Ayodhya

May 06 2024, 19:47

संजना चतुर्वेदी ने बढ़ाया मान

अयोध्या।आई एस सी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में संजना चतुर्वेदी ने जिले में टॉप किया। पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडे इंटर कॉलेज सोनैसा के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी की पुत्री है संजना चतुर्वेदी। एच सी जे अकैडमी मे इंटरमीडिएट साइंस साइड की छात्रा है संजना चतुर्वेदी। संजना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को दिया। वह आई ए एस वनना चाहती है।

Ayodhya

May 05 2024, 20:32

राजा राम की नगरी में पीएम का रोड शो जारी

अयोध्या : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलाल का दर्शन करने के बाद रोड शो के लिए हुए रवाना। रोड शो में पीएम के साथ सी एम भी मौजूद।

साथ में लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह भी सीएम और पीएम के साथ मौजूद। सुग्रीव किला से लता चौक तक रोड शो। अयोध्या में प्रधानमंत्री का जबरदस्त रोड शो, प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को उमड़ा जन सैलाब, प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरी बार पीएम पहुंचे अयोध्या।

रिपोर्टिंग बृजेश तिवारी अयोध्या धाम

Ayodhya

May 05 2024, 19:37

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या हुआ आगमन

अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे। थोड़ी देर में करेंगे रामलाल के दर्शन। 2 किलोमीटर लंबा करेंगे रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

 प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए अयोध्या सज धज कर हुई तैयार। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या पहुंचे हैं देश के प्रधानमंत्री, राम दरबार में मोदी सरकार,, लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा।

Ayodhya

May 05 2024, 18:52

भाकियू प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने की किसानों के साथ बैठक

अयोध्या: भारतीय किसान यूनियन,(अरा ) की चौपाल गांव गांव में लगाक़र वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने संगठन को मजबूत कर संगठन को बढ़ाते हुए ग्रामीणों को समझाया और कहा जब तक आप सब लोग एकजुट नहीं होंगे तब तक आपकी कोई भी सरकार सुनवाई करने वाला नहीं है किसान संगठन हमेशा किसान गरीब मजदूर की लड़ाई लड़ने का कार्य करता है वहीं पंचायत की चौपाल से वरिष्ठ प्रदेश फरीद अहमद ने फोन द्वारा कई पीड़ित व्यक्तियों का अधिकारियों से कार्य कराया और कुछ लोगों का एक हफ्ते का टाइम लिया गया ।

Ayodhya

May 05 2024, 18:41

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हुआ आयोजन

अयोध्या।मतदाता जागरूता अभियान के तहत अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहर के रीड गंज स्थित ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक व साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ एच बी सिंह के आवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य साकेत महाविद्यालय डॉक्टर एच बी सिंह ने कहा कि मतदान हमारी सबसे बड़ी ताकत है हमें मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए।ट्रस्ट के संरक्षक डॉक्टर जावेद अख्तर ने कहा कि मतदान करके लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सकता है उसके लिए हम सबको बड़े स्तर पर जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।

साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर सीताराम अग्रवाल ने कहा कि हर भारतीय को मतदान के अधिकार पर गर्व होना चाहिए।ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम सिंह ने कहा कि मतदाताओं को देश हित के लिए निश्चित मतदान करना चाहिए।

ट्रस्ट की उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट ने कहा कि कार्यपालिका न्यायपालिका विधायिका पत्रकारिता चारों स्तंभ हमारे लोकतंत्र को मजबूत की प्रदान किए खड़े हुए हैं हमें गर्व है हमारे लोकतंत्र पर हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमारे संविधान निर्माता पर गर्व है

अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि सभी देशवासियों को 100% मतदान करने की आवश्यकता है भारत सरकार को भी 100% मतदान करने के लिए एक कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है जो मतदान न करें उसको सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने कहा कि अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट मतदाता जागरूकता अभियान के लिए कई स्थानों पर गोष्ठी आयोजित करेगा और मतदाताओं से मतदान की अपील करेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से ट्रस्ट की संरक्षक व केटीपब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह उपाध्यक्ष कविंद्र साहनी उपाध्यक्ष मंजूर खान उपाध्यक्ष भारती सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष सचिन सरीन उपाध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला कोषाध्यक्ष एकता टंडन ट्रस्ट के सचिव पवन जायसवाल आरती शुक्ला ट्रस्ट के सदस्य विक्रम प्रताप सिंह उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा व संचालन ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा ने किया तथा आए हुए लोगों का आभार ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य विक्रम प्रताप सिंह ने किया ।

