अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से लोगों में रोष

अयोध्या।जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा दलालों को सिखाया नया पाठ । बताया जाता है कि ओपीडी पर्चा बनवाकर जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर उत्तम कुमार ने चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्सो को एक फरमान जारी करते हुए कहा था कि कोई भी डॉक्टर बाजार की दवाइयां नहीं लिखेंगे और न ही ओपीडी कमरा में दलालों को बैठने देंगे ।

परंतु प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक के आदेशों की काट निकलते हुए कुछ ओपीडी चिकित्सक द्वारा अपने निजी स्वार्थ बस दलालों को ओपीडी पर्चा बनवाकर बैठाया जा रहा है जो कि मरीज को कमीशन युक्त दवाइयां लिखवा रहे हैं । वही रिकाबगंज पुलिस चौकी पुलिस का कहना है कि अस्पताल प्रशासन द्वारा दलालों चिन्हित कर पुलिस का सहयोग नहीं किया जा रहा है । वही अधीक्षक डॉक्टर विपिन कुमार वर्मा ने बताया कि चौकी पुलिस हमारे साथ ओपीडी का निरीक्षण करें तो दलाल चिन्हित हो जाएंगे और अस्पताल में मकर जाल पर अंकुश लग जाएगा।

17 मई तक भरे जा सकेंगे यूपी कैटेट के आवेदन,बढ़ाई गई अंतिम तिथि, परीक्षा 11 व 12 जून को

कुमारगंज अयोध्या।प्रदेश के पांचों कृषि विश्ववि‌द्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024-25 को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी गई है। कृषि विश्वविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश हेतु अभ्यर्थी अब 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे।

कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक ने बताया कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि सात मई घोषित की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। यूपी कैटेट परीक्षा 11 एवं 12 जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश के कुल 11 शहरों में आयोजित की जाएगी। जिसमें मेरठ, कानपुर, अयोध्या, बांदा, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, आजमगढ़, झांसी तथा गोरखपुर शामिल है।

यूपी कैटेट परीक्षा में इस बार एक और नए कृषि विश्वविद्यालय का नाम जुड़ गया है। इस बार अभ्यर्थी यूपी कैटेट परीक्षा के द्वारा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर में भी कृषि शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश ले सकेंगे।संयुक्त प्रवेश परीक्षा से आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या, महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौ‌द्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, कृषि विश्वविद्यालय बांदा में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे।

कृषि विश्वविद्यालयों में बीएससी, बीटेक, एमबीए, एमएससी एवं पीएचडी आदि पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आग लगने से हुआ काफी नुकसान

अयोध्या।अज्ञात करणो से रामसेवक पुरम में लगी आग,लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ स्वाहा । फायर ब्रिगेड की बड़ी लापरवाही आई सामने । घटना के घंटो बाद नहीं पहुंची मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी । स्थानीय लोगों के साथ कारसेवक पुरम के पदाधिकारीयो ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू, लाखों रुपए का नुकसान हुआ ।

बताया जाता है कि दमकल की गाड़ी काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने नाराजगी जताई । घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर आकर आग पर काबू पाया ।

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के अवध क्षेत्र के अध्यक्ष बने महेंद्र त्रिपाठी

अयोध्या।अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के अवध क्षेत्र का अध्यक्ष बनाये गए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के संरक्षक ए पी सिंह की संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह ने महेंद्र त्रिपाठी को भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के अवध क्षेत्र का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की है जिससे संघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों व पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गयी है सभी मित्रों शुभ चिन्तकों के द्वारा महेंद्र त्रिपाठी को शुभकामनाएं व बधाई देने वालों का तांता लगा है।

नेशनल यूनियन जनर्लिस्ट आफ इंडिया के अयोध्या इकाई अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी महा मंत्री राकेश तिवारी व उत्तरप्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री डी के तिवारी बस्ती प्रेस क्लब के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय इंडिया7 के एडिटर इन चीफ राहुल मित्तल इंडियन न्यूज एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ नीरज सिंह पेज 3 न्यूज वर्ल्ड वाइड न्यूज के एडिटर इन चीफ डॉ परमेन्द्र सिंह समाचार 7 के एडिटर इन चीफ अमरजीत वर्मा व प्रेस क्लब अयोध्या के संरक्षक श्री हरि शंकर सफरी वाला उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव सँयुक्त सचिव अनूप कुमार उपमंत्री महेश आहूजा वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव आनन्द बेदान्ती त्रिपाठी अजय माझी अम्बिका नन्द त्रिपाठी सहित कई पत्रकारो ने श्री त्रिपाठी को भातरी श्रमजीवी संघ के अवध प्रांत का अध्यक्ष चुने जाने पर स्वागत कर बधाईयां दी है ।

