भाजपा नेता ने अयोध्या लोक सभा से भाजपा प्रत्याशी के लिए रुदौली क्षेत्र में किया जनसंपर्क

रुदौली अयोध्या ।अयोध्या लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह के लिए रुदौली क्षेत्र के मीसा, गौहन्ना, रामसरन दासपुर, हरिहरपुर, ऐहार, मांगी चांदपुर, बिडहार, लालुआपुर, कोलवा सहित दर्जनों गांवों में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत सिंह ने युवाओं के साथ सघन जनसंपर्क किया।

मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं देने का काम किया है। सरकार ने देश की सुरक्षा को और मजबूत किया है ग्रामीण स्तर पर शौचालय, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरण तथा प्रधानमंत्री आवास जैसी तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं भी मोदी सरकार की ही देन है। मतदाताओं से अपनत्व बनाते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसके लिए मैं सदैव आपका भाई और बेटा बनकर हमेशा खड़ा रहूंगा।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डिप्पुल पांडेय ने क्षेत्रीय लोगों से आगामी 20 मई के दिन भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया तथा कहा कि आप लोग मतदान अवश्य कीजिएगा पहले मतदान फिर जलपान कीजिएगा। जिसे एक बार फिर मोदी सरकार बन सके। उनके साथ जनसंपर्क के दौरान कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्ना सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कैलाश वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि भाजपा नेता अमलेश वर्मा, प्रधान पूर्णमाशी रावत, प्रधान प्रतिनिधि राम तेज रावत, बृजकिशोर पांडेय, प्रधान वीर बहादुर सिंह, विडहार प्रधान भाजपा नेत्री सुमन पासवान, संजय यादव प्रधान, कन्हैया लाल प्रधान प्रतिनिधि, पुनीत शाहू प्रधान प्रतिनिधि ,राजेश तिवारी कोटेदार, रमेश गुप्ता पूर्व प्रधान, जब्बार यादव प्रधान, परशुराम बीडीसी, लल्लू बीसीसी, दीपक बीडीसी, अवधेश यादव बीडीसी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

दुर्घटना से घायल दो लोगों को जिला रेफर किया

बीकापुर अयोध्या ।कोतवाली क्षेत्र के दशरथपुर के पास दिन में लगभग 1:30 बजे हुई दुर्घटना में दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पप्पू सिंह पुत्र स्वर्गीय राम मूरत सिंह उम्र लगभग 48 वर्ष निवासी दषरथ पुर दिन में लगभग 1:30 बजे बीकापुर की तरफ आ रहे थे कि पीछे से विद्यालय में पढ़ाकर अपने पति के साथ चार चक्के गाड़ी से ज्योति पत्नी हिमांशु उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी साकेत पुरी कॉलोनी रानो पाली जा रही थी कि बाइक सवार पप्पू सिंह के गाड़ी में पीछे से ठोकर मार देने पर जहां पप्पू सिंह के दाहिने पैर के अंगूठे में फैक्चर होने का विश्वास व्यक्त किया जा रहा है।

वही ज्योति के पेट से होने पर पेट में दर्द इत्यादि होने पर सीएचसी बीकापुर में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर धर्मेंद्र रंजन ने जिला अस्पताल अल्ट्रासाउंड आदि जांच के लिए रेफर किया गया है।

बुजुर्गो ने भी थामा चुनाव की कमान

बीकापुर अयोध्या ।बुजुर्ग लोग भी क्षेत्र का भ्रमण करके अपने लोगों से मिलकर भाजपा को चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करवाने के लिए लगे देखे जा रहे हैं बीकापुर व्यापार मंडल की टीम के साथ फैजाबाद के पूर्व चेयरमैन विजय गुप्ता व्यापार मंडल के बीकापुर अध्यक्ष अशोक गुप्ता रामनाथ जायसवाल ओम प्रकाश आदि लोगों द्वारा क्षेत्र का भ्रमण करते समय खजुराहट चौराहे पर दुकानों पर लोगों से बातचीत करके सरकार की उपलब्धियां के साथ प्रत्याशी की ।

