बिजली का तार जोड़ रहा युवक करेन्ट की चपेट में आने से छत से गिरा,मौत
राजगढ़,मिर्जापुर । राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदीहार गांव में अपनी बहन के घर आया युवक बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे मकान के छत पर खड़ा होकर बिजली का तार जोड़ रहा था।
इसी दौरान करंट की चपेट में आने से युवक झुलस कर मकान की छत से नीचे गिर गया।हादसे में गंभीर रूप से जख्मी युवक को परिजनों ने एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां युवक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर कर दिया गया।जिला अस्पताल पहुचने से पहले ही रास्ते मे युवक की मौत हो गयी।
सोनभद्र जनपद के करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बैडाड़ गांव निवासी 30 वर्षीय बबलू पुत्र लोकई अपनी बहन के घर नदीहार गांव में आया हुआ था।बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे बबलू मकान के छत पर खड़ा होकर बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया। बिजली के करंट का झटका लगने से छत से नीचे मकान के बगल में रखे गए बोल्डर के ढेर पर गिर गया।
जिससे उसके सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एंबुलेंस द्वारा परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर सर्वेश कुमार पांडेय घायल की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिए। मृतक युवक के जीजा राम मूरत ने बताया कि जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मृतक को 5 वर्षीय तथा 3 वर्षीय दो पुत्र हैं। मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। युवक की मौत से पत्नी तथा परिजन रोते-रोते बेहाल हो गए।






May 08 2024, 18:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k