*बंधुआकला पुलिस को मिली बड़ी सफलता,एक अदद नाजायज तंमचा व 2 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार*
सुल्तानपुर,थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के गोवध निवारण अधिनयम में वांछित 15000 /- रू के इनामिया अभियुक्त को थाना बन्धुआकला सुलतानपुर पुलिस टीम द्वारा एक अदद नाजायज तंमचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार।

दरअसल पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 दिनेश चन्द्र मय हमराह फोर्स द्वारा प्राइमरी स्कूल के पास वहदग्राम दादूपुर बफासला 03 किमी0 पूरब थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के पास जनपद चन्दौली से इनामिया / वांछित अपराधी इन्द्रपाल पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी ग्राम रामपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर उम्र 37 वर्ष मय 01 अदद नाजायज देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के मौके से गिरफ्तार किया गया।
*दहेज न मिलने पर तोड़ी शादी,दहेज लोभियों पर मुकदमा दर्ज,पुलिस कार्यवाही में जुटी*
सुल्तानपुर,जिले के दोस्तपुर में गोदभराई की रस्म पूरी होने के बाद मंगेतर ने कन्या पक्ष से दहेज की मांग की। आरोप है कि वर पक्ष ने दहेज में कार व पांच तोला सोना मांगा है। मांग पूरी नहीं होने पर उसने शादी करने से इंकार कर दिया। दहेज देने में असमर्थ कन्या पक्ष की ओर से मंगेतर,पिता व मां पर दोस्तपुर थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। दरअसल दोस्तपुर थानाक्षेत्र के कोहरा गांव निवासी संजय उपाध्याय का आरोप है कि उनकी पुत्री शिवानी की शादी बस्ती जिले के कुड़वा पट्टी,बड़केपुर बहादुरपुर निवासी दिनेश द्विवेदी के पुत्र स्वरूपधर द्विवेदी उर्फ आकर्षक से तय हुई थी। स्वरूपधर द्विवेदी बी फार्मा करके लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में कार्य करता है।
*नौ मई को महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती मनाई जाएगी*
सुल्तानपुर,शौर्य और साहस के प्रति महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती 9 मई को मनाई जाएगी। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के संरक्षक अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने बताया कि शहर के क्षत्रिय भवन में जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। जो कि कार्यक्रम गुरुवार के दिन सुबह 11:00 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वाहन किया है।कार्यक्रम में विधि प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सूर्य बली सिंह भी शामिल होंगे।
*जेल अधिकारियों की हुई नींद हराम,जानें क्यों*
जिला कारागार के अधिकारी इन दिनों अलग तनाव में हैं। जेल में चिकित्सक हत्याकांड का मुख्य आरोपी और श्री सिंह के चचेरे भाई की हत्या का भी मुख्य आरोपी बंद है। खबर सूत्रों के हवाले से...इन दोनों के बीच करीब चार दिन पहले जेल में मारपीट हो चुकी है। ऐसे में अब दोनों को अलग-अलग रखा गया है। वही सूत्रों की मानें तो इसमें से किसी एक को दूसरी जेल में शिफ्ट करने का विचार किया जा रहा है।
*जांच ठप,सिस्टम फेल,जानें पूरा मामला*
सुल्तानपुर,तपती गर्मी के कारण राजकीय मेडिकल कॉलेज का सीटी स्कैन सेंटर का संचालन इन दिनों गड़बड़ा गया है। आए दिन तकनीकी खामी के चलते जांच सेवाएं घंटों प्रभावित रहना आम बात हो गई है। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। सीटी स्कैन सेंटर का एयर कंडीशन सिस्टम सोमवार दोपहर बाद फेल हो गया। दोपहर में केंद्र के भीतर के तापमान को नियंत्रित करने वाले दोनों एसी (एयर कंडीशनर) एक साथ जवाब दे गए, जिससे सेंटर के अंदर का तापमान बढ़ गया और स्कैनर मशीन गर्म होकर अपने आप ही बंद हो गई। लिहाजा दोपहर करीब 12 बजे जांच सेवा ठप हो गई।
*जाति नहीं विकास की राजनीति से होगा लोगों का भला :सांसद मेनका*
 
