Prayagraj

May 12 2024, 17:21

एआई, रोबोटिक्स के क्षेत्र में भारत को अग्रणी बनाने के लिए आगे आएं हमारे इंजीनियर : डॉ. राजेश्वर सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,लखनऊ। बक्शी का तालाब स्थित आर आर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मॉडर्न टेक्नोलॉजी के वार्षिकोत्सव एवं मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सहभागिता की, कार्यक्रम के दौरान विधायक ने संस्थान के पांच मेधावी छात्रों को टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया।

संस्थान के छात्र - छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि युवाओं को अधिक बेहतर, संतुष्टिपूर्ण जीवन तथा लोकतांत्रिक विकास को गति देने की दिशा में अपना योगदान देना चाहिए। विधायक ने कहा कि छात्र छात्राओं के बीच जाना, उन्हें प्रेरित, प्रोत्साहित करना, उनका मार्गदर्शन करना मैं अपना प्रमुख उत्तरदायित्व समझता हूँ।

देश की प्रगति के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए सरोजनी नगर विधायक ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी बहुत ही भाग्यशाली है, उसके पास सभी संसाधन उपलब्ध हैं, 45 हजार से अधिक कॉलेज, 1000 हजार से अधिक विश्वविद्यालय हैं, भारत के पास दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शिक्षा नेटवर्क है।

युवाओं को स्वास्थ तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि दुर्भाग्यवश आज भारत को मधुमेह राजधानी कहा जाने लगा है, देश में 10 करोड़ लोग मधुमेह से पीड़ित हैं, विधायक ने कहा युवाओं को स्पोर्ट्स को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, स्पोर्ट्स हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के साथ अनुशासित, दृढ संकल्पित बनने में भी सहायता करता है। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने मुस्कान गुप्ता, स्नेहा राय, एकांश अग्निहोत्री, हर्ष अग्निहोत्री और सुंदरम सिंह को टैब प्रदान कर सम्मानित किया।

इस दौरान संस्थान के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल, सचिव चित्रान्शु अग्रवाल, निदेशक डॉ. सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, डीन दुर्गेश वर्मा, आरती जायसवाल, विवेक सिंह, चीफ प्रॉक्टर विजय बहादुर सिंह तथा वरिष्ठ पत्रकार विधि सिंह उपस्थित रहे।

Prayagraj

May 12 2024, 13:47

जनता से नहीं कानूनी दावपेंच से जीतना चाहतीं हैं भाजपा:उज्जवल रमण सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए ११ मई को कहा कि इंडिया गठबंधन को आपार जनसमर्थन मिलता देखकर भाजपाई बौखला कर कानूनी दांव पेच से पर्चा खारिज कराने के लिए लग गये लेकिन उसमें भी सफलता नहीं मिली।

उक्त बातें जिला कचेहरी में अधिवक्ताओं के बीच जन सम्पर्क करते हुए कहीं उन्होंने कहा कि जिस किसान आंदोलन २०२० कोविड काल में मुकदमे का जिक्र किया भाजपा प्रत्याशी ने उसकी कोई भी जानकारी मुझे नहीं थीं पर्चा जांच के समय भाजपा प्रत्याशी के आरोप के बाद मुझे अपने ऊपर लिखे गए मुकदमे और धारा की जानकारी हुई।

उसकी कोई भी नोटिस सम्मन मुझे नहीं दिया गया और आज की तारीख तक कोई चार्जशीट कोर्ट में दाखिल नहीं किया गया ।समान्य तौर पर होता था कि किसी भी धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस लाइन लाया जाता हैं और सांयकाल को सभी को छोड़ दिया जाता हैं उसमें कोई व्यक्तिगत मुकदमा नहीं दर्ज होता हैं पर रातों रात मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज हो जाता हैं।उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा ताजुब की बात यह है कि मुकदमे की जानकारी मुझे नहीं उसकी जानकारी भाजपाइयों को कैसे हो गई यह उनकी मंशा दर्शाती हैं।

जनसम्पर्क में इफ्तिखार अहमद, विनोद चन्द्र दूबे, अंसुमन मिश्रा, विनय कुशवाहा,शेष उपाध्याय,कमला ओझा,राजकुमार शुक्ला, अखिलेश झा,राजेश्वर मिश्रा, राहुल शुक्ला, रविन्द्र यादव,रेहान अहमद,आदि लोग रहे।

