रायका फातिमा लारी डॉक्टर बनकर गरीब मजलूमों की करना चाहती है सेवा

गोरखपुर । बुजुर्गों ने सही कहा है कि एक रोटी कम खाना लेकिन बच्चों को तालीम जरूर दिलाना तालीम की बदौलत बच्चे देश व दुनिया में आपका नाम और रौशन करेंगे। सूफीहाता के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार रशाद लारी पिछले तीन दशक से पत्रकारिता जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है अपने लखनी व भाषा शैली की वजह से जाने जाते हैं उनकी पुत्री रायका फातिमा लारी ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल में 95.8 % अंक लाकर माता-पिता व स्कूल का नाम रौशन किया है।

रायका बचपन से ही पढ़ने लिखने में काफी होनहार और समझदार हैं उनकी माता शगुफ्ता लारी हाउसवाइफ है माता-पिता हमेशा बच्चो की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते हैं यही वजह है कि रायका ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में 95.8 % अंक लाकर के सभी का मान बढ़ाया है। कॉमर्स गर्ल्स स्कूल की छात्रा रायका फातिमा लारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह एमबीबीएस करके डॉक्टर बनना चाहती है और गरीब मजलूमों की सेवा करना ही उनके जीवन का मकसद है। अभी से ही नीट का फाउंडेशन कोर्स कर रही है उनका मकसद है कि इंटर पास करने के बाद तुरंत नीट परीक्षा निकालना है और डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना है रायका की हॉबी रीडिंग और राइटिंग है।

छात्रा का बहला फुसलाकर अपहरण के घटना की जांच में जुटी पुलिस

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव से इन्टरकाॅलेज जा रही 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा थाने की महुआडाबर चौकी क्षेत्र के बरडाड़ चौराहे से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। खोज बीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिवारीजनों ने खजनी थाने में पहुंच कर घटना की जानकारी दी। मिली सूचना के अनुसार खजनी पुलिस ने क्षेत्र के विश्वंभरपुर निवासी अभियुक्त विशाल पुत्र भोलई पर अपहरण की धाराओं में केस दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

परिवारजनों ने आरोपित विशाल पर बरडाड़ चौराहे से छात्रा को बहलाफुसला कर भगाने की शिकायत दर्ज कराई है। किशोरी के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी को विशाल अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया है। वह पहले भी बिटिया को कालेज आते जाते हुए रास्ते में रोक कर तंग किया करता था। महिला अपराध से जुड़े उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस के द्वारा केस दर्ज कर विविध कार्यवाही की जा रही है।

चोरी की बड़ी वारदात में घटनास्थल पर पहुंचे एसपी साउथ,पीड़ितों और थानाध्यक्ष से ली जानकारी

खजनी गोरखपुर।बीती रात थाना क्षेत्र के कोठां गांव में दयालु तिवारी के घर लगभग 16 लाख रूद्रपुर गांव के चंद्रभूषण राम त्रिपाठी के घर लगभग 50 लाख, गायघाट रूद्रपुर गांव के निवासी जितेन्द्र यादव के घर लगभग 2 लाख, सरयां तिवारी गांव में निर्मल और रामसनेही के घर लगभग 1.5 लाभ रूपए मूल्य के कीमती गहने और नकद रूपए चोरी होने की सूचना पर एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने आज अपराह्न लगभग 5 बजे पहुंच कर घटनाओं की पूरी जानकारी ली।

फारेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मिले सुराग की सिलसिलेवार जानकारी लेते हुए उन्होंने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पीड़ितों और थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया से चोरी की इस घटना के सभी बिंदुओं की गहन जांच की, इतना ही नहीं बाइक से चारों घटनास्थलों तक पहुंचने में लगने वाले समय की पड़ताल के लिए उन्होंने मातहतों को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी ली साथ ही घटना का शीघ्र पर्दाफाश करने के लिए विभागीय निर्देश दिए।