रुदौली विधानसभा के विभिन्न दलों के प्रधान सहित सैंकड़ों ने सांसद लल्लू सिंह की उपस्थिति में भाजपा का झंडा थामा

अयोध्या।केंद्रीय चुनाव कार्यालय 54-लोकसभा फैजाबाद पर रुदौली विधानसभा के बसपा के कोषाध्यक्ष व उपाध्यक्ष साधन सहकारी समिति कपिल देव तिवारी, मत्था नेवादा प्रधान (कांग्रेस) राजेंद्र बहादुर, मीरमऊ प्रधान (सपा) परवेज हुसैन उर्फ लाल बाबू, प्रधान कसारी फैज खान, पूर्व प्रधानगण औहखदीन रावत, राम नरेश यादव, बीडीसीगण राम प्रकाश रावत, राजा बाबू व जगप्रसाद प्रजापति, पूर्व बीडीसीगण धनीराम रावत, समाजवादी पार्टी के लल्लन तिवारी, सुखदेव तिवारी, सत्येंद्र सिंह, दीनदयाल यादव, सत्यनाम रावत, रितेश सिंह, राम सजीवन शर्मा, अनिल शर्मा, हरि रामपाल, राम मूर्ति यादव, नीरज शर्मा, त्रिभुवन, रिंकू यादव, सहज राम रावत, राम बहादुर रावत, अचल रावत, राजेश रावत, संदीप साहू, बसंत, कांग्रेस के अयोध्या विश्वकर्मा, रामबरन विश्वकर्मा राजीव तिवारी, बसपा के विवेक पाठक, जगजीवन शर्मा, राकेश रावत, अशोक रावत, विक्रम बहादुर रावत, सुखराम रावत, साहबदीन रावत, बंटी रावत सहित सैकड़ों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे अद्भुत अयोध्या मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के शैक्षणिक संस्थानों में वृहद स्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों यथा-नुक्कड़ नाटक, स्लोगन/पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है और मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व अर्थात मतदान दिवस (20 व 25 मई 2024) के अवसर पर अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर देश एवम् लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी के क्रम में आज हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली, जनता इंटर कॉलेज हरदोइया, रामचरण इंटर कॉलेज घटौली अयोध्या में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रैली द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। राजकीय हाई स्कूल कोदनिया के विद्यार्थी मतदाता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकालते हुए तथा लोगों से मत करने हेतु अपील की गयी, नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल रुदौली में मतदान जागरूकता अभियान पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

विमला देवी बालिका इंटर कॉलेज, तेंदुआ माफी बीकापुर-अयोध्या में स्वीप कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साहबदीन सीताराम बालिका इंटर कॉलेज, बद्री प्रसाद पाण्डेय स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज  अयोध्या में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक/शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राएं के द्वारा प्रतिज्ञा ली गई।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकालते हुए राजकीय हाईस्कूल कहुआ मिल्कीपुर अयोध्या के प्रधानाध्यापक/शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि 54-फैजाबाद लोकसभा हेतु आगामी 20 मई 2024 व 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा हेतु 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ाये।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी नोडल अधिकारी कार्मिक निर्वाचन ऋषिराज द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर के साथ बैठक आहूत की गयी।

उन्होंने बैठक में निर्वाचन से ईवीएम कमिशनिग की तैयारी, वृद्ध, दिव्यांग/असक्त मतदाताओं द्वारा पोस्टल वोटिंग सेंटर, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, पोस्टल वैलेट फैसिलिटेशन सेंटर, बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण मतदाता रोल वर्किंग व अन्य विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बूथ लेवल ऑफीसरों द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में कहा कि समय के अनुरूप पर्ची वितरण कराएं तथा पोस्टल बैलेट फैसिलिटी सेंटर की तैयारी के संबंध में कहा कि समय से ट्रेनिंग भी कराएं एवं वैलेट बॉक्स भी रखना सुनिश्चित कराएं।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने विभिन्न बिन्दुओं के सम्बंध में जानकारी दी तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह ने तैयारियों के समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया और अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने भी विभिन्न बिन्दुओं के सम्बंध में जानकारी अधिकारियों से साझा की।

इस अवसर पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी बीकापुर ध्रुव खाडिया,प्रभारी अधिकारी आईटी सेल, प्रभारी अधिकारी एएमएफ सम्बंधित वीडियो, डीपीआरओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता आरइडी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आदि निर्वाचन संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

भाजपा नेता ने अयोध्या लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी के लिए रुदौली क्षेत्र में किया जनसंपर्क

रुदौली अयोध्या ।अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए रुदौली क्षेत्र के मीसा, गौहन्ना, रामसरन दासपुर, हरिहरपुर, ऐहार, मांगी चांदपुर, बिडहार, लालुआपुर, कोलवा सहित दर्जनों गांवों में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत सिंह ने युवाओं के साथ सघन जनसंपर्क किया।

मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं देने का काम किया है। सरकार ने देश की सुरक्षा को और मजबूत किया है ग्रामीण स्तर पर शौचालय, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण तथा प्रधानमंत्री आवास जैसी तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं भी मोदी सरकार की ही देन है। मतदाताओं से अपनत्व बनाते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए मैं सदैव आपका भाई और बेटा बनकर हमेशा खड़ा रहूंगा।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डिप्पुल पांडेय ने क्षेत्रीय लोगों से आगामी 20 मई के दिन भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया तथा कहा कि आप लोग मतदान अवश्य कीजिएगा पहले मतदान फिर जलपान कीजिएगा। जिसे एक बार फिर मोदी सरकार बन सके। उनके साथ जनसंपर्क के दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्ना सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कैलाश वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि भाजपा नेता अमलेश वर्मा, प्रधान पूर्णमाशी रावत, प्रधान प्रतिनिधि राम तेज रावत, बृजकिशोर पांडेय, प्रधान वीर बहादुर सिंह, विडहार प्रधान भाजपा नेत्री सुमन पासवान, संजय यादव प्रधान, कन्हैया लाल प्रधान प्रतिनिधि, पुनीत शाहू प्रधान प्रतिनिधि ,राजेश तिवारी कोटेदार, रमेश गुप्ता पूर्व प्रधान, जब्बार यादव प्रधान, परशुराम बीडीसी, लल्लू बीसीसी, दीपक बीडीसी, अवधेश यादव बीडीसी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

दुर्घटना से घायल दो लोगों को जिला रेफर किया

बीकापुर अयोध्या ।कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुर के पास दिन में लगभग 1:30 बजे हुई दुर्घटना में दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पप्पू सिंह पुत्र स्वर्गीय राम मूरत सिंह उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी दषरथ पुर दिन में लगभग 1:30 बजे बीकापुर की तरफ आ रहे थे कि पीछे से विद्यालय में पढ़ाकर अपने पति के साथ चार चक्के गाड़ी से ज्योति पत्नी हिमांशु उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी साकेत पुरी कॉलोनी रानो पाली जा रही थी कि बाइक सवार पप्पू सिंह के गाड़ी में पीछे से ठोकर मार देने पर जहां पप्पू सिंह के दाहिने पैर के अंगूठे में फैक्चर होने का विश्वास व्यक्त किया जा रहा है।

वही ज्योति के पेट से होने पर पेट में दर्द इत्यादि होने पर सीएचसी बीकापुर में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर धर्मेंद्र रंजन ने जिला अस्पताल अल्ट्रासाउंड आदि जांच के लिए रेफर किया गया है।

बुजुर्गो ने भी थामा चुनाव की कमान

बीकापुर अयोध्या ।बुजुर्ग लोग भी क्षेत्र का भ्रमण करके अपने लोगों से मिलकर भाजपा को चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करवाने के लिए लगे देखे जा रहे हैं बीकापुर व्यापार मंडल की टीम के साथ फैजाबाद के पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता व्यापार मंडल के बीकापुर अध्यक्ष अशोक गुप्ता रामनाथ जायसवाल ओम प्रकाश आदि लोगों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण करते समय खजुराहट चौराहे पर दुकानों पर लोगों से बातचीत करके सरकार की उपलब्धियां के साथ प्रत्याशी की ।

पार्टी पर निष्ठा के साथ कार्य करने की चर्चा करते हुए। अयोध्या को पार्टी द्वारा विश्व के पटल पर पहुंचाने एवं विकास कार्यों की झड़ी लगाने की बात दमदारी से पूर्व चेयरमैन श्री गुप्ता ने कही है।

उक्त विचार व्यक्त करते हुए। मंगलवार को देर साम पार्टी की उपलब्धियां को पूर्व चेयरमैन द्वारा बताते सुनकर कुछ लोगों ने कहा कि जब जामवन्त के तरीके अनुभवी लोग पार्टी के साथ लगे हैं और देर शाम तक इस तरह लोगों से मिलकर अपनी बात रख रहे हैं तो पार्टी के नौजवान हनुमान बनकर ही रहेंगे।

श्री गुप्ता की बात चीत से प्रभावित मंहांवा शुक्लहिया निवासी दीपक शुक्ला एवं शिव पूजन शुक्ला ने विस्वास दिलाते यह कहा है कि अभी तक केवल भाजपा को वोट देने के मामले पर विचार कर रहा था। अब बाकी बचे दिनों में अपनी गाड़ी से दौड़कर लोगों से मिलकर पार्टी को घर-घर से निकालकर वोट दिलवाने का संकल्प लिया है।