लहरपुर,सीतापुर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी, रैली, आमंत्रणपत्र, बुलावा टोलियों के माध्यम से मतदाताओं को 13 मई को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्रों को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए सजाया और संवारा जा रहा है। मतदान केन्द्रों के प्रवेश द्वारों ,प्रांगण और बूथ को चित्रों, रंग बिरंगी झालरों और फ्लेक्स आदि से सजाया गया है जिससे आकर्षित होकर वोटर मतदान केन्द्र पर आ कर अपने मत का प्रयोग अवश्य करे। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर को शुक्रवार को प्रवेश द्वार को आकर्षक ढंग से व प्रांगण को रंगीन झंडियों और झालरों से सजाया गया है मतदान केंद्र पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सर्वप्रथम सेल्फी लेने आए 85 वर्षीय मतदाता झगडू का माला पहनकर सम्मान किया गया, सेल्फी प्वाइंट स्थानीय मतदाताओं को खूब लुभा रही है और ग्रामवासी आकर बड़े शौक से अपनी सेल्फी ले रहे हैं। जूनियर हाईस्कूल दारानगर को खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने भव्य व आकर्षक ढंग के सजवा कर आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार करवाया।
May 10 2024, 16:59