Ayodhya

May 06 2024, 19:58

मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

अयोध्या।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के अन्तर्गत जनपद के विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता अभियान के अंतर्गत सुभाष इंटर कॉलेज सरैया के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों और  को शपथ ग्रहण कराई गई तथा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।

इसी क्रम में विमला देवी वर्मा श्यामलाल राज आर्य कन्या इंटर कॉलेज कंधारी बाजार अयोध्या के विद्यालय में मतदाता जागरूकता विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अन्वेशा और अंतिमा, द्वितीय अनन्या व तृतीय स्थान मधु ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम प्रज्ञा शर्मा द्वितीय शीतल तृतीय स्थान श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। विमला देवी बालिका इंटर कॉलेज, तेंदुआ माफी, बीकापुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बीकापुर अयोध्या में मतदाता जागरूकता (स्वीप) के अंतर्गत पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली में छात्र-छात्राओं द्वारा संकल्प पत्र के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल रुदौली में मतदाता जागरूकता पर स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महन्त लालदास इण्टर कॉलेज, देवगाँव, अयोध्या में स्वीप के अन्तर्गत आयोजित स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। श्री राम बल्लभा भगवत विद्यापीठ इंटर कॉलेज देवरी अयोध्या व जनता इंटर कालेज हरदोइया अयोध्या, राम चरण इण्टर कालेज घटौली अयोध्या, द्वापर विद्यापीठ इंटर कालेज मया अयोध्या में स्वीप के अन्तर्गत स्लोगन व पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सहित जिला प्रशासन ने जनपद अयोध्या के मतदाताओं से आवाहन किया है कि 54-फैजाबाद लोकसभा हेतु आगामी 20 मई 2024 व 55-अम्बेडकरनगर लोकसभा हेतु 25 मई 2024 को आयोजित होने वाले चुनाव के पर्व को शांतिपूर्ण व अधिक से अधिक मतदान कर भव्य बनायें तथा देश का गौरव बढ़ायें।

Ayodhya

May 06 2024, 19:56

प्रेक्षक ने किया निरीक्षण

अयोध्या। व्यय प्रेक्षक विश्वास सोप्नाराव मुंडे महोदय ने सामान्य लोकसभा निर्वाचन को सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में  स्थापित किये गए मीडिया प्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति कार्यालय एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने निर्वाचन सम्बंधी व्यय विवरण, आकलन आदि बिंदुओं पर जानकारी ली ।इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह मौजूद रही तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण कार्यों के बारे में क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी/सहायक एम0सी0एम0सी0 मयंक तिवारी से अब तक की गयी निर्वाचन सम्बंधी पैड न्यूज, प्रकाशित खबरें, न्यूज माॅनीटरिंग, विज्ञापन अनुमति आदि बिंदुओं पर जानकारी ली गयी।

   इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अयोध्या द्वारा अवगत कराया गया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सोशल मीडिया द्वारा प्रमोशन, बल्क एसएमएस, एवं वॉइस कॉल के माध्यम से प्रचार विषयक आयोग के निर्देश में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा एसएमएस या वॉइस कॉल के माध्यम से अपना प्रचार किया जाता है तो इसकी सूचना कन्ट्रोल रुम के फोन नम्बर 05278-297499 पर शिकायत की जायेगी तथा इसकी सूचना व्हाटसएप्प नम्बर- 9454416103, 9454416104, 9454416105, 9454416106, 9454416122 पर भी दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त यदि अभ्यर्थी कोई सामग्री आम जनता में बटवाता है और उस सामग्री पर अभ्यर्थी का नाम छपा है तो उसकी भी सूचना दी जायेगी।

अभ्यर्थियों द्वारा फ्रीबीज/निःशुल्क सामग्री कोई बटवाई जाती है तो उसकी सूचना प्रूफ के साथ व्हाइस एप्प नम्बर पर भेजी जा सकती है।

Ayodhya

May 06 2024, 19:54

मोदी सरकार में लोकतांत्रिक परम्पराओं के साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को मिला सम्मान : सांसद लल्लू सिंह

अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने बीकापुर विधान सभा के रानी बाजार मंडल के एक दर्जन गांवों में चौपाल लगाई। उन्होनें फिरोजपुर उपरहार, फतेहपुर सरैया, सिंहपुर, घाटमपुर, भीखनपुर, हूसेपुर, गोपालपुर, बिछिया, सरियावां, मोइद्दीनपुर, रानीबाजार, कोटसराय में चौपाल के माध्यम से जनता से संवाद किया। चौपाल में पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा सांसद लल्लू सिंह का स्वागत किया।

चौपाल में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि सरकार के दो कार्यकाल में हर गांव को सड़कें मिली। गरीबों को बिजली कनेक्शन मिला। बिचौलियों का राज समाप्त हुआ। सरकार की कार्यवाही से भ्रष्टाचारियों के मन में भय है। पिछले दस सालों में भारत ने महान लोकतांत्रिक परम्पराओं के साथ-साथ देश की सांस्कृतिक विरासत का सम्मान किया है। नरेन्द्र मोदी ऐसे पीएम हैं जो सर्वाधिक बार अयोध्या आएं। यह उनके अयोध्या के प्रति उनकी आस्था को प्रर्दशित करता है।

अयोध्या के विकास के लिए भी सरकार ने कोई कोर-कसर नही छोड़ी है। उन्होंनें सरकार के कार्यकाल में देश ने कई उपलब्धियों को देखा है। सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से हर पात्र के उत्थान का कार्य किया है। चार जून को फिर से अयोध्या को भगवा मय करने का संकल्प लें।चौपालों के दौरान मंडल अध्यक्ष कमलेश सिंह, जिला महामंत्री मनोज वर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya

May 06 2024, 19:53

5 दिन-5 बूथ सम्पर्क अभियान के माध्यम से घर-घर सम्पर्क करेंगी भाजपा

अयोध्या। लोकसभा के 24 मंडलों में भारतीय जनता पार्टी ने वृहद जनसम्पर्क अभियान चलाने की योजना बनाई है। हर पदाधि जीबीकारी 5 दिन 5 बूथ अभियान चलाया जाएगा। जिसमें हर पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता को 5 दिन के लिए 5 बूथ की जिम्मेदारी दी जाएगी। हर बूथ पर वह एक दिन उपस्थित रह कर वह बूथ समिति, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुखों, बूथ पर निवास करने वाले वरिष्ठ नेताओं के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क व संवाद स्थापित कर सरकार की योजनाओं तथा विकास की चर्चा करेगा। अभियान की जिम्मेदारियां तय करने के लिए सभी मंडलों में मंगलवार तथा बुधवार को बैठक आयोजित की गई हैं।

मंगलवार को महानगर के पूरा बाजार मंडल में बैठक आयोजित की गई। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ लोगों को 5 दिन-5 बूथ सम्पर्क अभियान की जिम्मेदारी दे दी गई है। पूरा बाजार मंडल में 96 बूथ है जिनमें 20 पार्टीजनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरा बाजार मंडल में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिपंअ रोली सिंह, गन्ना चेयरमैन दीपेन्द्र सिंह, विपिन सिंह बब्लू, रणधीर सिंह डब्लू, नंद कुमार सिंह, रामप्रीत वर्मा, दिनेश मिश्र, वरूण चौधरी, बाबूराम यादव, शारदा यादव, सहित अन्य कार्यकताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

पूरा बाजार मंडल की बैठक में विधान सभा प्रभारी अशोक कसौंधन, रमापति पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya

May 06 2024, 19:52

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का जनसंपर्क हुआ तेज








अयोध्या ।समाजवादी पार्टी अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क अभियान जारी रखा । उसी क्रम में आज अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ने ग्राम सभा देवगढ़ धारूपुर जयकारा में पार्टी के नेताओं के साथ व्यापक जनसंपर्क किया उन्होंने जनता से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को चुनाव जीतने के लिए सभी से अनुरोध किया।







कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा विकास उत्तर प्रदेश का हुआ है वरिष्ठ नेता पंकज पांडे ने कहा कि सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी वर्गों के लिए विकास का काम किया है और कहां की केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो आम जनता को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा । 







इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़ गोपीनाथ वर्मा आशीष वर्मा राम शंकर वर्मा उदल यादव अधिवक्ता सुरेंद्र यादव गोविंद राज वर्मा ओम प्रकाश वर्मा बाबूराम कनौजिया पारिजात त्रिपाठी रामकुमार कोरी सत्यम चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 06 2024, 19:51