ब्लॉक प्रमुख पर हमले के आरोपितों पर आधा दर्जन गंभीर धाराओं में केस,ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने दर्ज कराया केस, तीन नामजद सहित दर्जन भर अज्ञात

खजनी गोरखपुर।5 मई को सदर सांसद रवि किशन के रोड शो के दौरान उनके खजनी क्षेत्र में प्रवेश करने पर उनके स्वागत में आमी नदी छताईं पुल के समीप पहुंची खजनी ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के समर्थकों द्वारा नारेबाजी के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। मामले में अंशु सिंह की तहरीर पर खजनी थाने में अमित सिंह, सुमित सिंह पुत्रगण राम अवतार सिंह तथा कुन्नु सिंह निवासी मंझरियां एवं दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट तोड़फोड़ हत्या का प्रयास समेत आधा दर्जन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी गई तहरीर में अंशु सिंह ने बताया है कि छताईं पुल के पास सांसद के स्वागत के दौरान वह अपने इनोवा वाहन यूपी 32 के एल 3500 तथा उनके पीछे प्रतिनिधि अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी अपने वाहन स्कार्पियो यूपी 32 JX 3500 तथा दो चार अन्य समर्थक अपने वाहनों से आ रहे थे। मंझरियां गांव के मोड़ पर पहुंचते ही 10/12 की संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और तेज स्वर में गालियां देते हुए तुम यहां क्यों आई हो कहते हुए हमलावर हो गए। इस बीच उनके ड्राइवर ने चतुराई से गाड़ी को आगे बढ़ा लिया, लाठी डंडे और लोहे की रॉड लिए हमलावरों ने उनके प्रतिनिधि अंशुमाली को स्कार्पियो से बाहर खींच लिया और जान मारने की नीयत से सर पर लोहे की रॉड से वार किया जो कि उनके इनोवा वाहन पर लगा और पीछे का शीशा टूट गया।

इस दौरान लोगों की भारी भीड़ हो गई और हमलावर अमित सिंह सुमित सिंह कुन्नु सिंह आदि धमकियां देते हुए भाग गए। तहरीर में राजनैतिक द्वेष का आरोप लगाते हुए बताया गया है कि अमित सिंह और सुमित सिंह अजीत शाही गैंग के सदस्य हैं और पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं।

बता दें कि ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अमित सिंह की पत्नी रंजना सिंह एवं अंशु सिंह ने दावेदारी पेश की थी किंतु भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा अंशु सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था और अंतिम समय में अमित सिंह की पत्नी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था। प्रमुख पद के लिए दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है।वहीं खजनी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 200/2024 की धाराओं 147, 352,307,504,506,427 के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बता दें कि हमले के दौरान क्षेत्रीय सांसद रवि किशन विधायक प्रदीप शुक्ला समेत भाजपा के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बजरंगी सम्मानित

गोरखपुर। नेपाल राष्ट्र के लुंबिनी शहर स्थित बुद्धा माया इंटरनेशनल होटल में

धरा धाम इंटरनेशनल एवं एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के तत्वावधान में सार्क अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।

जिसमें भारत, नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में बृजेश राम त्रिपाठी बजरंगी को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लुंबिनी बुद्धिष्ट यूनिवर्सिटी नेपाल के कुलपति डा. सुबर्न लाल बजराचार्य ने बृजेश राम त्रिपाठी बजरंगी को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

बताते चलें कि बृजेश राम त्रिपाठी बजरंगी पिछले लगभग डेढ़ दशक से सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं।

उन्होंने अपनी संस्था गुरु कृपा के माध्यम से हजारों की संख्या में महिलाओं एवं किशोरियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेंटिंग, मेहंदी, ढोलक, तबला आदि विधा में प्रशिक्षण देकर जहां उन्हें स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाया है। वहीं पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले हजारों बच्चों को पाठ्य सामग्री निशुल्क वितरित एवं शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा में उन्हें जोड़ने का कार्य किया है।

