लोकतंत्र के पर्व में एक साथ सहभागी बने चार पीढ़ियां,किया मतदान

रायपुर-  लोकसभा निर्वाचन-2024 में आज 07 मई मतदाताओं को उत्साह देखते ही बना। आज रायपुर उत्तर विधानसभा में सुन्दर नजारा देखने को मिला। वहां जैन परिवार की एक साथ चार पीढ़ी मतदान करने पहुंची। यहीं नही इन्होंने सुबह उठते साथ सबसे पहले मतदान केन्द्र का रूख किया और पहले जलपान करने के बजाय सहपरिवार वोट करना उचित समझा।

परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य 84 वर्षीय बाबूलाल जैन के नेतृत्व में पूरा परिवार मतदान करने सुबह-सुुबह ही उत्तर विधानसभा के बी.पी. पुजारी स्कूल पहुंच मतदान किया। यहीं नही उन्होंने मुख्य दरवाजे पर प्रवेश करने के पश्चात बी.पी-शुगर चेकअप करवाया। उसके बाद मतदाता प्रतीक्षाकक्ष में बैठकर अपना समय बिताया। जैन परिवार वोट देने के लिए बूथ की लाईन में लग गए, परंतु वहां की व्यवस्था देखकर खुश हुए और लाईन पर खडे होने के बजाय बैठने के लिए बैंच-चेयर व्यवस्था थी, वह भी महिला एवं पुरूष का अलग अलग। प्यास लगने पर बाहर जाने की जरूरत नही पड़ी वहीं पर स्टॉल पर जाकर पानी पिया।

इनमें चार पीढ़ी जिनमें बाबूलाल जैन उम्र 84, गेंदादेवी जैन उम्र 82, विजय जैन उम्र 64, साधना जैन उम्र 60, राकेश जैन उम्र 59, अतुल जैन उम्र 58, सरिता जैन उम्र 57, राजेश जैन उम्र 55, वर्षा जैन उम्र 54, मनीष जैन उम्र 54, मंजू जैन उम्र 50, रूपेश जैन उम्र 50, प्रीती जैन उम्र 48, दीपा जैन उम्र 43, अरिहंत जैन उम्र 34, स्नेहा जैन उम्र 30, अनंत जैन उम्र 30, नमन जैन उम्र 29, अदिति जैन उम्र 26, सजल जैन उम्र 26, उज्जवल जैन उम्र 24, राशि जैन उम्र 23, अक्षय जैन उम्र 18, तनय जैन उम्र 18 शामिल है जिन्होंने एक साथ वोट किया।

बाबूलाल जैन ने कहा कि लोेकतंत्र के इस पर्व में शामिल होकर बहुत खुशी हो रही निर्वावन आयोग ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। मनीष जैन ने कहा कि मै हमेशा से मतदान करते रहा हूं मगर इस बार मैने देखा कि मतदाताओं के लिए वेटिंग रूम बनाए गए, पीने के पानी की व्यवस्था की गई। यहीं नही खड़े होकर लाईन लगने के बजाय बैठने के लिए बैंच मिला इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह एवं निर्वाचन आयोग का धन्यवाद देता हूं।
रेणु और अमित जोगी ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में किया मतदान


गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही-   छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मोबाइल टॉच की रोशनी में मतदान किया.

गौरेला के सार बहरा मतदान केंद्र में बिजली गुल होने के कारण मोबाइल टॉच की रोशनी में मतदान कराना पड़ा. इस दौरान अमित जोगी ने कहा, फिलहाल सक्रिय राजनीति से दूर हूं. कुछ समय बाद किसी नतीजे पर कह सकूंगा. वहीं उनकी मां रेणु जोगी ने कहा कि मैं क्षेत्र की बहू हूं. यही की निवासी हूं. मैं यहां के लोगों की सेवा करती रहूंगी.
मतदाताओं के बीच लाइन में लगकर मंत्री, विधायक और प्रत्याशियों ने किया मतदान, जानिए किसने कहां से डाला वोट

रायपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदाता बड़ी संख्या में उत्साह के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं. वहीं नेता और प्रत्याशी भी लाइन में लगकर मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रहे हैं. आइये जानते है किस नेता ने कहां से मतदान किया है.

