mirzapur

May 08 2024, 11:57

सर्पदंश से बालक की इलाज के दौरान मौत

राजगढ़,मिर्जापुर / राजगढ़ थाना क्षेत्र के पतेरी गांव में मंगलवार को घर के बर्तन निकाल रहे बालक को सर्प ने डस लिया।जिसकी इलाज के दौरान मंगलवार की रात मौत हो गयी।मृत बालक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था।बालक की मौत होने से परिजन रोते रोते बेहाल हो गए।पुलिस को सूचना दिए बगैर ही बुद्द्वार कि सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिए।

थाना क्षेत्र के पतेरी गांव निवासी छन्नू का छः वर्षीय पुत्र अंगद मंगलवार को लगभग तीन बजे घर के रैक में रखा बर्तन निकाल रहा था।इसी दौरान रैक में रखे गए बर्तन के बीच छुपा जहरीला सर्प उसे डस लिया। जानकारी होते ही परीजन झाड़ फूंक कराने के लिए बालक को लेकर बघौडा गांव गए।जहां बालक की हालत में सुधार ना होने पर बालक को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचे।जहां आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर सर्वेश कुमार पांडेय बालक की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिये। बालक के परिजन उसे लेकर सोनभद्र जिला अस्पताल चले गए।

सोनभद्र जिला अस्पताल से रेफर किये जाने पर परिजन बालक को लेकर झाड़फूंक कराने के लिए कछावा बज्र गए।जहा बालक को मृत घोषित कर दिया गया।जिससे परिजन मंगलवार की रात लगभग दो बजे बालक का शव लेकर अपने घर वापस चले गए।एकलौते पुत्र की मौत होने से परिजन रोते रोते बेहाल हो गए।बुद्द्वार कि सुबह पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव का अंतिम संस्कार कर दिए।

mirzapur

May 07 2024, 19:35

उपमहानिरीक्षक सीआईएसएफ पूर्वी खंड प्रयागराज के नेतृत्व में ओबरा में चलाया गया गौरैया संरक्षण अभियान

सोनभद्र। सीआईएसएफ पूर्वी खंड प्रयागराज के उपमहानिरीक्षक कौशिक गांगुली के नेतृत्व में

7 मई 2024 को ओबरा में वार्षिक निरीक्षण किया गया। आगमन, निरीक्षण के उपरान्त इकाई के तापीय परियोजना ओबरा के बल सदस्यों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इसके पश्चात उपमहानिरीक्षक कौशिक गौगुली द्वारा घरों से विलुप्त होती जा रही गौरैया के लिए महापुर्नवास कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। विदित हो कि घरेलू गौरैया वर्तमान में ध्वनि प्रदूषण, आधुनिकीकरण कीटनाशकों के उपयोग और भोजन की अनुपलब्धता के कारण विलुप्त होने के कगार पर है। घरेलू गौरैया, शहरी या ग्रामीण परिवेश में रह सकती है क्योंकि वे लोगों के आवासों से जुड़ी हुई हैं। जैसे-जैसे समय बीत रहा है।

प्रकृति को वापस देने के तरीके के रूप में इन पक्षियों के संरक्षण के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत कौशिक गांगुली उपमहानिरीक्षक सीआईएसएफ पूर्वी खंड -।। प्रयागराज ने सीआईएसएफ इकाई ओबरा ओटीएचपीपी ओबरा में गौरैया पुर्नवास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में एचएस शर्मा, कमांडेन्ट ओबरा तापीय परियोजना आशीष पाठक उत्सब ट्रस्ट तथा केऔसुब के अन्यबल सदस्यों ने भाग लिया।

mirzapur

May 07 2024, 19:21

मतदाता जागरूकता की खातिर छात्र-छात्राओं ने बनाई आकर्षक रंगोली व मानव श्रृंखला

मीरजापुर। नगर के बीएलजे ग्राउंड महुवरियां में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को छात्र छात्राओं द्वारा आकर्षक रंगोली व मानव श्रृंखला बनाई गई। जो लोगों को आकर्षित करने के साथ-साथ