*सुलतानपुर मेरा परिवार,सबके लिए खुला है दरवार : सांसद मेनका*

*काम को लटकाने में नहीं निपटाने में करती हूं विश्वास : मेनका*

सुलतानपुर,चुनावी कैंपेन के 32 वें दिन सांसद मेनका संजय गांधी ने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा व विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के साथ सदर जयसिंहपुर विधानसभा में एक दर्जन से अधिक नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। सांसद मेनका ने कहा जाति बिरादरी कौम की नहीं विकास की राजनीति से होगा लोगों का भला। सुल्तानपुर हमारा परिवार है।सब हमारे हैं। हमने कभी भी भेदभाव नहीं किया है। मेरा दरवाजा सबके लिए खुला है। उन्होंने कहा मैं दो दफा पीलीभीत से 1996 एवं 1998 में देश में सबसे बड़ी जीत जीते थे।यहां भी हमारे पास मौका है।हम सब एक होकर देश में सबसे बड़ी जीत प्राप्त करने की मिसाल कायम कर सकते हैं। तब प्रधानमंत्री के 400 फूलों के गुलदस्तों में एक फूल मेरा भी अलग दिखेगा।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने बिना भेदभाव हर गरीब तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया हैं पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा इलेक्शन बाद मैं एक लाख गरीबों को मकान देने का वादा करती हूं। श्रीमती गांधी ने कहा मैं रोज के रोज ऐसी मुसीबतों को निपटाती हूं जिससे लोगों की खुशियां चली जाती हैं।मिशाल के रूप में उन्होंने बताया कि शनिवार को एक विधवा महिला आई।उसने बताया की 10 साल से उसकी पेंशन नहीं मिली है।मैंने जिम्मेदारों से बात की और उसी दिन 4:00 बजे तक पेंशन सही होकर पैसा उसके खाते में पहुंच गया।4:15 बजे उसने अपने खाते से पैसा भी निकाल लिया। हम इसी तरह काम करते हैं। मैं काम को लटकाने में नहीं निपटाने में विश्वास करती हूं। श्रीमती गांधी ने बताया रामपुर हनुमानगंज के पास का जो मुस्लिम युवक मलेशिया में फंस गया था। मैंने 8 दिन पहले विदेश मंत्रालय बात कर उसके वापसी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा था।वह सोमवार को मलेशिया से वापस आकर मुझसे मिलने मेरे आवास पर आया था।बीमार लग रहा था मैंने मेडिकल कॉलेज में उसको एडमिट कराया है। सांसद श्रीमती गांधी ने जयसिंहपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बब्बन मिश्रा के संयोजन में बार सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वोट व समर्थन मांगा। यहां पर यूपी के कैबिनेट मंत्री बलदेव सिंह औलख भी मौजूद रहे।नुक्कड़ सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने संबोधित करते हुए सांसद मेनका को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया की श्रीमती गांधी सोमवार को सदर विधानसभा के सुरौली,महमूदपुर, लखनपुर, बगिया गांव, पालनगर,भभोट आलापुर,रायबीगों ,रामपुर बिरतिहा, दियरा बाजार, बेलहरी बाजार एवं शहर के पंजाबी कॉलोनी में आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल हुई।इस मौके पर भाजपा नेता विवेक सिंह खोजापुर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रिंकू शुक्ला (प्रभाकर),पूर्व ब्लाक प्रमुख उमेश सिंह,नन्दन चतुर्वेदी, विमलेश सिंह प्रधान, शशीकांत पाण्डे, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, राधेश्याम वर्मा,चन्दर प्रताप सिंह, राहुल शुक्ला, अवधेश सिंह, भाजपा नेता बाबी सिंह,बब्बू खान,धर्मेन्द्र सिंह,रेनू वर्मा, अवधेश पाण्डेय, प्रशांत वर्मा, गुलाब मेहंदी,देवेन्द्र वर्मा प्रधान, शत्रुघ्न तिवारी, मुन्ने खां बीडीसी,अजीत प्रताप सिंह,डॉ कृष्ण कुमार अग्रहरि,सनी मिश्रा,लालचन्द्र वर्मा, स्वामी नाथ वर्मा, प्रदीप दूबे, रमेश अग्रहरि, राजाराम वर्मा पूर्व प्रधान, परिक्रमा सिंह, कमलेश वर्मा प्रधान, प्रतीक मिश्रा,मनीष सिंह, शारदा दूबे,विनोद यादव प्रधान, सभाराज सिंह प्रधान, राम केवल यादव, शैलेन्द्र यादव प्रधान, हरिनारायण मोदनवाल, आकाश जायसवाल, आत्मजीत सिंह टीटू, शीतला प्रसाद निषाद, रवींद्र प्रधान, अनंतदेव तिवारी, रामसूरत गुप्ता,वंश बहादुर सिंह प्रधान आदि मौजूद रहे।
*ICSE की 10वीं परीक्षा में प्रखर श्रीवास्तव ने 98% अंक पाकर किया टाप*
*गुरूचरन कौर पब्लिक स्कूल के दसवीं कक्षा का शत-प्रतिशत रहा परीक्षाफल*

