ब्लॉक प्रमुख पर हमले के आरोपितों पर आधा दर्जन गंभीर धाराओं में केस,ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने दर्ज कराया केस, तीन नामजद सहित दर्जन भर अज्ञात
![]()
खजनी गोरखपुर।5 मई को सदर सांसद रवि किशन के रोड शो के दौरान उनके खजनी क्षेत्र में प्रवेश करने पर उनके स्वागत में आमी नदी छताईं पुल के समीप पहुंची खजनी ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के समर्थकों द्वारा नारेबाजी के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया। मामले में अंशु सिंह की तहरीर पर खजनी थाने में अमित सिंह, सुमित सिंह पुत्रगण राम अवतार सिंह तथा कुन्नु सिंह निवासी मंझरियां एवं दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट तोड़फोड़ हत्या का प्रयास समेत आधा दर्जन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में अंशु सिंह ने बताया है कि छताईं पुल के पास सांसद के स्वागत के दौरान वह अपने इनोवा वाहन यूपी 32 के एल 3500 तथा उनके पीछे प्रतिनिधि अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी अपने वाहन स्कार्पियो यूपी 32 JX 3500 तथा दो चार अन्य समर्थक अपने वाहनों से आ रहे थे। मंझरियां गांव के मोड़ पर पहुंचते ही 10/12 की संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और तेज स्वर में गालियां देते हुए तुम यहां क्यों आई हो कहते हुए हमलावर हो गए। इस बीच उनके ड्राइवर ने चतुराई से गाड़ी को आगे बढ़ा लिया, लाठी डंडे और लोहे की रॉड लिए हमलावरों ने उनके प्रतिनिधि अंशुमाली को स्कार्पियो से बाहर खींच लिया और जान मारने की नीयत से सर पर लोहे की रॉड से वार किया जो कि उनके इनोवा वाहन पर लगा और पीछे का शीशा टूट गया।
इस दौरान लोगों की भारी भीड़ हो गई और हमलावर अमित सिंह सुमित सिंह कुन्नु सिंह आदि धमकियां देते हुए भाग गए। तहरीर में राजनैतिक द्वेष का आरोप लगाते हुए बताया गया है कि अमित सिंह और सुमित सिंह अजीत शाही गैंग के सदस्य हैं और पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं।
बता दें कि ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अमित सिंह की पत्नी रंजना सिंह एवं अंशु सिंह ने दावेदारी पेश की थी किंतु भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा अंशु सिंह को उम्मीदवार बनाया गया था और अंतिम समय में अमित सिंह की पत्नी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था। प्रमुख पद के लिए दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश चल रही है।वहीं खजनी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 200/2024 की धाराओं 147, 352,307,504,506,427 के तहत केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बता दें कि हमले के दौरान क्षेत्रीय सांसद रवि किशन विधायक प्रदीप शुक्ला समेत भाजपा के दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
















May 07 2024, 09:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.1k