Ayodhya

May 10 2024, 17:31

संस्कृत बोर्ड परीक्षा में सम्मान बढ़ाने पर किया सम्मानित

अयोध्या।संस्कृत बोर्ड मे उत्तरमाध्यामा की परीक्षा मे उत्तरप्रदेश सातवा स्थान प्राप्त अनमोल मिश्र का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान आलोक मिश्र को श्री निःशुल्क गुरुकुल महाविद्यालय अयोध्या प्राचार्य वीरेंद्र कुमार पाण्डेय राजेंद्र तिवारी शशि कांत दास रामप्रकाश श्रवण कुमार राजेश कुमार अरुण कुमार राजेंद्र सिंह आदि लोगो ने अंगवस्त्र और फूलमालाओं से स्वागत किया ।

उन्होने कहा कि अयोध्या जनपद की यह पहली उपलब्धि है इससे सभी छात्रों को सीख लेनी चाहिए और परिश्रम करना चाहिए तभी अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन होगा। बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर प्रमुख रूप से राजेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

May 10 2024, 17:30

मित्रसेन यादव के गढ़ में 18 मई को आएंगे अखिलेश यादव

अयोध्या।मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच नंबर चौराहा इनायतनगर पर 18 मई को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा करेंगे। इसका कार्यक्रम जारी हो गया है।

पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के गढ़ में हो रही इस जनसभा यादव मतों को भी एकजुट कराने का प्रयास होगा।इंडिया गठबंधन से इस बार मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि, पूर्व सांसद मित्रसेन यादव के परिवार को इस बार टिकट नहीं मिला तो उनके बड़े बेटे व पूर्व आईपीएस अरविंद सेन कम्युनिस्ट पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं।

यादव मतों में मजबूत पकड़ रखने वाले मित्रसेन यादव के पुत्र अरविंद सेन के चुनाव लड़ने से खासतौर से मिल्कीपुर क्षेत्र के यादव मतों में बिखराव की आशंका जताई रही थी। इस वजह से सपा वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की इस क्षेत्र में जनसभा कराने की तैयारी में थी।

Ayodhya

May 10 2024, 17:29

भगवान परशुराम जयंती पर हिंदू महासभा ने किया नमन

अयोध्या।अयोध्या भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम की जयंती पर हिंदू महासभा ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया लक्ष्मण घाट स्थित नया मंदिर शीश महल मैं आयोजित समारोह में भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि भगवान विष्णु के छठवें अवतार, भीष्म,द्रोण, कर्ण,अश्वत्थामा को शस्त्र विद्या सिखाने वाले महान गुरु, नारी जागृति आंदोलन के संचालक ना सिर्फ, वैदिक राष्ट्र के प्रणेता थे।

बल्कि वे धर्म एवं न्याय के मार्ग का अनुसरण करने वाले, ज्ञान, शक्ति, साहस और शीलता के प्रतीक भी थे, श्री पांडेय ने केंद्र और राज्य सरकार से अयोध्या में भगवान परशुराम का मंदिर एवं परशुराम चौक बनाने की भी मांग रखी है, हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष महंत रामलोचन शरण शास्त्री राजन बाबा ने कहा कि भगवान परशुराम विश्व में वैदिक संस्कृति का प्रचार प्रसार करना चाहते थे. उन्होंने स्वयं ब्राह्मण होते हुए भी शस्त्र धारण करके क्षत्रियोचित व्यवहार कर वर्ण व्यवस्था की इस धारणा को मिथ्या साबित किया कि मनुष्य का वर्ण जन्म से निर्धारित होता है।

कर्म से नहीं भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण परन मन करने वाले करने वाले प्रमुख लोगों में जितेंद्र कुमार उपाध्याय, प्रियांशु तिवारी, अवनीश शास्त्री, मोनू महाराज, सुशील, ओम प्रकाश मिश्रा ,मंजू देवी ,मीरा देवी, कनक मिश्रा, साधना पांडेय, पूनम पांडेय, कोमल मिश्रा, विकास पांडेय, विनय पांडेय, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।

