Ayodhya

May 11 2024, 19:19

*सहादतगंज वार्ड में भाजपा का जबरदस्त जनसंपर्क अभियान*

अयोध्या- भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रचार में नीचले पायदान के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियो पन्ना प्रमुख सहित बूथ इंचार्ज एवं संगठन के पदाधिकारी एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं पार्षद को चुनाव प्रचार में उतार दिया है।

इसी क्रम में शहादत गंज शक्ति केंद्र के वार्ड सहादतगंज बूथ संख्या 10 एवं 11 में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारी के साथ वार्ड की जनता भारी भीड़ उमड पडी है के और भाजपा के पक्ष में मतदान करके अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने का संकल्प दोहराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं भारी भीड़ में अबकी बार भाजपा सरकार400 के पार के साथ चाहे जितना जोर लगा लो आएंगे तो मोदी ही राष्ट्र को मजबूत करें और तीसरी बार भाजपा सरकार के जबरदस्त तारों के साथ निकल पडी।

कार्यक्रम मे पार्षद संतोष सिंह विकास सिंह मुकेश मौर्य विजय यादव दीपक निषाद एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय मंत्री बबलू मिश्रा भी शामिल रहे।

Ayodhya

May 10 2024, 20:15

यह चुनाव सामान्य नहीं यह राष्ट्र का चुनाव - गुलाब देवी

अयोध्या।शहर के उदया पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में भाजपा द्वारा प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मलेन की मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी थी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने की। माता सरस्वती की चित्र के समक्ष दीपप्रज्जवलन कर सम्मेलन की शुरूवात की गई। विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि विपक्षी पार्टीयां मोदी विरोध में एक हो गईं है। पीएम मोदी को रोकने के लिए वैचारिक मतभेद वाले दल भी एक मंच पर आ गए हैं। यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है यह राष्ट का चुनाव है। मोदी कोई सामान्य व्यक्ति नही है।

उनमें त्याग की भावना है। निर्णय लेने की क्षमता है। पीएम के नेतृत्व में विश्व पटल पर देश गौरवान्वित हुआ है। सरकार की विकास योजना से बिना भेदभाव सभी पात्रों को लाभान्वित किया गया है।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। देश में नई आईआईटी, आईआईएम स्थापित करने से लेकर प्राथमिक स्तर की शिक्षा व्यवस्था में बड़े सुधार किए है। डबल इंजन की सरकार प्राथमिकताओं में अयोध्या है। अयोध्या में विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से अद्वितीय बदलाव हुए है।

चौड़ी सड़कें, रेलवे ओवरब्रिज से यहां के यातायात को सुगम बनाया गया। तीर्थयात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं है।साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ने शिक्षा प्रणाली में सुधार पर विशेष ध्यान दिया है। छात्रों को 21 वीं सदी के लिए तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढाओ के दृष्टिकोण को साकार किया गया है। उदया ग्रुप के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि पीएम मोदी के मिशन विकसित भारत 2047 के लिए हम सभी को अपना सहयोग देना है। चार जून को देश को भगवा मय करने का हम सभी को संकल्प लेना है।

कार्यक्रम का संचालन डा ओपी सिंह ने किया। सम्मेलन में लोक सभा संयोजक डा बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अभिषेक मिश्र, गुरूनानक ग्रुप के चेयर मैन प्रीतपाल सिंह पाली, श्री कृष्ण द्विवेदी, डा अवधेश वर्मा, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह, रोहित मिश्रा, अजीत वर्मा राममूर्ति पटेल, रामकृपाल चौहान, ऋषभ गुप्ता, वित्त विहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह धर्मेंद्र पाठक, जेके सिंह, दुखहरण शुक्ला, कार्तिकेय श्रीवास्तव, अमित कुमार सिंह, अजय वर्मा, गुरु प्रसाद तिवारी, महेश प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, रामकृष्ण मिश्र, आकाश मणि त्रिपाठी, ममता निषाद, पूजा सिंह, रूही पाल, सहित कई विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Ayodhya

