Ayodhya

May 10 2024, 17:42

रामलला को लगाया गया आम का भोग

अयोध्या।अयोध्या बैशाख शुक्ल अक्षय तृतीया तिथि पर राम जन्मभूमि मंदिर रामलला को लगा आम का भोग।आम के फलों से सजाया गया द्वार।श्रीराम लला के चरणों में वैशाख शुक्ल तृतीया पर।महाराष्ट्र राज्य के पुणे महानगर से पहुंचा 11000 हापुस आम और मौसमी फलों का टोकर सहित आम रस की बोतलें ।

Ayodhya

May 10 2024, 17:39

अयोध्या में रंगोली प्रतियोगिता के द्वारा किया जा रहा है मतदान के प्रति जागरूक

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे अद्भुत अयोध्या मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के शैक्षणिक संस्थानों में वृहद स्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों यथा-नुक्कड़ नाटक, स्लोगन/पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है और मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व अर्थात मतदान दिवस (20 व 25 मई 2024) के अवसर पर अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर देश एवम् लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी के क्रम में आज साहबदीन सीताराम बालिका इंटर कालेज अयोध्या में मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत रंगोली बनवायी गयी। गयादत्त राजनारायण जन विकास इंटर कालेज मीनापुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता रैली निकायी गयी। हाईस्कूल सुजागंज अयोध्या व देशदीपक आदर्श इंटर कालेज बीकापुर के बच्चांे द्वारा वोट जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। डी0आर0 एकादमी गल्र्स इंटर कालेज बीकापुर के बच्चों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

जी0आई0सी गौहनिया में बच्चों द्वारा स्वीप 2023-24 का रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि 54-फैजाबाद लोकसभा हेतु आगामी 20 मई 2024 व 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा हेतु 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ाये।

Ayodhya

May 10 2024, 17:38

अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होगी जनसभा तैयारी हुई तेज

अयोध्या।लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उनकी पहली जनसभा 14 मई को दरियाबाद व दूसरी 16 मई को मिल्कीपुर विधानसभा में होगी। इनके अलावा अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद, संदीप सिंह, बृजलाल व चिराग पासवान से जनसभा के लिए समय मांगा गया है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री की दरियाबाद में रेलवे स्टेशन के मैदान व मिल्कीपुर की जनसभा का आयोजन 4 नम्बर नलकूप के मैदान में होगा। इसके साथ में भारत सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की उत्तर प्रदेश सरकार में संजय निषाद, प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह से समय मांगा गया है। पूर्व डीजीपी बृजलाल व चिराग पासवान से जनसभा के लिए समय मांगा गया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जनसभा के लिए वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है। जिसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनसभा के पहले सम्पर्क व संवाद की श्रंखला चलाकर बूथ स्तर पर जनता को जनसभा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अन्य नेताओं की जनसभा को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है। समय मिलने पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसभा की तैयारियों को लेकर लगातार मानीटरिंग केन्द्रीय लोकसभा चुनाव कार्यालय से किया जा रहा है।

केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की वजह से आम जनता में उत्साह का माहौल है। भाजपा के साथ समाज का हर वर्ग जुड़ा हुआ है।

विधानसभा मिल्कीपुर अमानीगंज के कई पूर्व प्रधान व बीडीसी सदस्य सहित सैकड़ों लोग भाजपा में शामिल हुए। सांसद लल्लू सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय ने केन्द्रीय लोकसभा चुनाव कार्यालय पर सभी को पार्टी का ध्वज देकर पार्टी में शामिल कराया। माल्यार्पण व भगवा अंगवस्त्र देकर सभी का पार्टी में स्वागत किया।

भाजपा में वीरेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, विजय कुमार बीडीसी, अशोक सिंह, विकास सिंह, अनिकेत सिंह उर्फ छोटू, गाजी प्रसाद, अशोक भूज, अनिल गुप्ता, किन्नू रावत गया प्रसाद रैदास, अभय प्रताप सिंह, सिवांश सिंह, राज प्रताप सिंह, लकी मिश्र, कन्हैया महरा, विष्णु, मोहित शर्मा, राम प्रसाद रावत, देवीदीन, मदन सिंह, रज्जन दूबे, राजेश दूबे, दीपचन्द्र शुक्ला सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों से जनता के मन में उत्साह है। जनता स्वंय चार जून को भगवा लहराने के लिए आतुर है। कार्यक्रम के दौरान पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 10 2024, 17:37

