जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने किया निरीक्षण

अयोध्या।जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ई0वी0एम0 वेयर हाउस तथा वहां पर 54–फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जनपद की चार विधानसभाओं में प्रयोग की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को मतदान के लिए तैयार करने के कार्य अर्थात ई0वी0एम0 कमिशनिंग का निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ ई0वी0एम0 कमिशनिंग के समस्त कार्यों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कमिशनिंग में लगे समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कमिशनिंग के दौरान कोई भी कर्मचारी या अधिकारी किसी प्रकार की राजनीतिक चर्चा नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि कमिशनिंग की समस्त प्रक्रियाओं को अत्यंत सावधानी के साथ करें। मा0 आयोग के निर्देशों की अवहेलना करने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों का सख्त कार्यवाही होगी । इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित इंजीनियर्स एवं उनके सुपरविजन हेतु नामित टेक्निकल मैनेजर उर्वी सिंगला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, कमिशनिंग से सम्बंधित 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद के चार विधानसभाओं यथा-अयोध्या, रूदौली, मिल्कीपुर व बीकापुर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक पार्टियों/निर्दलीय प्रत्याशियों यथा-भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, सी0पी0आई0 आदि के प्रतिनिधि/नामित एजेंट उपस्थित रहे।

तीर्थ यात्रियों को अपेक्षित सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध - महापौर

अयोध्या।विधानसभा बीकापुर रानीबाजार मंडल के दीपापुर व रामापुर, महानगर के गुप्तार घाट में घर-घर जनसम्पर्क किया। राठहवेली मे जनचौपाल लगाया। जनसम्पर्क के दौरान कई स्थानों पर माला पहनाकर स्थानीय लोगां ने महापौर का स्वागत किया।

जनचौपाल में उन्होंने कहा कि रामनगरी अयोध्या त्रेतायुग से ज्ञान व अध्यात्मिकता का मार्गदर्शन करने वाले प्रकाश पुंज से सम्पूर्ण विश्व को प्रकाशित करता रहा है। सरकार ने अयोध्या के पयर्टन को बढ़ाने के लिए यहां के बुनियादी ढांचे को विकसित करने का लगातार कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।

यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों को अपेक्षित सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। नगर निगम अयोध्या में इसको लेकर संकल्पित है। स्थानीय स्तर पर जनता से लगातार संवाद करते हुए उनकी हर समस्या को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने का प्रयास किया है। अंतिम व्यक्ति के उत्थान की परिकल्पना को सार्थक करते हुए सरकार ने हर पात्र व्यक्ति को योजनाओ का लाभ प्रदान किया है। जिससे आम जनता में उत्साह का माहौल है।

जनचौपाल में प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा हर्षवर्धन सिंह, पार्षद विजय लक्ष्मी, शशि प्रताप सिंह, ज्ञानेश्वर भटनागर, अवनीश द्विवेदी, एकता भटनागर, प्रीति सिंह, शुभम श्रीवास्तव, दीपक रमानी, साहिल गुप्ता सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अयोध्या में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान तेज

अयोध्या।मतदान जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता । देश दीपक आदर्श इण्टर कालेज बीकापुर अयोध्या । इस अवसर पर जनपद के अन्य कई विद्यालयों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधिआलोक कुमार सिंह रोहित ने कई गांव में किया जनसंपर्क

पूराबाजार अयोध्या।केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। जिसका लाभ आम जनमानस को मिला रहा है।

उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य श्री राम चंद्र जी के मंदिर का निर्माण हुआ है और अयोध्या का चौमुखी विकास हुआ। इसलिए केंद्र में पुनः मोदी जी की सरकार बनाने के लिए फैजाबाद लोकसभा सीट के प्रत्याशी लल्लू सिंह को वोट देकर भारी मतों से विजई बनाकर मोदी जी के हाथों को मजबूत करें। उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित ने पूरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अलावलपुर के कोडरा, तुला का पुरवा, मित्रसेनपुर में जनसंपर्क व चौपाल के दौरान व्यक्त किया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य देवता प्रसाद पटेल, शक्ति केंद्र कर्मा कोडरी के प्रभारी अंकुर सिह,मंडल अध्यक्ष वरुण चौधरी, पूर्व प्रधान अलावलपुर योगेश कुमार मिश्रा, शिवनाथ वर्मा, आनंद सिंह पिंटू, शोभाराम वर्मा, सुरेश यादव, आदित्य वर्मा, विकास पांडे, बृजेश वर्मा, प्रेमचंद वर्मा भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

