Ayodhya

May 07 2024, 20:32

आनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में किया गिरफ्तार

अयोध्या।ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले पर पुलिस ने कसा शिकंजा। दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पुलिस की गठित टीम ने आनलाईन सट्टा खिलाने वाले 2 अभियुक्त मो0 समीर व अब्दुल रज्जाक को किया गिरफ्तार। 1 अदद कापी व पेन, 2 अदद मोबाइल फोन टच स्क्रीन व 13,500 रु0 नगद हुए बरामद।मो0 समीर निवासी पहाडगंज घोसियाना थाना कोतवाली नगर और अब्दुल रज्जाक निवासी नियांवा बकरामण्डी थाना कैण्ट जनपद का रहने वाला।

Ayodhya

May 07 2024, 20:31

हर्षदीप ने बढ़ाया मान

अयोध्या ।हर्षदीप ने बढ़ाया ने बनाया अयोध्या का मान 97.4%दसवीं में शानदार अंको से सफलता अर्जित की ।

हर्ष दीप पुत्र जयंत कुमार, जो की सिटी मोंटेसरी स्कूल लखनऊ में अध्ययन रत्न है कल दिनांक 6 में 2024 को दसवीं का परिणाम घोषित हुआ जिसमें हर्षदीप ने 97.4% अंकों के साथ शानदार सफलता अर्जित किया।

हर्षदीप मूलतः बस्ती जनपद के रहने वाले हैं , इन्होंने 97.4% अंक हासिल करके प्रदेश में जनपद का नाम रोशन किया l हर्षदीप इस बेहतर परिणाम का श्रेय अपने माता पिता तथा छोटी बहन हर्षिता एवं सभी सुभचिंतको को देते है इनके पिता जयंत कुमार यूनियन बैंक आफ इंडिया, डाभा सेमर में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।

हर्षदीप आगे इंटर करने के बाद आईआईटी से इंजीनियरिंग करना चाहते है l इसके बाद सिविल सेवा में जाकर एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश की सेवा करना चाहते हैं l

Ayodhya

May 07 2024, 20:16

भाजपा सरकार ने दिया भयमुक्त विकासयुक्त शासन : सर्वजीत

रुदौली अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह के पक्ष में मतदान करने को लेकर विधानसभा रुदौली के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख रुदौली सर्वजीत सिंह लगातार दौरे पर दौरा कर रहे हैं आज उन्होंने सुजागंज, दफियापुर, खंडपिपरा, परसऊ, शाहपुर, कोपेपुर, कोटरा, हसनामऊ, ऐथर, विचाला, हयातनगर, हलीमनगर, रहीमगंज, रहीमगंज धौरहरा, शहवाजपुर सहित तमाम गांवों में पहुंचकर चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी वर्गों को साधते हुए सबसे सांसद लल्लू सिंह को भारी मतों से जिताकर भाजपा को मजबूत करने का आवाहन किया।

कार्यक्रम में उनके साथ मौजूद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बताया भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ऊंच नीच भेदभाव दंगा फसाद यह सब कम हुआ है। अन्य सरकारे दंगा फसाद करवा कर हिंदू मुस्लिम करवाती थी तथा अन्य सरकारों में तमाम दंगे हुए जिससे हमारे आपके बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ तथा जब से मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तथा जो पार्टी का नारा रहा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास उसी के आधार पर पार्टी काम कर रही है।

देश हमारा वैश्विक स्तर पर मोदी जी के नेतृत्व में और मजबूत हुआ है तथा हमारे देश को एक अलग पहचान मिली है इसलिए मोदी जी को जिताना है उन्होंने आगे लोगों को जन चौपाल के माध्यम से संबोधित करते हुए बताया सांसद लल्लू सिंह का इतिहास रहा है गरीब से गरीब तबके के लोगों को उन्होंने वरीयता दिया है और ऐसा निर्विवाद सांसद शायद देश में किसी पार्टी में होगा इसलिए सांसद लल्लू सिंह को आप सभी एकजुट होकर जीताने का कार्य करें उन्होंने बताया पार्टी के आला कमान द्वारा रुदौली पूर्व ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत सिंह को अहम जिम्मेदारी दी गई है और इनको मैं साक्षी बनाकर लाया हूं आप सभी के मान सम्मान के साथ न तो खिलवाड़ होने पायेगा न कोई कर सकेगा और उन्होंने बताया भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने काम पर भरोसा किया है भाजपा सरकार में जितना भी कार्य हुआ है बिना भेद भाव के सर्व समाज के लोगों के लिए हुआ है और जो भी कुछ अधूरा होगा वह मैं विश्वास दिलाता हूं आगे आने वाले दिनों में शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा।