सूरजपुर लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी शशि सिंह आज अपने गृह ग्राम शिवपुर के पोलिंग भूत पहुंच कर अपना मतदान किया. साथ ही सभी सरगुजावासियों से ज्यादा से ज्यादा बोट करने की अपील किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे सरगुजा क्षेत्र से मुझे लोगों का अपार प्यार और आशीर्वाद मिला. निश्चित ही अगर जनता के आशीर्वाद और प्यार मिला तो सरगुजा की बेटी हूं, सरगुजा के लिए बहुत कुछ करने की सोच रखी हूं. सरगुजा की आवाज बनकर दिल्ली जाऊंगी.

बिलासपुर के बेल्थरा विधायक सुशांत शुक्ला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने सरकंडा लोधीपारा के प्राथमिक शाला में कतर में लगकर मतदान किया. इसके साथ ही विधायक ने लोगों से मतदान करने की अपील की है.

राज्य की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपने गृह ग्राम बीरपुर के बोलिंग बूथ जाकर मतदान किया. लोकतंत्र के इस पर्व में लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील भी की.

सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सूरजपुर के प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मारवी ने अपने गृह ग्राम पटना पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया. इस दौरान विधायक भूलन सिंह मरावी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरगुजा लोकसभा में हम 2 लाख से अधिक वोट से जीत रहे हैं. वहीं प्रेममगर विधानसभा से 40 हजार वोट का लीड रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के 11 सीटों में भी हम जीत रहे हैं, भाजपा के पक्ष में माहौल है.

बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने परिवार समेत मतदान किया. उन्होंने मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं में गजब का उत्साह का माहौल है. मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने वोट कर रहे हैं. कांग्रेस इस चुनाव में पूरी तरह बर्बाद होगी. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का पहले 71 फिर 75 पार का नारा फेल हुआ था.

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी आयुर्वेदिक चिकित्सालय मतदान केंद्र 81 में पहुंचकर मतदान किया.

कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे चुनाव के बीच कोसाबाड़ी स्थित निर्मला स्कूल पहुंची. लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान हो रहा है. वहीं लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सपरिवार मतदान किया. अरुण साव ने शेफर्ड स्कूल स्थित बूथ में लाइन में खड़े होकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित भारत को लेकर युवाओं बुजुर्गों और महिलाओं में उत्साह का माहौल है. लोग बड़ी संख्या में मतदान कर रहे हैं.

रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने मतदान किया. उन्होंने अपने माता तिलकुंवर राठिया का आशीर्वाद लेकर कतार में लगकर पत्नि निद्रावती राठिया के साथ वोट डाला. मतदान करने के बाद उन्होंने मतदान केंद्र में बने सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली.

कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने सुबह 8 बजे रेलडबरी 227 प्राथमिक शाला में मतदान किया. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की. साथ ही विधायक ने कहा, देश के मतदाता मोदी जी को चुनने के लिए आतुर है. कोरबा लोगसभा में सरोज पांडे चुनाव जीतकर आएंगी.

बिलासपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ लोरमी विधानसभा के बूथ क्रमांक 179 में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर लोकसभा सीट से 101% जितने का दावा भी किया है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत में पंच से लेकर छत्तीसगढ़ शासन में विधायक और संसदीय सचिव के बाद बिलासपुर लोकसभा से बीजेपी ने उन्हें सांसद प्रत्याशी के रूप में चुना है जो उनके और उनके परिवार वालों के लिए गौरव का विषय है.
मतदान के बीच नाराज ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, समझाइश देने में जुटे निर्वाचन अधिकारी

बिलासपुर-  छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच मतदान के बहिष्कार की भी खबर सामने आई है. बिलासपुर लोकसभा सीट के मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. जिसकी सूचना मिलते ही निर्वाचन अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है.

