लीलापुर में आयोजित किया गया भव्य आयोजन
अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के आवास लीलापुर में राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनडीए लोकसभा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह व बीकापुर के विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकैलाश वर्मा ने किया जिसका संचालन जिला महासचिव संगठन प्रवक्ता रामशंकर वर्मा ने किया।
मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह, विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान, रालोद अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल, जिला अध्यक्ष बलराम यादव सहित कार्यकर्ताओं व किसानों ने चौधरी अजित सिंह व चौधरी चरण सिंह के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने चौधरी साहब के चरणों में अपना श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन के संघर्षों को याद किया उन्होंने कहा कि चौधरी साहब जीवन पर्यन्त किसानों के लिए काम किया किसानों के जीवन अस्तर को उठाना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी और कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने किसानों को किसान सम्मान निधि, उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली दे रही है ।
किसानों गरीबों के लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने तमाम कल्याणकारी योजनाएं लाकर गांव गली को सवारने का काम किया है हमे आप सब अपना आशीर्वाद देकर देश के सबसे बड़ी महापंचायत में भेजने का काम करें और जिससे पुनः नरेंद्र मोदी की सरकार बनकर देश और प्रदेश का चौमुखी विकास कर सके ।
क्षेत्रीय विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान ने चौधरी अजित सिंह को नमन करते हुए कहा कि चौधरी अजित सिंह ने हमारे पिता जी मुन्ना सिंह चौहान को एमएलसी बनाया व सिंचाई विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया ऐसे किसान मसीहा के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण किसानों को अपनी फसल बेचने के बाद शीघ्र उसका भुगतान मिल पा रहा है धान, गेहूं, केंद्र पर तौल करने के 24 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान मिल रहा है क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का काम हमारी सरकार में हो रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में भी 22 घंटे बिजली मिल रही है आप से लोकसभा चुनाव में सांसद लल्लू सिंह जी के लिए वोट और सपोर्ट मांगने के लिए आया हूं ।
राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने चौधरी अजित सिंह को याद करते हुए नमन किया और अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए सबका आभार प्रकट किया और सभी से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह को वोट और सपोर्ट देने का संकल्प दिलाया ।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि बीकापुर सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष बलराम यादव ,अपना दल एस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नरेंद्र वर्मा , भाजपा जिला महासचिव मनोज वर्मा ,रालोद एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष बेचू लाल कोरी , सचिव नेतराम वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, अवधेश रावत, प्रमोद श्रीवास्तव, राम लक्ष्मण कोरी, युवा प्रदेश सचिव रंजीत वर्मा, जिला सचिव पारसनाथ विश्वकर्मा, जियावन वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, युवा नेता अजीत वर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र वर्मा , ग्राम प्रधान हूंसेपर सचिन कनौजिया , ग्राम प्रधान गौहानिया राम रतन कोरी , पूर्व ग्राम प्रधान चयन लाल वर्मा , राम अंजोर वर्मा उर्फ छिन्नू वर्मा जी, धर्मेंद्र वर्मा , राम जनम वर्मा , मंशाराम वर्मा, हरि शंकर मिश्र, महेश पान्डेय , राम सुखपाल , राहुल सिंह, जगदम्बा वर्मा , हरि विजय वर्मा, बद्री राम वर्मा, श्याम सिंह पटेल,अवधेश वर्मा ,राम बचन वर्मा ,वीरेन्द्र वर्मा , संजय वर्मा ,राम मनोरथ रावत,राम नारायन रावत , राम कुमार ,जग प्रसाद रावत ,राम सागर गौतम ,राकेश गौतम शिव प्रसाद पाल, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय संभ्रांत व्यक्ति किसान कामगार महिलाएं नव जवान उपस्थित रहे ।
May 08 2024, 18:19