए अंगड़ाई लेना शुरू किया है, पीएम मोदी के विकसित भारत 2047 मिशन के साथ स्वंय को जोडे़। जिपंअ प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित मोदी सरकार के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य हुए है। जिसकी चर्चा आने वाले कालखंड में होती रहेगी।

इस दौरान लोकसभा सह संयोजक राम मोहन भारती, ब्लाक प्रमुख फयाराम वर्मा, जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी आशाराम निषाद, मंडल अध्यक्ष पति राज वर्मा ऊषा देवी, हरीराम जी वर्मा, प्रेम वर्मा, दिलीप वर्मा, महन्त प्रकाश मौर्य, मणीन्द्र शुक्ला मन्नू, गोरखनाथ दूबे, राधे श्याम वर्मा, कमला प्रसाद दूबे, राम राज मिश्रा, अयोध्या प्रसाद, संदीप वर्मा जिलेश निषाद, सतेंद्र कोरी, शिव कुमार निषाद, राम सुफल निषाद, सियाराम सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आध्यात्मिक धरोहर को संजोते हुए किया गया अयोध्या का विकास : महापौर

अयोध्या।महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अयोध्या के लक्ष्मण घाट वार्ड के बूथ में जनसम्पर्क कर व जनचौपाल लगा कर लोगों से संवाद किया।

इस दौरान कई स्थानों पर महापौर का स्थानीय नागरिकों द्वारा स्वागत किया गया। जनचौपाल में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि रामनगरी अयोध्या अपने सांस्कृतिक व आध्यात्मिक महत्व के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है। दुनिया के कई देशों में होने वाली रामलीलाएं आज भी मर्यादा व अनुशासन का पाठ लोगों को पढ़ा रही हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अयोध्या के आध्यात्मिक धरोहर को संजोते हुए विकास करने के साथ इसके सांस्कृतिक महत्व को भी वैश्विक स्तर पर दीपोत्सव के माध्यम से प्रसारित किया। आज विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अयोध्या आ गई है। दुनिया के कोने कोने से श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे हैं।

श्रद्धालुओं को विश्व मानकों के अनुसार सुविधा देने के लिए हम प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार ने योजनाओं की श्रृंखलाएं प्रदान की है। रामनगरी में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप रेलवे स्टेशन व पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। इस दौरान पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से मौत

बीकापुर अयोध्या ‌।संदिग्ध परिस्थितियों में ऑटो मैकेनिक की मौत, दुकान के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला शव, कोतवाली बीकापुर के बीकापुर कस्बे में है यादव ऑटोमोबाइल की दुकान, कोतवाली क्षेत्र के ही बेनीपुर का रहने वाला था मृतक जगदंबा यादव, पुलिस के मुताबिक मैकेनिक ने की आत्महत्या, मृतक जगदम्बा प्रसाद यादव पुत्र सुमिरन उम्र लगभग चौअन वर्ष जिनका मूल निवास महांवां ग्राम सभा मे है।

शादी बेनीपुर मे होने के बाद यहां की जमीन मिलने पर यही नेवासे पर रहकर बीकापुर मे गाड़ी बनाने का कुशल मिस्त्री होने से लड़कियों की शादी कर चुका था। और लड़को के पढा़ई का कार्य जिम्मेदारी से निभा रहा था।

अज्ञात करणो से रविवार को दोपहर में फांसी के फंदे से झूल गया । जिस तरह से कुर्सी पर शरीर थी। उससे तरह तरह की चर्चायें होती देखी जा रही है। पुलिस सभी बिन्दुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।

समाजवादी शिक्षक सभा का सम्मेलन आयोजित

अयोध्या।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी फैजाबाद में समाजवादी शिक्षक सभा अयोध्या द्वारा शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक सभा डॉक्टर एसपी सिंह पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने शिक्षकों के लिए जितना काम किया है उतना आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया श्री पटेल ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को भारी मतों से चुनाव जीतना है ।

पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में शिक्षकों का सबसे ज्यादा सम्मान मिला है श्री पांडे ने कहा यह लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है सभी शिक्षकों एक जूट होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताना है जिसे केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बन सके सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार में सभी वर्गों का विकास हुआ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंच कर लोकसभा चुनाव में पीडीए के सहयोग से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीताकर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाना है।

