मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड् एम्बेसडर पूर्व बार अध्यक्ष ने मतदाताओं को किया जागरूक
सोहावल अयोध्या।अयोध्या जिले में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकारी प्रयास जारी है। चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार द्वारा मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान स्थल पर पहुचकर मतदान की अपील की जा रही है।सोहावल तहसील क्षेत्र में सोहावल बार एसोसिएशन सोहावल के पूर्व अध्यक्ष व मतदाता जागरूकता अभियान सोहावल के ब्राण्ड एम्बेसडर सुधीर कुमार मिश्र को जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी तहसील प्रशासन द्वारा दी गई है।पूर्व अध्यक्ष श्री मिश्र क्षेत्र में घूमकर घूमकर लोगो से समय से मतदान स्थल पर पहुचकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
उनका कहना है कि जो लोग 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए तथा मतदान के दिन सभी लोग पहुचकर मतदान करे।इसी अभियान के अंतर्गत श्री मिश्र ने मंगलवार को ब्राइट करियर एकेडमी इंटर कॉलेज कुंदुर्खखुर्द ड्योडी अयोध्या,एस वी एम पब्लिक स्कूल कुंदुर्खखुर्द, ज्ञानकली इंटर कॉलेज मीरपुर काटा अयोध्या व राजकीय बालिका इंटर कालेज सलोनिया अयोध्या में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया एवं शपथ दिलाई ।
बच्चों को उनके माता-पिता भाई बन्धु,आस-पास के व पड़ोसियों व गांव वालों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। श्री मिश्र इसके पहले भी लोकसभा व विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते रहे हैं।मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते समय उनकी हास्य कविताएं लोगो का मन मोह लेती हैं और लोग तालियों से उनका उत्साह वर्धन करते हैं।
May 07 2024, 20:03