Ayodhya

May 07 2024, 20:02

मतदाता जागरूकता अभियान के ब्रांड् एम्बेसडर पूर्व बार अध्यक्ष ने मतदाताओं को किया जागरूक

सोहावल अयोध्या।अयोध्या जिले में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सरकारी प्रयास जारी है। चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार द्वारा मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान स्थल पर पहुचकर मतदान की अपील की जा रही है।सोहावल तहसील क्षेत्र में सोहावल बार एसोसिएशन सोहावल के पूर्व अध्यक्ष व मतदाता जागरूकता अभियान सोहावल के ब्राण्ड एम्बेसडर सुधीर कुमार मिश्र को जागरूकता अभियान की जिम्मेदारी तहसील प्रशासन द्वारा दी गई है।पूर्व अध्यक्ष श्री मिश्र क्षेत्र में घूमकर घूमकर लोगो से समय से मतदान स्थल पर पहुचकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

उनका कहना है कि जो लोग 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराए तथा मतदान के दिन सभी लोग पहुचकर मतदान करे।इसी अभियान के अंतर्गत श्री मिश्र ने मंगलवार को ब्राइट करियर एकेडमी इंटर कॉलेज कुंदुर्खखुर्द ड्योडी अयोध्या,एस वी एम पब्लिक स्कूल कुंदुर्खखुर्द, ज्ञानकली इंटर कॉलेज मीरपुर काटा अयोध्या व राजकीय बालिका इंटर कालेज सलोनिया अयोध्या में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया एवं शपथ दिलाई ।

बच्चों को उनके माता-पिता भाई बन्धु,आस-पास के व पड़ोसियों व गांव वालों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। श्री मिश्र इसके पहले भी लोकसभा व विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते रहे हैं।मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते समय उनकी हास्य कविताएं लोगो का मन मोह लेती हैं और लोग तालियों से उनका उत्साह वर्धन करते हैं।

Ayodhya

May 07 2024, 20:01

व्यय प्रेक्षक ने बैठक में दिए निर्देश

अयोध्या।व्यय प्रेक्षक विश्वास सोप्नाराव मुंडे ने निर्वाचन व्यय सम्बंधी विधिक उपबंधों को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों को स्पष्ट किये जाने हेतु सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के सभी अभ्यर्थियों/एजेंट के साथ एक आवश्यक बैठक की।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को अपने नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम की घोषणा की तारीख (जिसमें दोनों की तिथियां सम्मिलित हैं) के मध्य किये गये सभी व्ययों का (आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के अन्तर्गत अर्थात अधिकतम 95 लाख रुपये) पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि इस हेतु आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर एक रजिस्टर आप सभी को उपलब्ध कराया गया है, इसमें अपने दिन प्रतिदिन के व्यय का अंकन निर्धारित रीति से किया जाय तथा इसका निरीक्षण भी समय-समय पर किया जायेगा।

उन्होंने व्यय रजिस्टर के अंकन की सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बताया । प्रेक्षक ने बैठक में उपस्थित एफएसटी, एसएसटी, उड़नदस्ता टीम, वीएसटी, सी विजिल आदि के प्रभारियों से जानकारी लेते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण श्रीमती ममता सिंह ने बताया कि मा0 व्यय प्रेक्षक की सहमति से अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के प्रथम निरीक्षण हेतु दिनांक 09 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक, द्वितीय निरीक्षण हेतु दिनांक 13 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक तथा तृतीय निरीक्षण हेतु दिनांक 17 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन अयोध्या के प्रथम तल पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में निश्चित की गयी है, जिसमें स्वयं अथवा अपने निर्वाचन व्यय एजेंट के माध्यम से निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। इस अवसर पर सभी एफएसटी, एसएसटी, उड़नदस्ता टीम के प्रभारीगण,अभ्यर्थियों/एजेंट उपस्थित रहे ।

Ayodhya

May 07 2024, 20:00

पुलिस ने शुरु की जांच

अयोध्या।धन्नीपुर मस्जिद मामले में इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट का फर्जी खाता खुलने की जांच पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद शुरू कर दिया है ।

बताया जाता है कि चंदा एकत्र करने के लिए अज्ञात लोगों ने फर्जी खाता खोला है । सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में खोला गया है ट्रस्ट का फर्जी खाता, मस्जिद के चित्र एवं नाम का प्रयोग करके मस्जिद के नाम पर चंदा एकत्र करने के लिए खोला गया बैंक खाता, इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जफर अहमद फारूकी ने लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में तहरीर दी है । राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रदेश सरकार ने अयोध्या के सोहावल तहसील में धन्नीपुर गांव में दी है मस्जिद बनाने के लिए पांच एकड़ जमीन।