*यहां भी हुआ चुनाव का बहिष्कार*

बता दें कि इससे पहले दुर्ग लोकसभा के जिला बेमेतरा के नवागढ़ विधानसभा के ग्राम रामपुर के मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया. क्षेत्र में रोड नहीं बनने पर नाराज सैकड़ों की संख्या में रोड पर नागरिक उतरे और गांव के किसी भी ग्रामीण को वोट देने नहीं दे रहे हैं. वहीं इसकी जानकारी लगते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुटी है.
सीएम साय ने गृहग्राम बगिया में सपरिवार मतदान किया

जशपुर- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रदेश की सात सीटों के लिए मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी और भाजपा-कांग्रेस के जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मां जसमनी साय, पत्नी कौशल्या साय, बेटे तोशेंद्र साय, बेटी स्मृति साय, बहू राजकुमारी साय सहित पूरे परिवार ने लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर मतदान किया. मतदान के बाद सीएम साय ने कहा कि जन-जन में मोदी और भाजपा के प्रति उत्साह है. विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के लिए लोग कमल छाप पर जम कर मतदान कर रहे हैं. आगामी 4 जून को 400 पार होगा, और प्रदेश की सभी 11 सीटें हम जीतेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता मनी वैष्णव ने कहा – भाजपा नेताओं के संपर्क में है राधिका खेड़ा, कांग्रेस पार्टी को कर रही बदनाम

बिलासपुर- कांग्रेस प्रवक्ता मनी वैष्णव ने कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता राधिका खेड़ा पर कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, राधिका भाजपा नेताओं के संपर्क में है. उन्हें बीजेपी में जाने का ऑफर दिया गया था. वह जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकती है.

मनी वैष्णव ने कहा, कुछ दिनों पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर दिल्ली के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह बीजेपी में शामिल हुए हैं. राधिका खेड़ा अरविंद सिंह लवली के कांटेक्ट में है.
राधिका खेड़ा विवाद मामला : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा – किसी का चरित्र हनन करना उचित नहीं

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के कांग्रेस भवन में दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि, ऐसा कोई विवाद ही नहीं हुआ है. उन्हें भाजपा में जाना है तो उन्हें शुभकामनाएं.

भूपेश बघेल ने कहा कि किसी प्रकार का अनर्गल आरोप लगाना, किसी का चरित्र हनन करना, सुशील आनंद शुक्ला पर आरोप लगाना उचित नहीं है. भाजपा में जाना है तो जाइए, उन्हें शुभकामनाएं.
शाह बानो से लेकर राधिका खेड़ा कांग्रेस के महिलाओ के साथ केवल अन्याय किया: रेणुका सिंह
रायपुर- भाजपा की वरिष्ठ नेत्री ,पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक रेणुका सिंह ने कहा कांग्रेस ने लगातार महिलाओ के साथ अन्याय किया है शाह बानो के तलाक के मामले के केस में जब एक बूढ़ी मां को वर्षो के केस लड़ने के बाद कोर्ट ने उसके हक गुजारा भत्ता देने का फ़ैसला सुनाया था तब राजीव गांधी की सरकार ने उस फैसले को बदलने सरकारी आदेश निकाला,और उस बूढ़ी मां से उसका हक छीन लिया था।

महिलाओ का कुचलना और उनका अधिकार मारना उन्हे अपमानित करना आज भी कांग्रेस का यही चरित्र है इसीलिए महिलाएं कांग्रेस से घृणा करने लगी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अगर सुरक्षित नहीं है तो कांग्रेस की आम कार्यकर्ता का क्या हाल होगा ,सोनिया गांधी को इस विषय पर चुप्पी तोड़नी चाहिए।
महिला न्याय की बात करना कांग्रेस का एक नाटक है: सरोज पांडे


रायपुर- भाजपा की वरिष्ठ नेत्री सरोज पांडे ने कहा कांग्रेस ने लगातार महिलाओ के साथ अन्याय किया है शाह बानो के तलाक के मामले के केस में जब एक बूढ़ी मां को वर्षो के केस लड़ने के बाद कोर्ट ने उसके हक गुजारा भत्ता देने का फ़ैसला सुनाया था तब राजीव गांधी की सरकार ने उस फैसले को बदलने सरकारी आदेश निकाला, और उस बूढ़ी मां से उसका हक छीन लिया था।

