नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म का आरोपी बाल अपचारी हिरासत में

मीरजापुर। जिगना थाना पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म के आरोपी बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि 22 अप्रैल 2024 को कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा अज्ञात के विरूद्ध वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में जिगना पुलिस को लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।

उपरोक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में मंगलवार को उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर जिगना क्षेत्र से बाल अपचारी को 3/4 पाक्सो एक्ट में हिरासत में लेते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही कर किशोर सुधार गृह भेजा गया है।

पुलिस साइबर ठगों तक पहुंचने का भरसक कर रही प्रयास: प्रभारी निरीक्षक

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। आजकल साइबर फ्रॉड करने वालों ने गांव के भोले भाले लोगों एवं पढ़ने लिखने वाले बच्चों को भी अलग-अलग तरह से लालच देकर उनकी मेहनत की कमाई का रुपया ठगने का प्रयास किया जा रहा है। एक प्रकरण संज्ञान में आया है की कोई व्यक्ति गांव में जाकर पढ़ने लिखने वाले बच्चों को साइकिल, टीवी, कंप्यूटर, मोबाइल फोन, आदि की तस्वीर दिखाकर इनाम की पर्ची निकालने के नाम पर?500 से लेकर?10000 तक की मांग की जा रही है तथा कहा जा रहा है कि इनाम ना निकलने पर पैसे वापस कर दिए जाएंगे ।

यह पैसे बच्चे अपने जेब खर्च से बचाए हुए उनको दिए गए तथा कुछ पैसे?6000 आॅनलाइन ट्रांसफर करवाया गया इसके बाद से वह व्यक्ति फरार हो गया मेरी आप सबसे गुजारिश है कि समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आप अपने आसपास इस तरह से ठगी होने से बचने के लिए अपने-अपने बच्चों व अपने परिचितों को भी इससे अवगत करा दें ।

पुलिस ऐसे साइबर ठगों तक पहुंचने का भरसक प्रयास कर रही है। आपके सहयोग से हमारी राह आसान हो सकती है जिस भी गांव नगर क्षेत्र में कहीं भी इस तरह का कोई प्रकरण आता है तो उनको बातों में उलझा कर रोक के रखना है और मुझे तत्काल सूचना देना है

राकेश भारती प्रभारी निरीक्षक कोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज

प्रयागराज के सम्पूर्ण विकास के लिए फिर कमल खिलाकर मोदी सरकार बनाएं -कविता यादव त्रिपाठी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री कविता यादव त्रिपाठी ने इलाहाबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को समर्थन जुटाकर भारी मतों से विजई बनाने हेतू जनता से जनसंपर्क-जनसंवाद स्थापित करते हुए प्रयागराज के विकास के लिए कमल का बटन दबाकर नीरज त्रिपाठी को अपना आशीर्वाद देने की अपील किया।

महिलाओं से भेंट कर मोदी और योगी सरकार के द्वारा किए गए महिला सशक्तिकरण के कार्यों से अवगत कराया और कहा कि देश की आधी आबादी को मोदी सरकार ने पूरा सम्मान देने का कार्य किया,आंसू पोंछने से लेकर टपकते कच्चे मकान से मुक्ति आवास और अनचाहे दर्ज से मुक्ति घर-घर शौचालय बनावाकर सम्मान से सर उठाकर ज़ीने का अधिकार दिया है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि कविता यादव ने रामपुर क्षेत्र के व्योहरा, पिपरांव, चांडी रामपुर ,विशंभलपुर युनाइटेड, चटकहना, समोगर, नेवादा एवं एवं महुवारी, सोमेश्वर महादेव,नैनी क्षेत्र में जनसंपर्क किया ।

इस अवसर अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता रणजीत सिंह, जिला महामंत्री राजेश शुक्ला,मंडल अध्यक्ष नागेश्वर निषाद,रमेश भारती, अशोक विश्वकर्मा,राजेंद्र शुक्ला, परशुराम मिश्रा, ग्राम प्रधान राजेश निषाद, शालिग्राम पाठक, बृजेश तिवारी आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। महिलाओं का अपार समर्थन मोदी के पक्ष में मिलने से एतिहासिक जीत का जयकारा लगा।

