इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का जनसंपर्क हुआ तेज








अयोध्या ।समाजवादी पार्टी अयोध्या विधानसभा क्षेत्र में इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में व्यापक जनसंपर्क अभियान जारी रखा । उसी क्रम में आज अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ने ग्राम सभा देवगढ़ धारूपुर जयकारा में पार्टी के नेताओं के साथ व्यापक जनसंपर्क किया उन्होंने जनता से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को चुनाव जीतने के लिए सभी से अनुरोध किया।







कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा विकास उत्तर प्रदेश का हुआ है वरिष्ठ नेता पंकज पांडे ने कहा कि सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सभी वर्गों के लिए विकास का काम किया है और कहां की केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो आम जनता को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा । 







इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष तरजीत गौड़ गोपीनाथ वर्मा आशीष वर्मा राम शंकर वर्मा उदल यादव अधिवक्ता सुरेंद्र यादव गोविंद राज वर्मा ओम प्रकाश वर्मा बाबूराम कनौजिया पारिजात त्रिपाठी रामकुमार कोरी सत्यम चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे ।

अवैध तरीके से पेड़ों की कटान पर रोक न लगाया गया तो संबधित के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: प्रणव जैन डी एफ. ओ

अयोध्या।अयोध्या वन विभाग के मया रेंज में विगत लगभग 2 माह के अंदर कई दर्जन पेड़ दर्जनों स्थानों पर काट दिये गये और किसी के कानो तक भनक तक नहीं लग सकी है । अभी हाल ही में कुड़री के पास दर्जनों पेड़ सागौन के काट डाले गये डी. एफ. ओ. के हस्तछेप के बाद कार्रवाई हो सकी है मामले में डी. एफ. ओ से जब बात किया गया तो उन्होंने कहा मुझे भी सूचना मिली है और कार्रवाई की जा रही है और उन्होंने कड़े लफ्जों में कहां है अवैध तरीके से हो रही पेड़ों की कटान पर तत्काल रोग ना लगाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

सूत्रों के अनुसार जनपद के माया रेंज में लगभग दो माह से अवैध तरीके से पेड़ों का कटान वदस्तूर जारी है और लगभग कई दर्जन पेड़ कट गए और किसी को कानो कान पता तक नहीं चल सका है जानकारों का कहना है जितना पेड़ इस समय कट रहे हैं उतना पेड़ इसके पहलेकभी कटे ही नही इसका मूल कारण है जनपद के डी. एफ. ओ. प्रणव जैन का नया होना चूकि श्री जैन के लिए यह जनपद नया है स्वयं भी नए हैं और नई पोस्टिंग है इसलिए इस जनपद के बारे में इन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है और ना ही जनपद में क्या हो रहा है उसके बारे में उन्हें कोई पता है जिसके चलते बहुत मामले रफा दफा हो जाते हैं और उनको पता तक नहीं लग पाता है ।

इस मामले में जब उनसे बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी धीरे धीरे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा हूं जल्द ही जो कमियां है वह दुरुस्त कर दी जाएगी यह भी कहा मया रेंज के कुड़री के पास जो पेड़ काटे गए हैं उसमें 12 पेड़ों पर कार्रवाई की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है । लोगों का कहना है की वन विभाग हर साल वन महोत्सव मानता है और तरह तरह की जानकारियां भी देता है वृक्षारोपण भी करता है और वृक्षों की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के सुरक्षा के दावा भी करता है उसके बाद ऐसा क्या हो जाता है की विभाग अपने दावों पर खरा नही उतर पाता है और ना ही पेड़ों की कटान पर पूरी तरह से रोक लगा पता है और ना ही वृक्षों को सुरक्षा दे पता है जबकि प्रति वर्ष पेड़ो की सुरक्षा को लेकर सपथ लिया जाता है उसके बावजूद पेड़ कट जाते हैंउनका कहीं नामो निसान तक नही मिल पाता हलाकि डी एफ ओ. प्रणव जैन ने स्पस्ट कहा है कि अवैध तरीके से पेड़ कटाने वाले सुधर जाए वरना होगी कड़ी कार्यवाही

मेरा बूथ सबसे मजबूत अंबेडकरनगर से यही पुकार...

