17 मई तक भरे जा सकेंगे यूपी कैटेट के आवेदन,बढ़ाई गई अंतिम तिथि, परीक्षा 11 व 12 जून को
कुमारगंज अयोध्या।प्रदेश के पांचों कृषि विश्वविद्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024-25 को लेकर आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी गई है। कृषि विश्वविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश हेतु अभ्यर्थी अब 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. पी.एस प्रमाणिक ने बताया कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि सात मई घोषित की गई थी। अब इसे बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। यूपी कैटेट परीक्षा 11 एवं 12 जून को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा प्रदेश के कुल 11 शहरों में आयोजित की जाएगी। जिसमें मेरठ, कानपुर, अयोध्या, बांदा, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, आजमगढ़, झांसी तथा गोरखपुर शामिल है।
यूपी कैटेट परीक्षा में इस बार एक और नए कृषि विश्वविद्यालय का नाम जुड़ गया है। इस बार अभ्यर्थी यूपी कैटेट परीक्षा के द्वारा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर में भी कृषि शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश ले सकेंगे।संयुक्त प्रवेश परीक्षा से आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या, महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर, सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ, चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर, कृषि विश्वविद्यालय बांदा में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जाएंगे।
कृषि विश्वविद्यालयों में बीएससी, बीटेक, एमबीए, एमएससी एवं पीएचडी आदि पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
May 09 2024, 19:14