महिलाओ को कुचलना और उनका अधिकार मारना उन्हे अपमानित करना आज भी कांग्रेस का यही चरित्र है इसीलिए महिलाएं कांग्रेस से घृणा करने लगी है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अगर सुरक्षित नहीं है तो कांग्रेस की आम कार्यकर्ता का क्या हाल होगा ,सोनिया गांधी को इस विषय पर चुप्पी तोड़नी चाहिए।

प्रियंका गांधी के निजी सहयोगी ने दलित नेता अर्चना गौतम के साथ दुर्व्यवहार किया था कोई कार्यवाही नहीं हुई। फिल्म अभिनेत्री नगमा के साथ भी यही हुआ कोई कार्यवाही नहीं हुई, आज राधिका खेड़ा के साथ भी यही हुआ कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रियंका गांधी सोनिया गांधी को देश की महिलाओ से माफी मांगनी चाहिए।
लोकसभा चुनाव से पहले राजधानी में कड़ी सुरक्षा, 7 मई को 137 टीमें करेंगी लगातार पेट्रोलिंग


रायपुर- छत्तसीगढ़ में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कल मंगलवार यानि 7 मई को मतदान किया जाएगा। चुनाव से पहले तक आदर्श आचार संहिता कि चलते रायपुर पुलिस ने भारी संख्या में कार्यवाही और धरपकड़ की। इसके साथ ही 7 मई के चुनाव को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली है।

आपको बता दें, रायपुर जिले में वोटिंग बू्थों पर 18 CAPF कंपनी(CRPF और SSB के जवान), 7 छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) कंपनी के साथ 1995 अन्य पुलिस बल, होमगार्ड, फॉरेस्ट गार्ड, कोटवार तैनात रहेंगे, जो आज सोमवार से ड्यूटी में लगाए गए हैं।

16 मार्च से लागू आचार संहिता के दौरान रायपुर पुलिस, निर्वाचन की टीमें, CAPF के जवानों सहित जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वॉड टीम, 25 स्टैटिक सर्विलेंस टीम, और 5 अन्य पुलिस नाके द्वारा सभी प्रकार के वाहनों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग कर रहे हैं। 

वहीं शांति पूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए सोमवार से सभी थाना क्षेत्रों में लगातार 90 पेट्रोलिंग पार्टी लगाने के साथ ही 16 एडी पार्टी भी लगायी गयी है। जिले में पांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और तेरह नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक के साथ दो-दो अन्य पेट्रोलिंग पार्टी अलग से लगायी गयी है। 

*सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी*

चुनाव के चलते किसी प्रकार के भड़काऊ पोस्ट कमेंट या कंटेट शेयर करने वालों पर भी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल कड़ी निगरानी कर रही है। बता दें, मतदान के दिन मतदान कक्ष के अंदर मोबाईल फोन लेकर जाना मना है। मतदान की गोपनीयता भंग करना कानूनी अपराध है, इसलिये अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर मतदान करते हुए या संबंधित फोटो/विडियो शेयर करता है, तो उस पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

*CCTV कैमरे की निगरानी में होगा मतदान*

निर्वाचन आयोग द्वारा बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों की सीसीटीवी कैमरे द्वारा वेबकास्टिंग की जा रही है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए सीसीटीवी कैमरों एवं सिविल टीम की मदद से निगरानी की जा रहीं है। वहीं सोमवार को कलेक्टर गौरव सिंह और SSP संतोष सिंह सहित अधिकारियों ने स्ट्रॉन्ग रूम सेजबहार और BTI की व्यवस्था का जायजा लिया और बूथों में घूम- घूम कर सभी व्यवस्था देख आवश्यक निर्देश दिया।

*जनता से मतदान करने की अपील*

SSP संतोष सिंह ने जनता से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा- अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।