बुलावा टोलियों ने गांव में घूम-घूम कर लोगों को मतदान करने के लिए किया जागरूक
लहरपुर सीतापुर आगामी सोमवार को होनेवाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में शनिवार को छात्रों और अभिभावकों ने बुलावा टोलियों के रूप में गांव में भ्रमण कर लोगों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर जो मतदाता रोजगार व किसी अन्य कारण वश गांव से बाहर है उन्हें मतदान करने के लिए फोन से बुलावा दिया गया तथा अपने मत का प्रयोग अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। संकुल शिक्षक अनवर अली ने बुलावा टोली का नेतृत्व करते हुए ग्रामवासियों को आगामी सोमवार 13 मई को सारे काम छोड़ कर सबसे पहले मतदान करने के लिए बुलावा दिया। बुलावा टोलियों ने गांव में घूम घूम कर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। बुलावा टोली में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, माता शिक्षक संघ की सदस्य, विधालय प्रबंधन समिति के सदस्य सम्मिलित हुए। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, उमेश चन्द्र वर्मा, अभिभावक मांठू ,सुनीता देवी,सोनू, लल्ली देवी प्रेमवती,गुलाबी, ज्ञानवती, दिलीप कुमार सहित भारी संख्या मेंग्रामीण उपस्थित थे।
सड़क के किनारे लगे एक दर्जन से अधिक घूरों में लगी अज्ञात कारणों से आग
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम बेनीसंराय में शुक्रवार को गांव में सड़क के किनारे लगे एक दर्जन से अधिक घूरों में आग लग जाने से मचा हड़कंप। फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बेनी सराय में शुक्रवार को दोपहर अचानक अज्ञात कारणों के चलते गांव की सड़क के किनारे लगे ग्रामीणों के घूरों में अचानक आग लग गई, तेज हवाओं के चलते सड़क के किनारे लगे घास फूस के जंगल और अगल-बगल लगे घूरों ने आग पकड़ ली, आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीणों ने मौके पर जमा होकर आग बुझाने का प्रयास किया परंतु असफल रहे, आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी, मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक राम सहाय, राम प्रसाद, कमलेश, जयपाल, नंद किशोर, बृजलाल, सुनील कुमार, वेदराम, विजय, विमलेश, ईश्वर दीन, सुभाष, रजनेश, राजकुमार व छोटन्नी के घूरे जल कर नष्ट हो गए।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सजाए गए मतदान केंद्र
लहरपुर,सीतापुर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे  मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत  संगोष्ठी, रैली, आमंत्रणपत्र, बुलावा टोलियों के माध्यम से मतदाताओं को 13 मई को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं  दूसरी ओर मतदान केंद्रों को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए सजाया और संवारा जा रहा है। मतदान केन्द्रों के प्रवेश द्वारों ,प्रांगण और बूथ को चित्रों, रंग बिरंगी झालरों और फ्लेक्स आदि से सजाया गया है जिससे आकर्षित होकर वोटर मतदान केन्द्र पर आ कर अपने मत का प्रयोग अवश्य करे। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर को शुक्रवार को प्रवेश द्वार को आकर्षक ढंग से व प्रांगण को रंगीन झंडियों और झालरों से सजाया गया है मतदान केंद्र पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सर्वप्रथम सेल्फी लेने आए 85 वर्षीय मतदाता झगडू का माला पहनकर सम्मान किया गया, सेल्फी प्वाइंट स्थानीय मतदाताओं को खूब लुभा रही है और ग्रामवासी आकर बड़े शौक से अपनी सेल्फी ले रहे हैं। जूनियर हाईस्कूल दारानगर को खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने भव्य व आकर्षक ढंग के सजवा कर आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार करवाया। 

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
लहरपुर  सीतापुर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे   जन जागरूकता अभियान के क्रम में ब्लाक संसाधन केंद्र  पर मतदान संकल्प हस्ताक्षर पटल का शुभारंभ खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने पटल पर संदेश लिखकर एवं हस्ताक्षर करके  किया इस मौके पर भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
            हस्ताक्षर अभियान पटल का शुभारंभ करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी  सिमी निगार ने कहा कि, मतदान करना और दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करना एक राष्ट्रीय कार्य है, शिक्षक अपने विद्यालय के सेवित क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से चलाएं,जिससे आगामी लोकसभा चुनाव  13 मई को मतदान के दिन शत-प्रतिशत मतदाता वोट करने के लिए निकलें। इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, प्रत्येक चुनाव में मतदान करना हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे, इससे न सिर्फ लोकतंत्र मजबूत होता है बल्कि देश और समाज का बेहतर विकास भी होगा। इस मौके पर शिक्षक रामपाल, मोहम्मद असद सिद्दीकी,राम कैलाश रस्तोगी, नूर सबा, अल्पना वर्मा, महफूज़ खां, राजेश कुमार वर्मा, संदीप कुमार, रामचन्द्र वर्मा, रेखा देवी, राकेश कुमार, सौरभ शुक्ला, सुनील तिवारी, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।
चुनावी पाठशाला का शुभारंभ
लहरपुर सीतापुर बूथ स्तरीय चुनावी पाठशाला का आयोजन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राही में संपन्न।  चुनावी पाठशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि धनंजय सिंह खंड विकास अधिकारी परसेंडी एवं प्रीति तिवारी खंड विकास अधिकारी लहरपुर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण  व दीप प्रज्वलित कर किया।  खंड विकास अधिकारी परसेंडी ने चुनावी पाठशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदाताओं को चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करना है एवं लोकतंत्र को मजबूत करना है।  प्रीति तिवारी खंड विकास अधिकारी लहरपुर ने कई बार मतदान कर चुके मतदाताओं, एवं 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं का माला पहनाकर  एवं पुरस्कार देकर सम्मानित  किया। कार्यक्रम को भाजपा नेता मनोज कुमार त्रिवेदी ने  सभी को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, शिल्पा सिंह प्रधानाध्यापिका,  कीर्ति त्रिवेदी, पूजा रामपाल, पूनम बाजपेई, पुष्पा पांडे,कल्पना त्रिवेदी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, शिवानी मिश्रा,  हेमराज,  रामप्यारी, राजकुमारी, मीना, सरोज, फूला सहित अन्य महिलाएं  उपस्थित थीं।