सुलतानपुर,आईसीएसई बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा फल सोमवार 6 मई को घोषित हुआ। शहर के गुरु चरण कौर पब्लिक स्कूल के 57 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 32 छात्र व 25 यात्राएं थी। परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा।सभी छात्र - छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रखर श्रीवास्तव ने 98% अंक पाकर टाप किया। दूसरे स्थान पर हर्षी पाठक 96.4% व तीसरे स्थान पर अन्वेषण सिंह 96% अंकों के साथ टॉप 3 में शामिल हुई। स्कूल की प्रधानाचार्य तेजिंदर कौर व शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई कराकर बधाई व आशीर्वाद दिया।
*घोड़े पर सवार होकर निर्दल प्रत्याशी पहुंचा अपना नामांकन करने,तो लोग देख दंग रह गए*
सुल्तानपुर में आज उस समय लोग दंग रह गए जब एक प्रत्याशी घोड़े पर सवार होकर अपना नामांकन करने पहुंचा। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने वाला ये प्रत्याशी जीत के बाद बड़े बड़े दावे कर रहा है। इनसे मिलिए ये हैं बबलू चौधरी बाल्मीकि। नगर के सिरवारा रोड स्थित मालिन बस्ती के रहने वाले बबलू चौधरी ने सुल्तानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लडने का मन बनाया और आज घोड़े पर सवार हो कलेक्ट्रेट पहुंच गए। इस दौरान घोड़े पर नामांकन करते जाते देख लोग दंग रह गए। पूरे रास्ते इनके समर्थक बबलू चौधरी बाल्मीकि जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। कलेक्ट्रेट पहुंचने पर बबलू घोड़े से उतरे और अंदर दाखिल हुए और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन कर दिया। वहीं मीडिया से रूबरू हुए बबलू चौधरी ने कहा कि आज के समय में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है और लोग रोजगार के चक्कर में बाहर जा रहे हैं। यदि में सांसद चुने जाते हैं तो उनकी प्राथमिकता बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की है। घोड़े पर सवार होकर नामांकन करने के पीछे इनकी मंशा सुनिए। बबलू की माने तो इनके समाज का हमेशा शोषण होता आया है, लिहाजा आज ये खुद घोड़े पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं। वहीं बीजेपी ने मेनका गांधी, सपा से राम भुआल निषाद और बसपा से उदराज वर्मा के सामने चुनाव लडने पर उन्होंने क्या प्रतिक्रिया दी, आप स्वयं सुनिए....।
*नुक्कड़ सभा के दौरान सांसद मेनका बोली_हर व्यक्ति को देखना चाहती हूं सुखी और खुशहाल*
सुल्तानपुर की जनता को जाम से मिलेगी निजात : सांसद मेनका*