कार्यक्रम में उनके साथ एमएलसी प्रतिनिधि अन्नू सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कैलाश वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि भाजपा नेता अमलेश वर्मा, प्रधान पूर्णमाशी रावत,

प्रधान प्रतिनिधि राम तेज रावत, बृजकिशोर पांडेय डाक्टर विनोद यादव, प्रधान वीर बहादुर सिंह, डाक्टर अमरनाथ यादव, जोखू निषाद, मोहम्मद करीम उर्फ चांद एडवोकेट, लतीफ, धर्मपाल, ऐयाज, बरसाती लाल, हृदय प्रधान, शिवकैलाश प्रधान, प्रधान राम सकल, बीडीसी गणेशे, पप्पू समाजिक कार्यकर्ता, रंगीलाल, आनंद प्रधान सुजागंज, प्रधान सुलखान यादव, रामदीन लोधी, छोटू वर्मा, अमर बहादुर यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

May 07 2024, 20:14

लीलापुर में आयोजित किया गया भव्य आयोजन

अयोध्या ।राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के आवास लीलापुर में राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनडीए लोकसभा प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह व बीकापुर के विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकैलाश वर्मा ने किया जिसका संचालन जिला महासचिव संगठन प्रवक्ता रामशंकर वर्मा ने किया।

मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह, विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान, रालोद अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल, जिला अध्यक्ष बलराम यादव सहित कार्यकर्ताओं व किसानों ने चौधरी अजित सिंह व चौधरी चरण सिंह के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह ने चौधरी साहब के चरणों में अपना श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन के संघर्षों को याद किया उन्होंने कहा कि चौधरी साहब जीवन पर्यन्त किसानों के लिए काम किया किसानों के जीवन अस्तर को उठाना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी और कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने किसानों को किसान सम्मान निधि, उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को सिंचाई हेतु मुफ्त बिजली दे रही है ।

किसानों गरीबों के लिए देश के प्रधानमंत्री जी ने तमाम कल्याणकारी योजनाएं लाकर गांव गली को सवारने का काम किया है हमे आप सब अपना आशीर्वाद देकर देश के सबसे बड़ी महापंचायत में भेजने का काम करें और जिससे पुनः नरेंद्र मोदी की सरकार बनकर देश और प्रदेश का चौमुखी विकास कर सके ।

क्षेत्रीय विधायक डाक्टर अमित सिंह चौहान ने चौधरी अजित सिंह को नमन करते हुए कहा कि चौधरी अजित सिंह ने हमारे पिता जी मुन्ना सिंह चौहान को एमएलसी बनाया व सिंचाई विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग का कैबिनेट मंत्री बनाया ऐसे किसान मसीहा के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व के कारण किसानों को अपनी फसल बेचने के बाद शीघ्र उसका भुगतान मिल पा रहा है धान, गेहूं, केंद्र पर तौल करने के 24 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान मिल रहा है क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का काम हमारी सरकार में हो रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में भी 22 घंटे बिजली मिल रही है आप से लोकसभा चुनाव में सांसद लल्लू सिंह जी के लिए वोट और सपोर्ट मांगने के लिए आया हूं ।

राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने चौधरी अजित सिंह को याद करते हुए नमन किया और अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में आए सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए सबका आभार प्रकट किया और सभी से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी सांसद लल्लू सिंह को वोट और सपोर्ट देने का संकल्प दिलाया ।