पार्टी पर निष्ठा के साथ कार्य करने की चर्चा करते हुए। अयोध्या को पार्टी द्वारा विश्व के पटल पर पहुंचाने एवं विकास कार्यों की झड़ी लगाने की बात दमदारी से पूर्व चेयरमैन श्री गुप्ता ने कही है।

उक्त विचार व्यक्त करते हुए। मंगलवार को देर साम पार्टी की उपलब्धियां को पूर्व चेयरमैन द्वारा बताते सुनकर कुछ लोगों ने कहा कि जब जामवन्त के तरीके अनुभवी लोग पार्टी के साथ लगे हैं और देर शाम तक इस तरह लोगों से मिलकर अपनी बात रख रहे हैं तो पार्टी के नौजवान हनुमान बनकर ही रहेंगे।

श्री गुप्ता की बात चीत से प्रभावित मंहांवा शुक्लहिया निवासी दीपक शुक्ला एवं शिव पूजन शुक्ला ने विस्वास दिलाते यह कहा है कि अभी तक केवल भाजपा को वोट देने के मामले पर विचार कर रहा था। अब बाकी बचे दिनों में अपनी गाड़ी से दौड़कर लोगों से मिलकर पार्टी को घर-घर से निकालकर वोट दिलवाने का संकल्प लिया है।

पूर्व पार्षद फरीद कुरैशी को अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फैजाबाद लोकसभा प्रभारी बनाए जाने पर खुशी की लहर

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने पूर्व पार्षद फरीद कुरैशी को अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं फैजाबाद लोकसभा का प्रभारी नियुक्त किया है ।

इनके मानोनयन पर इंडिया गठबंधन के फैजाबाद लोकसभा के प्रत्याशी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मिया बीकापुर विधानसभा के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव विशाल वर्मा लीलावती कुशवाहा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव जिला महासचिव बख्तियार खान,महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अमृत राजपाल ज़ाकिर हुसैन पाशा प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू पूर्व प्रमुख राम अचल यादव अधिवक्ता मंसूर इलाही जिला उपाध्यक्ष प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव जेपी यादव आकिब खान महानगर, उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष शावेज़ जाफरी चिकित्सक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ अनुराग आनंद यादव, जिला सचिव गौरव पांडेय अंसार अहमद बबन महानगर सचिव जगन्नाथ यादव शाहबाज लकी, विशाल आदिे ने बधाई देकर ख़ुशी का इज़हार किया ।

पूर्व विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने किया सघन जनसमपर्क

अयोध्या।फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र बीकापुर में विधायक रहे खब्बू तिवारी व जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह के साथ विभिन्न जगहों पर धुंआधार जनसंपर्क एवम जन चौपाल आयोजित किया।

विकास खण्ड बीकापुर में पिपरी जलालपुर मे ब्लाक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा, नगर पंचायत बीकापुर अध्यक्ष राकेश पांडेय राणा जी, मोनू पांडे व पूरे टीम के नेतृत्व में विधानसभा बीकापुर में प्रवेश करने पर भव्य स्वागत समारोह में शामिल हुआ पिपरी चौराहे पर ही जन संपर्क करके अयोध्या लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह जी के समर्थन में विजयी बनाने की अपील किया |

नगर पंचायत बीकापुर अध्यक्ष राकेश पांडेय राणा के यहां आयोजित जन चौपाल में सम्मिलित होकर अयोध्या लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में विजयी बनाने की अपील किया

|ग्रामसभा हरिनाथपुर के अजय पांडेय के घर पर आयोजित जन संपर्क करके भाजपा प्रत्याशी को भरी मतों से विजयी दिलाने के लिए आग्रह किया। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारतीय जनता पार्टी के कार्यों विचारो से प्रभावित होकर सपा नेता बजरंग उपाध्याय को जिलाध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में भाजपा का पट्टिका पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराकर शामिल कराया ।