प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में सभी शिक्षक इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को चुनाव जितायेगे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस बार जनता बदलाव चाहती है इसलिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को भारी बहुमत से चुनाव जितायेगे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सभा के जिला महासचिव डॉक्टर घनश्याम यादव ने किया सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामीद जाफर मीसम राम बक्श यादव बृजेश सिंह चौहान पूर्व प्रमुख राम अचल यादव सरोज यादव अवनीश प्रताप सिंह विमल सिंह यादव संत प्रसाद मिश्र दालसिंगार गौड़ जेपी यादव आकिब खान रामचंद्र वर्मा तहसीलदार सिंह अमरनाथ सिंह शशांक वर्मा विजय कुमार यादव हिमांशु यादव आनंद कनौजिया प्रेम जी आनंद धर्मेंद्र कुमार डॉक्टर धर्मेंद्र मिश्रा प्रमोद यादव रामचेत यादव सत्य प्रकाश हनुमान प्रसाद मिश्र जगन्नाथ यादव हिमांशु विजय प्रताप सिंह दिलीप कुमार यादव अनिल कुमार वर्मा शैलेंद्र प्रताप वीरेंद्र सिंह यादव हरिशंकर शुक्ला विनोद यादव राजेश वर्मा देवचंद यादव आनंद शुक्ला अवनीश कुमार पांडे दिलीप यादव विशाल वर्मा उदयभान वर्मा आशुतोष वर्मा कृष्ण कुमार यादव उमाशंकर शुक्ल राम भवन यादव गौरव पांडे सत्यनारायण मौर्य सूर्यभान यादव सुरेंद्र यादव अच्छत श्रीवास्तव जितेंद्र यादव सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे ।

व्यस्तम स्थानों पर करें सरकार के विकास तथा योजनाओं की चर्चा :सांसद लल्लू सिंह

अयोध्या।चौक के लल्ली देवी गेस्ट हाउस में बूथ अध्यक्षों तथा पन्ना प्रमुख में बैठक में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि चुनाव प्रबंधन में बूथ समिति तथा पन्ना प्रमुख की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।

चुनाव में विजय का आधार बूथ समितियां है। बूथ समिति के कार्यकर्ता पन्ना प्रमुखों के साथ व्यापक जनसम्पर्क अभियान में जुट जाएं। हर घर हर मतदाता से कम से कम तीन बार सम्पर्क व संवाद अवश्य हो। क्षेत्र के प्रभावी लोगों तथा नवमतदाताओं से विशेष सम्पर्क करें।

बूथ के लाभार्थियों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करें। सरकार द्वारा किए गए अयोध्या के अभूतपूर्व विकास तथा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की चर्चा क्षेत्र के व्यस्तम स्थानों पर अवश्य करें।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा अयोध्या के विकास में डबल इंजन की सरकार ने कोई कोर कसर नही छोड़ी है। अयोध्या अपने पुरातन कालीन वैभव को प्राप्त कर रही है। अयोध्यावासी होने के कारण हम सभी की जिम्मेदारियां बढ़ जाती है। अयोध्या में जीत का अंतर देश में सर्वाधिक हो इसका हम सभी को संकल्प लेना है ।

बैठक में रवि सोनकर, अनिल सिंह, सुधीर कुमार सिद्धू, आशा गौड़, जय सिंह छोटे, बृजेन्द्र सिंह, सहित जयप्रकाश नारायण, झारखंडी, चौक व मोतीबाग क्षेत्र के बूथ समिति, पन्ना प्रमुख सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

*कांग्रेस नेता दिलीप रावत ने की इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को जीताने की अपील*

अयोध्या- बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जी को साइकिल पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की।

यह अपील पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप रावत ने की है । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*अकबरपुर के चेयरमैन चंद्रप्रकाश वर्मा व कई सभासदों के साथ थामा भाजपा का दमन*

