अपना दल के वरिष्ठ नेता आलोक वर्मा सपा में हुए शामिल

अयोध्या।समाजवादी पार्टी द्वारा पूरा प्रथम से जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके आलोक वर्मा जिलेदार पूर्व जिला उपाध्यक्ष युवा मंच अपना दल एस अयोध्या कस्तूरी पूर सैकड़ों साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद एवं पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने कहा कि आलोक वर्मा जिलेदार ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल होकर इन्होंने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने के लिए संकल्प लिया है ।

पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने कहा कि आलोक वर्मा जिलेदार जो जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं अपने साथियों के साथ लोकसभा चुनाव से पूर्व समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है । इससे पार्टी मजबूत हुई है । हम सभी लोग इनके मान सम्मान का हमेशा ख्याल रखेंगे ।

इस अवसर प्रमुख रूप से अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़ जिला उपाध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू ललित यादव गोपीनाथ वर्मा गंगाराम कनौजिया स्वामीनाथ वर्मा जगदीश यादव सीएससी वर्मा राजेश कोरी शमशेर यादव उदल यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

शामिल होने वाले मुख्य रूप से विशाल वर्मा शुभम वर्मा दिनकर वर्मा सौरभ वर्मा मनोज वर्मा विजय वर्मा सतीश कनौजिया अंकित वर्मा अनुपम वर्मा आनंद वर्मा आदित्य वर्मा अजीत वर्मा प्रिंस वर्मा वीरेंद्र विश्वकर्मा अनुराग प्रजापति अनीश खान अमित पटेल सुभाष वर्मा प्रमोद वर्मा संतोष वर्मा आदि ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बैठक में दिया निर्देश

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत जनपद में आगामी 20 मई 2024 को 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (4 विधानसभायें-अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर, रूदौली) तथा 25 मई 2024 को 55-अम्बेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (विधानसभा गोसाईगंज) में मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आयोग के निर्देशानुसार आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार, सामान्य प्रेक्षक 54-फैजाबाद पी0 आकाश, सामान्य प्रेक्षक 55-अम्बेकरनगर सुहर्ष भगत, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, ज्वाइंट मजिस्टेªट/उपजिलाधिकारी बीकापुर ध्रुव खाडिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर0एस0 चौहान की उपस्थिति में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में मतदान कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाइजेश प्रक्रिया सम्पन्न की गयी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद की पांचों विधानसभाओं में कुल 2034 बूथ (271-रूदौली में 373 बूथ, 273-मिल्कीपुर में 414 बूथ, 274-बीकापुर में 410 बूथ, 275-अयोध्या में 400 बूथ तथा 276-गोसाईगंज में 437 बूथ) के सापेक्ष 2239 पोलिंग पार्टियों के 8956 मतदान कार्मिकों (प्रत्येक बूथ पर 04 मतदान कार्मिक) तथा 171 माइक्रो आब्जर्बर के सापेक्ष 206 माइक्रो आब्जर्बरों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया। उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में प्रत्येक बूथ के 04 मतदान कार्मिकों (पीठासीन, मतदान कार्मिक प्रथम, द्वितीय व तृतीय) में से मतदान कार्मिक द्वितीय हेतु महिला कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है।

इससे पूर्व ही 08 मई 2024 को अपरान्ह में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार, निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पी0 आकाश व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों/प्रत्याशियों के समक्ष 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की समस्त विधानसभाओं में प्रयुक्त होने वाली ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैड का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया।

योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता के मन में उत्साह का माहौल :सांसद लल्लू सिंह

अयोध्या।मिल्कीपुर के इनायत नगर स्थित एक पब्लिक स्कूल में सांसद लल्लू सिंह, पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, गोरखनाथ बाबा के साथ जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सभी का स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा 51 किलो की माला पहना कर स्वागत किया गया। सांसद ने अमानीगंज के कला, गवनिया, रुदौली के सराय मुगल, बिड़ला, बिगनियापुर, नरौली में जनचौपाल लगा कर जनता से संवाद किया। चन्द्रा मउ बैरमा में सांसद ने हसनैन खां, तुफैल खां, जलील खां, मेराज कोटेदार सहित दर्जनों लोगों को भाजपा में शामिल कराया।

इनायत नगर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि जनधन खाता, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, इज्जत घर, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सामूहिक विवाह योजना, कन्या सुमंगला योजना जैसी योजनाओं से जनकल्याण की श्रंखलाएं जनता को प्रदान की है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता के मन में उत्साह का माहौल है। 4 जून को देश को भगवामय करने का संकल्प स्वंय जनता ने लिया है।

पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में कई ऐेसे ऐतिहासिक कार्य हुए जिसने न केवल नागरिकों का जीवन स्तर उपर उठाया बल्कि देश की अर्थव्यवस्था ने भी सारे रिकार्ड तोड़ दिए, देश पहले से ज्यादा सुरक्षित, और निर्णायक बना बल्कि दुनिया में देश ने नेतृत्व का एक नया अध्याय भी जोड़ा। जनसंवाद कार्यक्रम को जिला प्रभारी मिथिलेश त्रिपाठी, श्रीकृष्ण शास्त्री, रामसजीवन मिश्रा, महेन्द्र चौरसिया ने भी सम्बोधित किया।

महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने अमानीगंज, सुभाष चंद बोस वार्ड में जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अयोध्या के पयर्टन को बढ़ाने के लिए यहां के बुनियादी ढांचे को विकसित करने का लगातार कार्य किया है। महानगर में अयोध्या मंडल के कटरा शक्ति केंद्र के धोबियान, अशर्फी भवन, सुतहती, दुरई कुआं में जनसंपर्क विधायक वेद प्रकाश गुप्त, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने जनसम्पर्क किया। पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, बालकृष्ण वैश्य सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने महानगर के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर सरकार की योजनाओं की चर्चा की।

कुलपति ने राजकीय महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों से किया संवाद

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने विश्वविद्यालय के संघटक राजकीय महाविद्यालय कटरा चुग्घुपुर का भ्रमण किया। नोडल अधिकारी डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र व शिक्षकों ने कुलपति को पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया।

इस दौरान कुलपति ने सम्पूर्ण महाविद्यालय का निरीक्षण किया और शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से संवाद किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक लोकगीत गाकर कुलपति का स्वागत किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 गोयल ने विद्यार्थियों को पेंसिल की कहानी के माध्यम से रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता का महत्व बताया। कहा कि समर्पण भावना से राष्ट्र व समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें।

उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों मे बहुत कुछ किया जा सकता है। इसके लिए सभी में दृढ़ इच्छा होनी चाहिए। व्यक्तित्व विकास से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ0 अरुण चैबे, डॉ0 आनंद बिहारी सिंह, कौशल गुप्ता, अश्वनी श्रीवास्तव, डॉ0 अमित मिश्रा, निखिल सिंह, दीपक आर्य, तुषार मिश्र सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

भाजपा का चिकित्सक व शिक्षक सम्मेलन शुक्रवार को

अयोध्या।भाजपा द्वारा शुक्रवार को चिकित्सक सम्मेलन तथा प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षक सम्मेलन आयोजित किया गया है। उदया ग्रुप के चेयरमैन डा चंद्र प्रकाश त्रिपाठी के संयोजन में शिक्षक सम्मेलन उदया पब्लिक स्कूल में सायं 4 बजे से आयोजित किया गया है।

चिकित्सक सम्मेलन सिविल लाइन के शान-ए-अवध होटल में सायं 7 बजे होगा।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षक सम्मेलन की मुख्य अतिथ प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाबो देवी तथा चिकित्सक सम्मेलन को मुख्य रूप से डा. अरूण कुमार सक्सेना वन एवं पर्यावरण मंत्री सम्बोधित करेंगे। दोनों सम्मेलनों के लिए पदाधिकारियों की आयोजन समिति बना दी गई है। सभी की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं। आयोजन समिति द्वारा सम्मेलन के लिए चिकित्सकों तथा शिक्षा क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से लोगों में रोष

अयोध्या।जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा दलालों को सिखाया नया पाठ । बताया जाता है कि ओपीडी पर्चा बनवाकर जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर उत्तम कुमार ने चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्सो को एक फरमान जारी करते हुए कहा था कि कोई भी डॉक्टर बाजार की दवाइयां नहीं लिखेंगे और न ही ओपीडी कमरा में दलालों को बैठने देंगे ।

परंतु प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के आदेशों की काट निकलते हुए कुछ ओपीडी चिकित्सक द्वारा अपने निजी स्वार्थ बस दलालों को ओपीडी पर्चा बनवाकर बैठाया जा रहा है जो कि मरीज को कमीशन युक्त दवाइयां लिखवा रहे हैं । वही रिकाबगंज पुलिस चौकी पुलिस का कहना है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा दलालों चिन्हित कर पुलिस का सहयोग नहीं किया जा रहा है । वही अधीक्षक डॉक्टर विपिन कुमार वर्मा ने बताया कि चौकी पुलिस हमारे साथ ओपीडी का निरीक्षण करें तो दलाल चिन्हित हो जाएंगे और अस्पताल में मकर जाल पर अंकुश लग जाएगा।

17 मई तक भरे जा सकेंगे यूपी कैटेट के आवेदन,बढ़ाई गई अंतिम तिथि, परीक्षा 11 व 12 जून को

कुमारगंज अयोध्या।प्रदेश के पांचों कृषि विश्ववि‌द्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024-25 को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी गई है। कृषि विश्वविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश हेतु अभ्यर्थी अब 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे।

कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक ने बताया कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि सात मई घोषित की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। यूपी कैटेट परीक्षा 11 एवं 12 जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश के कुल 11 शहरों में आयोजित की जाएगी। जिसमें मेरठ, कानपुर, अयोध्या, बांदा, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, आजमगढ़, झांसी तथा गोरखपुर शामिल है।

यूपी कैटेट परीक्षा में इस बार एक और नए कृषि विश्वविद्यालय का नाम जुड़ गया है। इस बार अभ्यर्थी यूपी कैटेट परीक्षा के द्वारा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर में भी कृषि शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश ले सकेंगे।संयुक्त प्रवेश परीक्षा से आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या, महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, कृषि विश्वविद्यालय बांदा में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे।

कृषि विश्वविद्यालयों में बीएससी, बीटेक, एमबीए, एमएससी एवं पीएचडी आदि पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आग लगने से हुआ काफी नुकसान

अयोध्या।अज्ञात करणो से रामसेवक पुरम में लगी आग,लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ स्वाहा । फायर ब्रिगेड की बड़ी लापरवाही आई सामने । घटना के घंटो बाद नहीं पहुंची मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी । स्थानीय लोगों के साथ कारसेवक पुरम के पदाधिकारीयो ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू, लाखों रुपए का नुकसान हुआ ।

बताया जाता है कि दमकल की गाड़ी काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने नाराजगी जताई । घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर आकर आग पर काबू पाया ।

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष बने महेंद्र त्रिपाठी

अयोध्या।अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के अवध क्षेत्र का अध्यक्ष बनाये गए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के संरक्षक ए पी सिंह की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने महेंद्र त्रिपाठी को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के अवध क्षेत्र का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की है जिससे संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों व पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गयी है सभी मित्रों शुभ चिन्तकों के द्वारा महेंद्र त्रिपाठी को शुभकामनाएं व बधाई देने वालों का तांता लगा है।

नेशनल यूनियन जनर्लिस्ट आफ इंडिया के अयोध्या इकाई अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी महा मंत्री राकेश तिवारी व उत्तरप्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री डी के तिवारी बस्ती प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय इंडिया7 के एडिटर इन चीफ राहुल मित्तल इंडियन न्यूज एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ नीरज सिंह पेज 3 न्यूज वर्ल्ड वाइड न्यूज के एडिटर इन चीफ डॉ परमेन्द्र सिंह समाचार 7 के एडिटर इन चीफ अमरजीत वर्मा व प्रेस क्लब अयोध्या के संरक्षक श्री हरि शंकर सफरी वाला उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव सँयुक्त सचिव अनूप कुमार उपमंत्री महेश आहूजा वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव आनन्द बेदान्ती त्रिपाठी अजय माझी अम्बिका नन्द त्रिपाठी सहित कई पत्रकारो ने श्री त्रिपाठी को भातरी श्रमजीवी संघ के अवध प्रांत का अध्यक्ष चुने जाने पर स्वागत कर बधाईयां दी है ।

रुदौली विधानसभा के विभिन्न दलों के प्रधान सहित सैंकड़ों ने सांसद लल्लू सिंह की उपस्थिति में भाजपा का झंडा थामा

अयोध्या।केंद्रीय चुनाव कार्यालय 54-लोकसभा फैजाबाद पर रुदौली विधानसभा के बसपा के कोषाध्यक्ष व उपाध्यक्ष साधन सहकारी समिति कपिल देव तिवारी, मत्था नेवादा प्रधान (कांग्रेस) राजेंद्र बहादुर, मीरमऊ प्रधान (सपा) परवेज हुसैन उर्फ लाल बाबू, प्रधान कसारी फैज खान, पूर्व प्रधानगण औहखदीन रावत, राम नरेश यादव, बीडीसीगण राम प्रकाश रावत, राजा बाबू व जगप्रसाद प्रजापति, पूर्व बीडीसीगण धनीराम रावत, समाजवादी पार्टी के लल्लन तिवारी, सुखदेव तिवारी, सत्येंद्र सिंह, दीनदयाल यादव, सत्यनाम रावत, रितेश सिंह, राम सजीवन शर्मा, अनिल शर्मा, हरि रामपाल, राम मूर्ति यादव, नीरज शर्मा, त्रिभुवन, रिंकू यादव, सहज राम रावत, राम बहादुर रावत, अचल रावत, राजेश रावत, संदीप साहू, बसंत, कांग्रेस के अयोध्या विश्वकर्मा, रामबरन विश्वकर्मा राजीव तिवारी, बसपा के विवेक पाठक, जगजीवन शर्मा, राकेश रावत, अशोक रावत, विक्रम बहादुर रावत, सुखराम रावत, साहबदीन रावत, बंटी रावत सहित सैकड़ों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।