*राणाप्रताप के जीवन में कभी भी हार ना मानने की सीख मिलती है- संजय सिंह*
सुल्तानपुर,राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर एम जी एस परिसर परिसर स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर प्रातः माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर सासंद मेनका गांधी ,क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह, राणा प्रताप पीजी कॉलेज के प्रबंधक बालचंद सिंह सचिव रमेश सिंह टिन्नू एमजीएस के प्रबंधक डॉ विनोद सिंह, प्रधानाचार्य महेश कुमार सिंह श्री धनंजय सिंह मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाचार्य नीलम सिंह, प्रबंधन समितिके सदस्यगण, अरविंद सिंह राजा,इंजी आर पी सिंह, बसन्त सिंह, डॉ एम पी सिंह, अनिल शुक्ला, अजय कुमार सिंह, योगेश प्रताप सिंह चारों कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारीगण विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित रहे। सभी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया । तत्पश्चात महाराणा प्रताप पी जी कॉलेज में राणा प्रताप पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ नीलमणि मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और शंखनाद के साथ हुआ। सरस्वती वंदना श्वेता मिश्रा द्वारा हुआ।अतिथियों का पुष्प देकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी द्वारा हुआ। उन्होंने राष्ट्र और समाज मे एकता का संदेश दिया सभी कौम को साथ लेकर चले। हल्दीघाटी कविता पाठ बी एड फर्स्ट सेमेस्टर के राहुल यादव ने किया ।महाराणा प्रताप पर आधारित भाषण प्रतियोगिता की प्रतिभागी आस्था यादव ने अपना भाषण प्रस्तुत किया। शुभम तिवारी ने ने महाराणा प्रताप पर आधारित वीर रस से परिपूर्ण गीत प्रस्तुत किया । बी एड फर्स्ट ईयर की आभा शर्मा ने हल्दीघाटी युद्व पर आधारित एकल नृत्य प्रस्तुत किया ।समूह नृत्य सोमल एवं कोमल द्वारा प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर पेंटिंग एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एम पी सिंह बिसेन ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्वक और कृतित्व के इतिहास पर आधारित सविस्तार भाषण प्रस्तुत किया । उनहोने कहा कि हमें उनसे त्याग, समर्पण, संघर्ष करना सीखना चाहिए। उनके पीढियां प्रेरणा पाती रहेगी। महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद सिंह ने महाराणा प्रताप के कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप हमें आज भी राष्ट्र के लिए सर्वस्व समर्पित करने की प्रेरणा देते हैं। युवाओं को उनसे प्रेरित होकर के राष्ट्र सेवा के लिए जुटना चाहिए। अध्यक्षीय भाषण करते हुए महाविद्यालय के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे प्रेरणा पुरुष हैं उनसे हमें जीवन में कभी भी हार ना मानने की सीख मिलती है कि हम निडर होकर के हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए डटे रहे कभी भी हौसला नहीं खोना चाहिए । उन्होंने एक नवीन संकल्प की घोषणा करते हुए कहा कि हम महाराणा प्रताप की संगमरमर की नई प्रतिमा की स्थापना करेंगे ।महाविद्यालय की उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह ने अंत में आभार ज्ञापन किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति प्रकाश ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यगण पूर्व प्रबंधक ठाकुर प्रसाद सिंह ,बजरंग बहादुर सिंह, राम बहादुर सिंह, सुरेंद्र नाथ सिंह उपस्थित रहे। शाम को प्रताप प्रतिमा पर दीप जलाए गए। यहां पर संजय सिंह एडवोकेट, बालचंद्र सिंह एडवोकेट, डॉ संतोष अंश, दिलीप सिंह, विनय सिंह ,परमेन्द्र मौजूद रहे एवं कॉलेज कार्यक्रम में प्रबंध समिति सदस्य, शिक्षकगण, कर्मचारीगण, महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेट एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*सीताकुण्ड घाट पर मतदाता जागरूकता व दीपोत्सव कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ*
*छात्रा/छात्राओं द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने तथा जागरूक हेतु नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का किया गया प्रस्तुतीकरण।*

सुलतानपुर,भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी के कुशल निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता बढ़ाये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में सीताकुण्ड घाट पर मतदाता जागरूकता, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम व दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला पंचायतराज अधिकारी अभिषेक शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि/मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम अंकुर कौशिक का पुष्प गुच्छ व मोमेन्टों देकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार अन्य उपस्थित अधिकारियों का भी पुष्प गुच्छ व मोमेन्टों देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि/मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम अंकुर कौशिक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलायी गयी। स्वीप योजनान्तर्गत केशकुमारी बालिका इण्टर कालेज की छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सभी को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। छात्र/छात्राओं द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अच्छा नेता चुनने का संदेश दिया गया। भोजपुरी गायक श्रवण सुलतानपुरी द्वारा संस्कृतिक गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया तथा स्वस्थ्य, सुन्दर एवं मजबूत लोकतंत्र बनाने का संदेश दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम द्वारा सभी छात्र/छात्राओं का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक की सराहना की गयी। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिये शत-प्रतिशत मतदान का होना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 25 मई को होने वाले मतदान में आप सब बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा आस-पास के लोगों के मतदान करने हेतु जागरूक करें। उन्होंने मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सब ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग कर जनपद सुलतानपुर का मतदान प्रतिशत बढ़ायें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, तहसीलदार ह्दियराम तिवारी,एईएमआई मंगल यादव,सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर सहित,पंचायतराज विभाग के कर्मचारी,केशकुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज के स्टाफ व छात्राएं भी उपस्थित रहीं।
*सुल्तानपुर के कांग्रेसी मजबूत कर रहे अमेठी की नींव*
*शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार के मुद्दों पर जनता करने जा रही वोट : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर,कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा गुरुवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र के तिरहुंत बाजार पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में वोट करने की मांग की। आपको बताते चलें की बल्दीराय ब्लॉक के 29 गांव जो अमेठी संसदीय क्षेत्र में संचालित है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को मजबूती प्रदान करने हेतु कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने जिम्मेदारी ली है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निर्वाहन करते हुए गुरुवार को हलियापुर स्थित तिरहुंत बाजार पहुंचे जहां उन्होंने तिरहुंत कोट राजा राय भानु प्रताप सिंह से मुलाकात कर कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा को समर्थन देने की अपील किया। तत्पश्चात कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों कांग्रेसी उमरा चौराहा व पिपरी मोड़ स्थिति जय प्रकाश के आवास पहुचे जहां उन्होंने आम नागरिकों से मुलाकात कर कांग्रेस को समर्थन देने की अपील किया। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता से जो भी वादा किया है वो सरकार बनने के बाद धरातल पर लागू की जाएगी। आज देश का हर नागरिक भारतीय जनता पार्टी के जुमलों से वाकिफ हो चुका है, इन्होंने देश के नागरिकों को अनेकों प्रकार के लुभावने वादे दिए लेकिन ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र तक हर वर्ग के लोग जागरूक हो चुके हैं और इस बार देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 10 साल के शासनकाल में सिर्फ महंगाई, बेरोजगारी, लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं को बढ़ावा मिला है। इस बार देश की जनता शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के मुद्दों को लेकर वोट करने जा रही है। इस मौके पर इसौली विधानसभा प्रभारी समीर मिश्रा, जिला सचिव अरविंद सिंह (बबलू), जिला मीडिया प्रभारी मो इमरान खान, रोशन सिंह, हरिभान सिंह, नन्हे शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई*
सुल्तानपुर में आज महाराणा प्रताप की जयंती पर नगर के एमजीएस स्कूल परिसर में कपिल शर्मा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर किया गया। वही क्षत्रिय समाज के लोगों ने क्षत्रिय भवन में संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज में रक्तदान कर्म महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय भवन अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह राजा अध्यक्ष अनिल सिंह और प्रभारी जिला अध्यक्ष बसंत सिंह मौजूद रहे।
*चिलचिलाती गर्मी में कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा राहगीरों को शरबत वितरण किया गया*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा आयोजित कटका खानपुर बाजार में भगवान परशुराम जयंती की पूर्व दिवस पर महाराणा प्रताप की जयंती पर विधि विधान से हवन पूजन कर चिलचिलाती गर्मी में राहगीरों को शरबत वितरण कर मनाई गई जयंती। कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने किया उन्होंने ने बताया कि परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे। महर्षि वेदव्यास, राजा बलि, हनुमान, विभीषण, कृपाचार्य, ऋषि मार्कडेय सहित उन आठ अमर किरदारों में उनकी गिनती होती है, जिन्हें कलियुग तक अमर माना जाता है।उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में संस्था कटका खानपुर का नाम बदलाकर परशुराम चौक करने की मांग करती है। शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शीतला प्रसाद पांडेय ने कहा कि ब्राह्मण समाज सदैव से सकल समाज का पथ प्रदर्शक रहा है। समाज को आगे भी इसी भूमिका का निर्वहन करना है। शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने भगवान परशुराम जयंती व महाराणा प्रताप की जयंती पर लोगों को बधाई दी। संस्था उपाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे राष्ट्र के सच्चे सपूत, राष्ट्रभक्त तथा महान योद्धा थे। इस मौके पर ज़िला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा पंकज, सूरज विश्वास, सुमित सिंह, भावनी प्रसाद शुक्ला, राष्ट्रीय संत रवि चिन्मयानंद महराज, बृजेंद्र मिश्र, सुधीर यादव, जया सिंह रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति अध्यक्ष, नफीसा खातून, प्रीती मिश्र, गुल्फा बेग, सुधीर मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहें।
*सरकारी देशी शराब पीने तीन की हालत खराब,अधिकारियों में मचा हड़कंप,अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में आज शराब पीने से तीन लोगों को तबियत बिगड़ गई। स्थिति उस समय गंभीर हो गई जब ब्लैक से खरीदी गई इस शराब को पीने के बाद तीनों को खून की उल्टियां होने लगी । आनन फानन इन तीनों को अस्पताल लाया गया जहां इनका इलाज चल रहा है। जानकारी लगते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन आबकारी और स्वास्थ्य विभाग मामले की पड़ताल में जुट गया है। दरअसल आज सुबह मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के विभारपुर के रहने वाले अनुराग सिंह, श्रवण सिंह और अमर बहादुर ने कालीगंज देशी शराब के ठेके से इन तीनों ने ब्लैक में पाउच वाली देशी शराब खरीदी और साथ में बैठ कर पीने लगे। पीने के दौरान अचानक इन तीनों की तबियत बिगड़ गई और खून की उल्टियां होने लगी। जिसके बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी को इलाज के लिए मोतीगरपुर समुदाइक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर देख इन सभी को सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं शराब पीने से तबियत बिगड़ने की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। बहरहाल सीएमओ के साथ साथ आबकारी अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और मामले की पड़ताल कर रहे हैं। सीएमओ की माने तो इनके अनुसार शराब पीने से इनकी तबियत बिगड़ी है लेकिन अभी अब ठीक हैं। वहीं आबकारी अधिकारी इसे फूड प्वाइजनिंग बताकर मामले को रफा दफा करने में लगे हैं।
*भाजपा नेत्री के घर में काम कर रहे मजदूर की मौत से मचा हड़कम्प,पुलिस जांच में जुटी*
सुल्तानपुर,भाजपा नेत्री के घर में काम कर रहे संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत से हड़कम्प गया। आनन फानन में भाजपा नेत्री मजदूर को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया।इस मामले की सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल यह मामला कोतवाली नगर के बाघराजपुर क्षेत्र का है मामला। भाजपा नेत्री पूजा कसौधन के घर मे साफ सफाई का काम कर रहा था मजदूर,काम करते समय अचानक हुई मजदूर की मौत से हड़कंप मच गया। जहां मृतक मजदूर के परिजन और भाजपा नेत्री पूजा कसौधन घंटों से कोतवाली में है मौजूद। भाजपा की जिला कोषाध्यक्ष है पूजा कसौधन। जहां पुलिस इस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी हुई है और मृतक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही भाजपा नेत्री की माने तो पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह की पता लग पाएगा।
*गुस्साए ग्रामीणों ने दो युवकों की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले किया*
बीती रात ग्रामीणों ने चोरी के आरोप में दो युवकों को दौड़ा कर पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

दरअसल चांदा कोतवाली क्षेत्र के साढ़ापुर गांव में बीती रात गांव में एक घर में चोरी करने की नीयत से कुछ युवक घर के अंदर घुसे और घर के अंदर से आवाज आने के कारण परिजन जाग गए और उन चोरों को दौड़ा कर पकड़ लिया। शोर होने पर पहुंचे गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़े गए युवकों की जमकर पिटाई कर दी। जिनमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना गांव वालों ने चांदा पुलिस को दे दी। जहां पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उनकी पहचान विशाल निवासी ग्राम साढापुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर और जीतू निवासी लोकनाथपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर के रूप में हुई है।
*साफ-सफाई को बढ़ावा,स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता दूत बनाये जाने पर खुशी का माहौल*
सुल्तानपुर,शहर में साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए इस क्षेत्र में काम करने वाले तीन लोगों को नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता दूत बनाया है। अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज ने बताया कि शासन से मिले निर्देश के अनुरूप गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ. सुधाकर सिंह, चार्टर्ड एकाउंटेंट संतोष सिंह और गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन को नगर पालिका में स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है।
इस फैसले पर गायत्री परिवार और गोमती मित्र मंडल के रतन कसौधन,राजेंद्र शर्मा, रमेश माहेश्वरी,डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह व अजय प्रताप सिंह आदि ने खुशी जताई।
*सभासद और दो पुत्रों समेत अन्य परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज*
सुल्तानपुर जिले के नगर पंचायत वार्ड नंबर दो पटेलनगर के सभासद पर सात लोगों ने करीब 2.21 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ितों की तहरीर पर कादीपुर पुलिस ने आरोपी सभासद व उनके दो पुत्रों समेत अन्य परिजनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
दरअसल कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटसारी गांव निवासी मनीष ने आरोप लगाया है कि कादीपुर नगर पंचायत पटेलनगर के सभासद रामफेर का मकान खरीदने के लिए उन्होंने 30 लाख रुपये नकद व 25 लाख कीमत का सोना दिया था। बाद में रामफेर ने अपनी और संपत्ति बेचने का झांसा मनीष को दिया, उसके झांसे में आकर मनीष ने अपने परिचितों से रुपया व सोने-चांदी के आभूषण रामफेर को दिलवा दिए। उनका आरोप है कि उनके परिचित कटसारी गांव के राजकुमार से 45 लाख,चांदा कोतवाली के अंधियारी सफीपुर गांव निवासी रोहित से 50 लाख,उसी गांव के प्रभाकर से छह लाख व सुभाषचंद्र से 10 लाख रुपये व पांच लाख के आभूषण रामफेर सोनी ने मकान बेचने के नाम पर लिए। इनके अलावा मोतिगरपुर थाने के नानेमऊ निवासी प्रभात से 31 लाख,कादीपुर कोतवाली के सरायकल्याण मोहम्मदाबाद निवासी संतोष की पत्नी पूनम से 14 लाख,कादीपुर कोतवाली के प्राणनाथपुर कला निवासिनी पूजा पत्नी रवी से भी पांच लाख रुपये नकद मकान बेचने के नाम पर ही लिए थे। आरोपी रामफेर उन लोगों को ब्लैकमेल करता रहा। ठगी के मामले में रामफेर के साथ उसका पुत्र पवन और प्रियांशू व उसके अन्य परिजन भी शामिल थे।