गोरखपुर बांसगांव लोकसभा नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद
गोरखपुर। नामांकन प्रक्रिया गोरखपुर लोकसभा बांसगांव लोक सभा का एडीएम वित्त व सीआरओ कोर्ट में प्रत्याशी या प्रत्याशियों के प्रतिनिधि अपना अपना नामांकन पत्र लोकसभा गोरखपुर रिटर्निंग अफसर/जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्ण करुणेश सहायक रिटर्निंग अफसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी बांसगांव लोकसभा रिटर्निंग ऑफिसर जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सहायक रिटर्निंग अफसर / एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी के यहां प्राप्त कर रहे।
जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा नामांकन स्थल एडीएम वित्त कोर्ट गोरखपुर लोकसभा सीआरओ कोर्ट बासगांव लोकसभा का नामांकन होना है इन दोनों जगह से प्रत्याशी या प्रत्याशी के प्रतिनिधि अपना अपना नामांकन पत्र आकर ले जा रहे हैं नामांकन स्थल के बाहर कालीन बिछा कर दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।
इस तरह का सजावट पहली बार किया गया है वैसे तो गोरखपुर लोकसभा के रिटर्निंग ऑफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी कृष्ण करुणेश नियुक्त किए गए हैं लेकिन जिलाधिकारी ने अपने दायित्वों का कार्यभार रिटर्निंग ऑफिसर /एसडीएम कैंपियरगंज रोहित मौर्य को सौंप दिया है इसी तरह बांसगांव लोकसभा के रिटर्निंग ऑफिसर आनंद वर्धन को नियुक्त किया गया है लेकिन उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर/ एसडीएम गोला केसरी नंदन तिवारी को नियुक्त किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर मौके मुवाइना कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं नामांकन सुरक्षा नोडल प्रभारी/ पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव अपने अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों पर बराबर नजर बनाए रहे। इस दौरान एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक भाटी क्षेत्राधिकारी कोतवाली गौरव त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा नितिन तनेजा एसडीएम बांसगांव प्रदीप कुमार अपर एसीएम अमित जायसवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहकर नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न करा रहे।
May 07 2024, 18:35