राकेश को जमीन निगल गया या आसमान/दो दिन पूर्व गंगा में डूबे युवक का नही चला पता/प्रशाशन ने खानापूर्ति का परिजनों को छोड़ दिया उसके हाल पर।आक्रोश।
पटनासिटी,,गंगा स्नान के क्रम में डूबे युवक का नही चल पाता पता/परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल। पटनासिटी,खबर पटनासिटी से है जहां एक युवक गंगा स्नान करने के क्रम में डूब गया था जिसका अभी तक कोई भी पता नही चल पाया है।मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकावगंज गंगा घाट की है जहां बीते दिन राकेश नामक युवक पिता अबधेश राय जिसका उम्र 18 साल है गंगा स्नान करने के लिए गया था कि अचानक गहरे पानी मे जाने के कारण बो डूब गया जिसके बाद से अभी तक राकेश का पता नही चल पाया।हलाकि राकेश को डूबते हुए एक नाविक ने देखा औऱ उसे पहचाना था जिसके बाद राकेश के घर बालो को इसकी सूचना दी गयी जिसके बाद परिजन सहित ग्रामीण गंगा घाट किनारे पहुँच गए।घटना की सूचना स्थानीय मालसलामी थाना को भी लग चूंकि थी जिसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँची।राकेश के खोजबीन की लिए एन डी आर एफ क़ई टीम को भी लगाया गया लेकिन उसका कोई भी पता नही चल पाया।घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी राकेश का कोई भी पता नही चल पा रहा है जिससे परिजनों में आक्रोश देखने को मिल रहा है।राकेश के परिजन का कहना है स्थानीय थाना की पुलिस आयी थी औऱ सिर्फ कुछ देर के लिए उसकी खोजबीन की गई फिर उसके बाद खानापूर्ति कर छोर दिया गया।परिजनों का कहना है कि हमलोग अपने स्तर से दो नावों क़ई सहायता से दिन रात खोजबीन में लगे हुए है लेकिन जब तक ndrf क़ई सहायता नही मिल पाती है तब तक कुछ नही हो सकता।परिजनों ने कहा कि अगर इसकी खोजबीन गम्भीरता से नही की गई तो हमलोग सभी सड़क पर उतर जाएंगे।![]()
![]()


पटनासिटी,,दादी दादी बोल कोई सुन ना ले मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे तूने कौन सा काम किया है। सरब सुहागन मिल मंदरिया में आई तो दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहंदी जैसे अनेक भजनों से आज मिरचाई गली स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर भक्ति मय हो गया मौका था श्री दादी जी भक्त मंडल एवं श्री नारायणी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में अक्षया तृतीया के अवसर पर श्री दादी जी का भव्य अलौकिक शृंगार मेहंदी उत्सव के साथ 151 महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ का भव्य आयोजन किया गया आचार्य लखन शर्मा की देखरेख में दादी जी की पूजा अर्चना की गई मंगल पाठ को स्वर दिया दादी भक्त अनीता कानोड़िया ने दादी जी का मेहंदी अपने आप में अलग छठा विखेर रहा था आज की विशेष व्यवस्था इंदू अग्रवाल आशा अग्रवाल के द्वारा की गई थी पाठ को सफल बनाने में उर्मिला साह तारा झुनझुनवाला मीणा मोदी विनीता डोकानिया मंजू झुनझुनवाला पूजा माखडिया मंडल के उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला प्रमोद कसेरा संजीव देवड़ा पवन बुबना सक्रिय थे





May 11 2024, 14:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.4k