*अयोध्या में कांग्रेस पार्टी ने की प्रभारियों की नियुक्ति*

अयोध्या- कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में प्रचार को गति देने तथा गठबंधन दलों से समन्वय बनाने के लिए विभिन्न विधानसभाओं में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इस बात की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम रानू ने बताया कि अयोध्या विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी श्रीमती रेनू राय, रुदौली विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बृजेश रावत तथा मिल्कीपुर विधानसभा का प्रभारी दिनेश शुक्ला को बनाया गया है।

इसी क्रम में प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू को मीडिया कोऑर्डिनेटर तथा एडवोकेट गिरीश तिवारी को लीगल सेल का कोआर्डिनेटर बनाया गया है।

जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि उपरोक्त सभी प्रभारियों नियुक्तियां प्रदेश अध्यक्ष अजय राय द्वारा की गई है और निश्चित रूप से आगामी लोकसभा चुनाव में नवनियुक्त प्रभारी के अनुभव का लाभ गठबंधन प्रत्याशी को मिलेगा।

*प्रत्याशी लल्लू सिंह ने नुक्कड़ सभा में लोगो से की बीजेपी को वोट देने की अपील*

अयोध्या- अपनी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत पिलखावां में आयोजित नुक्कड़ सभा में 54-लोकसभा फैजाबाद (अयोध्या ) क्षेत्र से सांसद एवं प्रत्याशी लल्लू सिंह को ग्राम वासियों से भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया।

बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि मोदी परिवार के सभी सदस्य तीसरी बार मोदी सरकार बनाने को उत्साहित है । इस अवसर पर डा.अमित सिंह चौहान एम.बी.बी.एस विधायक बीकापुर सदस्य पंचायती राज समिति उ.प्र. ने छेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान काफी तेज कर दिया है और दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा द्वारा और घर घर जाकर लोगो से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह की ऐतिहासिक जीत दिलाने की अपील किया।

*इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का जनसंपर्क हुआ तेज, काफी संख्या में भाजपा और बसपा के कार्यकर्ता हुए शामिल*

अयोध्या - इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने केंद्रीय कार्यालय सहादतगंज पर भाजपा एवं बसपा के नेताओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि इन सभी नेताओं को समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर लोकसभा चुनाव में इसका फायदा समाजवादी पार्टी को मिलेगा । श्री प्रसाद ने कहा कि आज जो लोग शामिल हो रहे हैं उनके मान सम्मान में समाजवादी पार्टी सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी ।

श्री प्रसाद ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में फैजाबाद से गठबंधन प्रत्याशी जीतकर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी । श्री प्रसाद ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्य को जनता आज भी याद कर रही हैं । समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने वाले मुख्य रूप से बीडीसी सुरेंद्र कोरी बबलू संजय वर्मा विवेक वर्मा राजू वर्मा राजमोहन मौर्य सौरभ वर्मा आदि लोग शामिल रहे । इस अवसर पर मुख्य रूप से अयोध्या विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा मौजूद रहे।

*अविवि में छह दिनी पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का हुआ समापन*

अयोध्या- डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में शनिवार को छह दिनी सर्टिफिकेट कोर्स ऑन पर्सनालिटी डेवलपमेंट का समापन हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने कहाकि संवाद के ढंग को हमेशा बेहतर करने की कोशिश होनी चाहिए। कैसे बात करनी है, कैसे चलना है, पहनावा कैसा है, इन सबका प्रभाव सामने वाले व्यक्ति पर पड़ता है। सामने वाला व्यक्ति उसी के अनुरूप हमारी छवि बनाता है। कार्यक्रम में कुलपति ने कहाकि लघु अवधि के ऐसे कोर्स अत्यंत उपयोगी हैं। विश्वविद्यालय में ऐसे छोटे-छोटे कोर्स से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होगा और साथ ही उन्हें नया अनुभव भी मिलेगा।

कार्यक्रम में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि छह दिनी पाठ्यक्रम कोर्स में संवाद, निर्णय कैसे लें, टाइम मैनेजमेंट, बाडी लैंग्वेज, टीम भावना, पब्लिक स्पीच, इमेज बिल्डिंग, स्ट्रेस मैनेजमेंट, वर्कप्लेस, एथिक्स आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने कहाकि विभाग भविष्य में ऐसे और भी कोर्स आरंभ करेगा, जिससे विद्यार्थियों को कम अवधि में बेहतर जानकारी मिल सके। कार्यक्रम में प्रो. शैलेंद्र वर्मा ने आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर कोर्स समन्वयक डाॅ. राकेश कुमार, डाॅ. कपिलदेव, डाॅ. निमिष मिश्रा, डाॅ. रामजीत सिंह यादव, डाॅ. महेंद्र पाल, डाॅ. आशीष पटेल, डाॅ. अंशुमान पाठक, डाॅ. विवेक उपाध्याय, डाॅ. रामजी सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

*पीएम मोदी के मिशन विकसित भारत 2047 में तय करनी होगी सहभागिता, चिकित्सक सम्मेलन में बोले मंत्री अरूण सक्सेना*