उनके कला कौशल को भी प्रदर्शित कर रही थी।

रंगोली व मानव श्रृंखला देखने के लिए जहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी वहीं लोगों ने इसे खूब सराहा भी है। इस मौके पर तमाम लोग मौजूरहे हैं।

mirzapur

May 07 2024, 18:59

मीरजापुर में चोरी के आरोप में गाजीपुर, बलिया, बक्सर की महिलाएं गिरफ्तार

मीरजापुर। थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 4 शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की चेन पीली धातू व नगद धन राशि बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली शहर पर सोमवार को वादिनी मौली डेविड पत्नी वी सिंह निवासिनी मिशन कम्पाउन्ड द्वारा ई-रिक्शा में बैठी 4 अज्ञात महिलाओं द्वारा सोने की चेन चोरी किये जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर विवेचना प्रारम्भ की गई।

दूसरे दिन मंगलवार को उप निरीक्षक अजय कुमार ओझा मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर शहर क्षेत्र से अंतिमा पत्नी मुन्ना निवासिनी ग्राम बानगांवा थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर, प्रियंका उर्फ पिंका पत्नी अजय कुमार उर्फ बिल्ला निवासिनी सहेड़ी थाना नन्दगंज गाजीपुर, दुर्गा कुमारी पत्नी राजा निवासिनी कोटवा थाना नरही जनपद बलिया व गुड़िया देवी पत्नी अनिल कुमार निवासिनी बिशुनपुरा थाना इटाढ़ी जनपद बक्सर बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिनके के कब्जे से 2 अदद चोरी का चेन पीली धातू व नगद 4550 रुपए बरामद किया गया।

mirzapur

May 07 2024, 18:58

चोरी की मोबाइल के साथ दो गिरफ्तार

मीरजापुर। थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

थाना चिल्ह पर सोमवार को चिल्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामपुर निवासी वादी आशीष ओझा पुत्र राजेन्द्र चन्द्र ओझा द्वारा अज्ञात के विरूद्ध मोबाइल फोन चोरी हो जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर थाना चिल्ह पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। दूसरे दिन मंगलवार को चिल्ह क्षेत्र से आकाश पुत्र साबुलाल व अर्जुन गौतम पुत्र रविशंकर निवासीगण ग्राम जेठूपुर थाना औराई जनपद भदोही को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 3 अदद चोरी का मोबाइल फोन बरामद करते हुए उन्हें जेल भेजा गया है।

mirzapur

May 07 2024, 18:43

....फिर छली गई छानबे विधान सभा क्षेत्र की जनता, मिर्जापुर, रार्वटसगंज सीट पर भाजपा अपना दल उम्मीदवार की घोषणा होते ही शुरू हुई तीखी प्रतिक्रिया

संतोष देव गिरि,मिर्जापुर। विकास के कोरे वायदों से छली जाती आई छानबे विधान सभा क्षेत्र की जनता को एक बार पुन छला गया है। लंबे समय से यहां की जनता विकास की आस में टकटकी लगाए बैठी रही है।

यहां के लोगों को सिर्फ मतदान के समय याद किया जाता रहा है। मंगलवार को रार्वट्सगंज, सोनभद्र और मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही हड़कंप मच गया।

खासकर मिर्जापुर के छानबे विधानसभा क्षेत्र की जनता को तो अब यह लगने लगा है कि उनके साथ छलावा किया जा रहा है।

बताते चले कि

मिर्जापुर से भाजपा-अपना दल (एस) प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ेंगी तो वहीं रार्वटसगंज लोकसभा क्षेत्र से

छानबे विधायक रिंकी कोल को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है।

भले ही कहने को अनुप्रिया पटेल ने यह निर्णय लेकर सभी को चौंका दिया है, लेकिन इसको लेकर लोगों में तीखी प्रतिक्रिया सुनने को मिल रही है। इससे पहले पकौड़ी लाल कोल को सांसद प्रत्याशी बनाया जाना था, लेकिन उनकी पतोहु को (रिंकी कोल) को प्रत्याशी बना कर सबको चौंका दिया है। हांलाकि देखना यह है कि आगे चलकर यह निर्णय क्या गुल खिलाता है।

mirzapur

May 07 2024, 18:41

चुनाव को प्रभावित करने का किया प्रयास तो होगी कठोरतम कार्यवाही : एसपी

मीरजापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलवार को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव एवं बरनरेबुल बूथों, मतदान केन्द्रों का किया गया भ्रमण, निरीक्षण तथा ग्रामीणों के साथ बैठक कर निर्भीक होकर अपने मतों को प्रयोग करने की अपील की गई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस के अधिकारी, कर्मचारीगण के साथ थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव बगही तथा ग्राम जलालपुर माफी के बरनरेबुल बूथों, मतदान केन्द्रों का भ्रमण, निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक भी की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों को किसी के बहकावें में न आने तथा निर्भीक होकर भयमुक्त वातावरण में अपने मतों का प्रयोग करने तथा अधिकाधिक मतदान करने की अपील की गई। कहा कि यदि कोई व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का प्रलोभन, लालच देकर किसी विशेष को वोट देने का दबाव बनाता है या मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।