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि बीकापुर सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष बलराम यादव ,अपना दल एस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नरेंद्र वर्मा , भाजपा जिला महासचिव मनोज वर्मा ,रालोद एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष बेचू लाल कोरी , सचिव नेतराम वर्मा, महानगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंत, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, अवधेश रावत, प्रमोद श्रीवास्तव, राम लक्ष्मण कोरी, युवा प्रदेश सचिव रंजीत वर्मा, जिला सचिव पारसनाथ विश्वकर्मा, जियावन वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, युवा नेता अजीत वर्मा, पूर्व ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र वर्मा , ग्राम प्रधान हूंसेपर सचिन कनौजिया , ग्राम प्रधान गौहानिया राम रतन कोरी , पूर्व ग्राम प्रधान चयन लाल वर्मा , राम अंजोर वर्मा उर्फ छिन्नू वर्मा जी, धर्मेंद्र वर्मा , राम जनम वर्मा , मंशाराम वर्मा, हरि शंकर मिश्र, महेश पान्डेय , राम सुखपाल , राहुल सिंह, जगदम्बा वर्मा , हरि विजय वर्मा, बद्री राम वर्मा, श्याम सिंह पटेल,अवधेश वर्मा ,राम बचन वर्मा ,वीरेन्द्र वर्मा , संजय वर्मा ,राम मनोरथ रावत,राम नारायन रावत , राम कुमार ,जग प्रसाद रावत ,राम सागर गौतम ,राकेश गौतम शिव प्रसाद पाल, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय संभ्रांत व्यक्ति किसान कामगार महिलाएं नव जवान उपस्थित रहे ।

Ayodhya

May 07 2024, 20:10

अजीत मौर्य के नेतृत्व में मनाया गया डिप्टी सीएम का जन्मदिन

मिल्कीपुर अयोध्या।भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य के नेतृत्व में धूमधाम से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जन्मदिन मनाया गया।भाजपा नेता ने क्षेत्र के खिहारन गांव स्थित दलित बस्ती में डिप्टी सीएम के जन्मदिन पर गरीबों के बीच में फल और मिठाई बांटी।

इस मौके पर अजीत मौर्य ने हवन-पूजन कर डिप्टी सीएम के दीर्घायु होने की प्रार्थना भी किया। भाजपा नेता ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को पिछड़ा वर्ग का गौरव तथा मौर्य समाज का सम्मान बताया। दलित बस्ती में पहुंचे भाजपा नेता ने गरीबों के उत्थान के लिए भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। उपमुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने वालों में बीडीसी इंद्रजीत,खुशी मौर्या,कोटेदार काशीराम यादव,संतोष गुप्ता,रवी साहू,गुलजार खान, गया प्रसाद यादव,मोहम्मद इरफान,राजा खान,सुरेश रैदास,सोनू रैदास,रोशन लाल,देवीचरण,रवींद्र रावत, लल्लू रैदास,कुन्ना देवी,अनीता देवी,सुनीता,कल्याणी,केवलपता,शकुंतला देवी, सरस्वती,रीता देवी,सावित्री,इंद्रावती,रन बहादुर,सुनील कुमार समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।

Ayodhya

May 07 2024, 20:04

इंडिया गठबंधन के नेताओं की संयुक्त बैठक में सभी वार्डों में गठबंधन नेताओं के साथ संघन जनसंपर्क की बनाई गई रणनीति

अयोध्या।समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय लोहिया भवन पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जीत दिलाने के लिए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन की मौजुदगी में कांग्रेस एवं आप पार्टी नेताओं के साथ गठबंधन नेताओं की संयुक्त बैठक संपन्न हुई बैठक की।

 अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल आप महानगर अध्यक्ष कुलभूषण साहू व गठबंधन दल के पदाधिकारी सहित सपा महानगर के पदाधिकारी व पार्षदगण मौजूद रहे ,बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा की चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं।