*शहर को सुंदर व हरा-भरा बनाना हमारी गारंटी : सांसद मेनका*

सुल्तानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने रविवार को सुल्तानपुर विधानसभा में 18 नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में पिछले 5 वर्षों का रिपोर्टकार्ड ,उपलब्धियां व विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया पिछले 5 वर्षों में 3800 करोड़ के विकास कार्य संसदीय क्षेत्र में कराए गए हैं। उन्होंने कहा जब मैं 2019 में सुल्तानपुर चुनाव लड़ने आई तो शहर जाम की समस्या से जूझ रहा था।उसे समय मैंने तत्कालीन जिलाधिकारी से शहर के सड़कों को फोर लेन बनाने के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा आज मैं खुश हूं कि शहर में वर्षों से चली आ रही जाम की समस्या से निजात मिली है। उन्होंने कहा इसके अलावा तैयार किए गए वेडिंग व पांर्किग जोन से शहर और खिलेगा।शहर को सुंदर व हरा-भरा बनाना हमारी गारंटी में शामिल हैं।श्रीमती गांधी ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में 80 हजार लोगों की समस्याओं का निस्तारण हुआ हैं।श्रीमती गांधी ने इलेक्शन के बाद एक लाख गरीबों को और छत देने का वादा किया।उन्होंने बताया कि बिजली के बढ़े व मनमानी बिलों को ठीक करने के लिए जिले में 300 विद्युत कैंप के माध्यम से समाधान कराया गया।मैं बिना जाति नाम और कौम पूछे बिना सबकी मदद करती हूं। उन्होंने कहा सुल्तानपुर का कोई भी व्यक्ति पूरे देश में या विदेश में कहीं भी मुश्किल में हो तो मैं उसकी मदद के लिए अपना पूरी ताकत लगा देती हूं। मिसाल के तौर पर रामपुर हनुमानगंज के पास का एक मुसलमान मेरे पास पिछले हफ्ते आया बताया कि बेटे को नौकरी के लिए मलेशिया भेजा था।वहा वह होटल में काम कर रहा था।उसको काम अच्छा नहीं लगा वह बीमार होकर डिप्रेशन में आ गया होटल वाले दो लाख रुपए मांग रहे हैं उसको किसी तरह वापस लाएं।मैंने विदेश मंत्रालय और सरकार से बात की। उसके बाद होटल वाले से बात की गई। होटल वाले ने उसको किराया देकर भारत वापस भेजा। वह आज कोलकाता पहुंच गया है कल सुल्तानपुर आ जाएगा। श्रीमती गांधी ने निषाद बस्तियों में आज भी महाराष्ट्र के रायगढ़ में सुल्तानपुर के फसे सैकड़ों निषादों को छुड़ाने की बात की। उन्होंने कहा सुल्तानपुर का एक-एक व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य है। मेरे कंधे इतने मजबूत हैं कि मैं सबके मुसीबत का बोझ उठा सकती हूं। मैं सुल्तानपुर के हर व्यक्ति को सुखी और खुशहाल देखना चाहती हूं। श्रीमती गांधी ने अंत में 25 मई को एक ताकतवर सांसद व भाजपा जैसी ताकतवर पार्टी को चुनने के लिए कमल चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने की अपील की। पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए सांसद मेनका के विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने रविवार को सैफुल्लागंज,जोली मीरगंज, फाजिलपुर, मधुबन,फतेपुर संगत, नकराही, लोहरामऊ, तिवारीपुर, गोराबारिक, दुबेपुर, ढखवा,पलहीपुर सौरमऊ देहात, सीताकुंड में चित्रांस महासभा व अग्रवाल महासभा मारवाड़ी धर्मशाला में शामिल हुई। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने आज लम्भुआ विधानसभा के परसीपुर एवं रहतीपुर में पटेल समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक में शामिल हुए।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने पटेल समाज से सांसद मेनका के लिए पूरी ताकत से समर्थन करने की अपील की।सम्मानित पटेल प्रबुद्धजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त कर भाजपा को जिताने का संकल्प लिया।
*बेगमपुरा 6 घंटे और साकेत चार घंटे रही लेट,यात्री रहे परेशान*
सुल्तानपुर,बेगमपुरा डाउन एक्सप्रेस रविवार को तय समय से करीब छह घंटे लेट रही। वहीं साकेत अप एक्सप्रेस तय समय से करीब साढ़े चार घंटे की देरी से रवाना की गई। गर्मी के समय में छह प्रमुख ट्रेनों के विलंब होने से दिनभर यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
भीषण गर्मी में रूट की प्रमुख ट्रेनों की लेटलतीफी यात्रियों को भारी पड़ने लगी है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठकर यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना अखरने लगा है। लखनऊ से सियालदह को जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन रविवार को तय समय से करीब एक घंटे की देरी से रवाना की गई। जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा डाउन एक्सप्रेस तय समय से करीब छह घंटे लेट रही।