यदि कोई व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उक्त भ्रमण, निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक चुनार सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।

mirzapur

May 07 2024, 18:06

अपना दल कमेरावादी उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल ने किया नामांकन

मीरजापुर। अपना दल (कमेरावादी) से प्रत्याशी दौलत सिंह पटेल ने मंगलवार को सादगीपूर्ण ढंग से अपना नामांकन दाखिल किया है। मीरजापुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे दौलत सिंह पटेल अपना दल कमेरावादी से चुनाव लड़ रहे हैं।

दौलत पटेल, सांसद अनुप्रिया पटेल के विरूद्ध अपना दल कमेरावादी से ताल ठोंक रहे हैं। उनकी नेता पल्लवी पटेल ने दौलत पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। मंगलवार को उन्होंने अपना नामांकन किया है। दोपहर में उन्होंने अपने समर्थकों संग अपने गांव से चलकर जिला मुख्यालय पहुंचे कमेरावादी उम्मीदवार दौलत सिंह पटेल ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए जनपद के विकास और बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को सम्मान दिलाये जाने की बात करते हुए कहा यह जनपद बाहरी लोगों का चारागाह बनता जा रहा है। विकास कार्यों के नाम पर लूट मची हुई है। जनता का आशिर्वाद प्राप्त हुआ तो एक नई सोच उर्जा के साथ जनपद का चहुंमुखी विकास होगा। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के लिए अपना दल कमेरावादी से चुनाव मैदान में उतरे दौलत पटेल चुनार के पूर्व विधायक यदुनाथ सिंह के विधायक प्रतिनिधि भी रहे हैं। वंश शिक्षा समाजसेवा से जुड़े रहे हैं। जिनका जीवन निर्विवाद रहा है।

mirzapur

May 06 2024, 18:54

मीरजापुर में पुलिस की गोली से घायल हुआ 25 हजार का ईनामिया बदमाश

मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र के मछहा के हाथी बार बंधा के पास सोमवार को पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम की बदमाश से हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी को गोली लगीं है।

पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश की पहचान आकाश बिंद के रूप में हुई है। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।

पुलिस ने बदमाश के कब्जे से से अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में अपाचे मोटर साइकिल बरामद किया है।

बताते चले कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित, पुरस्कार घोषित, ईनामियां, गो-तस्करी के आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

थाना जिगना के ₹ 25 हजार के ईनामियां आकाश बिन्द पुत्र देवमणी बिन्द निवासी ढेबुहा थाना विन्ध्याचल को सोमवार को मछहा बन्धा के पास से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की माने तो गिरफ्तारी के दौरान आकाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी है।

पुलिस मुठभेड़ में घायल आकाश बिन्द को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु सरकारी अस्पताल सरोई भिजवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर किया गया है। चिकित्सकों द्वारा उसकी स्थिति सामान्य बताई गयी है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आकाश बिन्द के पास से घटना में प्रयुक्त 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 1 अदद जिन्दा व 1 अदद खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया है। पुलिस की माने तो

घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास है जिसपर जिले के जिगना, देहात कोतवाली, राजगढ़, विंध्याचल में धोखाधड़ी सहित कई मुकदमें कायम हैं।

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना शैलेश कुमार राय मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक अतुल पटेल थाना जिगना मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी एसओजी, सर्विलांस मय पुलिस टीम शामिल रहे हैं।

mirzapur

May 06 2024, 11:42

सड़क दुर्घटना में एक की मौत एक गंभीर

मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के गोठौरा ग्राम निवासी 45 वर्षीय राजनाथ पुत्र सीता व चन्दौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र के हटिया ग्राम निवासी 28 वर्षीय जोगी पुत्र राम सेवक बाइक से वाराणसी जा रहे थे, इसी दौरान रांग साइड से आ रहे ट्रैक्टर चालक लापरवाही पूर्वक बाइक में टक्कर मार दिया।

जिससे बाइक सवार जोगी की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा राजनाथ गंभीर रुप से घायल हो गया। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।