कार्यक्रम के दौरान लुंबिनी नेपाल के मेयर सजुरुद्दीन खान और नवल किशोर यादव केंद्रीय अधिकारी

नेपाल राष्ट्र सरकार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारत और नेपाल का सामूहिक राष्ट्र गान भी गाया गया।

अल्लाह की इबादत के लिए सच्चा दिल व पाक जज्बा जरूरी : गुलाम रसूल बलियावी

गोरखपुर। नार्मल स्थित हज़रत बाबा मुबारक ख़ां शहीद अलैहिर्रहमां का सालाना तीन दिवसीय उर्स-ए-पाक सोमवार को अकीदत के साथ शुरू हुआ। मुस्लिम समाज के अलावा अन्य धर्मो के लोगों ने बाबा की दरगाह पर अकीदत के फूल पेश कर अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी व दस्तारबंदी से उर्स-ए-पाक का आगाज़ हुआ। भोर में 3:15 बजे गुस्ल एवं सन्दल पोशी की रस्म अदा की गई। गुस्ल व सन्दल पोशी कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। बिजली के रंगबिरंगे झालरों से दरगाह का नज़ारा दिलकश लग रहा था। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, खिलौने व खान-पान की दुकानें लोगों को आकर्षित कर रही हैं। रात को इशा नमाज़ के बाद ईद-ए-मिलादुन्नबी व जलसा-ए-दस्तारबंदी की शुरुआत कुरआन-ए-पाक की तिलावत से हुई।

मुख्य अतिथि पटना के मशहूर धर्मगुरु मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि कौम की बेहतरी के लिए सबको तालीम से जोड़ना होगा।

आज समाज की सबसे बड़ी जरूरत तालीम ही है। मां-बाप कौम के बच्चों को स्कूल व मकतब में भेजें और जहां तक हो सके उन्हें पढ़ाने में कोई कसर न छोड़ें। यदि अपना पेट काटकर भी बच्चों को पढ़ाना पड़े तो पढ़ाएं। इल्म-ए-दीन की पढ़ाई भी बहुत ज्यादा जरूरी है। रोज़ा, नमाज़, जकात, हज इस्लाम धर्म के अहम स्तंभ हैं। उन्हें पूरा करना भी हमारी अहम जिम्मेदारी है। अगर हमने अल्लाह व रसूल को राजी कर लिया तो समझो बेड़ा पार हो गया।

नमाज़ कायम करने पर जोर देते हुए कहा कि बंदा नमाज़ की हालत में अल्लाह के सबसे नजदीक होता हैं। ज़िंदगी व आखिरत की कामयाबी के लिए नमाज़ सबसे बेहतर है।

अल्लाह की इबादत के लिए सच्चा दिल व पाक जज्बा बेहद जरूरी है। गौसे आज़म, ख़्वाजा ग़रीब नवाज़, निजामुद्दीन औलिया, आला हजरत इमाम अहमद रज़ा खां, मुफ्ती-ए-आज़म हिंद, हाफिजे मिल्लत, ताजुश्शरिया, हजरत मुबारक खां शहीद‌ जैसी अज़ीम हस्तियां इल्म, इबादत, खौफे खुदा, इश्के रसूल, इश्के अहले बैत, इश्के सहाबा, इश्के औलिया, ईमानदारी और सच्चाई के बल पर अल्लाह के बेहद करीबियों में शुमार हुईं। लिहाजा हमें चाहिए कि उनके नक्शे कदम पर चलकर अपनी ज़िंदगी कामयाब बनाएं।

नात-ए-पाक रिजवान अत्तारी, एजाज अहमद आदि ने पेश ने की। जलसा की सरपरस्ती अल्लामा मुफ्ती मुनव्वर रजा मिस्बाही ख़ातिबो इमाम दरगाह जमा मस्जिद निगरानी करी गुलाम अहमद रजा अमजदी जलसा की निज़ामत अफजल बरकाती साहब ने किया। मुफ्ती ए शहर काजी ए शहर उलमाए केराम आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मदरसा छात्रों की दस्तारबंदी हुई। जिसमें मोहम्मद सुहैल मोहम्मद अरशद गुलाम सरवर मोहम्मद अयूब जमीर खान फरहान रजा मोहम्मद साहिल रजा अबिल वकास सफीउल्लाह वाहिदुल्लाह की दस्तारबंदी हुई। दरूदो-सलाम सलाम पढ़कर मुल्क व समाज की तरक्की व सलामती के लिए दुआ मांगी गई।

