Ayodhya

May 09 2024, 08:48

रुदौली विधानसभा के विभिन्न दलों के प्रधान सहित सैंकड़ों ने सांसद लल्लू सिंह की उपस्थिति में भाजपा का झंडा थामा

अयोध्या।केंद्रीय चुनाव कार्यालय 54-लोकसभा फैजाबाद पर रुदौली विधानसभा के बसपा के कोषाध्यक्ष व उपाध्यक्ष साधन सहकारी समिति कपिल देव तिवारी, मत्था नेवादा प्रधान (कांग्रेस) राजेंद्र बहादुर, मीरमऊ प्रधान (सपा) परवेज हुसैन उर्फ लाल बाबू, प्रधान कसारी फैज खान, पूर्व प्रधानगण औहखदीन रावत, राम नरेश यादव, बीडीसीगण राम प्रकाश रावत, राजा बाबू व जगप्रसाद प्रजापति, पूर्व बीडीसीगण धनीराम रावत, समाजवादी पार्टी के लल्लन तिवारी, सुखदेव तिवारी, सत्येंद्र सिंह, दीनदयाल यादव, सत्यनाम रावत, रितेश सिंह, राम सजीवन शर्मा, अनिल शर्मा, हरि रामपाल, राम मूर्ति यादव, नीरज शर्मा, त्रिभुवन, रिंकू यादव, सहज राम रावत, राम बहादुर रावत, अचल रावत, राजेश रावत, संदीप साहू, बसंत, कांग्रेस के अयोध्या विश्वकर्मा, रामबरन विश्वकर्मा राजीव तिवारी, बसपा के विवेक पाठक, जगजीवन शर्मा, राकेश रावत, अशोक रावत, विक्रम बहादुर रावत, सुखराम रावत, साहबदीन रावत, बंटी रावत सहित सैकड़ों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Ayodhya

May 09 2024, 08:47

मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे अद्भुत अयोध्या मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के शैक्षणिक संस्थानों में वृहद स्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों यथा-नुक्कड़ नाटक, स्लोगन/पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है और मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व अर्थात मतदान दिवस (20 व 25 मई 2024) के अवसर पर अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर देश एवम् लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी के क्रम में आज हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली, जनता इंटर कॉलेज हरदोइया, रामचरण इंटर कॉलेज घटौली अयोध्या में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रैली द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। राजकीय हाई स्कूल कोदनिया के विद्यार्थी मतदाता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकालते हुए तथा लोगों से मत करने हेतु अपील की गयी, नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल रुदौली में मतदान जागरूकता अभियान पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

विमला देवी बालिका इंटर कॉलेज, तेंदुआ माफी बीकापुर-अयोध्या में स्वीप कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साहबदीन सीताराम बालिका इंटर कॉलेज, बद्री प्रसाद पाण्डेय स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज  अयोध्या में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक/शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राएं के द्वारा प्रतिज्ञा ली गई।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकालते हुए राजकीय हाईस्कूल कहुआ मिल्कीपुर अयोध्या के प्रधानाध्यापक/शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि 54-फैजाबाद लोकसभा हेतु आगामी 20 मई 2024 व 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा हेतु 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ाये।

Ayodhya

May 09 2024, 08:45

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी नोडल अधिकारी कार्मिक निर्वाचन ऋषिराज द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर के साथ बैठक आहूत की गयी।

उन्होंने बैठक में निर्वाचन से ईवीएम कमिशनिग की तैयारी, वृद्ध, दिव्यांग/असक्त मतदाताओं द्वारा पोस्टल वोटिंग सेंटर, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, पोस्टल वैलेट फैसिलिटेशन सेंटर, बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण मतदाता रोल वर्किंग व अन्य विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बूथ लेवल ऑफीसरों द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में कहा कि समय के अनुरूप पर्ची वितरण कराएं तथा पोस्टल बैलेट फैसिलिटी सेंटर की तैयारी के संबंध में कहा कि समय से ट्रेनिंग भी कराएं एवं वैलेट बॉक्स भी रखना सुनिश्चित कराएं।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने विभिन्न बिन्दुओं के सम्बंध में जानकारी दी तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह ने तैयारियों के समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया और अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने भी विभिन्न बिन्दुओं के सम्बंध में जानकारी अधिकारियों से साझा की।

इस अवसर पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी बीकापुर ध्रुव खाडिया,प्रभारी अधिकारी आईटी सेल, प्रभारी अधिकारी एएमएफ सम्बंधित वीडियो, डीपीआरओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता आरइडी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आदि निर्वाचन संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 08 2024, 18:19

भाजपा नेता ने अयोध्या लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी के लिए रुदौली क्षेत्र में किया जनसंपर्क

रुदौली अयोध्या ।अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए रुदौली क्षेत्र के मीसा, गौहन्ना, रामसरन दासपुर, हरिहरपुर, ऐहार, मांगी चांदपुर, बिडहार, लालुआपुर, कोलवा सहित दर्जनों गांवों में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत सिंह ने युवाओं के साथ सघन जनसंपर्क किया।

मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं देने का काम किया है। सरकार ने देश की सुरक्षा को और मजबूत किया है ग्रामीण स्तर पर शौचालय, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण तथा प्रधानमंत्री आवास जैसी तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं भी मोदी सरकार की ही देन है। मतदाताओं से अपनत्व बनाते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए मैं सदैव आपका भाई और बेटा बनकर हमेशा खड़ा रहूंगा।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डिप्पुल पांडेय ने क्षेत्रीय लोगों से आगामी 20 मई के दिन भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया तथा कहा कि आप लोग मतदान अवश्य कीजिएगा पहले मतदान फिर जलपान कीजिएगा। जिसे एक बार फिर मोदी सरकार बन सके। उनके साथ जनसंपर्क के दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्ना सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कैलाश वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि भाजपा नेता अमलेश वर्मा, प्रधान पूर्णमाशी रावत, प्रधान प्रतिनिधि राम तेज रावत, बृजकिशोर पांडेय, प्रधान वीर बहादुर सिंह, विडहार प्रधान भाजपा नेत्री सुमन पासवान, संजय यादव प्रधान, कन्हैया लाल प्रधान प्रतिनिधि, पुनीत शाहू प्रधान प्रतिनिधि ,राजेश तिवारी कोटेदार, रमेश गुप्ता पूर्व प्रधान, जब्बार यादव प्रधान, परशुराम बीडीसी, लल्लू बीसीसी, दीपक बीडीसी, अवधेश यादव बीडीसी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 08 2024, 18:18

दुर्घटना से घायल दो लोगों को जिला रेफर किया

बीकापुर अयोध्या ।कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुर के पास दिन में लगभग 1:30 बजे हुई दुर्घटना में दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पप्पू सिंह पुत्र स्वर्गीय राम मूरत सिंह उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी दषरथ पुर दिन में लगभग 1:30 बजे बीकापुर की तरफ आ रहे थे कि पीछे से विद्यालय में पढ़ाकर अपने पति के साथ चार चक्के गाड़ी से ज्योति पत्नी हिमांशु उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी साकेत पुरी कॉलोनी रानो पाली जा रही थी कि बाइक सवार पप्पू सिंह के गाड़ी में पीछे से ठोकर मार देने पर जहां पप्पू सिंह के दाहिने पैर के अंगूठे में फैक्चर होने का विश्वास व्यक्त किया जा रहा है।

वही ज्योति के पेट से होने पर पेट में दर्द इत्यादि होने पर सीएचसी बीकापुर में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर धर्मेंद्र रंजन ने जिला अस्पताल अल्ट्रासाउंड आदि जांच के लिए रेफर किया गया है।

Ayodhya

May 08 2024, 18:16

बुजुर्गो ने भी थामा चुनाव की कमान

बीकापुर अयोध्या ।बुजुर्ग लोग भी क्षेत्र का भ्रमण करके अपने लोगों से मिलकर भाजपा को चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करवाने के लिए लगे देखे जा रहे हैं बीकापुर व्यापार मंडल की टीम के साथ फैजाबाद के पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता व्यापार मंडल के बीकापुर अध्यक्ष अशोक गुप्ता रामनाथ जायसवाल ओम प्रकाश आदि लोगों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण करते समय खजुराहट चौराहे पर दुकानों पर लोगों से बातचीत करके सरकार की उपलब्धियां के साथ प्रत्याशी की ।

पार्टी पर निष्ठा के साथ कार्य करने की चर्चा करते हुए। अयोध्या को पार्टी द्वारा विश्व के पटल पर पहुंचाने एवं विकास कार्यों की झड़ी लगाने की बात दमदारी से पूर्व चेयरमैन श्री गुप्ता ने कही है।

उक्त विचार व्यक्त करते हुए। मंगलवार को देर साम पार्टी की उपलब्धियां को पूर्व चेयरमैन द्वारा बताते सुनकर कुछ लोगों ने कहा कि जब जामवन्त के तरीके अनुभवी लोग पार्टी के साथ लगे हैं और देर शाम तक इस तरह लोगों से मिलकर अपनी बात रख रहे हैं तो पार्टी के नौजवान हनुमान बनकर ही रहेंगे।

श्री गुप्ता की बात चीत से प्रभावित मंहांवा शुक्लहिया निवासी दीपक शुक्ला एवं शिव पूजन शुक्ला ने विस्वास दिलाते यह कहा है कि अभी तक केवल भाजपा को वोट देने के मामले पर विचार कर रहा था। अब बाकी बचे दिनों में अपनी गाड़ी से दौड़कर लोगों से मिलकर पार्टी को घर-घर से निकालकर वोट दिलवाने का संकल्प लिया है।

Ayodhya

May 08 2024, 18:16

पूर्व पार्षद फरीद कुरैशी को अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फैजाबाद लोकसभा प्रभारी बनाए जाने पर खुशी की लहर

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने पूर्व पार्षद फरीद कुरैशी को अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फैजाबाद लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया है ।