Prayagraj

May 11 2024, 20:12

*प्रयागराज की जनता को लुभाने में कामयाब नही दिख रही भाजपा *विश्वनाथ प्रताप सिंह*

लोकसभा चुनाव जिस तरह से कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच सिमटता दिख रहा है , उसने भाजपा के लिए परेशानी खड़ी कर दी है । भाजपा की परेशानी की वजह संगम नगरी प्रयागराज में वर्चस्व बचाए रखना है । प्रयागराज में कई दिग्गज भाजपा नेताओं का लोकसभा चुनाव में टिकट काटने के बाद भाजपा प्रयागराज को बचाने के लिए पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी के सहारे है। इस चुनाव की बात करें तो सत्ता विरोधी लहर का लाभ इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) के खाते में जाता दिख रहा है। भाजपा का प्रयागराज में खासा प्रभाव है और इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) का जनाधार भी है। लेकिन चुनावी समीकरण भाजपा के हक में नही दिख रहा है। ऐसे में भाजपा के सामने प्रयागराज को बचाना चुनौती से कम नही है।

प्रयागराज में पांचवें चरण में मतदान होना है । ऐसे में भाजपा प्रयागराज को बचाने के लिए बहुत फूंक - फूंक कर कदम रख रही है । भाजपा ने अपने कई दिग्गज नेताओं का साथ छोड़कर पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया है वहीं रमेश सिंह पटेल बहुजन समाज पार्टी का दामन थामकर प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं । इस चुनाव में इंडिया गठबंधन (कांग्रेस) प्रत्याशी कुंवर उज्जवल रमण सिंह को दो तरफ से फायदे दिख रहे हैं पहला सत्ता विरोधी लहर और दूसरा जातीय समीकरण को सजाते हुए टिकट वितरण । ऐसे में भाजपा प्रत्याशी प्रयागराज की जनता को लुभाने में कामयाब नही दिख रहे हैं।

Prayagraj

May 11 2024, 20:11

*सत्ता बदलने की आहट हुई तेज, अफ़सरों से लेकर मीडिया तक के बदले सुर*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज - लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद केन्द्र से BJP की विदाई लगभग तय हो चुकी है। वोट का प्रतिशत और BJP के कोर वोट बैंक की उदासीनता ने BJP की नींद उड़ा कर रख दी है। उत्तर प्रदेश जैसे बड़े और BJP के सबसे सुरक्षित राज्य में देश में सबसे कम वोटिंग ने बता दिया है कि अब केंद्र में सत्ता परिवर्तन निश्चित है। अब यमुनापार क्षेत्र में लोगो में भारतीय जनता पार्टी से अब लोगो में भी नाखूसी देखी जा रही है और छेत्र में लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और अब

BJP के सत्ता से दूर होने की भनक पहले अधिकारियों को और अब मीडिया को भी लग चुकी है, यही कारण है कि अधिकारियों ने जहां BJP नेताओं से दूरी बनाना शुरू कर दी है, वहीं मीडिया का सुर भी अचानक से बदलता नज़र आ रहा है।

सत्ता परिवर्तन के जो इनपुट और अन्य ग्राउंड रिपोर्ट से सरकार के पास पहुँचे हैं, वे सब अधिकारियों के बीच चर्चा और चिंता दोनों का विषय बन गये हैं।

Prayagraj

May 10 2024, 19:34

बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रमेश कुमार पटेल का जनसंपर्क जोरो पर

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी रमेश कुमार पटेल का चुनावी जनसंपर्क तेज हो गया है शुक्रवार को सुबह 8 बजे से पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांव-गांव घर-घर जाकर जनसंपर्क किया गया तथा छोटे-छोटे नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया ।

गौहनियां चौराहे से शुरु होकर पावर, पंवरी आदि गांव में भ्रमण कर समर्थन इस दौरान हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिला इससे पहले उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गौहनीया ,पावरी ,बजहिया, बेलसारा, सलैया, कुआ, कुई,बहेरी, गढ़वा, धरी,रामपुरा,पठानपुरा, जेठूपुर, कठौली,कंचानका सहित आसपास के क्षेत्र और लोगों से मिल कर संपर्क कर अपने समर्थन में वोट मांगा वरिष्ठ नेता समर जीत चौधरी ब्लॉक प्रमुख सहित कई समर्थक शामिल रहे।

Prayagraj

May 10 2024, 19:33

करछना स्टेट बैंक की शाखा भीरपुर में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ग्राहकों को पिलाया गया शरबत

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । करछना तहसील के अंतर्गत भीरपुर में शुक्रवार को अक्षय तिथियां के शुभ अवसर पर स्टेट बैंक करछना शाखा के टाईनी ब्रांच भीरपुर घोडेडीह बैंक प्रभारी विशंभर नाथ तिवारी व उमेश कुमार द्वारा ग्राहकों को शरबत पिला कर इस तड़पती धूप में लोगों की प्यास को बुझाने का प्रयास किया गया।

ऐसा देखकर लोगों में उत्साह और खुशी का माहौल रहा इस अवसर पर मकान मालिक गणेश कोलहा पप्पू टेलर दशरथ तिवारी राणा प्रताप सिंह तथा सभी बाजार के व्यापारी वर्ग भी शामिल रहे ।

Prayagraj

May 10 2024, 19:26

ब्लॉक संसाधन केंद्र कोराँव से निकाली गयी मतदाता जागरूकता रैली

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज। आगामी लोक सभा चुनाव स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत खंड शिक्षा अधिकारी कोराँव रिजवान अहमद खान द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन बी आर सी परिसर से क्षेत्रीय बजार व निकट वर्ती ग्राम सभा मे किया गया।

रैली को नायब तहसील दार रण विजय सिंह व एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मे परिषदीय बच्चों के साथ कस्तूरबा विद्यालय ने भी प्रतिभाग किया। सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारों के साथ रैली ग्रमीण जनो के बीच निकाली गयी। रैली के साथ जनपद की बेसिक स्काउट गाइड नुक्कड़ नाटक टीम जगह जगह नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता का सन्देश दे रही थी।परिषदीय स्काउट गाइड बच्चे व अध्यापक स्लोगन युक्त तख्तीयाँ बैनर पम्पलेट बैंड कलर पार्टी के साथ मार्च करते हुए चल रहे थे।

रैली के समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी रिजवान खान ने सभी को मतदाता शपथ दिलाई तथा आगामी 25 मई को होने वाले मतदान मे अधिक से अधिक लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर ब्लॉक स्काउट मास्टर नरेन्द्र सिंह,ए आर पी अवधेश मिश्रा, समीर मिश्रा, रमाकांत सिंह सहित जिला गाइड कैप्टन प्रवीण सिंह, संगठन आयुक्त गायत्री यादव, नुक्कड़ नाटक टीम लीडर श्रद्धा श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह, शिवाकांत तिवारी, गणेश शंकर तिवारी, भोला नाथ शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, गाइड कैप्टन अर्चना, शैलेन्द्र सिंह, जीवेश सिंह, विनोद सिंह, उमेश चंद्र मौर्य, गिरीश चंद्र कुशवाहा, भोला नाथ पाण्डेय, प्रदीप विश्वकर्मा, प्रेम नरायण, उमेश द्विवेदी तथा नुक्कड़ नाटक टीम सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, डी सी राजीव त्रिपाठी, जिला स्काउट मास्टर फ़िरोज़ आलम खान तथा आई टी कोऑर्डिनेटर अनुरागिनी सिंह ने सभी शिक्षकों को अपनी अपनी सेवित ग्राम सभा मे लगातार मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से 25 मई को अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करने का सन्देश दिया।

Prayagraj

May 09 2024, 17:56

महापौर का जगह-जगह स्वागत अभिनन्दन और जय श्री राम, भारत माता की जय के साथ फिर एक बार मोदी सरकार चार सौं पार नारा गुंजायमान रहा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में बुधवार को प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने यमुनापार के घूरपुर, गौहनियां, जसरा, बारा,लोहगरा,शंकरगढ़, नारीबारी, ज़ारी आदि बाजारों में जनसम्पर्क किया इस दौरान अपार जनसमर्थन भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के पक्ष मिला जनता-जनार्दन कार्यकर्ता जय श्री राम,भारत माता की जयघोष के साथ पूरे उर्जा और जोश में दिखें।