संस्कृत बोर्ड परीक्षा में सम्मान बढ़ाने पर किया सम्मानित

अयोध्या।संस्कृत बोर्ड मे उत्तरमाध्यामा की परीक्षा मे उत्तरप्रदेश सातवा स्थान प्राप्त अनमोल मिश्र का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान आलोक मिश्र को श्री निःशुल्क गुरुकुल महाविद्यालय अयोध्या प्राचार्य वीरेंद्र कुमार पाण्डेय राजेंद्र तिवारी शशि कांत दास रामप्रकाश श्रवण कुमार राजेश कुमार अरुण कुमार राजेंद्र सिंह आदि लोगो ने अंगवस्त्र और फूलमालाओं से स्वागत किया ।

उन्होने कहा कि अयोध्या जनपद की यह पहली उपलब्धि है इससे सभी छात्रों को सीख लेनी चाहिए और परिश्रम करना चाहिए तभी अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन होगा। बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

मित्रसेन यादव के गढ़ में 18 मई को आएंगे अखिलेश यादव

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच नंबर चौराहा इनायतनगर पर 18 मई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा करेंगे। इसका कार्यक्रम जारी हो गया है।

पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के गढ़ में हो रही इस जनसभा यादव मतों को भी एकजुट कराने का प्रयास होगा।इंडिया गठबंधन से इस बार मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि, पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के परिवार को इस बार टिकट नहीं मिला तो उनके बड़े बेटे व पूर्व आईपीएस अरविंद सेन कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।

यादव मतों में मजबूत पकड़ रखने वाले मित्रसेन यादव के पुत्र अरविंद सेन के चुनाव लड़ने से खासतौर से मिल्कीपुर क्षेत्र के यादव मतों में बिखराव की आशंका जताई रही थी। इस वजह से सपा वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की इस क्षेत्र में जनसभा कराने की तैयारी में थी।

भगवान परशुराम जयंती पर हिंदू महासभा ने किया नमन

अयोध्या।अयोध्या भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर हिंदू महासभा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया लक्ष्मण घाट स्थित नया मंदिर शीश महल मैं आयोजित समारोह में भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि भगवान विष्णु के छठवें अवतार, भीष्म,द्रोण, कर्ण,अश्वत्थामा को शस्त्र विद्या सिखाने वाले महान गुरु, नारी जागृति आंदोलन के संचालक ना सिर्फ, वैदिक राष्ट्र के प्रणेता थे।

बल्कि वे धर्म एवं न्याय के मार्ग का अनुसरण करने वाले, ज्ञान, शक्ति, साहस और शीलता के प्रतीक भी थे, श्री पांडेय ने केंद्र और राज्य सरकार से अयोध्या में भगवान परशुराम का मंदिर एवं परशुराम चौक बनाने की भी मांग रखी है, हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि भगवान परशुराम विश्व में वैदिक संस्कृति का प्रचार प्रसार करना चाहते थे. उन्होंने स्वयं ब्राह्मण होते हुए भी शस्त्र धारण करके क्षत्रियोचित व्यवहार कर वर्ण व्यवस्था की इस धारणा को मिथ्या साबित किया कि मनुष्य का वर्ण जन्म से निर्धारित होता है।

कर्म से नहीं भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण परन मन करने वाले करने वाले प्रमुख लोगों में जितेंद्र कुमार उपाध्याय, प्रियांशु तिवारी, अवनीश शास्त्री, मोनू महाराज, सुशील, ओम प्रकाश मिश्रा ,मंजू देवी ,मीरा देवी, कनक मिश्रा, साधना पांडेय, पूनम पांडेय, कोमल मिश्रा, विकास पांडेय, विनय पांडेय, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

