जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण
अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस तथा वहां पर 54–फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जनपद की चार विधानसभाओं में प्रयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने के कार्य अर्थात ई0वी0एम0 कमिशनिंग का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ ई0वी0एम0 कमिशनिंग के समस्त कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कमिशनिंग में लगे समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कमिशनिंग के दौरान कोई भी कर्मचारी या अधिकारी किसी प्रकार की राजनीतिक चर्चा नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि कमिशनिंग की समस्त प्रक्रियाओं को अत्यंत सावधानी के साथ करें। मा0 आयोग के निर्देशों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों का सख्त कार्यवाही होगी । इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित इंजीनियर्स एवं उनके सुपरविजन हेतु नामित टेक्निकल मैनेजर उर्वी सिंगला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, कमिशनिंग से सम्बंधित 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद के चार विधानसभाओं यथा-अयोध्या, रूदौली, मिल्कीपुर व बीकापुर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों/निर्दलीय प्रत्याशियों यथा-भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सी0पी0आई0 आदि के प्रतिनिधि/नामित एजेंट उपस्थित रहे।
May 10 2024, 17:38