मीरजापुर में पुलिस की गोली से घायल हुआ 25 हजार का ईनामिया बदमाश
मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र के मछहा के हाथी बार बंधा के पास सोमवार को पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम की बदमाश से हुई मुठभेड़ में 25 हज़ार के इनामी को गोली लगीं है।
पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाश की पहचान आकाश बिंद के रूप में हुई है। पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।
पुलिस ने बदमाश के कब्जे से से अवैध तमंचा, कारतूस व घटना में अपाचे मोटर साइकिल बरामद किया है।
बताते चले कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित, पुरस्कार घोषित, ईनामियां, गो-तस्करी के आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना जिगना पुलिस व एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
थाना जिगना के ₹ 25 हजार के ईनामियां आकाश बिन्द पुत्र देवमणी बिन्द निवासी ढेबुहा थाना विन्ध्याचल को सोमवार को मछहा बन्धा के पास से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। पुलिस की माने तो गिरफ्तारी के दौरान आकाश ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी है।
पुलिस मुठभेड़ में घायल आकाश बिन्द को पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु सरकारी अस्पताल सरोई भिजवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर किया गया है। चिकित्सकों द्वारा उसकी स्थिति सामान्य बताई गयी है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार आकाश बिन्द के पास से घटना में प्रयुक्त 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 1 अदद जिन्दा व 1 अदद खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त एक अदद अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया है। पुलिस की माने तो
घायल बदमाश का आपराधिक इतिहास है जिसपर जिले के जिगना, देहात कोतवाली, राजगढ़, विंध्याचल में धोखाधड़ी सहित कई मुकदमें कायम हैं।
मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना शैलेश कुमार राय मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक अतुल पटेल थाना जिगना मय पुलिस टीम, उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी एसओजी, सर्विलांस मय पुलिस टीम शामिल रहे हैं।
May 07 2024, 19:35