Ayodhya

May 05 2024, 18:40

जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को अपने नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम के घोषणा की तारीख (जिसमें दोनों ही तिथियां सम्मिलित है) के मध्य किये गये सभी व्ययों का (आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के अन्तर्गत अर्थात अधिकतम् रू0-95.00 लाख) पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है।

इस हेतु आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर एक रजिस्टर आप सभी को उपलब्ध कराया गया है, जिसमें दिन प्रतिदिन के व्यय का अंकन निर्धारित रीति से किया जाना है। निर्वाचन व्यय सम्बन्धी विधिक उपबन्धों व भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों को स्पष्ट किये जाने हेतु दिनांक- 07 मई 2024 को अपरान्ह 03 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आहूत की गयी है। उक्त बैठक में सभी अभ्यर्थी/एजेन्ट की उपस्थिति होकर प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर रजिस्टर में अपने दिन-प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा रखा जाना है तथा इस रजिस्टर को निरीक्षण हेतु व्यय प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है।

व्यय प्रेक्षक की सहमति से एतद्द्वारा अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय रजिस्टर के प्रथम निरीक्षण हेतु दिनांक 09 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक, द्वितीय निरीक्षण हेतु दिनांक 13 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक तथा तृतीय निरीक्षण हेतु दिनांक 17 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 05 बजे तक जिला पंचायत भवन, सिविल लाइन फैजाबाद के प्रथम तल पर स्थित अटल बिहारी बाजपेई सभागार कक्ष में निश्चित की गयी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अभ्यार्थीगण लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अयोध्या को निर्देशित किया है कि उपरोक्त निर्धारित तिथि व समय पर स्वयं अथवा अपने निर्वाचन व्यय-एजेण्ट के माध्यम से निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण कराया जाना अनिवार्यतः सुनिश्चित करें। अनुपालन न किये जाने की स्थिति में सम्बन्धित अभ्यर्थी के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही सम्पादित की जायेंगी।

Ayodhya

May 05 2024, 18:39

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताने का लिया संकल्प

अयोध्या।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर आयोजित समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन में इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को चुनाव जिताने का संकल्प लिया सभी नेता कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी के सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी जाति वर्ग को साथ लेकर काम करती है जब भी सपा की सरकार बनी है सभी वर्गों के लिए विकास की योजनाएं चलाई गई जो वर्तमान सरकार में बंद है श्री यादव ने कहा इस लोकसभा चुनाव में पीडीए के सहयोग से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को चुनाव जिताकर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विद्याभूषण पासी ने किया।

संचालन डॉक्टर के पी चौधरी ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम वरिष्ठ नेता बलराम मौर्य जेपी यादव ललित यादव चौधरी बलराम यादव अपर्णा जायसवाल राशिद जमील अधिवक्ता शावेज़ जाफरी आकिब खान अंसार अहमद बबन अधिवक्ता विपिन यादव राकेश चौरसिया ज्वाला प्रसाद रावत श्रीमती आरती रावत प्रवीण राठौर शुभम प्रियदर्शी सूरज कोरी अमृतलाल वर्मा छबिलाल कोरी गुरदयाल रावत राहुल पासी सोहनलाल रावत दिलीप कुमार जितेंद्र यादव सूर्यभान यादव विशाल यादव अखिलेश चौबे मोहम्मद असलम जमुना प्रसाद ओमप्रकाश अशोक कुमार आलोक कुमार संजय चौधरी आदि लोग मौजूद रहे ।

Ayodhya

May 05 2024, 18:38

भाकपा का संसदीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

अयोध्या।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन साकेत पुरी स्थित एक सभागार में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश प्रभारी डा गिरीश शर्मा ने कहा कि मोदी की सरकार देश के संविधान, लोकतंत्र तथा संसदीय व्यवस्था के लिए ख़तरनाक है। उन्होंने कहा कि देश को बचाने केलिए भाजपा को पराजित करना आवश्यक है।

कामरेड नब्बन खां की अध्यक्षता एवं अशोक तिवारी तथा वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय के संचालन में संपन्न सम्मेलन में अयोध्या मंडल के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया । सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश सचिव अरविंद राज़ स्वरूप ने कहा कि मोदी राज में हुएं आंदोलन में वामपंथी दलों का अहम योगदान रहा है। किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन,सीएए एन आर सी के विरोध में हुएं आंदोलन को भाकपा ने मजबूती से लड़ा।

जिसके कारण मोदी को किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि फांसी वादी और पूंजीवादी व्यवस्था को वामपंथी ही समाप्त कर सकते हैं। फैजाबाद संसदीय क्षेत्र भाकपा का गढ़ रहा है। पार्टी प्रत्याशी अरविंद सेन यादव ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनकर यह चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी का लक्ष्य गरीबी, शोषण, गैरबराबरी, अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर समाजवादी व्यवस्था बनाना है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार को जुल्म और अत्याचार के लिए याद किया जाएगा । सम्मेलन को लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद कुरैशी, रुस्तम खलीलाबाद, असर्फी लाल गुप्ता बस्ती, दीनानाथ तिवारी गोण्डा, धर्म राज़ यादव बलरामपुर, रणधीर सिंह सुमन बाराबंकी, रामतीरथ पाठक, रघुवंश मणि,नीम सुल्तान पुर अमरेश यादव मिल्कीपुर, ईश्वर शरण शुक्ल, सत्यनारायण तिवारी ने संबोधित किया।

सम्मेलन में अतुल कुमार अंजान तथा पार्टी के सहायक सचिव शैलेन्द्र सिंह की पत्नी के निधन पर शोक प्रकट किया गया।

Ayodhya

May 05 2024, 18:37

राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की पुण्यतिथि कल

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की तीसरी पूण्यतिथि कल। बीकापुर विधानसभा के लीलापुर स्थित अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के आवास पर आयोजित होगी ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनडीए लोकसभा प्रत्याशी अयोध्या सांसद लल्लू सिंह व बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान रहेंगे मौजूद उक्त जानकारी देते हुए जिला महासचिव संगठन प्रवक्ता रामशंकर वर्मा ने बताया कि दिनांक 6 मई सोमवार को शाम 4 बजे लीलापुर में आयोजित कार्यक्रम में सभी रालोद कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों व किसानों को आमंत्रित किया गया है।

Ayodhya

May 05 2024, 18:34

पोस्टमास्टर घर घर जाकर खाता खोलें : एच के यादव

अयोध्या।अयोध्या प्रधान डाकघर में मंडल के सभी सब पोस्टमास्टर के साथ रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट वितरण तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा , बचत खाता खोलने के उद्देश्य को गति देने के लिए व्यवसायिक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव बैठक में शिरकत करते हुए कहा कि डाकघर में ग्रामीण डाक जीवन बीमा अन्य बीमा कंपनी से कम किश्त और अधिक भुगतान करता है आज के समय में इंसान का जनजीवन सड़कों आदि स्थानों पर खतरे से भरा रहता है ऐसे में ग्रामीण डाक जीवन बीमा उसके परिवार की जिमेदारियों का निर्वाहन करेगा।

डाकघर समाज सेवा के लिए होने के नाते डाक जीवन बीमा योजना में अन्य बीमा कंपनी से कम किश्त और अधिक बोनस देय है साथ ही यह भी बताया कि हमारे डाकघर की सभी योजनायें जनता के लिए हितकर है एक बचत खाता ही खुलवा लेने से प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, ए टी एम, तथा डाकघर में आसानी से लेनदेन की सुविधा मिलने लगती है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर के बचत खाता में से कितनी भी बार लेनदेन करने की आजादी होती है ।

इसमें बैंकों की भांति लेनदेन पर शुल्क नही लिया जाता है इसलिए गरीबों को अल्प बचत कराने की आदत डालने के लिए उनमें जागरूकता लाने की आवश्यकता है और छोटी बचत सिर्फ डाकघर में ही किया जा सकता है । श्री यादव ने लक्ष्य पूर्ति के लिए सभी को निर्देश दिया कि ग्रामीण डाक सेवकों अमीर गरीब सभी के घर घर जाने के साथ साथ जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया । जिसके लिए हमारे पोस्टमास्टर घर घर लोगो से सम्पर्क करें और जनता को डाकघर परिवार का सदस्य बनाये । ग्रामीण डाक जीवन बीमा व सुकन्या समृद्धि योजना की तारीफ करते हुए पूर्वी उपमंडल के सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह कहा कि सुकन्या खाता हर वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहा है जनता को योजना के बारे में जानकारी नही रहने से लाभ नहीं मिल पाता है साथ ही जरनल इंसोरेंस के बारे में बताते हुए कहा कि एक वर्ष के लिए 549 रुपये में 10 लाख का बीमा भी किया जा रहा है जो जनता के लिए अधिक लाभ दायक है ।

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुरेन्द्र सिंह, नूतन सिंह, दुर्गेश नन्दन यादव, हिमांशु कनौजिया, गोरक्ष प्रताप सिंह, ज्योति वर्मा सहित दर्जनों कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर निरीक्षक हरिमोहन सिंह, राजेश्वर दूबे, अभिषेक तिवारी, अमित कुमार, मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चन्द्रेश वर्मा, विवेक यादव, शिवदीप जायसवाल, जितेन्द्र सिंह, राम बहादुर यादव मौजूद रहे ।