 भाजपा घबरा गई है इसलिए मोदी को अयोध्या आना पड़ा, लेकीन उनके रोड शो में स्थानीय भीड़ नदारत थी ये इस बात का प्रमाण है की की फैजाबाद लोकसभा से गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद भारी मतों से जीत रहे हैं जनता ने मन बना लिया है, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा इस चुनाव में संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जीताने के लिए पूरे महानगर क्षेत्र में घर घर जाकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों को बताना है, उन्होंने कहा आज भाजपा केवल झूठ और धर्म के नाम का सहारा लेकर सत्ता में आना चाहती है।

 कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा की हमारे नेता राहुल गांधी जी ने लगातार भारत जोड़ो यात्रा चलाया उसमें आपार प्रेम जनता द्वारा मिला उससे भाजपा घबरा गई है , एक तरफ हमारे नेता पैदल चल रहे हैं एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री कुर्ते पे कुर्ता बदल रहें है, आज जो भी विकास दिख रहा है वो काग्रेस का किया हुआ है राम की पैड़ी काग्रेस के दौर में बनी, आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तानाशाही कर रही है जो आवाज बुलंद करता है उसको जेल में डाल देती है, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीश सिसोदिया, संजय सिंह को जेल में डाल दिया ये तानाशाही ही है।

 संजय सिंह को जमानत मिल गई है वो लगातर सभाएं भी कर रहे हैं, अबकी इण्डिया गठबंधन की सरकार बनाने का जनता ने मन बना लिया है महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महासचिव हामिद जाफर मीसम उपाध्यक्ष श्री चंद यादव कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, आम आदमी पार्टी महानगर अध्यक्ष कुलभूषण साहू प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू,विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव उपाध्यक्ष नागेश्वर नाथकोरी रियाज अहमद, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, अंसार अहमद, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल , जिला उपाध्यक्ष आकिब खान,जाकिर हुसैन पासा अमृत राजपाल, एडवोकेट मंसूर इलाही, छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांशु तिवारी, आभास कृष्ण यादव कान्हा,पार्षद विशाल पाल,जगत नारायण यादव, अखिलेश पांडे, वकार अहमद, अर्जुन यादव सोमू, सर्वजीत यादव ,राशिद सलीम घोसी, अक्षत श्रीवास्तव, तरजीत गोड़ पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव बृजेश सिंह चौहान , फ्रंटल महानगर अध्यक्ष तमरेज रायन, सिकंदर चौधरी, शिव कुमार शिवा, भगवानदीन निषाद, प्रदिप निषाद, राजेश कोरी, शाहबाज लकी, नितेश सिंह, अखिलेश पांडे,जगदीश यादव, राहुल यादव, युवराज सिंह यादव,जितेंद्र यादव , कांग्रेसी नेता करन त्रिपाठी, जियो हैदर,आदि लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 07 2024, 20:03

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में दिनांक 08 मई 2024 को अपरान्ह 2 बजे समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग आफिसर के साथ बैठक आहूत की गयी है। बैठक में ए0एम0एफ0 की पूर्णता के सम्बंध में सूचना, 85 वर्ष आयु तथा दिव्यांगजन मतदाताओं के सम्बंध में तैयारी तथा प्रशिक्षण सम्बंधी सूचना, फैसिलेटेशन केन्द्र सम्बन्धी सूचना तथा तैयारी, कमीशनिंग की तैयारी, वेबकास्टिंग तथा बूथों पर उसकी उपलब्धता सम्बंधी सूचना, इलेक्ट्रोरल रोल (वर्किंग कापी/मार्क कापी) व डिस्पर्सल तथा रिसीप्ट केन्द्र की तैयारी एवं टीमों के गठन सम्बंधी सूचना आदि की तैयारी बैठक में समीक्षा की जायेगी।

उक्त जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी प्रसाशन अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने दी है।

Ayodhya

May 07 2024, 20:02

मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड् एम्बेसडर पूर्व बार अध्यक्ष ने मतदाताओं को किया जागरूक