इनके मानोनयन पर इंडिया गठबंधन के फैजाबाद लोकसभा के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मिया बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव विशाल वर्मा लीलावती कुशवाहा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव जिला महासचिव बख्तियार खान,महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अमृत राजपाल ज़ाकिर हुसैन पाशा प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू पूर्व प्रमुख राम अचल यादव अधिवक्ता मंसूर इलाही जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव जेपी यादव आकिब खान महानगर, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष शावेज़ जाफरी चिकित्सक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ अनुराग आनंद यादव, जिला सचिव गौरव पांडेय अंसार अहमद बबन महानगर सचिव जगन्नाथ यादव शाहबाज लकी, विशाल आदिे ने बधाई देकर ख़ुशी का इज़हार किया ।

Ayodhya

May 08 2024, 18:15

पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने किया सघन जनसमपर्क

अयोध्या।फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बीकापुर में विधायक रहे खब्बू तिवारी व जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह के साथ विभिन्न जगहों पर धुंआधार जनसंपर्क एवम जन चौपाल आयोजित किया।

विकास खण्ड बीकापुर में पिपरी जलालपुर मे ब्लाक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा, नगर पंचायत बीकापुर अध्यक्ष राकेश पांडेय राणा जी, मोनू पांडे व पूरे टीम के नेतृत्व में विधानसभा बीकापुर में प्रवेश करने पर भव्य स्वागत समारोह में शामिल हुआ पिपरी चौराहे पर ही जन संपर्क करके अयोध्या लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह जी के समर्थन में विजयी बनाने की अपील किया |

नगर पंचायत बीकापुर अध्यक्ष राकेश पांडेय राणा के यहां आयोजित जन चौपाल में सम्मिलित होकर अयोध्या लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में विजयी बनाने की अपील किया

|ग्रामसभा हरिनाथपुर के अजय पांडेय के घर पर आयोजित जन संपर्क करके भाजपा प्रत्याशी को भरी मतों से विजयी दिलाने के लिए आग्रह किया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारतीय जनता पार्टी के कार्यों विचारो से प्रभावित होकर सपा नेता बजरंग उपाध्याय को जिलाध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में भाजपा का पट्टिका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराकर शामिल कराया ।

ग्रामसभा कोदैला निवासी श्री आशीष तिवारी जी के यहां पहुंचकर जनसंपर्क किया ।ग्रामसभा तोरोमाफी दराबगंज निवासी सुरेश पांडेय के आवास पर जन चौपाल लगाकर भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए संकल्प दिलाया।नगर पंचायत बीकापुर के मनोज कुमार पांडेय के घर पर जन चौपाल लगाकर भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए संकल्प दिलाया।ग्रामसभा चवरढार निवासी दीपक तिवारी के यहां जी के घर पहुंचकर चुनाव पर चर्चा किया।

ग्राम पंचायत दशरथपुर निवासी सुरजीत पाल के यहां जी के यहां पहुंचकर जनसंपर्क किया ।

ग्रामसभा भावापुर निवासी विनय पांडेय के यहां यहां आयोजित जन चौपाल में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी को भरी मतों से विजयी दिलाने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,ब्लाक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज रिंकू श्रीवास्तव, नगर पंचायत बीकापुर अध्यक्ष राकेश पांडेय राणा, उत्तम तिवारी, मोनू पांडेय, विजया नंद पांडेय, सुरजीत पाल, लक्ष्मण निषाद , सुरेश पांडेय, आशीष तिवारी , जगराम निषाद, सभासद विनोद पांडेय, कुलदीप पाल, अजीत साहू,सहित वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, सम्मानित कार्यकर्ता साथियों एवं भारी संख्या में पधारकर अपना आशीर्वाद दिया ।

Ayodhya

May 07 2024, 20:42

अयोध्या के जिला खनन अधिकारी ने दिया निर्देश

अयोध्या।अयोध्या के जिला खनन अधिकारी ने जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशानुसार सभी लोगो को जानकारी दिया है । उन्होंने बताया कि अयोध्या जिला में बालू के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश द्वारा घाघरा नदी तल पर मौजूद सात छेत्र को जिले की वेबसाइट पर 30 दिनों के लिए आपत्ति या सुझाव प्रदान करने हेतु अपलोड किया गया है ।

जिला खनन अधिकारी ने बताया कि जिस किसी भी व्यक्ति को इन सात छेत्र में आपत्ति अथवा सुझाव देना है वह व्यक्ति आनलाइन माध्यम से अथवा सीधे तौर पर अपर जिलाधिकारी या जिला खनन अधिकारी कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं।

Ayodhya

May 07 2024, 20:32

आनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में किया गिरफ्तार

अयोध्या।ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पर पुलिस ने कसा शिकंजा। दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पुलिस की गठित टीम ने आनलाईन सट्टा खिलाने वाले 2 अभियुक्त मो0 समीर व अब्दुल रज्जाक को किया गिरफ्तार। 1 अदद कापी व पेन, 2 अदद मोबाइल फोन टच स्क्रीन व 13,500 रु0 नगद हुए बरामद।मो0 समीर निवासी पहाडगंज घोसियाना थाना कोतवाली नगर और अब्दुल रज्जाक निवासी नियांवा बकरामण्डी थाना कैण्ट जनपद का रहने वाला।