Ayodhya

May 07 2024, 19:59

राम मंदिर परिसर में बनेगा ऑडिटोरियम

अयोध्या।राम मंदिर परिसर में बनेगा ऑडिटोरियम, 500 लोगों की बैठने की होगी व्यवस्था, इसी ऑडिटोरियम में बाहर से आने वाले साधु संतों की रहने की भी होगी व्यवस्था, 15 दिन के बाद शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य, भूमि का चल रहा है स्वायल टेस्ट,राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने जानकारी दी है ।

इस अवसर पर नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि राम मंदिर परिसर में एक ऑडिटोरियम बनने जा रहा है, ऑडिटोरियम के बनने का कार्य 15 दिन के बाद शुरू हो जाएगा, ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम में 500 व्यक्ति हो सकेंगे शामिल, ऑडिटोरियम में कुछ विशेष निर्माण भी होंगे, बाहर से आने वाले विशिष्ट साधु संतों के लिए उनके निवास के लिए भी इसी ऑडिटोरियम में व्यवस्था होगी, आडोटोरियम का नक्शा बन कर तैयार हो गया है, इस समय भूमि का स्वयाल टेस्ट चल रहा है, स्वायल टेस्ट के कार्य पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, ऑडिटोरियम का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम करेगा ।

राम मंदिर के प्रथम तल पर बनाया जाएगा राम दरबार, राम दरबार का आर्ट वर्क वासुदेव कामत करेंगे, इस समय वासुदेव कामत परकोटे पर म्यूरल बनाने का कर रहे हैं काम।

Ayodhya

May 06 2024, 20:01

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 54-फैजाबाद निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह उपलब्ध कराये जाने के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निवार्चन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों/प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों/एजेंटों के साथ बैठक कर आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव खर्चे से सम्बंधी जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रत्याशियों के लिए आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का पालन करना अनिवार्य है। इस अवसर पर सभी राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता के सामान्य आचरण, सभाएं, जुलूस आदि संबंधी आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया। आदर्श आचार संहिता के अनुसार कोई भी दल या अभ्यर्थी ऐसे किसी गतिविधियों में शामिल नहीं होगा जिससे भिन्न जातियों और धार्मिक या भाषायी समुदायों के बीच विद्यमान मतभेद अधिक गंभीर हो सकते है या परस्पर नफरत हो सकती है या तनाव पैदा हो सकता है।

उन्होंने बताया कि सभी दल एवं अभ्यर्थी ऐसी सभी गतिविधियों से ईमानदारी से परहेज करेंगे जो निर्वाचन विधि के अधीन "भ्रष्ट आचरण" एवं अपराध हैं जैसे कि मतदाताओं को घूस देना, मतदाताओं को डराना, धमकाना, मतदाताओं का प्रतिरूपण, मतदान केन्द्रों से 100 मीटर की दूरी के अन्तर्गत प्रचार करना, मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय के समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाएं आयोजित करना और मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक ले जाने और वापस लाने के लिए परिवहन एवं वाहन उपलब्ध कराना। उन्होने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल या प्रत्याशी अपने अनुयायियों को किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसकी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों इत्यादि पर झंडा लगाने, बैनर लटकाने, सूचना चिपकाने, नारा लिखने इत्यादि की अनुमति नहीं लेगा।