अयोध्या- सिविल लाइन्स स्थित एक होटल में भाजपा द्वारा आयोजित चिकित्सक सम्मेलन में मुख्य अतिथि वन मंत्री डा. अरूण कुमार सक्सेना ने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश पहले से ज्यादा सुरक्षित और निर्णायक बना बल्कि दुनिया में देश ने नेतृत्व का एक नया अध्याय जोड़ा। कोविड प्रबंधन में जन-भागीदारी और सरकार के प्रबंधन की प्रशंसा पूरी दुनिया में हो रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार के कार्यकाल में धारा 370 का निरस्तीकरण, अयोध्या का अभूतपूर्व विकास व प्रभु रामलला का विराजमान होना, तीन तलाक का खात्मा, नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसी कई उपलब्धियां बनी जो इतिहास में स्वार्णाक्षरों में अंकित की जाएगी। पीएम मोदी के मिशन विकसित भारत 2047 में हम सभी को अपनी सहभागिता तय करनी होगी। 4 जून को भारत को भगवामय करने का हम सभी को संकल्प लेना है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अयोध्या को विश्व मानचित्र पर स्थापित किया है। अयोध्या में आने वाला हर तीर्थयात्री यहां से एक सुखद अनुभव लेकर वापस जाता है। शहर में सुगम यातायात के लिए 4 लेन सड़के तथा 6 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है। एयर कनेक्टिविटी के लिए एयर पोर्ट व अर्न्तराष्टीय स्तर का अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ है।

आईएमए की अध्यक्ष डा मंजूषा पाण्डेय ने कहा पीएम मोदी ने चिकित्सा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है। कोविड काल में सरकार का प्रबंधन की प्रशंसा पूरे विश्व ने की है।

इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर वन मंत्री माल्यार्पण कर तथा अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता डा नानक सरन व संचालन डा. पंकज श्रीवास्तव ने किया । मौके पर डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, डा अफरोज खान, डा. एसएम द्विवेदी, डा नानक सरन, डा सईदा रिजवी, डा एफबी सिंह, डा एसके पाठक, डा एसबी सिंह, डा केएन कौशल, डा महेश सुरतानी, डा चितरंजन वर्मा, डा आरडी भुवन, डा अनिल जायसवाल, डा वीके गुप्ता, डा आनंद गुप्ता, डा पीयूष गुप्ता, सहित अन्य चिकित्सक व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

*बूथों पर टोली बनाकर करें जनसम्पर्क - मधु शर्मा अयोध्या विधान सभा की चुनाव प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न*

अयोध्या- लोक सभा चुनाव कार्यालय पर अयोध्या विधान सभा चुनाव प्रबंध समिति आयोजित की गई। बैठक में अयोध्या विधान सभा की प्रवासी व पूर्व जिलाध्यक्ष मथुरा मधु शर्मा ने शक्ति केन्द्र, मंडल की समिति से सांगठनिक रिर्पोट लिया। शक्ति केन्द्र प्रभारियों को बूथ समितियों से समन्वय बनाने को कहा।

उन्होंने कहा कि मजबूत बूथ से ही चुनाव में विजय प्राप्त की जा सकती है। हर घर हर मतदाता तीन बार सम्पर्क अभियान के तहत सभी बूथों पर टोली बनाकर जनसम्पर्क करें। टोली में बूथ के प्रभावशाली व्यक्तियों को भी सम्मिलित करें। बूथों पर पार्टी द्वारा तय किए गए 20 कार्य को सभी बूथों पर पूर्ण करें। लाभाथियों से सम्पर्क करने के लिए विशेष अभियान चलाएं। महानगर स्तर के पदाधिकारी इन कार्यो की मानीटरिंग करे।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि महानगर के सभी 400 बूथों पर टोली बनाकर घर-घर सम्पर्क किया जा रहा है। पांच दिन पांच बूथ अभियान के तहत पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी जनसम्पर्क कर रहें हैं।

अयोध्या विधान सभा प्रभारी अशोक कसौंधन ने बताया कि मडंल तथा शक्ति केन्द्र के पदाधिकारी लगातार बूथ समिति तथा पन्नाप्रमुख से समन्वय बना कर जनसम्पर्क के लिए निकल रहे हैं। मौके पर विधानसभा संयोजक रमापति पाण्डेय, शैलेन्द्र कोरी, मंडल अध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, बालकृष्ण वैश्य, शशि प्रताप सिंह, वरूण चौधरी, तिलकराम मौर्या सहित प्रबंध समिति के पदाधिकारी मौजूद थे।

किसान सम्मान निधि से किसानों को मिली आर्थिक मजबूती- सांसद लल्लू सिंह

अयोध्या- सांसद लल्लू सिंह ने मिल्कीपुर विधान सभा हैरिंग्टनगंज मंडल के आधा दर्जन गावों में चौपाल के माध्यम से जनता से सम्पर्क व संवाद किया। ढे़मा वैश्य, रूरूखास, पलिया लोहानी, देवनपारा, गणेशपुर, पलिया प्रताप शाह में आयोजित चौपाल में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।