May 10 2024, 19:36

अयोध्या में हुआ उप राष्ट्रपति का आगमन

अयोध्या।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अयोध्या आगमन हुआ । इस दौरान उन्होंने सरयू आरती स्थल, हनुमानगढ़ी और राम जन्म भूमि में किया है दर्शन पूजन किया । उन्होने सरयू का पूजन और अर्चन करते हुए सरयू की l आरती उतारी ।

इस दौरान वैदिक ब्राह्मण द्वारा सरयू का पूजन और अर्चन कराया गया । अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे  उपराष्ट्रपति ने सरयू पूजन अर्चन के बाद महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए ।

Ayodhya

May 10 2024, 17:54

रहीमपुर बदौली ग्राम पंचायत में जन चौपाल का आयोजन डेलुआभारी में शनिवार को

सोहावल अयोध्या :जन चौपाल अयोध्या 54 लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी आदरणीय लल्लू सिंह जी के समर्थन में ग्राम सभा रहीमपुर बदौली डेलुवा भारी दिनांक 11 मई शनिवार समय शाम 3:00 बजे स्थान काली माता मुख्य अतिथि के रूप में गोसाईगंज के निवर्तमान विधायक बड़े भैया इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू जी उपस्थित रहेंगे निवेदन में सादर आमंत्रित प्रिय क्षेत्रवासी नौजवान साथी माता-पिता आप सब देव तुल्य कार्यकर्ताओं की उपस्थित सादर प्रार्थनीय है ।

इस अवसर पर विवेक तिवारी बंटी तिवारी मंडल उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सोहावल ने सभी लोगो से इस दौरान मौजूद रहने की अपील किया है ।

Ayodhya

May 10 2024, 17:53

समाजवादी पार्टी महानगर ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने के लिए जन संपर्क किया

अयोध्या।समाजवादी पार्टी महानगर ने नया घाट स्थित सूरसर मंदिर में महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव एवं नंदू गुप्ता के संयोजन में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जीतने के लिए बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम ने किया।

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पुत्र अजीत प्रसाद मौजूद रहे बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने कहा भाजपा के लोग संविधान और लोकतंत्र को खत्म करके दलित और अति पिछडो का हक मारना चाहते हैं लेकिन अब यही दलित और पिछड़े संविधान की रक्षा के लिए उनकी सरकार को हटाकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का काम करेगे ।

उन्होंने कहां तीन चरण का चुनाव हो जाने के बाद भाजपा के नेताओं की भाषा बदल गई है क्योंकि गरीब दलित पिछड़े नौजवान किसानों ने इनको नाकरते हुए सभी जगह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने के लिए अपने मत का प्रयोग किया है ।

उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो गरीबों को आटा और युवाओं को मुफ्त डाटा दिया जाएगा उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि संविधान के संग आरक्षण को भी बचाना है इसलिए वोट इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को देकर भाजपा को हाराए महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा आज भाजपा नौजवानों किसानों का भविष्य खराब कर रही है फौज की नौकरी को अग्निवीर में बदल दिया है अगर उनकी सरकार आई तो पुलिस की नौकरी भी कहीं तीन साल के लिए न कर दें कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा भाजपा ने गरीबों नौजवानों और किसानों से झूठे वादे किए हैं किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिला है उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया लेकिन गरीब किसान कर्ज़ से डूब गया है।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम, अजीत प्रसाद उपाध्यक्ष श्री चंद यादव प्रदेश सचिव राम अचल यादव कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल शक्ति जायसवाल जगन्नाथ यादव जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, आकिब खान विजय यादव, सुरेंद्र यादव पूर्व मंत्री अमृत राजपाल महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल , गुड़िया राइन, उमा देवी,शिक्षक नेता रामबख्श यादव शिक्षक सभा महासचिव घनश्याम यादव फरीद कुरैशी एडवोकेट सावेज जाफरी, बाल योगी रामदास बृजेश चौहान,कांग्रेस नेता शैलेंद्र पांडे केसरी मिश्रा अखिलेश पांडे संजय सोनकर अखिलेश यादव पार्षद कृष्ण गोपाल यादव महेंद्र शुक्ला, आभस कृष्ण यादव,मनीष गुप्ता,विजय साहू प्रवीण राठौर,सिकंदर, रमेश यादव, नीरज यादव, पहलवान रामदेव यादव, किशोरी रमन अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 10 2024, 17:49

ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने अयोध्या विधानसभा व पूरा ब्लॉक के कई गांवों में किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क

अयोध्या।पूर्व सांसद व भाजपा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों ने जनसंपर्क को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है।

शुक्रवार को जनसंपर्क का यह कारवां शहर से गांवों की ओर निकाला जिसने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का साथ मिलते ही रफ्तार पकड़ ली।इन जनप्रतिनिधियों का नेतृत्व ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने संभाल रखा था जिनकी अगुवाई में अयोध्या विधानसभा और पूरा ब्लॉक के एक एक गांव में सघन जनसंपर्क किया गया और घर घर पहुंचकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

ग्रामीण अंचल के लोगों को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गरीबों,किसानों नौजवानों,बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं लागू की गई है।

जिसका प्रभाव आज शहर से लेकर गांव तक लोगों की जीवनचर्या में देखने को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि आज समाज का कोई भी ऐसा वर्ग नहीं बचा है जिसके लिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत न की हो।श्री सिंह ने कहा कि अयोध्या में श्री रामलला के मंदिर निर्माण को चले आंदोलन में न जाने कितने कारसेवकों और राम भक्तों ने संघर्ष करते हुए अपने जीवन की आहूति दे दी वहां केंद्र की मोदी तथा प्रदेश की योगी सरकार की बदौलत ही आज श्री रामलला के दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है।साथ ही रामनगरी अयोध्या का चौमुखी विकास भी किया जा रहा है।

श्री सिंह ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से लैस हो रही रामनगरी अयोध्या के चहुमुखी विकास के लिए केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार बनाना होगा और इसके लिए फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाकर मोदी जी के हांथों को मजबूत करना होगा।इस दौरान उनके साथ गन्ना समिति अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Ayodhya

May 10 2024, 17:42

रामलला को लगाया गया आम का भोग

अयोध्या।अयोध्या बैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया तिथि पर राम जन्मभूमि मंदिर रामलला को लगा आम का भोग।आम के फलों से सजाया गया द्वार।श्रीराम लला के चरणों में वैशाख शुक्ल तृतीया पर।महाराष्ट्र राज्य के पुणे महानगर से पहुंचा 11000 हापुस आम और मौसमी फलों का टोकर सहित आम रस की बोतलें ।

Ayodhya

May 10 2024, 17:39

अयोध्या में रंगोली प्रतियोगिता के द्वारा किया जा रहा है मतदान के प्रति जागरूक

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे अद्भुत अयोध्या मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के शैक्षणिक संस्थानों में वृहद स्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों यथा-नुक्कड़ नाटक, स्लोगन/पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है और मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व अर्थात मतदान दिवस (20 व 25 मई 2024) के अवसर पर अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर देश एवम् लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी के क्रम में आज साहबदीन सीताराम बालिका इंटर कालेज अयोध्या में मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत रंगोली बनवायी गयी। गयादत्त राजनारायण जन विकास इंटर कालेज मीनापुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता रैली निकायी गयी। हाईस्कूल सुजागंज अयोध्या व देशदीपक आदर्श इंटर कालेज बीकापुर के बच्चांे द्वारा वोट जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। डी0आर0 एकादमी गल्र्स इंटर कालेज बीकापुर के बच्चों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