Ayodhya

May 10 2024, 17:28

सपा नेता फिरोज खान गब्बर के खिलाफ मामला दर्ज

सोहावल अयोध्या ।सोहावल छेत्र के रौनाही गांव निवासी सपा नेता व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है । बताया जाता है कि थाना रौनाही में दर्ज मुकदमा में आचार संहिता उल्लंघन का और पार्टी विशेष के खिलाफ मिथ्या भाषण का मुकदमा दर्ज हुआ है ।

बताया जाता है कि यह रिपोर्ट रौनाही थाने के दरोगा आलोक कुमार यादव ने दर्ज कराई है । बताया जाता है कि सपा नेता फिरोज खान गब्बर ने भाषण में भाजपा पर पुलवामा हमला करवाने का आरोप लगाया था । सूत्रों का कहना है कि थाना रौनाही के सोहावल चौराहे पर सपा की नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था । बताते है कि इसकी अनुमति भी संभवतः नहीं ली गई थी । यह नुक्कड़ सभा इंडिया गठबंधन के सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन हुई थी ।

Ayodhya

May 10 2024, 17:26

अयोध्या एयरपोर्ट पर ओला कैब औऱ फूड कोर्ट की सुविधा

अयोध्या।अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर धीरे-धीरे सुविधाओं में इजाफा होता जा रहा है। ओला कैब सर्विस शुरू होने के बाद अब एयरपोर्ट पर फूड कोर्ट खोलने की योजना बनाई गई है। इसमें यात्रियों को लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने को मिलेगा।

इसके साथ ही यात्रियों के लिए एक टिकट काउंटर तैयार कराया गया है।30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। इसके बाद रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा तक अयोध्या में एयरलाइंस की बहार आ गई। कंपनियों ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए देश के कई महानगरों के लिए फ्लाइट्स शुरू कर दी। एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद गर्ग ने बताया कि एयरपोर्ट पर देश के कोने-कोने से ही नहीं विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे हैं।

यात्रियों की ही मांग पर ओला कैब सर्विस की सेवा शुरू की गई थी।अब सिक्योरिटी होल्ड एरिया (एसएचए) में फर्स्ट फ्लोर पर फूड कोर्ट खोला जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया अभी प्रॉसेस में हैं। एयरपोर्ट के भवन के ठीक बगल में ही आधुनिक टिकट काउंटर भी बनाया गया है। यह टिकट काउंटर किसी एयरलाइन कंपनी को दिया जाएगा। इसे खोलने का मकसद यह है कि एयरपोर्ट पर पहुंचने वाला हर व्यक्ति बाहर से टिकट खरीद सकेगा ।

Ayodhya

May 10 2024, 17:26

शहीद शोध संस्थान ने जारी किया लोगो

अयोध्या।अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने काकोरी एक्शन का शताब्दी वर्ष मनाने के लिए लोगो जारी किया।

प्रथम स्वतंत्रता संग्राम दिवस पर जारी लोगो साल भर चलने वाले काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के लिए देशभर में प्रयोग किया जाएगा। काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष का लोगो जारी करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि काकोरी एक्शन का आजादी के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका है।

काकोरी एक्शन के नायकों ने आजादी के मकसद से आवाम को अवगत कराया। इन्हीं शहीदों ने आजादी के बाद समाजवादी व्यवस्था की कल्पना भी किया।समाज में बराबरी तथा जातिविहीन व्यवस्था की वकालत किया।कचहरी के पास स्थित शहीद उद्यान में स्थापित काकोरी के शहीदों की प्रतिमा के समक्ष लोगों जारी करने वालों में अधिवक्ता गण गिरीश तिवारी, कप्तान सिंह , भूपेंद्र सिंह, तुषार श्रीवास्तव, अनुराग तिवारी, नीरज, नवीन पाण्डेय,जय सिंह, कैलाश गौड़,पारस नाथ, उमानाथ दूबे, सुशील कुमार तिवारी, अमित तिवारी,सूर्या यादव, अरुण पाण्डेय, पुष्पेन्द्र सिंह, केशव राम, तथा संस्थान के सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू एवं अंकित पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Ayodhya