लखनपुर गांव में करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया गया पानी टंकी फिर भी ग्रामीण प्यासें

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। विकास खण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत लखनपुर में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर एक पानी टंकी बनाया गया। और हर घर जल कल योजना के तहत उस पानी टंकी से घर - घर पानी पहुंचाने के लिए घरों में पाइप लाइन लगा दिया गया उसके बावजूद यहां के ग्रामीणों को इस करोड़ो रुपए की लागत से निर्मित पानीं टंकी से प्यास बुझाने के लिए पानी का एक बूंद सालों से नहीं मिल रहा है।

करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया गया पानी टंकी, फिर भी ग्रामीण हैं प्यासें। आपको बता दें कि यहां जीवन यापन करने वाले ग्रामीण जनता ने बताया कि जहां केन्द्र सरकार व राज्य सरकार बार- बार कह रही है कि हम घर-घर पीने का पानी मुहैया करा रहें हैं और शायद घर घर पानी पहुंच भी रहा है, लेकिन सिर्फ कागजों में। वहीं लोकसभा चुनाव सर पर हैं, जब हमारी न्यूज टीम पीने का पानी की जांच-पड़ताल करने पहुंची तो लोगों ने बताया कि न तो जब से ये पानी टंकी बनीं हैं न कोई सांसद न विधायक हमारा हाल पुछने आज तक नहीं आये‌, न ही कोई हमें साफ स्वच्छ पीने का पानी मुहैया कराने के लिए ही आये।

हम हमारे घर की महिलाएं कोषों दूर स्थित शिवराजपुर वाशिंग प्लाटों से सिर पर लाद कर पानी लाती है। तो हमें पानी मिलता है। हमारे गांव में बनी इस पानी टंकी जो की आज तक चालू नहीं हुई इसके लिये कोई सांसद व विधायक इस पानी टंकी बनाने वाले ठेकेदारो से नहीं तलब कर रही है कि पानी आज तक क्यों इस गांव के लोगों को नहीं मिल रहा है। यह जांच का विषय है। वहीं जब इसके लिए यहां इस गांव के प्रधान से भी बात की गई तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा मुझसे कहा गया कि आप इस पानी टंकी के कागज पर हस्ताक्षर कर दीजिए कि पानी ग्रामीणों को मिलने लगा तो प्रधान ने कहा कि जब तक हमारी गांव की जनता को पीने का पानी इस टंकी से नहीं मिलेगा तब तक मैं इस पानी टंकी के किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नहीं करूंगा। फिलहाल यहां के ग्रामीणों ने इस पानी टंकी को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए सरकार से मांग की है।

कोरांव,प्रयागराज ई० प्रणव त्रिपाठी एवं जिला मंत्री राजेश तिवारी की एक स्नेहिल हुई मुलाकात

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।ई० प्रणव त्रिपाठी पुत्र श्री राकेशधर त्रिपाठी हण्डिया की एक स्नेहील मुलाकात जिला मंत्री राजेश तिवारी एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के निज निवास पर हुई।बताते चले कि राकेशधर त्रिपाठी चार बार अपने विधानसभा हण्डिया से विधायक रहे और तीन बार उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे जिसमें से एकबार उच्च शिक्षामंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भी रह चुके हैं।

ज्ञातव्य कराते चले कि जिला मंत्री के बड़े पिता स्व०सालिक राम तिवारी अपने ज़बानें एक मशहूर नेता रहे जिनका सम्पर्क देश के कई प्रधानमंत्रियों से डायरेक्ट ही रहा।उन्हीं दौरान भूतपूर्व उच्च शिक्षामंत्री राकेशधर त्रिपाठी से भी स्व०सालिक राम तिवारी के बहुत ही प्रगाढ एवं घरेलू रिश्ते रहे।