अंबेडकरनगर- अंबेडकर नगर संगठन को एक जूट व मजबूती प्रदान में महारत प्राप्त भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी की कूटनीति के कारण भाजपा का कुंबा लगातार बढ़ता जा रहा है शनिवार को चेयरमैन चंद्रप्रकाश वर्मा व सपा के प्रदेश स्तरीय नेता संदीप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों में सुमार सभा यूवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संदीप सिंह ने लोकसभा चुनाव के ठीक पहले सपा को किनार करते हुए भाजपा के सदस्यता ग्रहण कर लिया। जिससे समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा। वहीं पर 2017 में विधानसभा चुनाव लड़े थे चंद्रप्रकाश वर्मा लेकिन उस समय उन्होंने भाजपा से किनारा कर लिया था इतना ही नहीं भाजपा के का परिवार बढ़ाने में चेयरमैन चंद्रप्रकाश वर्मा अपने काफी सभासदों के साथ भाजपा के सदस्यता ग्रहण किए लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने दिलाई सदस्यता ग्रहण चंद्र प्रकाश वर्मा व संदीप सिंह को भाजपा में जाने पर समाजवादी पार्टी को लगा काफी झटका समाजवादी पार्टी को अब यह नहीं समझ में आ रहा है कि हम लोगों की नैया कहां पर लगेगी वहीं पर भारतीय जनता पार्टी का परिवार बढ़ता जाए।

*मदर्स डे पर आयोजित हुआ कार्यक्रम*

अयोध्या- मदर्स डे पर अमर पब्लिक स्कूल भीखापुर में मदर्स डे का आयोजन किया गया। मां का सम्मान सर्वोपरि है, विद्यालय प्रांगण में माताओं को आमंत्रित कर उन्हें तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। विद्यालय के प्राइमरी के नन्हे - मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें मैसप डांस, नाटक और गीत शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 6 की छात्रा आन्या तिवारी ने किया। यह कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या आकांक्षा त्रिपाठी और कॉर्डिनेटर माननीय सतीश सिंह के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मिस करिश्मा, स्नेह लता ,शिखा सिंह ने महत्वपूर्ण प्रयास किया जिसमें स्मिता, सृष्टि, अंजलि, रिचा सिंह आदि शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया I विद्यालय की प्रधानाचार्या ने उपस्थित माताओं और शिक्षक - शिक्षिकाओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

*अवध विवि में नेशनल टेक्नोलाॅजी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन*

अयोध्या- डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में शनिवार को कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में नेशनल टेक्नोलाॅजी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ डीन स्टूडेंट अफेयर आईईटी बीएचयू के प्रो0 राजेश कुमार, रिजनल कोर्डिनेटर रिजनल एकेडमिक सेंटर इसरो, आईईटी, बीएचयू के प्रो0 शिशिर गौर, आर्गेनाजिंग सेक्रेटरी विज्ञान भारती अवध प्रांत आशुतोष सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता आईईटी बीएचयू के प्रो0 राजेश कुमार ने कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा प्रणाली के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही है। जिसकी तुलना पौराणिक कथाओं के शक्ति ब्रह्मास्त्र हथियार प्राप्त करने के लिए की जाती है। उन्होंने कहा कि यह दिन भारतीय वैज्ञानिकों की उल्लेखनीय उपलब्धियों का पल रहा है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि इसरो, आईईटी, बीएचयू के प्रो0 शिशिर गौर ने टेक्नोलाॅजी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि टेक्नोलाॅजी हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है। वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से देश पूरी दुनिया में अमिट छाप छोड़ रहा है। देश को विकसित बनाने के लिए सकारात्मक प्रयास करना होगा। इसकी क्रम में मुख्य नियंता प्रो0 एसएस मिश्र ने बताया कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस दिन एक लम्बे प्रयास के बाद परमाणु पोखरण परीक्षण में सफलता मिली थी। इसी से भारत की शक्ति का अहसास किया जा सकता है। आज अपने देश के वैज्ञानिको पर नाज है । इसी क्रम में विज्ञान भारती अवध प्रांत आशुतोष सिंह ने कहा कि आज का युवा विकसित भारत का सपना पूरा कर सकता है।

कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो नीलम पाठक ने युवा इंजीनियर से कहा कि देश के टेक्नोलाॅजी के गतिमान में बढ़चढ़ कर सहयोग करें। इसमें आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। कार्यक्रम में अतिथियों को स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। छात्राओं द्वारा कुलगीत की प्रस्तुति की गई । इस कार्यक्रम में बीटेक, एमसीए, एमएससी के छात्रों द्वारा 30 मॉडल प्रदर्शित किए गए जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चार को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 बृजेश भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम का संचालन इं. हर्षित सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर प्रो0 के0के0 वर्मा, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 ब्रजेश भारद्धाज, डाॅ0 विनीत सिंह, इंजीनियर चन्द्रकांत कैथवास, इंजीनियर अनुराग सिंह, इंजीनियर पियूष राय, इंजीनियर रमेश मिश्र सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं विद्यार्थी माॅजूद रहे।