ग्रामसभा कोदैला निवासी श्री आशीष तिवारी जी के यहां पहुंचकर जनसंपर्क किया ।ग्रामसभा तोरोमाफी दराबगंज निवासी सुरेश पांडेय के आवास पर जन चौपाल लगाकर भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए संकल्प दिलाया।नगर पंचायत बीकापुर के मनोज कुमार पांडेय के घर पर जन चौपाल लगाकर भाजपा प्रत्याशी को विजय दिलाने के लिए संकल्प दिलाया।ग्रामसभा चवरढार निवासी दीपक तिवारी के यहां जी के घर पहुंचकर चुनाव पर चर्चा किया।

ग्राम पंचायत दशरथपुर निवासी सुरजीत पाल के यहां जी के यहां पहुंचकर जनसंपर्क किया ।

ग्रामसभा भावापुर निवासी विनय पांडेय के यहां यहां आयोजित जन चौपाल में पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी को भरी मतों से विजयी दिलाने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,ब्लाक प्रमुख बीकापुर दिनेश वर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज रिंकू श्रीवास्तव, नगर पंचायत बीकापुर अध्यक्ष राकेश पांडेय राणा, उत्तम तिवारी, मोनू पांडेय, विजया नंद पांडेय, सुरजीत पाल, लक्ष्मण निषाद , सुरेश पांडेय, आशीष तिवारी , जगराम निषाद, सभासद विनोद पांडेय, कुलदीप पाल, अजीत साहू,सहित वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, सम्मानित कार्यकर्ता साथियों एवं भारी संख्या में पधारकर अपना आशीर्वाद दिया ।

अयोध्या के जिला खनन अधिकारी ने दिया निर्देश

अयोध्या।अयोध्या के जिला खनन अधिकारी ने जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देशानुसार सभी लोगो को जानकारी दिया है । उन्होंने बताया कि अयोध्या जिला में बालू के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश द्वारा घाघरा नदी तल पर मौजूद सात छेत्र को जिले की वेबसाइट पर 30 दिनों के लिए आपत्ति या सुझाव प्रदान करने हेतु अपलोड किया गया है ।

जिला खनन अधिकारी ने बताया कि जिस किसी भी व्यक्ति को इन सात छेत्र में आपत्ति अथवा सुझाव देना है वह व्यक्ति आनलाइन माध्यम से अथवा सीधे तौर पर अपर जिलाधिकारी या जिला खनन अधिकारी कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं।

आनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में किया गिरफ्तार

अयोध्या।ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पर पुलिस ने कसा शिकंजा। दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पुलिस की गठित टीम ने आनलाईन सट्टा खिलाने वाले 2 अभियुक्त मो0 समीर व अब्दुल रज्जाक को किया गिरफ्तार। 1 अदद कापी व पेन, 2 अदद मोबाइल फोन टच स्क्रीन व 13,500 रु0 नगद हुए बरामद।मो0 समीर निवासी पहाडगंज घोसियाना थाना कोतवाली नगर और अब्दुल रज्जाक निवासी नियांवा बकरामण्डी थाना कैण्ट जनपद का रहने वाला।

हर्षदीप ने बढ़ाया मान

अयोध्या ।हर्षदीप ने बढ़ाया ने बनाया अयोध्या का मान 97.4%दसवीं में शानदार अंको से सफलता अर्जित की ।

हर्ष दीप पुत्र जयंत कुमार, जो की सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ में अध्ययन रत्न है कल दिनांक 6 में 2024 को दसवीं का परिणाम घोषित हुआ जिसमें हर्षदीप ने 97.4% अंकों के साथ शानदार सफलता अर्जित किया।