अयोध्या।लोकसभा क्षेत्र अंबेडकरनगर के विधानसभा गोसाईगंज मंडल गोसाईगंज में विधायक रहे खब्बू तिवारी के संयोजन में रामबली इंटर कॉलेज में आयोजित बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक सम्मलेन में मुख्य अतिथि संजय राय प्रदेश महामंत्री भाजपा के साथ सम्मेलन को संबोधित किया |

उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रितेश पाण्डेय को पूर्ण बहुमत से विजय दिलाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर ज़िलाध्यक्ष अयोध्या संजीव सिंह, लोकसभा प्रभारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी, उदय राज तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता सिया राम सर्राफ, जिला पंचायत अध्यक्ष आलोक सिंह ,लोकसभा सहसंयोजक राममोहन भारती, पूर्व जिला अध्यक्ष जिला प्रभारी अयोध्या मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय, विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र मणि त्रिपाठी "सल्ले", विधानसभा संयोजक दानबहादुर सिंह ,विधानसभा विस्तारक हरिओम ओझा, गोसाईगंज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी जयसवाल, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रसूनलता सिंह ,ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह जी, ब्लाक प्रमुख फया राम वर्मा, मंडल अध्यक्ष गोसाईगंज अशोक वर्मा, मंडल अध्यक्ष मया शत्रुघ्न मोदनवाल, मंडल अध्यक्ष हैदरगंज महेंद्र मिश्रा, मंडल अध्यक्ष तारून पति राज वर्मा, मंडल अध्यक्ष चौरे वीरभान सिं,पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह, मीडिया प्रभारी प्रवेश मिश्र,पूर्व मण्डल अध्यक्ष घनश्याम पाण्डेय, प्रदीप जयसवाल, ध्रुव गुप्ता, संजय पराग अवधेश यादव , रविन्द्र तिवारी,भाजपा नेत्री पूजा राव श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती बब्ली विश्वकर्मा, श्रीमती सुमन विश्वकर्मा सम्मानित 437 बूथों के बूथ अध्यक्षगण, 65 शक्तिकेंद्रों के शक्तिकेंद्र प्रभारी ,65 शक्तिकेंद्र के संयोजक प्रमुख सहित पार्टी के सम्मानित पदाधिकारीगण एवम देवतुल्य कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहें।

अवध विवि में छात्र-छात्राओं के पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में छात्र-छात्राओं के लिए एक सप्ताह का पर्सनालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में कुल 50 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें गुरुनानक गल्र्स पीजी कालेज, बीएनएस पीजी कॉलेज, संत भीखदास पीजी कॉलेज, भगवान बक्स सिंह पीजी कॉलेज के साथ परिसर के कई विभागों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चार्टड एकाउंटेंट, इंदौर, के घनश्याम सिंह ने छात्र-छात्राओं के बीच अपने इंडस्ट्री के अनुभवों को साझा किया। कहा कि इंडस्ट्री में आने के लिए स्किल का होना बहुत जरूरी है। इसके लिए अपने आपको तैयार रखना होगा। उन्होंने कहा कि पर्सनालिटी डेवलपमेंट आत्मविश्वास को मजबूत करता है। इससे टीम भावना विकसित होगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने एक सप्ताह के कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कहा कि इस तरह के कोर्स आपके जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने डब्लूएचओ द्वारा जारी लाइफ स्किल के महत्व को उदाहरण देकर विस्तार से छात्र-छात्राओं को समझाया। उन्होंने बताया कि कैसे इसका उपयोग अपने जीवन में करके उच्च पदों पर आसीन हो सकते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो जसवंत सिंह ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आपके जीवन में स्किल महत्त्वपूर्ण रोल प्ले करती है। अगर स्किल्ड होंगे तो आपकी माँग सब जगह होगी। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम में बढ़चढ़ हिस्सा लें और जो भी सीखें उसे अपने जीवन में उपयोग में लाये। उन्होंने कहा कि यदि आपमें पर्सनालिटी डेवेलप होगा तो अब किसी भी समस्या को दूर कर सकते हैं। इसके लिए प्रतिदिन सीखना होगा तभी आप जीवन में सफल व्यक्ति बन सकते हैं।कार्यक्रम में प्रो0 नीलम पाठक ने छात्रों से कहा कि पर्सनालिटी का उपयोग हर जगह होता। आप एक दिन में पर्सनालिटी डेवेलप कर सकते हैं। इसके लिए रोज सीखकर अपने व्यक्तित्व में विकास करना होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने दिया। इस अवसर पर डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 श्रीष अस्थाना, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 आशुतोष पांडेय, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 अनिता मिश्रा, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज, डॉ0 विवेक उपाध्याय, डॉ0 प्रवीन राय, डॉ0 महेन्द्र पाल सिंह, डॉ0 रामजीत सिंह यादव के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

संजना चतुर्वेदी ने बढ़ाया मान

अयोध्या।आई एस सी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में संजना चतुर्वेदी ने जिले में टॉप किया। पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडे इंटर कॉलेज सोनैसा के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी की पुत्री है संजना चतुर्वेदी। एच सी जे अकैडमी मे इंटरमीडिएट साइंस साइड की छात्रा है संजना चतुर्वेदी। संजना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया। वह आई ए एस वनना चाहती है।

राजा राम की नगरी में पीएम का रोड शो जारी

अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलाल का दर्शन करने के बाद रोड शो के लिए हुए रवाना। रोड शो में पीएम के साथ सी एम भी मौजूद।