जिला मंत्री ने बतलाया कि उनदिनों कभी-कभी वे भी अपने बड़े पिताजी के साथ भूतपूर्व उच्च शिक्षामंत्री उत्तर प्रदेश के घर आया-जाया करते थे जिस कारण ई० प्रणव त्रिपाठी एवं जिला मंत्री के बीच गहरे दोस्ताना सम्पर्क हो गए है।जिला मंत्री ने आगे यह भी बतलाया कि जब उन्हें खबर मिली कि ई०त्रिपाठी आज इनके क्षेत्र में आये हैं और जिला मंत्री से मुलाकात करना चाहते है तब जिला मंत्री ने ई० त्रिपाठी जी को शाम छः बजे मिलने की बात कही और इस प्रकार दोनों मित्रों की आपस में पुरानी यादों को ताजा किया गया।जब ई० त्रिपाठी जी ने जिला मंत्री को अपने यहाँ आने को कहा तब जिला मंत्री ने किसी दिन छुट्टी में आने की बात कही।इस दोस्ताना मिलन के अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रामशिरोमणि तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी शेषमणि शुक्ला, भूतपूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष रूप नारायण मिश्रा, सुनील त्रिपाठी, विष्णु पाण्डेय,हर्ष द्विवेदी, अनुज तिवारी बी०डी०सी०,हीरालाल द्विवेदी, अतुल तिवारी सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

मोदी-योगी के विकास को निरंतर गति देने के लिए आपके बीच कमल का बटन दबाने हेतू आशीर्वाद लेने आया हूं :नीरज त्रिपाठी

 

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। इलाहाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी निरंतर सुबह से देर रात तक जनता से जनसम्पर्क एवं संवाद स्थापित कर कमल खिलाने का आशीर्वाद और मोदी सरकार बनाने का समर्थन प्राप्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऐतिहासिक कार्यों और प्रत्याशी पिता स्वर्गीय केसरी नाथ त्रिपाठी के सहजता और मिलनसार शख्सियत से प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी को सभी वर्गों का भरपूर आशीर्वाद व आश्वासन मिल रहा है। 

ब्लाक प्रमुख जसरा अजीत प्रताप सिंह के आवास पर जनसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नीरज त्रिपाठी ने कहा जनता-जनार्दन के आशीर्वाद रूपी बोट से ही भाजपा ऐतिहासिक कार्य कर रही है और जनता को सरकारी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर रही। और पुनः आपके मतदान से शेष बचे हुए कार्यो और अन्य लोगों को भी सुविधाएं सरकार देकर निरंतर विकास को बढ़ाने का कार्य करेंगी। 

आप सबसे एक अपील है 25 मई को होंने वाले मतदान में आप सभी बढ़-चढ़कर भाग लेकर कमल का बटन दबा देना, शेष कार्य प्रत्याशी के ऊपर छोड़ देना। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार को जसरा मंडल के इरादतगंज , घूरपुर,भीठा तिराहा,चितौरी, चिल्ला,बसहरा,इच्छौरा,सेधुआ,सुजौना,बारा,सरसेडी, उमापुर के साथ लालापुर बाजार,बबंधर,भोडी़,ओढगी तरहार, शंकरगढ़ के खण्डेश्वर बाबा धाम डेरा बारी आदि गांवों कस्बों में जनसम्पर्क किया गया। साथ में ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, पुष्पराज सिंह पटेल,मंडल अध्यक्ष जसरा जगत शुक्ला, लालापुर मंडल अध्यक्ष शंकरलाल पांडेय, शंकरगढ़ मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह पटेल, छैला बाबू, कन्हैया लाल मिश्रा,लाला शुक्ला, भूपेंद्र पाठक,नन्देश्वर त्रिपाठी, गोपाल केसरवानी, बजरंग बहादुर सिंह, विमला देवी, प्रदीप कन्नौजिया आदि के साथ स्थानीय कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहें।

प्रयागराज 52 संसदीय सीट से लंबी प्रतीक्षा और राजनीतिक गलियारे में असमंजस के बीच बसपा ने चली बड़ी चाल

Sb न्यूज से ब्यूरो चीफ - विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज । सियासी समीकरण बिगाड़ने को उतारा पटेल बिरादरी से रमेश पटेल चितौरी को लंबे अरसे से राजनीति में सक्रिय रमेश पटेल का यह पहला है लोकसभा चुनाव कृषि सामाजिक राजनीतिक ठेकेदारी से जुड़े रहे रमेश पटेल चितौरी हैं बसपा की विचारधारा अखिल भारतीय कुर्मी महासभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं रमेश पटेल चितौरी बसपा की ओर से उन्हें प्रत्याशी घोषित करने के बाद इलाहाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र में लड़ाई के बन रहे त्रिकोणीय आसार।

यहां ब्राह्मण और ठाकुर मतदाताओं के अलावा पटेल, कुशवाहा मौर्य, अनुसूचित जाति बिरादरी के मतदाता भी है अधिकता में सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के बीच बसपा प्रत्याशी रमेश पटेल भी अपनी धाक जमाने में बरत रहे सक्रियता रमेश पटेल के चुनावी मैदान में आ जाने से इंडिया गठबंधन को भारी नुकसान उठाने का लगाया जा रहा कयास ।

वहीं क्षेत्र के राजनीतिक गणितज्ञों का कहना है कि बसपा की सक्रियता से बिगड़ेगा इंडिया गठबंधन का खेल भाजपा प्रत्याशी को मिलेगा भारी फायदा वहीं बारा क्षेत्र के धरा निवासी पत्रकार अजय पांडे समर्थ किसान पार्टी से ताल ठोकने को दिख रहे आतुर युवा कर्मठ प्रत्याशी अजय पांडे भी नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन कराएंगे नामांकन मुकाबला होगा रोचक यह तो आने वाला 25 मई का वक्त बताएगा की कौन किस पर भारी लेकिन लड़ाई दिलचस्प और हो चली है त्रिकोणी

बूथ के कार्यकर्ता अपने-अपने पन्ने के मतदाताओं से संपर्क स्थापित करेंगे -डाँ.करन सिंह

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। हमारे शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, बूथ अध्यक्ष, वी एल ओ-2 और पन्ना प्रमुखों की मेहनत ही घर-घर कमल खिलाने का कार्य करते है। 2024 में भी यही समितियां कमल खिलाकर नीरज त्रिपाठी को एतिहासिक मतों से जिताकर एक बार फिर मोदी सरकार बनाएंगे। बूथ के कार्यकर्ता पन्ना समिति के सदस्य अगर प्रतिदिन अपने पन्ने के मतदाताओं से सम्पर्क और संवाद स्थापित करेंगे तो जो हमारे विचारधारा के व्यक्ति नहीं भी होंगे, वह भी हमें बोट देने का कार्य करेंगे।

एक पन्ना मे एक प्रमुख और पांच सदस्य मिलकर क्या हम पन्नें के सभी मतदाताओं के सुख-दुख की चिंता करके इनको नही जोड़ सकते? अगर हमने ऐसा किया तो यह बारा की धरती है हम एतिहासिक मतों से पूरे लोकसभा मे सबसे ज्यादा मत नीरज त्रिपाठी को दिलाकर दिल्ली भेजने का कार्य करेंगे उक्त बातें विधानसभा बारा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक करन सिंह पटेल ने को ईश्वर दीन छेदीलाल इंटर कालेज जसरा में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं और बताया की हमारे पास मोदी सरकार और योगी सरकार अनगिनत उपलब्धियां है। नीति नियति निर्णय लेने वाली भाजपा सरकार है।