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस तथा वहां पर 54–फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जनपद की चार विधानसभाओं में प्रयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने के कार्य अर्थात ई0वी0एम0 कमिशनिंग का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ ई0वी0एम0 कमिशनिंग के समस्त कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कमिशनिंग में लगे समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कमिशनिंग के दौरान कोई भी कर्मचारी या अधिकारी किसी प्रकार की राजनीतिक चर्चा नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि कमिशनिंग की समस्त प्रक्रियाओं को अत्यंत सावधानी के साथ करें। मा0 आयोग के निर्देशों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों का सख्त कार्यवाही होगी । इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित इंजीनियर्स एवं उनके सुपरविजन हेतु नामित टेक्निकल मैनेजर उर्वी सिंगला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, कमिशनिंग से सम्बंधित 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद के चार विधानसभाओं यथा-अयोध्या, रूदौली, मिल्कीपुर व बीकापुर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों/निर्दलीय प्रत्याशियों यथा-भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सी0पी0आई0 आदि के प्रतिनिधि/नामित एजेंट उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 10 2024, 17:36

तीर्थ यात्रियों को अपेक्षित सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध - महापौर

अयोध्या।विधानसभा बीकापुर रानीबाजार मंडल के दीपापुर व रामापुर, महानगर के गुप्तार घाट में घर-घर जनसम्पर्क किया। राठहवेली मे जनचौपाल लगाया। जनसम्पर्क के दौरान कई स्थानों पर माला पहनाकर स्थानीय लोगां ने महापौर का स्वागत किया।

जनचौपाल में उन्होंने कहा कि रामनगरी अयोध्या त्रेतायुग से ज्ञान व अध्यात्मिकता का मार्गदर्शन करने वाले प्रकाश पुंज से सम्पूर्ण विश्व को प्रकाशित करता रहा है। सरकार ने अयोध्या के पयर्टन को बढ़ाने के लिए यहां के बुनियादी ढांचे को विकसित करने का लगातार कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।

यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को अपेक्षित सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। नगर निगम अयोध्या में इसको लेकर संकल्पित है। स्थानीय स्तर पर जनता से लगातार संवाद करते हुए उनकी हर समस्या को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने का प्रयास किया है। अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को सार्थक करते हुए सरकार ने हर पात्र व्यक्ति को योजनाओ का लाभ प्रदान किया है। जिससे आम जनता में उत्साह का माहौल है।

जनचौपाल में प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा हर्षवर्धन सिंह, पार्षद विजय लक्ष्मी, शशि प्रताप सिंह, ज्ञानेश्वर भटनागर, अवनीश द्विवेदी, एकता भटनागर, प्रीति सिंह, शुभम श्रीवास्तव, दीपक रमानी, साहिल गुप्ता सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya

May 10 2024, 17:34

अयोध्या में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान तेज

अयोध्या।मतदान जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता । देश दीपक आदर्श इण्टर कालेज बीकापुर अयोध्या । इस अवसर पर जनपद के अन्य कई विद्यालयों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Ayodhya

May 10 2024, 17:33

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधिआलोक कुमार सिंह रोहित ने कई गांव में किया जनसंपर्क

पूराबाजार अयोध्या।केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। जिसका लाभ आम जनमानस को मिला रहा है।

उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य श्री राम चंद्र जी के मंदिर का निर्माण हुआ है और अयोध्या का चौमुखी विकास हुआ। इसलिए केंद्र में पुनः मोदी जी की सरकार बनाने के लिए फैजाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी लल्लू सिंह को वोट देकर भारी मतों से विजई बनाकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें। उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने पूरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अलावलपुर के कोडरा, तुला का पुरवा, मित्रसेनपुर में जनसंपर्क व चौपाल के दौरान व्यक्त किया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य देवता प्रसाद पटेल, शक्ति केंद्र कर्मा कोडरी के प्रभारी अंकुर सिह,मंडल अध्यक्ष वरुण चौधरी, पूर्व प्रधान अलावलपुर योगेश कुमार मिश्रा, शिवनाथ वर्मा, आनंद सिंह पिंटू, शोभाराम वर्मा, सुरेश यादव, आदित्य वर्मा, विकास पांडे, बृजेश वर्मा, प्रेमचंद वर्मा भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