साथ में लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह भी सीएम और पीएम के साथ मौजूद। सुग्रीव किला से लता चौक तक रोड शो। अयोध्या में प्रधानमंत्री का जबरदस्त रोड शो, प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को उमड़ा जन सैलाब, प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरी बार पीएम पहुंचे अयोध्या।

रिपोर्टिंग बृजेश तिवारी अयोध्या धाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या हुआ आगमन

अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे। थोड़ी देर में करेंगे रामलाल के दर्शन। 2 किलोमीटर लंबा करेंगे रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

 प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या सज धज कर हुई तैयार। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या पहुंचे हैं देश के प्रधानमंत्री, राम दरबार में मोदी सरकार,, लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा।

भाकियू प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने की किसानों के साथ बैठक

अयोध्या: भारतीय किसान यूनियन,(अरा ) की चौपाल गांव गांव में लगाक़र वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने संगठन को मजबूत कर संगठन को बढ़ाते हुए ग्रामीणों को समझाया और कहा जब तक आप सब लोग एकजुट नहीं होंगे तब तक आपकी कोई भी सरकार सुनवाई करने वाला नहीं है किसान संगठन हमेशा किसान गरीब मजदूर की लड़ाई लड़ने का कार्य करता है वहीं पंचायत की चौपाल से वरिष्ठ प्रदेश फरीद अहमद ने फोन द्वारा कई पीड़ित व्यक्तियों का अधिकारियों से कार्य कराया और कुछ लोगों का एक हफ्ते का टाइम लिया गया ।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन

अयोध्या।मतदाता जागरूता अभियान के तहत अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहर के रीड गंज स्थित ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक व साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ एच बी सिंह के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय डॉक्टर एच बी सिंह ने कहा कि मतदान हमारी सबसे बड़ी ताकत है हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।ट्रस्ट के संरक्षक डॉक्टर जावेद अख्तर ने कहा कि मतदान करके लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सकता है उसके लिए हम सबको बड़े स्तर पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।

साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर सीताराम अग्रवाल ने कहा कि हर भारतीय को मतदान के अधिकार पर गर्व होना चाहिए।ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह ने कहा कि मतदाताओं को देश हित के लिए निश्चित मतदान करना चाहिए।

ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट ने कहा कि कार्यपालिका न्यायपालिका विधायिका पत्रकारिता चारों स्तंभ हमारे लोकतंत्र को मजबूत की प्रदान किए खड़े हुए हैं हमें गर्व है हमारे लोकतंत्र पर हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमारे संविधान निर्माता पर गर्व है

अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि सभी देशवासियों को 100% मतदान करने की आवश्यकता है भारत सरकार को भी 100% मतदान करने के लिए एक कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है जो मतदान न करें उसको सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने कहा कि अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट मतदाता जागरूकता अभियान के लिए कई स्थानों पर गोष्ठी आयोजित करेगा और मतदाताओं से मतदान की अपील करेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट की संरक्षक व केटीपब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी उपाध्यक्ष मंजूर खान उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष सचिन सरीन उपाध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष एकता टंडन ट्रस्ट के सचिव पवन जायसवाल आरती शुक्ला ट्रस्ट के सदस्य विक्रम प्रताप सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया तथा आए हुए लोगों का आभार ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य विक्रम प्रताप सिंह ने किया ।

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को अपने नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम के घोषणा की तारीख (जिसमें दोनों ही तिथियां सम्मिलित है) के मध्य किये गये सभी व्ययों का (आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के अन्तर्गत अर्थात अधिकतम् रू0-95.00 लाख) पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है।

इस हेतु आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर एक रजिस्टर आप सभी को उपलब्ध कराया गया है, जिसमें दिन प्रतिदिन के व्यय का अंकन निर्धारित रीति से किया जाना है। निर्वाचन व्यय सम्बन्धी विधिक उपबन्धों व भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों को स्पष्ट किये जाने हेतु दिनांक- 07 मई 2024 को अपरान्ह 03 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आहूत की गयी है। उक्त बैठक में सभी अभ्यर्थी/एजेन्ट की उपस्थिति होकर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर रजिस्टर में अपने दिन-प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा रखा जाना है तथा इस रजिस्टर को निरीक्षण हेतु व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है।

व्यय प्रेक्षक की सहमति से एतद्द्वारा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के प्रथम निरीक्षण हेतु दिनांक 09 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक, द्वितीय निरीक्षण हेतु दिनांक 13 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक तथा तृतीय निरीक्षण हेतु दिनांक 17 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन फैजाबाद के प्रथम तल पर स्थित अटल बिहारी बाजपेई सभागार कक्ष में निश्चित की गयी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अभ्यार्थीगण लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अयोध्या को निर्देशित किया है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि व समय पर स्वयं अथवा अपने निर्वाचन व्यय-एजेण्ट के माध्यम से निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण कराया जाना अनिवार्यतः सुनिश्चित करें। अनुपालन न किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही सम्पादित की जायेंगी।