भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर के द्वारा मनाया गया विश्व रेड क्रॉस दिवस
आरा : विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई की तरफ से दो स्थानों पर , रेड क्रॉस कार्यालय आरा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैंपली आंचल उदवंत नगर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता विक्रम विरकर वाइस प्रेसिडेंट सह उप विकास आयुक्त भोजपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा विवेकानंद यादव अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने की।
1.साईकिल रैली ---सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन विक्रम विरकर वाइस प्रेसिडेंट के द्वारा विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों की साइकिल रैली को सुबह 7.30 झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस साइकिल रैली में बच्चों के द्वारा रेड क्रॉस दिवस, मानवता की सेवा के साथ-साथ मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर और पोस्ट भी प्रदर्शित किए गए। यह रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः रेड क्रॉस परिसर दक्षिणी रमना रोड में आकर समाप्त हुई। आज के इस कार्यक्रम में जिन विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई उसमें संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, आर एस मेमोरियल स्कूल जगदेव नगर ,बालिका विद्यालय, जैन कन्या पाठशाला, भगिनी निवेदिता एवं मॉडल इंस्टिट्यूट प्लस टू के बच्चे प्रमुख रहे ।
2.झंडोतोलन ---साइकिल रैली की शुरुआत के साथ ही कदम से कदम मिलते हुए हिंदुस्तान स्काउट गाइड की एक टुकड़ी ने रणधीर कुमार ठाकुर एवं समन्वयक मंटू चौधरी के नेतृत्व में सभी विशिष्ट जनों को गाड आफ आनर देते हुए एस्कॉर्ट कर झंडोतोलन मंच तक लाकर अपनी भूमिका निभाई। झंडोतोलन वाइस प्रेसिडेंट के द्वारा किया गया। झंडोतोलन के साथ ही संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जूनियर रेड क्रॉस की छात्राओं की टीम के द्वारा रेड क्रॉस झंडा गीत प्रस्तुत किया गया जिसे बच्चों ने संगीत शिक्षा धर्मेंद्र सिंह एवं उनकी टीम के दिशा निर्देश में तैयार किया।
3.सर हेनरी डुनाट के चित्र पर माल्यार्पण --तदुपरांत रेड क्रॉस के संस्थापक सर हेनरी डुनॉट के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा का सभी सदस्यों के द्वारा संकल्प भी लिया गया ।
4. सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक भोजपुर द्वाराआरो वाटर कूलर का अनुदान---इस अवसर पर रेड क्रॉस दिवस की गरिमा को बढ़ाते हुए सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक भोजपुर के द्वारा भीषण गर्मी के प्रकोप से राहत दिलाने के लिए जनहित में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई को 120 लीटर का आरो वाटर कूलर भी अनुदानित किया गया, जिसका फीता काट कर वाइस प्रेसिडेंट एवं अध्यक्ष डॉक्टर वी एन यादव ने उद्घाटन किया और पानी को भी ग्रहण किया ।
5. रेड क्रॉस सेमिनार भवन का उद्घाटन--आज के इस कार्यक्रम में रेड क्रॉस भवन के ऊपरी तल पर स्थित सेमिनार हॉल जिसका पुनर्निर्माण कराया गया है उसका भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस हाल का जीर्णोद्धार एवं संसाधनों द्वारा सुसज्जित सभी कार्यकारिणी के सदस्यों के सहयोग से किया गया है जो आने वाले समय में छोटे-बड़े आयोजन में अपनी सहभागिता निभाएगा।
6. गोष्ठी का आयोजन---"Keeping Huminity Alive"प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व रेड क्रॉस की दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया- गोष्ठी का विषय, "कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइव" है।
गोष्ठी में अपने उदगार व्यक्त करते हुए श्री विक्रम विरकर वाइस प्रेसिडेंट ने सर्वप्रथम समस्त रेड क्रॉस के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और यह बताया कि जिस प्रकार विश्व लगातार युद्ध की विभीषिका और प्राकृतिक अप्राकृतिक आपदाओं को झेल रहा है उसमें इंसानियत ही सबसे महत्वपूर्ण है जो मानवता की सेवा करने की प्रेरणा हमें देता है। हम सभी को सर हेनरी डुनॉट के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में कुछ ना कुछ ऐसी सेवा भावना उतारनी चाहिए जो विश्व की रक्षा कर सके, देश और समाज की रक्षा कर सके।कीपिंग ह्यूमैनिटी अलाइव अर्थात मानवता जिंदा रहे यह विषय आज के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण हो चुका है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वाइस चेयरमैन डॉ राजेश सिंह ने सर हेनरी डुनॉट नॉट के चरित्र पर प्रकाश डाला और रेड क्रॉस की स्थापना के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण बातें बतायी।
अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ वी एन यादव ने कहा कि जिस प्रकार विश्व में लगातार होते हुए युद्ध की विभिषिका से मानवता प्रभावित हो रही है उसकी रक्षा करना और मानव में मानव का मानव के प्रति प्रेम जगाना बहुत ही आवश्यक है। उप संरक्षक डॉ अर्चना सिंह ने अपने संभाषण में बच्चों के प्रेरणा देते हुए यह विश्वास उनमें जगाया कि हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जिस देश, जिस समाज और जिस परिवार में हम रहते हैं उसके प्रति कुछ ना कुछ दान करके अपना ऋण जरूर चुकाऐ। यहआज के संदर्भ में भी अति आवश्यक है
और इससे हमें अपने जीवन में भी सेवा करने की सच्ची भावना को जागृत करने में सहायता मिलेगी। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य डॉ पी सिंह पूर्व वाइस चेयरमैन डॉक्टर निर्मल सिंह ने भी अपने विचारों को व्यक्त किया तथा उपसंरक्षक नंदकिशोर सिंह ने लोक संगीत के माध्यम से रेड क्रॉस की स्थापना से लेकर वर्तमान भोजपुर रेड क्रॉस सोसाइटी के क्रियाकलापों का गुणगान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विभा कुमारी सचिव के द्वारा किया गया एवं समापन पूर्व सचिव डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। धन्यवाद के क्रम में ही डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिन्हा ने रक्तदान से संबंधित जागरूकता की बातें भी उपस्थित युवाओं को बताया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक लाल दास
राय,संरक्षक हरेंद्र प्रसाद सिंह ,उपसंरक्षक जनाब सरफराज अहमद खान, अशोक शर्मा,डॉक्टर बीपी सिंह, आदित्य विजय जैन, एक पांडे, राम कुमार सिंह, राजेश कुमार उर्फ पप्पू जी,कृष्ण माधव अग्रवाल, पंकज प्रभाकर, डी राजन, श्रीदिपक कुमार अकेला, दिनेश कुमार , डॉ रेणू मिश्रा एवं अन्य गण मान्य अतिथियों की भूमिका बहुत ही प्रभावशाली रही कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय मेहता, डॉक्टर दिनेश प्रसाद सिन्हा कृष्ण माधव अग्रवाल, पंकज प्रभाकर, एवं रेड क्रॉस के सभी कर्मचारियों प्रभात मिश्रा, धर्मेंद्र पांडे, वीर बहादुर सिंह, मनोज शाह अमोद कुमार ,सुमन कुमारी, इंदु देवी ,राजेश सिंह, ओम प्रकाश राम एवं विकास कुमार ,रणजीत राम आदि का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण रहा।
8. उत्क्रमित मध्य विद्यालय बामपाली मे आयोजित कार्यक्रम--
May 12 2024, 18:30