हर्षदीप मूलतः बस्ती जनपद के रहने वाले हैं , इन्होंने 97.4% अंक हासिल करके प्रदेश में जनपद का नाम रोशन किया l हर्षदीप इस बेहतर परिणाम का श्रेय अपने माता पिता तथा छोटी बहन हर्षिता एवं सभी सुभचिंतको को देते है इनके पिता जयंत कुमार यूनियन बैंक आफ इंडिया, डाभा सेमर में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।

हर्षदीप आगे इंटर करने के बाद आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते है l इसके बाद सिविल सेवा में जाकर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश की सेवा करना चाहते हैं l

भाजपा सरकार ने दिया भयमुक्त विकासयुक्त शासन : सर्वजीत

रुदौली अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने को लेकर विधानसभा रुदौली के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख रुदौली सर्वजीत सिंह लगातार दौरे पर दौरा कर रहे हैं आज उन्होंने सुजागंज, दफियापुर, खंडपिपरा, परसऊ, शाहपुर, कोपेपुर, कोटरा, हसनामऊ, ऐथर, विचाला, हयातनगर, हलीमनगर, रहीमगंज, रहीमगंज धौरहरा, शहवाजपुर सहित तमाम गांवों में पहुंचकर चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी वर्गों को साधते हुए सबसे सांसद लल्लू सिंह को भारी मतों से जिताकर भाजपा को मजबूत करने का आवाहन किया।

कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बताया भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ऊंच नीच भेदभाव दंगा फसाद यह सब कम हुआ है। अन्य सरकारे दंगा फसाद करवा कर हिंदू मुस्लिम करवाती थी तथा अन्य सरकारों में तमाम दंगे हुए जिससे हमारे आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ तथा जब से मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तथा जो पार्टी का नारा रहा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास उसी के आधार पर पार्टी काम कर रही है।

देश हमारा वैश्विक स्तर पर मोदी जी के नेतृत्व में और मजबूत हुआ है तथा हमारे देश को एक अलग पहचान मिली है इसलिए मोदी जी को जिताना है उन्होंने आगे लोगों को जन चौपाल के माध्यम से संबोधित करते हुए बताया सांसद लल्लू सिंह का इतिहास रहा है गरीब से गरीब तबके के लोगों को उन्होंने वरीयता दिया है और ऐसा निर्विवाद सांसद शायद देश में किसी पार्टी में होगा इसलिए सांसद लल्लू सिंह को आप सभी एकजुट होकर जीताने का कार्य करें उन्होंने बताया पार्टी के आला कमान द्वारा रुदौली पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत सिंह को अहम जिम्मेदारी दी गई है और इनको मैं साक्षी बनाकर लाया हूं आप सभी के मान सम्मान के साथ न तो खिलवाड़ होने पायेगा न कोई कर सकेगा और उन्होंने बताया भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काम पर भरोसा किया है भाजपा सरकार में जितना भी कार्य हुआ है बिना भेद भाव के सर्व समाज के लोगों के लिए हुआ है और जो भी कुछ अधूरा होगा वह मैं विश्वास दिलाता हूं आगे आने वाले दिनों में शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा।

कार्यक्रम में उनके साथ एमएलसी प्रतिनिधि अन्नू सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कैलाश वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि भाजपा नेता अमलेश वर्मा, प्रधान पूर्णमाशी रावत,

प्रधान प्रतिनिधि राम तेज रावत, बृजकिशोर पांडेय डाक्टर विनोद यादव, प्रधान वीर बहादुर सिंह, डाक्टर अमरनाथ यादव, जोखू निषाद, मोहम्मद करीम उर्फ चांद एडवोकेट, लतीफ, धर्मपाल, ऐयाज, बरसाती लाल, हृदय प्रधान, शिवकैलाश प्रधान, प्रधान राम सकल, बीडीसी गणेशे, पप्पू समाजिक कार्यकर्ता, रंगीलाल, आनंद प्रधान सुजागंज, प्रधान सुलखान यादव, रामदीन लोधी, छोटू वर्मा, अमर बहादुर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

