मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सजाए गए मतदान केंद्र
लहरपुर,सीतापुर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे  मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत  संगोष्ठी, रैली, आमंत्रणपत्र, बुलावा टोलियों के माध्यम से मतदाताओं को 13 मई को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, वहीं  दूसरी ओर मतदान केंद्रों को आकर्षक और सुंदर बनाने के लिए सजाया और संवारा जा रहा है। मतदान केन्द्रों के प्रवेश द्वारों ,प्रांगण और बूथ को चित्रों, रंग बिरंगी झालरों और फ्लेक्स आदि से सजाया गया है जिससे आकर्षित होकर वोटर मतदान केन्द्र पर आ कर अपने मत का प्रयोग अवश्य करे। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर को शुक्रवार को प्रवेश द्वार को आकर्षक ढंग से व प्रांगण को रंगीन झंडियों और झालरों से सजाया गया है मतदान केंद्र पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सर्वप्रथम सेल्फी लेने आए 85 वर्षीय मतदाता झगडू का माला पहनकर सम्मान किया गया, सेल्फी प्वाइंट स्थानीय मतदाताओं को खूब लुभा रही है और ग्रामवासी आकर बड़े शौक से अपनी सेल्फी ले रहे हैं। जूनियर हाईस्कूल दारानगर को खण्ड शिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने भव्य व आकर्षक ढंग के सजवा कर आदर्श मतदान केंद्र के रूप में तैयार करवाया। 

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान
लहरपुर  सीतापुर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे   जन जागरूकता अभियान के क्रम में ब्लाक संसाधन केंद्र  पर मतदान संकल्प हस्ताक्षर पटल का शुभारंभ खण्डशिक्षा अधिकारी सिमी निगार ने पटल पर संदेश लिखकर एवं हस्ताक्षर करके  किया इस मौके पर भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।
            हस्ताक्षर अभियान पटल का शुभारंभ करते हुए खण्डशिक्षा अधिकारी  सिमी निगार ने कहा कि, मतदान करना और दूसरों को मतदान के लिए प्रेरित करना एक राष्ट्रीय कार्य है, शिक्षक अपने विद्यालय के सेवित क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी ढंग से चलाएं,जिससे आगामी लोकसभा चुनाव  13 मई को मतदान के दिन शत-प्रतिशत मतदाता वोट करने के लिए निकलें। इस मौके पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, प्रत्येक चुनाव में मतदान करना हर व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने वोट का प्रयोग अवश्य करे, इससे न सिर्फ लोकतंत्र मजबूत होता है बल्कि देश और समाज का बेहतर विकास भी होगा। इस मौके पर शिक्षक रामपाल, मोहम्मद असद सिद्दीकी,राम कैलाश रस्तोगी, नूर सबा, अल्पना वर्मा, महफूज़ खां, राजेश कुमार वर्मा, संदीप कुमार, रामचन्द्र वर्मा, रेखा देवी, राकेश कुमार, सौरभ शुक्ला, सुनील तिवारी, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे।
चुनावी पाठशाला का शुभारंभ
लहरपुर सीतापुर बूथ स्तरीय चुनावी पाठशाला का आयोजन क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राही में संपन्न।  चुनावी पाठशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि धनंजय सिंह खंड विकास अधिकारी परसेंडी एवं प्रीति तिवारी खंड विकास अधिकारी लहरपुर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण  व दीप प्रज्वलित कर किया।  खंड विकास अधिकारी परसेंडी ने चुनावी पाठशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मतदाताओं को चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करना है एवं लोकतंत्र को मजबूत करना है।  प्रीति तिवारी खंड विकास अधिकारी लहरपुर ने कई बार मतदान कर चुके मतदाताओं, एवं 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके मतदाताओं का माला पहनाकर  एवं पुरस्कार देकर सम्मानित  किया। कार्यक्रम को भाजपा नेता मनोज कुमार त्रिवेदी ने  सभी को शत् प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर ओम प्रकाश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, शिल्पा सिंह प्रधानाध्यापिका,  कीर्ति त्रिवेदी, पूजा रामपाल, पूनम बाजपेई, पुष्पा पांडे,कल्पना त्रिवेदी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, शिवानी मिश्रा,  हेमराज,  रामप्यारी, राजकुमारी, मीना, सरोज, फूला सहित अन्य महिलाएं  उपस्थित थीं।