चौपाल स्थल पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा सांसद का माला पहना कर स्वागत किया गया। चौपाल में सासंद लल्लू सिंह ने कहा मोदी सरकार ने बिचौलियों को हटा कर योजनाओं का लाभ सीधा बैंक खाते में दिया है। जिससे योजनाओं का पूर्ण लाभ पात्र लाभार्थियों को मिला है। किसान सम्मान निधि से किसानों को आर्थिक मजबूती मिला है। कन्या विद्या धन, सुकन्या समृद्वि योजना, बेटी पढाओ-बेटी बचाओ योजनाओं से महिलाओं का उत्थान हुआ है। पीएम आवास योजना के माध्यम से लोगों को आवास दिए गए है। अयोध्या का अभूतपूर्व विकास किया गया है। अयोध्या आज विश्व की धार्मिक राजधानी के रूप में उभरी है। सरकार में सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया गया है। योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया है। चार जून को अयोध्या को भगवा मय करने का संकल्प लें। इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*सहादतगंज वार्ड में भाजपा का जबरदस्त जनसंपर्क अभियान*

अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रचार में नीचले पायदान के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो पन्ना प्रमुख सहित बूथ इंचार्ज एवं संगठन के पदाधिकारी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं पार्षद को चुनाव प्रचार में उतार दिया है।

इसी क्रम में शहादत गंज शक्ति केंद्र के वार्ड सहादतगंज बूथ संख्या 10 एवं 11 में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारी के साथ वार्ड की जनता भारी भीड़ उमड पडी है के और भाजपा के पक्ष में मतदान करके अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने का संकल्प दोहराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं भारी भीड़ में अबकी बार भाजपा सरकार400 के पार के साथ चाहे जितना जोर लगा लो आएंगे तो मोदी ही राष्ट्र को मजबूत करें और तीसरी बार भाजपा सरकार के जबरदस्त तारों के साथ निकल पडी।

कार्यक्रम मे पार्षद संतोष सिंह विकास सिंह मुकेश मौर्य विजय यादव दीपक निषाद एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय मंत्री बबलू मिश्रा भी शामिल रहे।

यह चुनाव सामान्य नहीं यह राष्ट्र का चुनाव - गुलाब देवी

अयोध्या।शहर के उदया पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में भाजपा द्वारा प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मलेन की मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने की। माता सरस्वती की चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन कर सम्मेलन की शुरूवात की गई। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि विपक्षी पार्टीयां मोदी विरोध में एक हो गईं है। पीएम मोदी को रोकने के लिए वैचारिक मतभेद वाले दल भी एक मंच पर आ गए हैं। यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है यह राष्ट का चुनाव है। मोदी कोई सामान्य व्यक्ति नही है।

उनमें त्याग की भावना है। निर्णय लेने की क्षमता है। पीएम के नेतृत्व में विश्व पटल पर देश गौरवान्वित हुआ है। सरकार की विकास योजना से बिना भेदभाव सभी पात्रों को लाभान्वित किया गया है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। देश में नई आईआईटी, आईआईएम स्थापित करने से लेकर प्राथमिक स्तर की शिक्षा व्यवस्था में बड़े सुधार किए है। डबल इंजन की सरकार प्राथमिकताओं में अयोध्या है। अयोध्या में विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से अद्वितीय बदलाव हुए है।

चौड़ी सड़कें, रेलवे ओवरब्रिज से यहां के यातायात को सुगम बनाया गया। तीर्थयात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं है।साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने शिक्षा प्रणाली में सुधार पर विशेष ध्यान दिया है। छात्रों को 21 वीं सदी के लिए तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढाओ के दृष्टिकोण को साकार किया गया है। उदया ग्रुप के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि पीएम मोदी के मिशन विकसित भारत 2047 के लिए हम सभी को अपना सहयोग देना है। चार जून को देश को भगवा मय करने का हम सभी को संकल्प लेना है।

कार्यक्रम का संचालन डा ओपी सिंह ने किया। सम्मेलन में लोक सभा संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अभिषेक मिश्र, गुरूनानक ग्रुप के चेयर मैन प्रीतपाल सिंह पाली, श्री कृष्ण द्विवेदी, डा अवधेश वर्मा, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह, रोहित मिश्रा, अजीत वर्मा राममूर्ति पटेल, रामकृपाल चौहान, ऋषभ गुप्ता, वित्त विहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह धर्मेंद्र पाठक, जेके सिंह, दुखहरण शुक्ला, कार्तिकेय श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, अजय वर्मा, गुरु प्रसाद तिवारी, महेश प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, रामकृष्ण मिश्र, आकाश मणि त्रिपाठी, ममता निषाद, पूजा सिंह, रूही पाल, सहित कई विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

अयोध्या में हुआ उप राष्ट्रपति का आगमन

अयोध्या।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अयोध्या आगमन हुआ । इस दौरान उन्होंने सरयू आरती स्थल, हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि में किया है दर्शन पूजन किया । उन्होने सरयू का पूजन और अर्चन करते हुए सरयू की l आरती उतारी ।

इस दौरान वैदिक ब्राह्मण द्वारा सरयू का पूजन और अर्चन कराया गया । अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे  उपराष्ट्रपति ने सरयू पूजन अर्चन के बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए ।