जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बैठक में दिया निर्देश
अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन के अन्तर्गत जनपद में आगामी 20 मई 2024 को 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (4 विधानसभायें-अयोध्या, बीकापुर, मिल्कीपुर, रूदौली) तथा 25 मई 2024 को 55-अम्बेडकर नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (विधानसभा गोसाईगंज) में मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आयोग के निर्देशानुसार आज जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नितीश कुमार, सामान्य प्रेक्षक 54-फैजाबाद पी0 आकाश, सामान्य प्रेक्षक 55-अम्बेकरनगर सुहर्ष भगत, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, ज्वाइंट मजिस्टेªट/उपजिलाधिकारी बीकापुर ध्रुव खाडिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आर0एस0 चौहान की उपस्थिति में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में मतदान कार्मिकों एवं माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाइजेश प्रक्रिया सम्पन्न की गयी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद की पांचों विधानसभाओं में कुल 2034 बूथ (271-रूदौली में 373 बूथ, 273-मिल्कीपुर में 414 बूथ, 274-बीकापुर में 410 बूथ, 275-अयोध्या में 400 बूथ तथा 276-गोसाईगंज में 437 बूथ) के सापेक्ष 2239 पोलिंग पार्टियों के 8956 मतदान कार्मिकों (प्रत्येक बूथ पर 04 मतदान कार्मिक) तथा 171 माइक्रो आब्जर्बर के सापेक्ष 206 माइक्रो आब्जर्बरों का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया। उन्होंने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में प्रत्येक बूथ के 04 मतदान कार्मिकों (पीठासीन, मतदान कार्मिक प्रथम, द्वितीय व तृतीय) में से मतदान कार्मिक द्वितीय हेतु महिला कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है।
इससे पूर्व ही 08 मई 2024 को अपरान्ह में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार, निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पी0 आकाश व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों/प्रत्याशियों के समक्ष 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की समस्त विधानसभाओं में प्रयुक्त होने वाली ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैड का द्वितीय रेण्डमाइजेशन किया गया।
May 09 2024, 19:51