सपा नेता फिरोज खान गब्बर के खिलाफ मामला दर्ज

सोहावल अयोध्या ।सोहावल छेत्र के रौनाही गांव निवासी सपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है । बताया जाता है कि थाना रौनाही में दर्ज मुकदमा में आचार संहिता उल्लंघन का और पार्टी विशेष के खिलाफ मिथ्या भाषण का मुकदमा दर्ज हुआ है ।

बताया जाता है कि यह रिपोर्ट रौनाही थाने के दरोगा आलोक कुमार यादव ने दर्ज कराई है । बताया जाता है कि सपा नेता फिरोज खान गब्बर ने भाषण में भाजपा पर पुलवामा हमला करवाने का आरोप लगाया था । सूत्रों का कहना है कि थाना रौनाही के सोहावल चौराहे पर सपा की नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था । बताते है कि इसकी अनुमति भी संभवतः नहीं ली गई थी । यह नुक्कड़ सभा इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन हुई थी ।

अयोध्या एयरपोर्ट पर ओला कैब औऱ फूड कोर्ट की सुविधा

अयोध्या।अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे सुविधाओं में इजाफा होता जा रहा है। ओला कैब सर्विस शुरू होने के बाद अब एयरपोर्ट पर फूड कोर्ट खोलने की योजना बनाई गई है। इसमें यात्रियों को लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा।

इसके साथ ही यात्रियों के लिए एक टिकट काउंटर तैयार कराया गया है।30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके बाद रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा तक अयोध्या में एयरलाइंस की बहार आ गई। कंपनियों ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देश के कई महानगरों के लिए फ्लाइट्स शुरू कर दी। एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद गर्ग ने बताया कि एयरपोर्ट पर देश के कोने-कोने से ही नहीं विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं।

यात्रियों की ही मांग पर ओला कैब सर्विस की सेवा शुरू की गई थी।अब सिक्योरिटी होल्ड एरिया (एसएचए) में फर्स्ट फ्लोर पर फूड कोर्ट खोला जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अभी प्रॉसेस में हैं। एयरपोर्ट के भवन के ठीक बगल में ही आधुनिक टिकट काउंटर भी बनाया गया है। यह टिकट काउंटर किसी एयरलाइन कंपनी को दिया जाएगा। इसे खोलने का मकसद यह है कि एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला हर व्यक्ति बाहर से टिकट खरीद सकेगा ।

शहीद शोध संस्थान ने जारी किया लोगो

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने काकोरी एक्शन का शताब्दी वर्ष मनाने के लिए लोगो जारी किया।

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम दिवस पर जारी लोगो साल भर चलने वाले काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के लिए देशभर में प्रयोग किया जाएगा। काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष का लोगो जारी करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि काकोरी एक्शन का आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका है।

काकोरी एक्शन के नायकों ने आजादी के मकसद से आवाम को अवगत कराया। इन्हीं शहीदों ने आजादी के बाद समाजवादी व्यवस्था की कल्पना भी किया।समाज में बराबरी तथा जातिविहीन व्यवस्था की वकालत किया।कचहरी के पास स्थित शहीद उद्यान में स्थापित काकोरी के शहीदों की प्रतिमा के समक्ष लोगों जारी करने वालों में अधिवक्ता गण गिरीश तिवारी, कप्तान सिंह , भूपेंद्र सिंह, तुषार श्रीवास्तव, अनुराग तिवारी, नीरज, नवीन पाण्डेय,जय सिंह, कैलाश गौड़,पारस नाथ, उमानाथ दूबे, सुशील कुमार तिवारी, अमित तिवारी,सूर्या यादव, अरुण पाण्डेय, पुष्पेन्द्र सिंह, केशव राम, तथा संस्थान के सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू एवं अंकित पाण्डेय आदि मौजूद रहे।