सोहावल अयोध्या।अयोध्या जिले में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकारी प्रयास जारी है। चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार द्वारा मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान स्थल पर पहुचकर मतदान की अपील की जा रही है।सोहावल तहसील क्षेत्र में सोहावल बार एसोसिएशन सोहावल के पूर्व अध्यक्ष व मतदाता जागरूकता अभियान सोहावल के ब्राण्ड एम्बेसडर सुधीर कुमार मिश्र को जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी तहसील प्रशासन द्वारा दी गई है।पूर्व अध्यक्ष श्री मिश्र क्षेत्र में घूमकर घूमकर लोगो से समय से मतदान स्थल पर पहुचकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

उनका कहना है कि जो लोग 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए तथा मतदान के दिन सभी लोग पहुचकर मतदान करे।इसी अभियान के अंतर्गत श्री मिश्र ने मंगलवार को ब्राइट करियर एकेडमी इंटर कॉलेज कुंदुर्खखुर्द ड्योडी अयोध्या,एस वी एम पब्लिक स्कूल कुंदुर्खखुर्द, ज्ञानकली इंटर कॉलेज मीरपुर काटा अयोध्या व राजकीय बालिका इंटर कालेज सलोनिया अयोध्या में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया एवं शपथ दिलाई ।

बच्चों को उनके माता-पिता भाई बन्धु,आस-पास के व पड़ोसियों व गांव वालों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। श्री मिश्र इसके पहले भी लोकसभा व विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते रहे हैं।मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते समय उनकी हास्य कविताएं लोगो का मन मोह लेती हैं और लोग तालियों से उनका उत्साह वर्धन करते हैं।

Ayodhya

May 07 2024, 20:01

व्यय प्रेक्षक ने बैठक में दिए निर्देश

अयोध्या।व्यय प्रेक्षक विश्वास सोप्नाराव मुंडे ने निर्वाचन व्यय सम्बंधी विधिक उपबंधों को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों को स्पष्ट किये जाने हेतु सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के सभी अभ्यर्थियों/एजेंट के साथ एक आवश्यक बैठक की।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को अपने नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख (जिसमें दोनों की तिथियां सम्मिलित हैं) के मध्य किये गये सभी व्ययों का (आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के अन्तर्गत अर्थात अधिकतम 95 लाख रुपये) पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि इस हेतु आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर एक रजिस्टर आप सभी को उपलब्ध कराया गया है, इसमें अपने दिन प्रतिदिन के व्यय का अंकन निर्धारित रीति से किया जाय तथा इसका निरीक्षण भी समय-समय पर किया जायेगा।

उन्होंने व्यय रजिस्टर के अंकन की सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बताया । प्रेक्षक ने बैठक में उपस्थित एफएसटी, एसएसटी, उड़नदस्ता टीम, वीएसटी, सी विजिल आदि के प्रभारियों से जानकारी लेते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण श्रीमती ममता सिंह ने बताया कि मा0 व्यय प्रेक्षक की सहमति से अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के प्रथम निरीक्षण हेतु दिनांक 09 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक, द्वितीय निरीक्षण हेतु दिनांक 13 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक तथा तृतीय निरीक्षण हेतु दिनांक 17 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन अयोध्या के प्रथम तल पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में निश्चित की गयी है, जिसमें स्वयं अथवा अपने निर्वाचन व्यय एजेंट के माध्यम से निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर सभी एफएसटी, एसएसटी, उड़नदस्ता टीम के प्रभारीगण,अभ्यर्थियों/एजेंट उपस्थित रहे ।

Ayodhya

May 07 2024, 20:00

पुलिस ने शुरु की जांच

अयोध्या।धन्नीपुर मस्जिद मामले में इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट का फर्जी खाता खुलने की जांच पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद शुरू कर दिया है ।

बताया जाता है कि चंदा एकत्र करने के लिए अज्ञात लोगों ने फर्जी खाता खोला है । सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में खोला गया है ट्रस्ट का फर्जी खाता, मस्जिद के चित्र एवं नाम का प्रयोग करके मस्जिद के नाम पर चंदा एकत्र करने के लिए खोला गया बैंक खाता, इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जफर अहमद फारूकी ने लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में तहरीर दी है । राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के सोहावल तहसील में धन्नीपुर गांव में दी है मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन।