*फंदा लगाकर विवाहिता की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप*
खजनी गोरखपुर।कस्बे में आज सबेरे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में गले में फंदा लगाकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर महिला के पिता ने दहेज उत्पीड़न और बेटी की हत्या की शिकायत दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के निवासी बर्तन व्यावसाई शीतल चंद निगम के बेटे विजय निगम का विवाह 8 फरवरी 2013 को गोला बाजार कस्बे के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गुलाब चंद निगम की इकलौती बेटी प्रीति निगम के साथ हुआ था। दंपति की एक 9 वर्ष की बेटी पायल निगम है।
परिजनों के अनुसार आज सबेरे प्रीति निगम को कमरे में फंदा लगाकर पंखे लटका देखकर परिजनों ने उसे नीचे उतार कर स्थानीय अस्पताल से गोरखपुर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पुनः खजनी कस्बे में लेकर पहुंचते ही घटना की सूचना पा कर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही पुलिस के द्वारा कमरे को सील कर दिया गया और फाॅरेंसिक टीम को बुला कर महिला के शव और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
इस बीच सूचना मिलते ही मायके वालों के द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई तथा विवाहिता के माता-पिता भाई भतीजे भाभियां और अन्य रिश्तेदार खजनी पहुंचे मायके के लोगों ने सास,श्वसुर पति और देवर आदि पर दहेज के लिए बिटिया को प्रताणित करने और मारपीट कर फंदे से कस कर निर्ममता के साथ हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की मां ने बताया कि दो बेटों के बाद प्रीति निगम सबसे छोटी थी इकलौती बेटी का विवाह बड़ी धूमधाम से किया था। बचपन से ही कुशाग्र प्रीति ने हाईस्कूल इंटरमीडिएट बीए बीटीसी बीएड आदि परीक्षाओं में प्रथम स्थान तथा गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। किंतु दुर्भाग्य से उसे बहुत ही गलत परिवार मिल गया था।
घटना की सूचना पर कस्बे में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वहीं शीतल निगम, दुर्गेश निगम, विनय निगम आदि घर से फरार हो गए पुलिस ने पति विजय निगम और सास छाया निगम को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकारदत्त तिवारी ने बताया कि महिला के पिता के द्वारा तहरीर मिली है केस दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर जांच और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
May 07 2024, 18:48