जलसे में दरगाह सदर इकरार अहमद, सैयद शहाब, शमसीर अहमद उर्फ शेरू, रमजान, कुतुबुद्दीन, हाजी कलीम फरजंद, हाजी खुर्शीद आलम, अहमद हसन ,समसुल आरफीन, अब्दुल्लाह ,खैरुल बशर ,एजाज अहमद ,कमरुल हक उर्फ बाबी सादिक कलीम, हमजा खान, सैफ अंसारी ,इमरान, गुलाम फरीद उर्फ भानु मुर्तुजा रहमानी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।

7 मई का कार्यक्रम

बाद नमाज फज्र दरगाह पर कुरआन ख्वानी होगी। सुबह 9 बजे से मिलाद शरीफ़ का प्रोग्राम होगा। बाद नमाज मगरिब सरकारी चादर व गागर का जुलूस मोहल्ला मियां बाज़ार से इरशाद अहमद बग्घी के मकान से निकाला जाएगा। जो विभिन्न रास्तों से होता हुआ दरगाह पर समाप्त होगा।

इसके बाद मजार पर सरकारी चादर चढ़ाई जाएगी। रात की नमाज़ के बाद कव्वाली का मुकाबला बदायूं के जुनैद सुल्तानी व दिल्ली के वसीम साबरी के बीच होगा।

तीन गांवों के 4 घरों में लगभग 60 लाख की चोरी

खजनी गोरखपुर।बीती रात अज्ञात चोरों ने 3 गांवों के चार घरों को अपना निशाना बनाया और लगभग 60 लाख रूपए मूल्य से अधिक के कीमती गहने और नकद रकम चुरा ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार थाने के निकट स्थित रूद्रपुर गांव के निवासी स्वर्गीय स्वामीनाथ राम तिवारी के पुत्र चंद्रभूषण राम त्रिपाठी उर्फ रामधनी तिवारी के घर में दीवार के कंटीले तारों को काट कर छत के रास्ते घर में घुसे अज्ञात चोर ने अलमारी बक्सों और सूटकेस में रखे लाखों रुपए के कीमती गहने और नकद चुरा लिए। थाने में दी गई तहरीर में 30 लाख रुपए से अधिक मूल्य के गहने चोरी हो जाने की जानकारी दी गई है। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सोए हुए थे। उन्हें सबेरे 3.15 बजे घटना की जानकारी हुई। जिसकी सूचना तत्काल 112 नंबर पर और खजनी पुलिस को दी गई। रामधनी तिवारी शूगर मिल से सेवानिवृत्त होने के बाद वर्षों से अपने परिवार के साथ पैतृक गांव में रहते हैं।

इसी प्रकार रूद्रपुर गांव के गायघाट मौजे के निवासी जितेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय दुर्बल यादव के घर के पीछे से छत के रास्ते भीतर घुसे चोरों ने नगद रूपए सहित मंगलसूत्र,अंगूठी,चैन हार,लाकेट,पाजेब,झाली आदि लगभग दो लाख रुपए मूल्य के गहने चुरा लिए। जितेंद्र यादव मुंबई में रह कर राजमिस्त्री का काम करते हैं। घटना के दौरान परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे। इसी प्रकार सरयां तिवारी गांव में स्वर्गीय झुनमुन बेलदार के पुत्रों निर्मल और रामसनेही के घर को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए के कीमती गहने तथा नकद रूपए समेत लाखों रुपए मूल्य के सामान चुरा ले गए। वहीं कोठां गांव के दयालु तिवारी के घर में खिड़की का ग्रील काटकर भीतर घुसे चोर ने लगभग 16 लाख रुपए से अधिक मूल्य के कीमती गहने और नकद रकम चुरा लिए।

