जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश
अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी नोडल अधिकारी कार्मिक निर्वाचन ऋषिराज द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर के साथ बैठक आहूत की गयी।
उन्होंने बैठक में निर्वाचन से ईवीएम कमिशनिग की तैयारी, वृद्ध, दिव्यांग/असक्त मतदाताओं द्वारा पोस्टल वोटिंग सेंटर, मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, पोस्टल वैलेट फैसिलिटेशन सेंटर, बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची वितरण मतदाता रोल वर्किंग व अन्य विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बूथ लेवल ऑफीसरों द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के संबंध में कहा कि समय के अनुरूप पर्ची वितरण कराएं तथा पोस्टल बैलेट फैसिलिटी सेंटर की तैयारी के संबंध में कहा कि समय से ट्रेनिंग भी कराएं एवं वैलेट बॉक्स भी रखना सुनिश्चित कराएं।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने विभिन्न बिन्दुओं के सम्बंध में जानकारी दी तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह ने तैयारियों के समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया और अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल ने भी विभिन्न बिन्दुओं के सम्बंध में जानकारी अधिकारियों से साझा की।
इस अवसर पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी बीकापुर ध्रुव खाडिया,प्रभारी अधिकारी आईटी सेल, प्रभारी अधिकारी एएमएफ सम्बंधित वीडियो, डीपीआरओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशाषी अभियन्ता आरइडी, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग आदि निर्वाचन संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
May 09 2024, 08:47