May 10 2024, 17:24

लल्लू सिंह के समर्थन में विधायक बीकापुर डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने किया नुक्कड़ सभाएं एवं जन संपर्क

सोहावल अयोध्या ।भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में करेरु,देवराकोट ,कलाफरपुर,

अलीगंज,पिलखांवा आदि ग्राम सभाओं में नुक्कड़ सभा जन संपर्क एवम बैठक कर आम जन मानस से कमल के फूल का बटन 20 मई को दबाकर लल्लू सिंह को जीतने की अपील की जिससे केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बन सके डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने केंद्र एवम राज्य की जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताया।

इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी (बब्बू) ने राष्ट्र के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर जीतने की अपील की कार्यक्रम में प्रधान देवराकोत मनोज सिंह ,प्रधान प्रतिनिधि कलाफारपुर मुन्ना मिश्रा, पूर्व प्रधान राम जी वर्मा ,विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, अनुपम मिश्र, ने अपने विचार रखे इस मौके पर अवनीश तिवारी, कप्तान सिंह, अंगद सिंह अंकित कौशल,पवन तिवारी,अनिल सिंह, विश्वनाथ तिवारी,विनोद यादव,राजकरन निषाद ,शिव बहादुर सिंह,शिवबरन तिवारी, वकील सिंह ,पूर्व प्रधान धनीराम रैदास ,राम सागर प्रियदर्शी,राम अविलाख प्रियदर्शी, डब्लू रैदास, पिंकु यादव,ऋषभ तिवारी,अशोक तिवारी,तालिब अली, मोहमद रहमान,बुद्धू निषाद ,काशीराम निषाद,दुखहरणनाथ प्रियदर्शी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

Ayodhya

May 09 2024, 19:59

मतदान के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

अयोध्या।जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान अनवरत जारी है। इसी कड़ी में स्वीप (SVEEP) के अन्तर्गत महन्त लालदास कॉलेज, देवगाँव, अयोध्या के छात्र-छात्राओं ने मतदाता हस्ताक्षर कार्यक्रम के द्वारा स्थानीय लोगों को मतदान के लिए जागरुक एवं प्रेरित किया।

Ayodhya

May 09 2024, 19:57

महाराणा प्रताप जयंती पर हुआ आयोजन

सोहावल अयोध्या।महाराणा प्रताप जयंती पर रामनगर धौरहरा स्थित प्रखर प्रज्ञा विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर रामनगर धौरहरा प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह फौजी पूर्व प्रधान शिव बक्श सिंह पिंटू प्रखर प्रज्ञा विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह छत्रीय समाज के वरिष्ठ नेता कमलेश सिंह पवन सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

May 09 2024, 19:55

भाकपा नेता सूर्य कांत पांडेय ने लगाया भाजपा पर आरोप

अयोध्या।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा चुनाव के दौरान सांप्रदायिक आधार पर आंकड़े जारी करने की आलोचना किया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक सलाहकार परिषद ने प्रधानमंत्री के सुझाव पर फर्जी आंकड़ा जारी करके धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण कराने का प्रयास किया है ।

श्री पाण्डेय ने आरोप लगाया कि पिछले साठ सालों में हिंदू, मुस्लिम आबादी की बढ़त को मनगढ़ंत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के दोनों समुदाय की बढ़त का अनेक संस्थाओं ने आंकड़े जारी किए हैं। जिन्होंने किसी प्रकार भी दोनों समुदाय के बढ़त को असामान्य नहीं बताया है। भाजपा सरकार के दबाव में चुनावों के दौरान दौरान सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की नीयत से फर्जी आंकड़ा जारी किया गया है।भाकपा नेता ने चुनाव आयोग को मेल करके इस प्रकार के आंकड़े जारी करने वाले सलाहकार परिषद को नोटिस जारी करके इसे वापस लेने और देश से माफी मांगने की मांग किया है।