Ayodhya

May 10 2024, 17:31

संस्कृत बोर्ड परीक्षा में सम्मान बढ़ाने पर किया सम्मानित

अयोध्या।संस्कृत बोर्ड मे उत्तरमाध्यामा की परीक्षा मे उत्तरप्रदेश सातवा स्थान प्राप्त अनमोल मिश्र का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान आलोक मिश्र को श्री निःशुल्क गुरुकुल महाविद्यालय अयोध्या प्राचार्य वीरेंद्र कुमार पाण्डेय राजेंद्र तिवारी शशि कांत दास रामप्रकाश श्रवण कुमार राजेश कुमार अरुण कुमार राजेंद्र सिंह आदि लोगो ने अंगवस्त्र और फूलमालाओं से स्वागत किया ।

उन्होने कहा कि अयोध्या जनपद की यह पहली उपलब्धि है इससे सभी छात्रों को सीख लेनी चाहिए और परिश्रम करना चाहिए तभी अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन होगा। बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

May 10 2024, 17:30

मित्रसेन यादव के गढ़ में 18 मई को आएंगे अखिलेश यादव

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच नंबर चौराहा इनायतनगर पर 18 मई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा करेंगे। इसका कार्यक्रम जारी हो गया है।

पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के गढ़ में हो रही इस जनसभा यादव मतों को भी एकजुट कराने का प्रयास होगा।इंडिया गठबंधन से इस बार मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि, पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के परिवार को इस बार टिकट नहीं मिला तो उनके बड़े बेटे व पूर्व आईपीएस अरविंद सेन कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।

यादव मतों में मजबूत पकड़ रखने वाले मित्रसेन यादव के पुत्र अरविंद सेन के चुनाव लड़ने से खासतौर से मिल्कीपुर क्षेत्र के यादव मतों में बिखराव की आशंका जताई रही थी। इस वजह से सपा वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की इस क्षेत्र में जनसभा कराने की तैयारी में थी।

Ayodhya

May 10 2024, 17:29

भगवान परशुराम जयंती पर हिंदू महासभा ने किया नमन

अयोध्या।अयोध्या भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर हिंदू महासभा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया लक्ष्मण घाट स्थित नया मंदिर शीश महल मैं आयोजित समारोह में भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि भगवान विष्णु के छठवें अवतार, भीष्म,द्रोण, कर्ण,अश्वत्थामा को शस्त्र विद्या सिखाने वाले महान गुरु, नारी जागृति आंदोलन के संचालक ना सिर्फ, वैदिक राष्ट्र के प्रणेता थे।

बल्कि वे धर्म एवं न्याय के मार्ग का अनुसरण करने वाले, ज्ञान, शक्ति, साहस और शीलता के प्रतीक भी थे, श्री पांडेय ने केंद्र और राज्य सरकार से अयोध्या में भगवान परशुराम का मंदिर एवं परशुराम चौक बनाने की भी मांग रखी है, हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि भगवान परशुराम विश्व में वैदिक संस्कृति का प्रचार प्रसार करना चाहते थे. उन्होंने स्वयं ब्राह्मण होते हुए भी शस्त्र धारण करके क्षत्रियोचित व्यवहार कर वर्ण व्यवस्था की इस धारणा को मिथ्या साबित किया कि मनुष्य का वर्ण जन्म से निर्धारित होता है।

कर्म से नहीं भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण परन मन करने वाले करने वाले प्रमुख लोगों में जितेंद्र कुमार उपाध्याय, प्रियांशु तिवारी, अवनीश शास्त्री, मोनू महाराज, सुशील, ओम प्रकाश मिश्रा ,मंजू देवी ,मीरा देवी, कनक मिश्रा, साधना पांडेय, पूनम पांडेय, कोमल मिश्रा, विकास पांडेय, विनय पांडेय, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।