हम सब आपके मेहनत से पुनः जीत दर्ज करेंगे इसमें तनिक संदेह नहीं है। सांसद प्रयागराज प्रो.रीता बहुगुणा जोशी ने कहा जो आप कार्यकर्ताओं ने महीनों से मेहनत किया है उससे परिणाम लेने के लिए शेष बचे दिनों में और अधिक परिश्रम करके 25 मई को कमल खिलाने का कार्य करना है। इलाहाबाद लोकसभा उम्मीदवार नीरज त्रिपाठी ने कहा पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसे बहुत सोच-समझकर आप कार्यकर्ताओं के बल पर लिया हूं। और आप कार्यकर्ताओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने आया हूं,आपके लिए नीरज त्रिपाठी के दरवाज़े सदैव खुलें रहेंगे।

मै स्वर्गीय पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी की विरासत को स्वच्छ राजनीति के माध्यम से आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा अब आप सभी को नीरज त्रिपाठी बनकर प्रत्येक बूथ पर कमल खिलाने का कार्य करना होगा। विधायक बारा डाँ. वाचस्पति ने कहा यहां के .कार्यकर्ताओं में इतनी उर्जा है कि मुझे 14 दिन में विधायक बनाया अब आपको सांसद बनाने का कार्य भी करेंगे। लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल व मेयर गणेश केसरवानी ने कार्यकर्ताओं मे उत्साह भरकर सरकार की तमाम योजनाओं को स्मरण कराया। लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल ने सभी का वृत्त लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति ने करते हुए मुख्य अतिथि को विश्वास जताया कि नीरज त्रिपाठी को हमारे भाजपा के कार्यकर्ता चार लाख मतों से विजई बनाकर लोकसभा भेजने का कार्य करेंगे।

संचालन विधानसभा बारा प्रभारी हीरालाल भोला तिवारी व विधानसभा संयोजक रत्नाकर सिंह पटेल ने किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया की विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी माला पहनाकर मुख्य अतिथि, प्रत्याशी, सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र अध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह,लोकसभा विस्तारक प्रिंस गुप्ता, लोकसभा सह संयोजक बब्बू राम द्धिवेदी, जिला उपाध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, पुष्पराज सिंह पटेल,जिला मंत्री प्रकाश शुक्ल, कमलेश त्रिपाठी, शिवराम सिंह परिहार,ब्लाक प्रमुख शंकरगढ़ निर्मला देवी,ब्लाक प्रमुख कौंधियारा इन्द्रनाथ मिश्र, जसरा अजीत प्रताप सिंह,जिलाध्यक्ष अनूसूचित मोर्चा राजमणि पासवान, पिछला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह पटेल,मंडल अध्यक्ष जगत शुक्ला, शिवप्रसाद केसरवानी,शंकर लाल पाण्डेय,अमन मिश्र,बृजेश पांडेय,वेदेश दत्त पाण्डेय,राजू सिंह पटेल,बंदना सिंह, कुलदीप सिंह पटेल, धर्मराज पाल आदि ने भी बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित किया।

सम्मेलन में अनिल मिश्र, उमेश शुक्ला, बबलू, प्रवीण,अशोक, मिथिलेश आदि के साथ बूथ अध्यक्ष,वीएलओ, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, विधानसभा के जिला, क्षेत्र, प्रदेश के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहें। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि इसके बाद करछना में भी बूथ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें करछना विधानसभा के कार्यकर्ता भीरपुर महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मिथिलेश सिंह तथा सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।

थरी अहिरान बस्ती का विकास होना तय नायब तहसीलदार

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज ।करछना थरी अहिरान गांव के लोग पहले वोट का बहिष्कार करने का लिया था फैसला पर थरी अहिरान बस्ती में करछना नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर गांव के लोगों से किया अपील और किया जागरूक और गांव के लोग माने गांव के लोगों ने कहा काली सड़क व नाली जो कि थरी अहिरान बस्ती से होते हुए महोरी, खाईं, बरदहा सम्पर्क मार्ग में मिलातीं है अगर यह सड़क बनेंगी ।