जी0आई0सी गौहनिया में बच्चों द्वारा स्वीप 2023-24 का रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि 54-फैजाबाद लोकसभा हेतु आगामी 20 मई 2024 व 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा हेतु 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ाये।

Ayodhya

May 10 2024, 17:38

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होगी जनसभा तैयारी हुई तेज

अयोध्या।लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उनकी पहली जनसभा 14 मई को दरियाबाद व दूसरी 16 मई को मिल्कीपुर विधानसभा में होगी। इनके अलावा अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद, संदीप सिंह, बृजलाल व चिराग पासवान से जनसभा के लिए समय मांगा गया है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री की दरियाबाद में रेलवे स्टेशन के मैदान व मिल्कीपुर की जनसभा का आयोजन 4 नम्बर नलकूप के मैदान में होगा। इसके साथ में भारत सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की उत्तर प्रदेश सरकार में संजय निषाद, प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह से समय मांगा गया है। पूर्व डीजीपी बृजलाल व चिराग पासवान से जनसभा के लिए समय मांगा गया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जनसभा के लिए वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है। जिसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनसभा के पहले सम्पर्क व संवाद की श्रंखला चलाकर बूथ स्तर पर जनता को जनसभा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अन्य नेताओं की जनसभा को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। समय मिलने पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसभा की तैयारियों को लेकर लगातार मानीटरिंग केन्द्रीय लोकसभा चुनाव कार्यालय से किया जा रहा है।

केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की वजह से आम जनता में उत्साह का माहौल है। भाजपा के साथ समाज का हर वर्ग जुड़ा हुआ है।

विधानसभा मिल्कीपुर अमानीगंज के कई पूर्व प्रधान व बीडीसी सदस्य सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए। सांसद लल्लू सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय ने केन्द्रीय लोकसभा चुनाव कार्यालय पर सभी को पार्टी का ध्वज देकर पार्टी में शामिल कराया। माल्यार्पण व भगवा अंगवस्त्र देकर सभी का पार्टी में स्वागत किया।

भाजपा में वीरेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, विजय कुमार बीडीसी, अशोक सिंह, विकास सिंह, अनिकेत सिंह उर्फ छोटू, गाजी प्रसाद, अशोक भूज, अनिल गुप्ता, किन्नू रावत गया प्रसाद रैदास, अभय प्रताप सिंह, सिवांश सिंह, राज प्रताप सिंह, लकी मिश्र, कन्हैया महरा, विष्णु, मोहित शर्मा, राम प्रसाद रावत, देवीदीन, मदन सिंह, रज्जन दूबे, राजेश दूबे, दीपचन्द्र शुक्ला सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से जनता के मन में उत्साह है। जनता स्वंय चार जून को भगवा लहराने के लिए आतुर है। कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 10 2024, 17:37

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस तथा वहां पर 54–फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जनपद की चार विधानसभाओं में प्रयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने के कार्य अर्थात ई0वी0एम0 कमिशनिंग का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ ई0वी0एम0 कमिशनिंग के समस्त कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कमिशनिंग में लगे समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कमिशनिंग के दौरान कोई भी कर्मचारी या अधिकारी किसी प्रकार की राजनीतिक चर्चा नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि कमिशनिंग की समस्त प्रक्रियाओं को अत्यंत सावधानी के साथ करें। मा0 आयोग के निर्देशों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों का सख्त कार्यवाही होगी । इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित इंजीनियर्स एवं उनके सुपरविजन हेतु नामित टेक्निकल मैनेजर उर्वी सिंगला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, कमिशनिंग से सम्बंधित 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद के चार विधानसभाओं यथा-अयोध्या, रूदौली, मिल्कीपुर व बीकापुर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों/निर्दलीय प्रत्याशियों यथा-भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सी0पी0आई0 आदि के प्रतिनिधि/नामित एजेंट उपस्थित रहे।