उन्होंने कहा कि दल या प्रत्याशी किसी भी प्रस्तावित सभा के स्थल या जुलूस के समय के बारे में पूर्व से मा0 आयोग के निर्देशानुसार अनुमति अवश्य प्राप्त करें, जुलूस या सभा के दौरान मा0 आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का अनिवार्य रूप से अनुपालन सुनिश्चित करें। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सम्बंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा प्रत्याशियों/प्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के मार्गदर्शन की बुकलेट भी उपलब्ध करायी गयी।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की जनपद की 03 विधानसभाओं यथा-बीकापुर, मिल्कीपुर व अयोध्या की पोलिंग पार्टियां राजकीय इंटर कालेज अयोध्या से तथा विधानसभा रूदौली की पोलिंग पार्टियां राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अयोध्या से रवाना की जायेंगी। इसी प्रकार 55-अम्बेडकर नगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गोसाईगंज विधानसभा की पोलिंग पार्टियां राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या से रवाना की जायेंगी। सभी विधानसभाओं हेतु स्ट्रांग रूम राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में स्थापित किये गये है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जनपद में दिनांक 20 व 25 मई 2024 को मा0 आयोग द्वारा मतदान का समय पूर्वाहन 7 बजे से अपराह्न 6 बजे मतदान का समय निर्धारित है। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के 48 घंटे पहले प्रचार समाप्त हो जायेगा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मतदान दिवस के 05 दिन पूर्व बीएलओ द्वारा घर घर जाकर प्रत्येक परिवार/मतदाता को अनिवार्य रूप से मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दी जायेगी। इसकी मॉनिटरिंग हेतु सम्बंधित सेक्टर मजिस्टेªट व उपजिलाधिकारी/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को भी विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। इसका अनुपालन सुनिश्चित कर उनसे प्रमाण पत्र भी लिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, ज्वाइंट मजिस्टेªट स्वाति शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य कोषाधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशी/इलेक्शन एजेंट/प्रतिनिधि/पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Ayodhya

May 06 2024, 20:00

अयोध्या में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह हुआ आबंटित

अयोध्या।फैजाबाद लोकसभा से 13 प्रत्यासी ठोकेंगे ताल,कोई नाम वापसी नहीं हुई ।

सभी 13 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी लल्लू सिंह को कमल,

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को साइकिल,

बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सच्चिदानन्द को हाथी,

कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया प्रत्याशी अरविन्द सेन को बाल और हँसिया,

राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार रावत को चक्की,

भारत महापरिवार पार्टी प्रत्याशी अंबरीश देव गुप्ता को रोड रोलर,

मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी कंचन यादव को आटो-रिक्शा,

आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी को बल्लेबाज,

निर्दलीय प्रत्याशी अरूण कुमार को क्रेन,

निर्दलीय प्रत्याशी जगत सिंह को गन्ना किसान,

निर्दलीय प्रत्याशी फरीद सलमानी को चारपाई,

निर्दलीय प्रत्याशी लाल मणि को बैटरी टार्च,

निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार भट्ट को केतली चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है ।

Ayodhya

May 06 2024, 19:58

मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता अभियान के अंतर्गत सुभाष इंटर कॉलेज सरैया के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों और  को शपथ ग्रहण कराई गई तथा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

इसी क्रम में विमला देवी वर्मा श्यामलाल राज आर्य कन्या इंटर कॉलेज कंधारी बाजार अयोध्या के विद्यालय में मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अन्वेशा और अंतिमा, द्वितीय अनन्या व तृतीय स्थान मधु ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम प्रज्ञा शर्मा द्वितीय शीतल तृतीय स्थान श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। विमला देवी बालिका इंटर कॉलेज, तेंदुआ माफी, बीकापुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बीकापुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता (स्वीप) के अंतर्गत पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली में छात्र-छात्राओं द्वारा संकल्प पत्र के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल रुदौली में मतदाता जागरूकता पर स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महन्त लालदास इण्टर कॉलेज, देवगाँव, अयोध्या में स्वीप के अन्तर्गत आयोजित स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। श्री राम बल्लभा भगवत विद्यापीठ इंटर कॉलेज देवरी अयोध्या व जनता इंटर कालेज हरदोइया अयोध्या, राम चरण इण्टर कालेज घटौली अयोध्या, द्वापर विद्यापीठ इंटर कालेज मया अयोध्या में स्वीप के अन्तर्गत स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि 54-फैजाबाद लोकसभा हेतु आगामी 20 मई 2024 व 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा हेतु 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ायें।

Ayodhya

May 06 2024, 19:56

प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

अयोध्या। व्यय प्रेक्षक विश्वास सोप्नाराव मुंडे महोदय ने सामान्य लोकसभा निर्वाचन को सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में  स्थापित किये गए मीडिया प्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति कार्यालय एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने निर्वाचन सम्बंधी व्यय विवरण, आकलन आदि बिंदुओं पर जानकारी ली ।इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह मौजूद रही तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण कार्यों के बारे में क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी/सहायक एम0सी0एम0सी0 मयंक तिवारी से अब तक की गयी निर्वाचन सम्बंधी पैड न्यूज, प्रकाशित खबरें, न्यूज माॅनीटरिंग, विज्ञापन अनुमति आदि बिंदुओं पर जानकारी ली गयी।

   इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अयोध्या द्वारा अवगत कराया गया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सोशल मीडिया द्वारा प्रमोशन, बल्क एसएमएस, एवं वॉइस कॉल के माध्यम से प्रचार विषयक आयोग के निर्देश में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा एसएमएस या वॉइस कॉल के माध्यम से अपना प्रचार किया जाता है तो इसकी सूचना कन्ट्रोल रुम के फोन नम्बर 05278-297499 पर शिकायत की जायेगी तथा इसकी सूचना व्हाटसएप्प नम्बर- 9454416103, 9454416104, 9454416105, 9454416106, 9454416122 पर भी दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त यदि अभ्यर्थी कोई सामग्री आम जनता में बटवाता है और उस सामग्री पर अभ्यर्थी का नाम छपा है तो उसकी भी सूचना दी जायेगी।

अभ्यर्थियों द्वारा फ्रीबीज/निःशुल्क सामग्री कोई बटवाई जाती है तो उसकी सूचना प्रूफ के साथ व्हाइस एप्प नम्बर पर भेजी जा सकती है।

Ayodhya

May 06 2024, 19:54

मोदी सरकार में लोकतांत्रिक परम्पराओं के साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को मिला सम्मान : सांसद लल्लू सिंह

अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने बीकापुर विधान सभा के रानी बाजार मंडल के एक दर्जन गांवों में चौपाल लगाई। उन्होनें फिरोजपुर उपरहार, फतेहपुर सरैया, सिंहपुर, घाटमपुर, भीखनपुर, हूसेपुर, गोपालपुर, बिछिया, सरियावां, मोइद्दीनपुर, रानीबाजार, कोटसराय में चौपाल के माध्यम से जनता से संवाद किया। चौपाल में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा सांसद लल्लू सिंह का स्वागत किया।

चौपाल में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार के दो कार्यकाल में हर गांव को सड़कें मिली। गरीबों को बिजली कनेक्शन मिला। बिचौलियों का राज समाप्त हुआ। सरकार की कार्यवाही से भ्रष्टाचारियों के मन में भय है। पिछले दस सालों में भारत ने महान लोकतांत्रिक परम्पराओं के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया है। नरेन्द्र मोदी ऐसे पीएम हैं जो सर्वाधिक बार अयोध्या आएं। यह उनके अयोध्या के प्रति उनकी आस्था को प्रर्दशित करता है।

अयोध्या के विकास के लिए भी सरकार ने कोई कोर-कसर नही छोड़ी है। उन्होंनें सरकार के कार्यकाल में देश ने कई उपलब्धियों को देखा है। सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से हर पात्र के उत्थान का कार्य किया है। चार जून को फिर से अयोध्या को भगवा मय करने का संकल्प लें।चौपालों के दौरान मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह, जिला महामंत्री मनोज वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya

May 06 2024, 19:53

5 दिन-5 बूथ सम्पर्क अभियान के माध्यम से घर-घर सम्पर्क करेंगी भाजपा

अयोध्या। लोकसभा के 24 मंडलों में भारतीय जनता पार्टी ने वृहद जनसम्पर्क अभियान चलाने की योजना बनाई है। हर पदाधि जीबीकारी 5 दिन 5 बूथ अभियान चलाया जाएगा। जिसमें हर पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता को 5 दिन के लिए 5 बूथ की जिम्मेदारी दी जाएगी। हर बूथ पर वह एक दिन उपस्थित रह कर वह बूथ समिति, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुखों, बूथ पर निवास करने वाले वरिष्ठ नेताओं के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क व संवाद स्थापित कर सरकार की योजनाओं तथा विकास की चर्चा करेगा। अभियान की जिम्मेदारियां तय करने के लिए सभी मंडलों में मंगलवार तथा बुधवार को बैठक आयोजित की गई हैं।

मंगलवार को महानगर के पूरा बाजार मंडल में बैठक आयोजित की गई। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ लोगों को 5 दिन-5 बूथ सम्पर्क अभियान की जिम्मेदारी दे दी गई है। पूरा बाजार मंडल में 96 बूथ है जिनमें 20 पार्टीजनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरा बाजार मंडल में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिपंअ रोली सिंह, गन्ना चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह, विपिन सिंह बब्लू, रणधीर सिंह डब्लू, नंद कुमार सिंह, रामप्रीत वर्मा, दिनेश मिश्र, वरूण चौधरी, बाबूराम यादव, शारदा यादव, सहित अन्य कार्यकताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

पूरा बाजार मंडल की बैठक में विधान सभा प्रभारी अशोक कसौंधन, रमापति पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।