तभी गांव का विकास होगा तो हम लोग खुशी-खुशी अपना मतदान करेंगे और गांव के लोगों ने मान लिया की अब विकास हो कर रहेगा लोगों में बना चर्चा का विषय करछना नायब तहसीलदार संतोष ने लोगों से हाथ जोड़कर यह अपील किया कि आने वाले समय में गांव का विकास होना तय है और विकास के हर पहलुओं को देखते हुए लोग यह बोले कि अब किसकी सरकार में विकास होगा और कौन नेता मंत्री विधायक और सांसद कौन विकास कर सकता है और कितने नेता आगे गांव का विकास करेंगे गांव की हर गली का और गांव के लोगों ने हाथ जोड़कर नायब तहसीलदार संतोष ने गांव के उज्जवल भविष्य के बारे में संज्ञान लेते हुए आगे विकास के बारे में लोगों को किया जागरूक और गांव के लोगों ने नायब तहसीलदार संतोष का स्वागत व सम्मान किया और उनसे बहुत खुशी जाहिर करते हुए गांव के लोग एप्लीकेशन पर साइन कर उन्हें विश्वास दिलाया कि आने वाले 25 मई 2024 को हम अपना कीमती वोट मतदान केंद्र पर जाकर स्वेच्छा अनुसार अपना वोट डालेंगे।

गांव के लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे और गांव के लोग अपने मतदान का सही तरीक़े से इस्तेमाल करेंगे।

प्रयागराज में जोरों पर है हाथ का पंजा अन्य दलों का नही शिकंजा : राजकरण

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज । लोकसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह को सभी विधानसभाओं सहित गांव - गांव के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है ।

समाजवादी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ़ राजकरण सिंह पटेल के नेतृत्व में गांव - गांव का दौरा किया गया ,जहां गांव के लोगों ने भरपूर उनका स्वागत करने का काम किया और स्थानीय लोगों ने आगामी 25 मई को इंडिया गठबंधन पार्टी के पक्ष में मतदान करने का भी उनको विश्वास दिलाया , उन्होंने कहा कि प्रयागराज से गठबंधन पार्टी प्रत्याशी को सफलता मिलने पर संसदीय क्षेत्र से जुड़े जो भी समस्याएं हैं उनको तत्काल समाधान करने का काम किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पूर्व में रही भाजपा सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है ।

दस सालों में उनके किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया । इसीलिए इस बार इंडिया गठबंधन पार्टी ने सोच समझकर ईमानदार कैंडिडेट को मैदान में उतारा है । जिससे हम सब लोग इंडिया गठबंधन ( कांग्रेस ) पार्टी को वोट करने का काम करेंगे ताकि हमारे समस्याओं का समाधान हो सके ।

लोग कर रहे हैं सपोर्ट : अनीश सिंह

प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र के बारा विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा मोर्चा के युवा नेता अनीश सिंह पटेल ने कहा कि पूर्व में जो भी सांसद रहा उसको बुजुर्गों व महिलाओं ने कभी देखा नहीं, बस घर वालों ने जैसा कहा वहां वोट डाल दिया , हमारे इंडिया गठबंधन (क्रांग्रेस) पार्टी के प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह गांव - गांव जा कर महिलाओं , बुजुर्गों व युवाओ से मिल रहे हैं ।

अब तो महिलाओं, बुजुर्गों व युवाओं को भी पता है कि उनका प्रत्याशी कौन है और किसे चुनना है । कांग्रेस प्रत्याशी कुँवर उज्ज्वल रमण सिंह को प्रयागराज 52 संसदीय क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों व व्यापारियों सभी का समर्थन भरपूर मिल रहा है । इस दौरान समाजवादी पार्टी विधानसभा अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अनीश सिंह पटेल , समाजवादी पार्टी ब्लाक अध्यक्ष शंकरगढ़ राजकरण सिंह , बारा विधानसभा मीडिया प्रभारी शैलेंद्र सिंह , अर्जुन सिंह जूही , इन्द्रसेन सिंह , अंकित पाल , रंजीत वर्मा , संजय सिंह , प्रमोद सिंह शेरा सहित सैकड़ो इंडिया गठबंधन पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।