अवैध तरीके से पेड़ों की कटान पर रोक न लगाया गया तो संबधित के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: प्रणव जैन डी एफ. ओ
अयोध्या।अयोध्या वन विभाग के मया रेंज में विगत लगभग 2 माह के अंदर कई दर्जन पेड़ दर्जनों स्थानों पर काट दिये गये और किसी के कानो तक भनक तक नहीं लग सकी है । अभी हाल ही में कुड़री के पास दर्जनों पेड़ सागौन के काट डाले गये डी. एफ. ओ. के हस्तछेप के बाद कार्रवाई हो सकी है मामले में डी. एफ. ओ से जब बात किया गया तो उन्होंने कहा मुझे भी सूचना मिली है और कार्रवाई की जा रही है और उन्होंने कड़े लफ्जों में कहां है अवैध तरीके से हो रही पेड़ों की कटान पर तत्काल रोग ना लगाई गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
सूत्रों के अनुसार जनपद के माया रेंज में लगभग दो माह से अवैध तरीके से पेड़ों का कटान वदस्तूर जारी है और लगभग कई दर्जन पेड़ कट गए और किसी को कानो कान पता तक नहीं चल सका है जानकारों का कहना है जितना पेड़ इस समय कट रहे हैं उतना पेड़ इसके पहलेकभी कटे ही नही इसका मूल कारण है जनपद के डी. एफ. ओ. प्रणव जैन का नया होना चूकि श्री जैन के लिए यह जनपद नया है स्वयं भी नए हैं और नई पोस्टिंग है इसलिए इस जनपद के बारे में इन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है और ना ही जनपद में क्या हो रहा है उसके बारे में उन्हें कोई पता है जिसके चलते बहुत मामले रफा दफा हो जाते हैं और उनको पता तक नहीं लग पाता है ।
इस मामले में जब उनसे बात किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी धीरे धीरे में जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रहा हूं जल्द ही जो कमियां है वह दुरुस्त कर दी जाएगी यह भी कहा मया रेंज के कुड़री के पास जो पेड़ काटे गए हैं उसमें 12 पेड़ों पर कार्रवाई की गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है । लोगों का कहना है की वन विभाग हर साल वन महोत्सव मानता है और तरह तरह की जानकारियां भी देता है वृक्षारोपण भी करता है और वृक्षों की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के सुरक्षा के दावा भी करता है उसके बाद ऐसा क्या हो जाता है की विभाग अपने दावों पर खरा नही उतर पाता है और ना ही पेड़ों की कटान पर पूरी तरह से रोक लगा पता है और ना ही वृक्षों को सुरक्षा दे पता है जबकि प्रति वर्ष पेड़ो की सुरक्षा को लेकर सपथ लिया जाता है उसके बावजूद पेड़ कट जाते हैंउनका कहीं नामो निसान तक नही मिल पाता हलाकि डी एफ ओ. प्रणव जैन ने स्पस्ट कहा है कि अवैध तरीके से पेड़ कटाने वाले सुधर जाए वरना होगी कड़ी कार्यवाही
May 06 2024, 19:52