प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
अयोध्या। व्यय प्रेक्षक विश्वास सोप्नाराव मुंडे महोदय ने सामान्य लोकसभा निर्वाचन को सकुशल एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित किये गए मीडिया प्रमाणन एवं मॉनिटरिंग समिति कार्यालय एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने निर्वाचन सम्बंधी व्यय विवरण, आकलन आदि बिंदुओं पर जानकारी ली ।इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह मौजूद रही तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण कार्यों के बारे में क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी/सहायक एम0सी0एम0सी0 मयंक तिवारी से अब तक की गयी निर्वाचन सम्बंधी पैड न्यूज, प्रकाशित खबरें, न्यूज माॅनीटरिंग, विज्ञापन अनुमति आदि बिंदुओं पर जानकारी ली गयी।
इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी/प्रभारी अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण अयोध्या द्वारा अवगत कराया गया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में सोशल मीडिया द्वारा प्रमोशन, बल्क एसएमएस, एवं वॉइस कॉल के माध्यम से प्रचार विषयक आयोग के निर्देश में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा एसएमएस या वॉइस कॉल के माध्यम से अपना प्रचार किया जाता है तो इसकी सूचना कन्ट्रोल रुम के फोन नम्बर 05278-297499 पर शिकायत की जायेगी तथा इसकी सूचना व्हाटसएप्प नम्बर- 9454416103, 9454416104, 9454416105, 9454416106, 9454416122 पर भी दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त यदि अभ्यर्थी कोई सामग्री आम जनता में बटवाता है और उस सामग्री पर अभ्यर्थी का नाम छपा है तो उसकी भी सूचना दी जायेगी।
अभ्यर्थियों द्वारा फ्रीबीज/निःशुल्क सामग्री कोई बटवाई जाती है तो उसकी सूचना प्रूफ के साथ व्हाइस एप्प नम्बर पर भेजी जा सकती है।
May 06 2024, 19:58