महापौर गणेश केसरवानी ने संवाद स्थापित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ माफिया व गुंडा मुक्त माहौल क़ायम करकें व्यापारियों को सुरक्षा और रोजगार का माहौल निर्मित किया आज व्यापारी भयमुक्त कारोबार कर के राष्ट्रहित में अपना योगदान देकर फिर एक बार मोदी सरकार,चार सौ पार बनाने को संकल्पित हैं। भाजपा सरकार के नीति नियति और निर्णय के साथ व्यापारी वर्ग सदैव साथ खड़ा था और खड़ा रहेगा। महापौर गणेश केसरवानी ने कहा नीरज त्रिपाठी एक कर्मठ ईमानदार व्यक्ति है उनको बोट दीजिए उनके अन्दर उनके पिता स्वर्गीय केसरी नाथ त्रिपाठी जैसे व्यक्तित्व कृतित्व वाले गुण से ओत-प्रोत है। शंकरगढ क्षेत्र की समस्याओं को सुनकर कहा आप नीरज को सांसद बनाइए आप सभी समस्याओं का समाधान होगा।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान ब्लाक प्रमुख जसरा अजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी भोला तिवारी, संयोजक रत्नाकर सिंह पटेल,मंडल अध्यक्ष जसरा जगत नारायण शुक्ला, मंडल अध्यक्ष शंकरगढ़ अखिलेश सिंह पटेल, जीतू केसरवानी, बबलू केसरवानी, राम जी केसरवानी, आनंद सोनकर, मयंक यादव, रणविजय, डब्बू, संजय पासवान, बलराज पटेल, राजेंद्र शुक्ल, अमर सिंह, विवेक आदि रहे। नारीबारी में अंजनी लाल,गिरीश कुमार चतुर्वेदी,शरद गुप्ता ,ऋषि मोदनवाल, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, महेंद्र शुक्ला, अशोक मिश्र,आदि ने अंगवस्त्रम पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर संतोष सिंह, धर्मराज पाल, दिनेश प्रजापति, शोभा लाल पाल, कृष्ण कुमार द्विवेदी,आशीष पाल, वीरेंद्र सिंह आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहें।

Prayagraj

May 09 2024, 16:28

थाना कोरांव क्षेत्र के सभी सम्मानित जनों से अपील, जानिए क्या

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव, प्रयागराज ।आजकल साइबर फ्रॉड करने वालों ने गांव के भोले भाले लोगों एवं पढ़ने लिखने वाले बच्चों को भी अलग-अलग तरह से लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई का रुपया ठगने का प्रयास किया जा रहा है। एक प्रकरण संज्ञान में आया है की कोई व्यक्ति गांव में जाकर पढ़ने लिखने वाले बच्चों को साइकिल, टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, आदि की तस्वीर दिखाकर इनाम की पर्ची निकालने के नाम पर₹500 से लेकर₹10000 तक की मांग की जा रही है।

कहा जा रहा है कि इनाम ना निकलने पर पैसे वापस कर दिए जाएंगे यह पैसे बच्चे अपने जेब खर्च से बचाए हुए उनको दिए गए तथा कुछ पैसे₹6000 ऑनलाइन ट्रांसफर करवाया गया इसके बाद से वह व्यक्ति फरार हो गया मेरी आप सबसे गुजारिश है कि समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप अपने आसपास इस तरह से ठगी होने से बचने के लिए अपने-अपने बच्चों व अपने परिचितों को भी इससे अवगत करा दें ।पुलिस ऐसे साइबर ठगो तक पहुंचने का भरसक प्रयास कर रही है।

आपके सहयोग से हमारी राह आसान हो सकती है जिस भी गांव नगर क्षेत्र में कहीं भी इस तरह का कोई प्रकरण आता है तो उनको बातों में उलझा कर रोक के रखना है और मुझे तत्काल सूचना देना है ।

Prayagraj

May 09 2024, 16:27

कोरांव पुलिस अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ तीन लोगों को पकड़ा

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।कोरांव पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है उसने थानाक्षेत्र के कई स्थानोंपर दबिश घेराबंदी कर अवैध शराब के साथ कई कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

उक्त अभियान कार्यवाही- पुलिस आयुक्त रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय व एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता के कुशल निर्देशन ने कोरांव प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भारती द्वारा क्षेत्र में शराब माफियाओं को पकड़ने के लिय अलग अलग तीन टीम गठित की गई जिसमें एक टीम का नेतृत्व दरोगा अजीत मौर्या ने खास सूचना पर अभियुक्त दिनेश सिंह पुत्र बालेस्वर प्रसाद सिंह निवासी ग्राम बैदवार थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को ग्राम बैदवार तहसील रोड थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया।

वही अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुये।

आज उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-111/2024 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया और नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। इसी क्रम दूसरे टीम का नेतृत्व में शामिल थाने के दरोगा मनोज सिंह सटीक सूचना पर अभियुक्त हुबलाल पाल पुत्र सालिक राम निवासी ग्राम सेमरी बाघराय थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को भागीरथी गार्डन थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 25 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुये। इसी क्रम में बीतीरात को दरोगा अनुज राय ने सिपाही वीरेंद्र विक्रम के साथ नन्हे चौराहे से 20 लीटर शराब के साथ रामश्रय कोल पुत्र अगनु निवासी उल्दा कोरांव को पकड़ने में सफल हुए। पुलिस ने आरोपी को शराब के साथ आरोपी को थाने ले आयी संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही पूर्ण किये।