लीलापुर में आयोजित किया गया भव्य आयोजन

अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के आवास लीलापुर में राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनडीए लोकसभा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह व बीकापुर के विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकैलाश वर्मा ने किया जिसका संचालन जिला महासचिव संगठन प्रवक्ता रामशंकर वर्मा ने किया।

मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह, विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान, रालोद अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल, जिला अध्यक्ष बलराम यादव सहित कार्यकर्ताओं व किसानों ने चौधरी अजित सिंह व चौधरी चरण सिंह के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने चौधरी साहब के चरणों में अपना श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन के संघर्षों को याद किया उन्होंने कहा कि चौधरी साहब जीवन पर्यन्त किसानों के लिए काम किया किसानों के जीवन अस्तर को उठाना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी और कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने किसानों को किसान सम्मान निधि, उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली दे रही है ।

किसानों गरीबों के लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने तमाम कल्याणकारी योजनाएं लाकर गांव गली को सवारने का काम किया है हमे आप सब अपना आशीर्वाद देकर देश के सबसे बड़ी महापंचायत में भेजने का काम करें और जिससे पुनः नरेंद्र मोदी की सरकार बनकर देश और प्रदेश का चौमुखी विकास कर सके ।

क्षेत्रीय विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान ने चौधरी अजित सिंह को नमन करते हुए कहा कि चौधरी अजित सिंह ने हमारे पिता जी मुन्ना सिंह चौहान को एमएलसी बनाया व सिंचाई विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया ऐसे किसान मसीहा के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण किसानों को अपनी फसल बेचने के बाद शीघ्र उसका भुगतान मिल पा रहा है धान, गेहूं, केंद्र पर तौल करने के 24 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान मिल रहा है क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का काम हमारी सरकार में हो रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में भी 22 घंटे बिजली मिल रही है आप से लोकसभा चुनाव में सांसद लल्लू सिंह जी के लिए वोट और सपोर्ट मांगने के लिए आया हूं ।

राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने चौधरी अजित सिंह को याद करते हुए नमन किया और अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए सबका आभार प्रकट किया और सभी से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह को वोट और सपोर्ट देने का संकल्प दिलाया ।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि बीकापुर सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष बलराम यादव ,अपना दल एस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नरेंद्र वर्मा , भाजपा जिला महासचिव मनोज वर्मा ,रालोद एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष बेचू लाल कोरी , सचिव नेतराम वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, अवधेश रावत, प्रमोद श्रीवास्तव, राम लक्ष्मण कोरी, युवा प्रदेश सचिव रंजीत वर्मा, जिला सचिव पारसनाथ विश्वकर्मा, जियावन वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, युवा नेता अजीत वर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र वर्मा , ग्राम प्रधान हूंसेपर सचिन कनौजिया , ग्राम प्रधान गौहानिया राम रतन कोरी , पूर्व ग्राम प्रधान चयन लाल वर्मा , राम अंजोर वर्मा उर्फ छिन्नू वर्मा जी, धर्मेंद्र वर्मा , राम जनम वर्मा , मंशाराम वर्मा, हरि शंकर मिश्र, महेश पान्डेय , राम सुखपाल , राहुल सिंह, जगदम्बा वर्मा , हरि विजय वर्मा, बद्री राम वर्मा, श्याम सिंह पटेल,अवधेश वर्मा ,राम बचन वर्मा ,वीरेन्द्र वर्मा , संजय वर्मा ,राम मनोरथ रावत,राम नारायन रावत , राम कुमार ,जग प्रसाद रावत ,राम सागर गौतम ,राकेश गौतम शिव प्रसाद पाल, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय संभ्रांत व्यक्ति किसान कामगार महिलाएं नव जवान उपस्थित रहे ।