एक ही रात में चार घरों में चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर चोरों ने स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती दी है। इससे पहले भी क्षेत्र में लगभग दर्जन भर स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश में फिसड्डी साबित हुई खजनी पुलिस ने चोरी की घटनाओं की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिले से फाॅरेंसिक टीम डाॅग स्क्वाॅड बुला कर चोरी की घटनाओं के पर्दाफाश में जुटी पुलिस ने घटनास्थलों का सघन निरीक्षण किया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी ओंकारदत्त तिवारी थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया और पुलिस टीम ने पीड़ित परिवारों से घटनाओं की तफ्सील से जानकारी ली।

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने बताया चोरी की सभी घटनाओं का शीघ्र वर्क आॅउट करने के लिए टीमें लगाई गई हैं। फाॅरेंसिक टीम,डाॅग स्क्वायड, सर्विलांस सहित विभिन्न संसाधनों की मदद भी ली जा रही है।

प्रो अजय शुक्ल नेपाल में सार्क प्राइड अवार्ड से विभूषित, बढ़ाया डीडीयू का मान

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग के अध्यक्ष को नेपाल के लुम्बिनी में सार्क प्राइड अवार्ड से नवाज़ा गया. यह सम्मान उन्हें अध्यक्ष के रूप में नवाचार करने, शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए धराधाम इंटरनेशनल एवं एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सार्क देशों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नेपाल के लुम्बिनी बौद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुबर्ण लाल बज्राचार्य एवं लुम्बिनी के मेयर के द्वारा प्रदान किया गया।

उनके इस सम्मान के लिए कुलपति प्रो पूनम टंडन सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने बधाई दी है. यह बताना उल्लेखनीय है कि प्रो शुक्ल हमेशा से ही अपनी रचनात्मक एवं कुशल कार्यशैली की वजह से जाने जाते हैं. प्रो शुक्ल अपने अध्यापन में नये नये प्रयोग से विद्यार्थियों में काफ़ी लोकप्रिय हैं. उनके यूट्यूब चैनेल के वीडियो विद्यार्थियों के लिए काफ़ी लाभदायक सिद्ध हुए हैं. उन्होंने बीस से अधिक विद्यार्थियों के शोध कार्य का निर्देशन किया है .प्रो शुक्ल ने पाँच पुस्तकों के अतिरिक्त तीन दर्जन से भी अधिक शोध पत्र एवं बुक चैप्टर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित किए हैं।

छप्पर के घर में लगी आग, सब कुछ जलकर राख,आग बुझाने में झुलसे परिजन नकद रूपए सहित राशन कपड़े भी जले

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र में बीती शाम कलवारी गांव में रहने वाले रंगलाल शर्मा के पुत्र महेन्द्र शर्मा के छप्पर के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग ने गरीब परिवार को सड़क पर ला दिया। विकराल आग की लपटों में सब कुछ जलकर खाक हो गया। आपदा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि घर में एक रूमाल का टुकड़ा भी साबूत नहीं बचा।कलवारी गांव के महेंद्र शर्मा अपनी पत्नी माधुरी शर्मा और तीन बच्चों के साथ फूंस के छप्पर के घर में रहते थे। गांवों में फेरी लगाकर कपड़े और साड़ियां बेंच कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

जल्दी ही रहने के लिए अपना पक्का मकान बनाने के लिए उन्होंने लगभग डेढ़ लाख रुपए जमा किए थे और अपने छप्पर के घर में ही रखे हुए थे। बीती रात अचानक आग लगते ही परिवार के लोग जान बचाकर बाहर निकले फूंस के छप्पर में लगी आग ने पल भर में ही विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची लपटें देख कर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। किंतु सबकुछ जलने के बाद ही आग बुझाई जा सकी। आग बुझाने के प्रयास में माधुरी शर्मा और बेटी अंजली शर्मा आग की लपटों से झुलस गईं।

महेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी ने बिलखते हुए बताया कि डेढ़ लाख रुपए घर बनवाने के लिए व्यापारियों से कर्ज लेकर रखे थे। लगभग 500 पीस साड़ियां और कपड़े,कीमती गहने खाने और घरेलू उपयोग के सामान 20 क्विंटल गेहूं 10 क्विंटल चावल 3 क्विंटल सरसों आदि सभी सामानचार मोबाइल फोन, आधार कार्ड बैंक पासबुक, एलआईसी के कागज सब जलकर राख हो गए। परिवार के सर की छत उजड़ गई और खाने के लाले पड़ गए हैं। सबेरे खजनी तहसील से मौके पर पहुंचे लेखपाल वीरेंद्र श्रीवास्तव ने आग से लगभग 10 लाख रूपए की क्षति होने का अनुमान लगाया। दर्दनाक हादसे के बाद पूरे परिवार का रो कर बुरा हाल है।बीती शाम लगभग 7 बजे आग लगने के बाद सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी और थानाध्यक्ष बांसगांव की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक आग ठंडी पड़ चुकी थी।

क्षेत्र में घूम कर सांसद ने विकास और सुशासन के लिए मांगे वोट,सांसद के फिल्मी अंदाज के मुरीद समर्थकों ने लगाए गगनभेदी नारे

उनवल खजनी गोरखपुर।केंद्र तथा प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार तथा मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश में विकास व सुशासन की गंगा बह रही है। देश और विदेश में सारे विरोधी भयभीत हैं, इस बार मोदी जी के नेतृत्व में अपना देश आर्थिक विकास में दुनियां की सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेगा, ऐ मोदी की गारंटी है। लेकिन इसके लिए जनता का आशीर्वाद जरूरी है। आप सभी एक जून को अपने घरों से निकलें और कमल निशान के आगे बटन दबाकर अपना आशीर्वाद जरूर दें।

चुनावी रैली में उक्त बातें गोरखपुर सदर संसदीय क्षेत्र से निवर्तमान सांसद रविन्द्र श्यामनारायण शुक्ल उर्फ रवि किशन ने इलाके के छताई, कटघर, सतुआभार,डोंड़ो, बसियाखोर,उसवां, मथौली,बिगहीं, मदनपुरा, डुमरैला, देवडारतुला, आशापार, रेहरवा, महिलवार, खुटहना, पल्हीपार बाबू, खजनी, हरदीडीह, टेकवार और उनवल नगर पंचायत में रविवार को नुक्कड़ सभाओं में स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि आज देश जिस गति से विकास कर रहा है और दुनियां में भारत का नाम ऊंचा हो रहा है। इस बात से देश की जनता खुश है और मोदी जी को अपना आशीर्वाद देकर एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।

500 वर्षों से भगवान रामलला टेंट में थे। उन्हें भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित करने का काम मोदी-योगी सरकार में ही संभव हो सका है। उन्होंने सरकार की गरीबों के हित में चलाई जा रही जनकल्याण की योजनाओं का जिक्र किया। सभाओं को क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह समेत कई गणमान्य नेताओं ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान सांसद के साथ वाहनों का लंबा काफिला और स्थानीय कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही। अपने चहेते सांसद को देखने सड़कों पर भारी भीड़ रही। उत्साहित कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गगनभेदी नारे लगाए। उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष महेश दुबे, ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह, दिलीप यादव,जिला महामंत्री डाॅ. आरडी सिंह,जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्या, मंडल अध्यक्ष शिव चरण प्रसाद,धर्मराज गोड़, राम प्रकाश चौरसिया,संतोष राम त्रिपाठी,अवधेश कुमार गुप्ता , देवेंद्र यादव, सुरेंद्र निषाद,अमित सिंह,राम बुझारत पासी, गुलाब तिवारी, विजय तिवारी समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।