अवैध तरीके से पेड़ों की कटान पर रोक न लगाया गया तो संबधित के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: प्रणव जैन डी एफ. ओ

अयोध्या।अयोध्या वन विभाग के मया रेंज में विगत लगभग 2 माह के अंदर कई दर्जन पेड़ दर्जनों स्थानों पर काट दिये गये और किसी के कानो तक भनक तक नहीं लग सकी है । अभी हाल ही में कुड़री के पास दर्जनों पेड़ सागौन के काट डाले गये डी. एफ. ओ. के हस्तछेप के बाद कार्रवाई हो सकी है मामले में डी. एफ. ओ से जब बात किया गया तो उन्होंने कहा मुझे भी सूचना मिली है और कार्रवाई की जा रही है और उन्होंने कड़े लफ्जों में कहां है अवैध तरीके से हो रही पेड़ों की कटान पर तत्काल रोग ना लगाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

सूत्रों के अनुसार जनपद के माया रेंज में लगभग दो माह से अवैध तरीके से पेड़ों का कटान वदस्तूर जारी है और लगभग कई दर्जन पेड़ कट गए और किसी को कानो कान पता तक नहीं चल सका है जानकारों का कहना है जितना पेड़ इस समय कट रहे हैं उतना पेड़ इसके पहलेकभी कटे ही नही इसका मूल कारण है जनपद के डी. एफ. ओ. प्रणव जैन का नया होना चूकि श्री जैन के लिए यह जनपद नया है स्वयं भी नए हैं और नई पोस्टिंग है इसलिए इस जनपद के बारे में इन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है और ना ही जनपद में क्या हो रहा है उसके बारे में उन्हें कोई पता है जिसके चलते बहुत मामले रफा दफा हो जाते हैं और उनको पता तक नहीं लग पाता है ।

इस मामले में जब उनसे बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी धीरे धीरे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा हूं जल्द ही जो कमियां है वह दुरुस्त कर दी जाएगी यह भी कहा मया रेंज के कुड़री के पास जो पेड़ काटे गए हैं उसमें 12 पेड़ों पर कार्रवाई की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है । लोगों का कहना है की वन विभाग हर साल वन महोत्सव मानता है और तरह तरह की जानकारियां भी देता है वृक्षारोपण भी करता है और वृक्षों की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के सुरक्षा के दावा भी करता है उसके बाद ऐसा क्या हो जाता है की विभाग अपने दावों पर खरा नही उतर पाता है और ना ही पेड़ों की कटान पर पूरी तरह से रोक लगा पता है और ना ही वृक्षों को सुरक्षा दे पता है जबकि प्रति वर्ष पेड़ो की सुरक्षा को लेकर सपथ लिया जाता है उसके बावजूद पेड़ कट जाते हैंउनका कहीं नामो निसान तक नही मिल पाता हलाकि डी एफ ओ. प्रणव जैन ने स्पस्ट कहा है कि अवैध तरीके से पेड़ कटाने वाले सुधर जाए वरना होगी कड़ी कार्यवाही

Ayodhya

May 06 2024, 19:50

मेरा बूथ सबसे मजबूत अंबेडकरनगर से यही पुकार...

अयोध्या।लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर के विधानसभा गोसाईगंज मंडल गोसाईगंज में विधायक रहे खब्बू तिवारी के संयोजन में रामबली इंटर कॉलेज में आयोजित बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक सम्मलेन में मुख्य अतिथि संजय राय प्रदेश महामंत्री भाजपा के साथ सम्मेलन को संबोधित किया |

उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय को पूर्ण बहुमत से विजय दिलाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष अयोध्या संजीव सिंह, लोकसभा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी, उदय राज तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता सिया राम सर्राफ, जिला पंचायत अध्यक्ष आलोक सिंह ,लोकसभा सहसंयोजक राममोहन भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी अयोध्या मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय, विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र मणि त्रिपाठी "सल्ले", विधानसभा संयोजक दानबहादुर सिंह ,विधानसभा विस्तारक हरिओम ओझा, गोसाईगंज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी जयसवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रसूनलता सिंह ,ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह जी, ब्लाक प्रमुख फया राम वर्मा, मंडल अध्यक्ष गोसाईगंज अशोक वर्मा, मंडल अध्यक्ष मया शत्रुघ्न मोदनवाल, मंडल अध्यक्ष हैदरगंज महेंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्ष तारून पति राज वर्मा, मंडल अध्यक्ष चौरे वीरभान सिं,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, मीडिया प्रभारी प्रवेश मिश्र,पूर्व मण्डल अध्यक्ष घनश्याम पाण्डेय, प्रदीप जयसवाल, ध्रुव गुप्ता, संजय पराग अवधेश यादव , रविन्द्र तिवारी,भाजपा नेत्री पूजा राव श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती बब्ली विश्वकर्मा, श्रीमती सुमन विश्वकर्मा सम्मानित 437 बूथों के बूथ अध्यक्षगण, 65 शक्तिकेंद्रों के शक्तिकेंद्र प्रभारी ,65 शक्तिकेंद्र के संयोजक प्रमुख सहित पार्टी के सम्मानित पदाधिकारीगण एवम देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें।

Ayodhya

May 06 2024, 19:49

अवध विवि में छात्र-छात्राओं के पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में छात्र-छात्राओं के लिए एक सप्ताह का पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में कुल 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें गुरुनानक गल्र्स पीजी कालेज, बीएनएस पीजी कॉलेज, संत भीखदास पीजी कॉलेज, भगवान बक्स सिंह पीजी कॉलेज के साथ परिसर के कई विभागों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चार्टड एकाउंटेंट, इंदौर, के घनश्याम सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच अपने इंडस्ट्री के अनुभवों को साझा किया। कहा कि इंडस्ट्री में आने के लिए स्किल का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए अपने आपको तैयार रखना होगा। उन्होंने कहा कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट आत्मविश्वास को मजबूत करता है। इससे टीम भावना विकसित होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने एक सप्ताह के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कहा कि इस तरह के कोर्स आपके जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने डब्लूएचओ द्वारा जारी लाइफ स्किल के महत्व को उदाहरण देकर विस्तार से छात्र-छात्राओं को समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे इसका उपयोग अपने जीवन में करके उच्च पदों पर आसीन हो सकते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो जसवंत सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आपके जीवन में स्किल महत्त्वपूर्ण रोल प्ले करती है। अगर स्किल्ड होंगे तो आपकी माँग सब जगह होगी। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम में बढ़चढ़ हिस्सा लें और जो भी सीखें उसे अपने जीवन में उपयोग में लाये। उन्होंने कहा कि यदि आपमें पर्सनालिटी डेवेलप होगा तो अब किसी भी समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके लिए प्रतिदिन सीखना होगा तभी आप जीवन में सफल व्यक्ति बन सकते हैं।कार्यक्रम में प्रो0 नीलम पाठक ने छात्रों से कहा कि पर्सनालिटी का उपयोग हर जगह होता। आप एक दिन में पर्सनालिटी डेवेलप कर सकते हैं। इसके लिए रोज सीखकर अपने व्यक्तित्व में विकास करना होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने दिया। इस अवसर पर डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 श्रीष अस्थाना, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 आशुतोष पांडेय, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 अनिता मिश्रा, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज, डॉ0 विवेक उपाध्याय, डॉ0 प्रवीन राय, डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह, डॉ0 रामजीत सिंह यादव के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Ayodhya

May 06 2024, 19:47

संजना चतुर्वेदी ने बढ़ाया मान

अयोध्या।आई एस सी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में संजना चतुर्वेदी ने जिले में टॉप किया। पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडे इंटर कॉलेज सोनैसा के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी की पुत्री है संजना चतुर्वेदी। एच सी जे अकैडमी मे इंटरमीडिएट साइंस साइड की छात्रा है संजना चतुर्वेदी। संजना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया। वह आई ए एस वनना चाहती है।

Ayodhya

May 05 2024, 20:32

राजा राम की नगरी में पीएम का रोड शो जारी

अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलाल का दर्शन करने के बाद रोड शो के लिए हुए रवाना। रोड शो में पीएम के साथ सी एम भी मौजूद।

साथ में लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह भी सीएम और पीएम के साथ मौजूद। सुग्रीव किला से लता चौक तक रोड शो। अयोध्या में प्रधानमंत्री का जबरदस्त रोड शो, प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को उमड़ा जन सैलाब, प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरी बार पीएम पहुंचे अयोध्या।

रिपोर्टिंग बृजेश तिवारी अयोध्या धाम