मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है
अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत जनपद में अधिक से अधिक लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे अद्भुत अयोध्या मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के शैक्षणिक संस्थानों में वृहद स्तर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों यथा-नुक्कड़ नाटक, स्लोगन/पेंटिंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है और मतदाताओं को लोकतंत्र के पर्व अर्थात मतदान दिवस (20 व 25 मई 2024) के अवसर पर अपने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग कर देश एवम् लोकतंत्र के प्रति अपने सर्वोपरि कर्तव्य का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
इसी के क्रम में आज हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली, जनता इंटर कॉलेज हरदोइया, रामचरण इंटर कॉलेज घटौली अयोध्या में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत रैली द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। राजकीय हाई स्कूल कोदनिया के विद्यार्थी मतदाता जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकालते हुए तथा लोगों से मत करने हेतु अपील की गयी, नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल रुदौली में मतदान जागरूकता अभियान पर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
विमला देवी बालिका इंटर कॉलेज, तेंदुआ माफी बीकापुर-अयोध्या में स्वीप कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साहबदीन सीताराम बालिका इंटर कॉलेज, बद्री प्रसाद पाण्डेय स्मारक सर्वोदय इंटर कॉलेज रामगंज अयोध्या में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक/शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राएं के द्वारा प्रतिज्ञा ली गई।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकालते हुए राजकीय हाईस्कूल कहुआ मिल्कीपुर अयोध्या के प्रधानाध्यापक/शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में बृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी श्री ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि 54-फैजाबाद लोकसभा हेतु आगामी 20 मई 2024 व 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा हेतु 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ाये।
May 09 2024, 08:48